Fiverr क्या है और Fiverr से पैसे कैसे कमाए 2022

दोस्तों आपने अगर इंटरनेट पर घर बैठे पैसे कमाने के लिए अगर सर्च किया होगा तो आपने कहीं ना कहीं Freelancing और Fiverr के बारे में कुछ ना कुछ आपने जरूर पढ़ा होगा तो आज हम इस आर्टिकल में उसी के बारे में बात करेंगे कि आखिर Fiverr क्या है और Fiverr से पैसे कैसे कमाए।

Fiverr क्या है? (What is Fiverr)

आपको बता दें की Fiverr एक ऐसी वेबसाइट है जहां पर आप आपकी कोई भी Skill को किसी दूसरे को बेचकर या फिर आपकी कोई Service को Provide करके आप इसके जरिए पैसे कमा सकते हो.

Fiverr यह एक ऐसी कंपनी जिसमें दो प्रकार के लोग होते हैं एक होता है ग्राहक और दूसरा होता है विक्रेता यानी सरल भाषा में बोला जाए तो Fiverr यह ग्राहक और विक्रेता को एक दूसरे से मिलाने का काम करती है यानी एक Broker की तरह Fiverr यह काम करता हे.

दोस्तों अगर आपके पास कोई Skill है तो आप अपनी उस Skill का इस्तेमाल करके और Fiverr की मदद से ढेर सारे पैसे कमा सकते हो उसके लिए आपको Fiverr में अकाउंट बनाना होगा जैसे ही आप Fiverr में अकाउंट बनाएंगे आपको आपकी स्किल को लोगों को बताने के लिए एक Gig तयार करना होगा उसी को देखकर लोगों को पता चलेगा कि आप किस तरह का काम करते हो और अगर किसी को उस तरह का काम करने वाले की तलाश होगी तो लोग Fiverr पर आपसे Contact करेंगे और आपको काम देंगे या फिर उनका काम आपसे करवाएंगे और आपको उसके बदले कुछ पैसे देंगे.

अब आपको Fiverr क्या है यह समझ आ गया होगा अब हम देखेंगे की Fiverr कैसे काम करता है.

Fiverr कैसे काम करता है?

दोस्तों हमने अब यह तो जान लिया की Fiverr क्या है लेकिन अब मैं आपको बताऊंगा कि Fiverr कैसे काम करता है क्योंकि दोस्तों हमारे लिए यह जानना बहुत जरूरी है

Fiverr यह Broker की तरह काम करता है. यानी फाइबर दो लोगों को एक दूसरे से मिलाने का काम करता है एक होता हे ग्राहक और दूसरा होता हे विक्रेता यानी विक्रेता यहां पर अपनी कोई भी Skill या फिर Service को बेचने के लिए Fiverr को बोलता है. और Fiverr वही सेम Skill और Service जिस किसी ग्राहक को चाहिए उसे इस विक्रेता से मिलाता है. यानी इसमें जिस भी ग्राहक को कोई Service की जरूरत होगी तो वही Service बेचने वाले विक्रेता से Fiverr उस ग्राहक को मिलाने का काम करता है.

दोस्तों विक्रेता के लिए Fiverr यह एक दुकान की तरह है. विक्रेता यहां पर अकाउंट बनाता है और फिर एक Gig बनाता है. यानी वहां पर विक्रेता ग्राहकों को बताता है कि वह क्या Service बेच रहा है. और उसी को देखने के बाद जिस किसी को उस सर्विस की जरूरत है वह उस विक्रेता से संपर्क करते है फिर वह विक्रेता उस ग्रहक को वह सर्विस देता है और फिर उसके बदले में वह ग्राहक उस विक्रेता को उसकी बोली हुई Price के हिसाब से पैसे देता है.

तो दोस्तों अब आप लोगों को समझ आ गया होगा की Fiverr कैसे काम करता है. अब हम जानेंगे कि Fiverr से पैसे कैसे कमाए ?

Fiverr से पैसे कैसे कमाए ?

दोस्तों हमने अब Fiverr क्या है और Fiverr कैसे काम करता है यह तो जान लिया लेकिन अब हमारे लिए यह जानना बहुत जरूरी है की Fiverr से पैसे कैसे कमाए क्योंकि हमारे लिए यही सबसे महत्वपूर्ण है इसी के लिए हम Fiverr पर काम करते हैं तो चलो जानते हैं Fiverr से पैसे कैसे कमाए ?

Fiverr से पैसे कमाने के लिए आपको सबसे पहले उसमें अपना अकाउंट बनाना होगा अकाउंट बनाने के बाद आप उसमें एक Gig बनाएंगे Gig यानी इसमें हम हमारे किसी Skill या Service के बारे में बताते है उसी Gig को देखने पर सामने वाले ग्राहक को हमारे बारे में जानकारी मिलती है यानी हम क्या काम करते हैं या फिर हम कौन सी Service बेचते है और उसी को देखने पर ग्राहक हमसे वह काम करवाता है या फिर हमसे वह सर्विस लेता है उसके लिए ग्राहक हमें फाइबर के जरिए हमसे कांटेक्ट करता है और हमे आर्डर देते हैं.

दोस्तों जब हम Gig बनाते तब हम कुछ Gig में ग्राहक को बताते कि हम इस सर्विस के या फिर उस काम के जो हमने Gig में बताएं उसके लिए हम कितना चार्ज करते हैं या फिर हम उनसे कितना पैसा लेंगे और उसी को देखने पर ग्राहक हमें ऑर्डर देता है और फिर ऑर्डर पूरी होने के बाद हमने जो पैसे बताया था वह हमें ग्राहक देता है.

Fiverr में हम किसी काम या Service के कम से कम $5 ले सकते हैं मतलब हमें हमारी जो पहली ऑर्डर होगी उसके लिए $5 या $10 चार्ज करना चाहिए और इसके बाद हम उस काम में जब माहिर हो जाएंगे तब हम हमारी फीस बढ़ा सकते हैं फिर उसके बाद हम अपने हिसाब से फिस लगा सकते हैं.

दोस्तों इस तरह से हम Fiverr में काम करके पैसे कमा सकते है. अब आपको समझ आ गया होगा Fiverr क्या है और Fiverr से पैसे कैसे कमाए अब हम जानेंगे कि Fiverr पर पैसे कैसे मिलते है ?

Fiverr पर पैसे कैसे मिलते है ?

हमने यह तो जान लिया की Fiverr क्या है और Fiverr से पैसे कैसे कमाए लेकिन अब आपके मन में यह सवाल आ रहा होगा की Fiverr पर पैसे कैसे मिलते है यानी हमने जो पैसे कमाए वह हमें किस तरह से मिलेंगे तो चलिए यह भी जान लेते हैं.

दोस्तों आप Fiverr पर जितना काम करोगे या फिर जितने ऑर्डर लोगे उतना आपको पैसे मिलते रहेंगे और आप को जो पैसे मिलेंगे वह पैसे सब आपके Fiverr अकाउंट में जमा होते रहेंगे और आप Fiverr पर जितना पैसा कमाओगे उसमें से कुछ प्रतिशत Fiverr अपना Commission काट लेता है और फिर बचे जो भी पैसे है वह सब आपके Fiverr अकाउंट में जमा होंगे और जो भी पैसे आपके Fiverr अकाउंट में जमा हुए हैं वह सब पैसे आप अपने बैंक अकाउंट में बाद में ट्रांसफर कर सकते हो.

अब आप लोग यह तो समझ गए होंगे की हमें आखिर Fiverr पर पैसे कैसे मिलते है लेकिन अब आपके मन में सवाल आ रहा होगा कि वह पैसे हम हमारे बैंक में किस तरह से ट्रांसफर कर सकते हैं तो चलिए वह भी मैं आपको बताता हूं की Fiverr से पैसे बैंक में ट्रांसफर कैसे करें.

Fiverr से पैसे बैंक में ट्रांसफर कैसे करें.

दोस्तों फाइबर हमें हमारे पैसे ट्रांसफर करने के लिए दो Option देता है.

  1. PayPal Account
  2. Bank Transfer

दोस्तों जब आप Fiverr Account से पैसे अपने PayPal Account में ट्रांसफर करते हो तो आप वह सब बिल्कुल फ्री में कर सकते हो और अगर आप Fiverr Account से पैसे अपने बैंक में ट्रांसफर करते हो तो उसके लिए आपको कुछ चार्ज लगता हैं.

Fiverr मे किन कामों को करके पैसा कमाया जा सकता है ?

दोस्तों हमने Fiverr के बारे में पूरी जानकारी तो हासिल कर ली जैसे कि Fiverr क्या है और Fiverr से पैसे कैसे कमाए, Fiverr कैसे काम करता है, Fiverr पर पैसे कैसे मिलते है इस तरह की पूरी जानकारी हमने जान ली लेकिन अब सबसे बड़ा सवाल हमारे मन में आता है कि आखिर हम Fiverr पर क्या काम कर सकते हैं या फिर Fiverr मे किन कामों को करके पैसा कमाया जा सकता है. तो चले मैं आपको कुछ तरीके बताता हूं या फिर कुछ ऐसे काम बताता हूं जो आप Fiverr पर कर सकते हो और Fiverr से लाखों रुपए कमा सकते हो.

  • Logo Design
  • Website Design
  • App Design
  • Landing Page Design
  • Photo Editing
  • Video Editing
  • Presentation Design
  • Resume Design
  • Social Media Marketing
  • Social Media Advertising
  • Search Engine Optimization (SEO)
  • Social Media Manager
  • Content Writing
  • Article Writing
  • Blog Writing
  • Script Writing
  • Book Writing
  • E-Book Writing
  • Logo Animation
  • Video Animation
  • Voice Over
  • Audio Editing
  • WordPress
  • Game Development
  • Web Programming
  • Data Analytics
  • Data Entry

दोस्तों इस तरह के बहुत सारे काम करके आप Fiverr पर पैसे कमा सकते हो आप Fiverr पर जाकर Check कर सकते हो या फिर आप जो भी काम कर सकते हो आपको उसे करके पैसे कमाने चाहिए।

दोस्तों अब आपको यह समझ आया होगा की Fiverr मे किन कामों को करके पैसा कमाया जा सकता है अब हम जानेंगे Fiverr के फायदे

Fiverr के फायदे

दोस्तों Fiverr पर काम करने के हमें बहुत से फायदे मिलते हैं हमें किसी के पास जाने का काम नहीं किसी ऑफिस में जाने का काम नहीं या फिर किसी के लिए 8-9 घंटे काम करने की जरूरत नहीं हम हमारे हिसाब से और हमारे ही जगह से काम कर सकते हैं इसमें हमें हमारे घर बैठे काम करने का एक बहुत ही बड़ा अवसर मिलता है इसमें कहीं और जाने की जरूरत नहीं हम हमारे घर से ही काम कर सकते हैं और अगर हमारा काम अच्छा हुआ तो हम मनचाहे पैसे ग्राहक से ले सकते है इसमें हमारा कोई भी Boss नहीं होता है हम खुद हमारे Boss रहते हैं यही Fiverr के फायदे है.

Fiverr पर Account कैसे बनाएं।

दोस्तों हमने Fiverr के बारे में पूरी जानकरी हासिल करली अब बस हमे Fiverr पर अपना अकाउंट बनाना बाकी है. अगर आप भी Fiverr पर आपना अकाउंट बनाना चाहते हो और पैसे कमाना चाहते हो तो आप नीचे Open Fiverr Account पर Click करे और अपना अकाउंट बना ले।

Conclusion

तो दोस्तो उमीद करता हु कि आप को हमारा यह Article अच्छा लगा होगा. आशा करता हु की आपको Fiverr क्या है और Fiverr से पैसे कैसे कमाए यह समझ आ गया होगा. आपको इसके बारे मे पुरी जानकारी इस Article मे मिली होगी.

यदि आपके मन में इस article को लेकर कोई भी doubts हैं या आप चाहते हैं की इसमें कुछ सुधार होनी चाहिए तब इसके लिए आप नीच comments मे बता सकते हैं. आपको यह Article कैसा लगा हमे comment मे जरूर बताना.

आपके विचारों से हमें कुछ नया सीखने और कुछ गलतिया सुधारने का मोका मिलेगा. यदि आपको मेरी यह post Fiverr क्या है और Fiverr से पैसे कैसे कमाए अच्छा लगा हो या इससे आपको कुछ सिखने को मिला हो तब कृपया इस पोस्ट को अपने सभी दोस्तो के साथ और Social Networks जैसे कि WhatsApp, Facebook, Twitter इत्यादि पर share कीजिये.

Thank you…!!!

FAQs

Q : Fiverr क्या है ?

Ans : Fiverr यह एक freelancing App or Website है.

Q : क्या हम fiverr पर पैसे कमा सकते है

Ans : हाँ कमा सकते है.

इसे भी पढे

कृपया अपनी राय दे और अपना सवाल पूछे.......