Affiliate Marketing क्या है और इससे पैसे कैसे कमाएं 2023

Affiliate Marketing क्या है , Affiliate Marketing कैसे काम करता है और Affiliate Marketing से पैसे कैसे कमाएं इस तरह के बहुत सारे सवाल होंगे जिनके जवाब आज हम इस Article मे देखेंगे।

आज का जमाना यह पूरी तरह से Internet का हो चुका है आज हर एक बात हमे Internet पर बड़ी आसानी से मिल जाती है। आज के जमाने में हम सुबह से लेकर शाम तर जितने भी चीजों का इस्तमाल करते हे वह सब हमे Online इंटरनेट पर मिल जाता है. यानी कि आज यह एक Online Shopping / Marketing का जमाना है. और इसी दौरान दुनिया मे यह को महामारी फैली हुई है इसकी वजह से तो आज कल हर कोई Internet का शौकीन हो चुका है. क्युकी आज कल हर किसी के पास Smart Phone है इसकी वजह से जैसे मानो की Mobile और Interner हमारे जीवन का एक हिस्सा बन चुका है.

इसी Internet और Mobile का इस्तमाल कर बहुत सारे लोग Affiliate Marketing कर रहे है. और पैसे भी कमा रहे हैं. तो आज हम आजके हमारे इस Article मे वही जानने वाले हैं कि आखर यह Affiite Marketing क्या है और इससे पैसे कैसे कमाएं ? और इससे मिले जुले सभी सवालों के जवाब आज आपको इस Article मे देखने को मिल जाएंगे। तो चलिए शुरू करते हैं.

Affiliate Marketing क्या है – What is Affiliate Marketing in Hindi

एफिलिएट मार्केटिंग यह एक ऐसा रास्ता है जिसके जरिए बहुत सारे Bloggers , YouTubers , Social Media influencers और बहुत सारे लोक किसी कंपनी के प्रोडक्ट को बेचकर उस कंपनी से कुच कमिशन के तौर पर पैसे लेकर खूब सारा पैसा कमा रहे है.

Affiliate Marketing यानि हम उसे आसान भाषा मे Broker बोल सकते जैसे की एक Broket किसी Costomer और Businessman के बीच में रहकर उन दोनों को मिलाने और उनके Product को बेचने मे मदत करता है और वही Businessman हमे उसके Sell होने वाले Products मेसे कुछ % हिसा हमे देता है. इसी Process को हम एफिलिएट मार्केटिंग कहते है. अब आपको एफिलिएट मार्केटिंग क्या है – What is Affiliate Marketing in Hindi यह समझ आ गया होगा।

एफिलिएट मार्केटिंग कैसे काम करता है – How Does Affiliate Marketing work in hindi

अब हम जानेंगे कि Affiliate Marketing कैसे काम करता है. एक कंपनी जब किसी भी प्रोडक्ट को कस्टमर को बेचती है. तो वह कंपनी उस प्रोडक्ट से आने वाले सब पैसे अपने खुद के पास रखती है. और वही कंपनी अपने प्रोडक्ट की Sell ज्यादा हो सके इस लिए एफिलिएट प्रोग्राम चलाती है. अब आपके दिमाग मे सवाल आया होगा कि आखिर यह Affiliate Program क्या है. तो दोस्तों Affiliate Program यानि हम जब उस कंपनी के इस Program को ज्वाइन कर लेते हे तो हम उस कंपनी के Partner बन चुके होते है. और इससे उस कंपनी के प्रोडक्ट की Sell ज्यादा होती है और कंपनी को पहले से ज्यादा Income होने लगती है. और हम भी अच्छा खासा मिलता है।

दोस्तों अब हम जानेंगे कि आखिर Affiliate Program से Payment कैसे मिलता है. दोस्तों जब हम किसी भी कंपनी के एफिलिएट प्रोग्राम को जॉइन करते है तो अब हम उसके पार्टनर बन चुके होते है और अब हमे करना क्या होता है हमे उस कंपनी का जो भी प्रोडक्ट है हमे उसे बेचना होता है यानि हमे लोगो को उस प्रोडक्ट खरीदने के लिए बोलना होता है. और जैसे ही कोई भी इंसान हमारे जरिए उस कंपनी के प्रोडक्ट को खरीदता है तो हमे उसके बदले खुच प्रतिषद Commission मिलता है. हम उसे Affiliate Commission भी बोल सकते है.

तो दोस्तों आसान भाषा में जाने तो हम उसे दलाली बोलते है. यानि हमे एक कंपनी के प्रोडक्ट को लोगो को बेचकर कंपनी से कुच कमिशन मिलता है इसी को हम एफिलिएट मार्केटिंग कहते है. तो दोस्तों अब आपको एफिलिएट मार्केटिंग कैसे काम करता है ( How Does Affiliate Marketing work in hindi ) यह समझ आ गया होंगा.

Affiliate Marketing से पैसे कैसे कमाएं – How to make money with Affiliate Marketing in hindi

दोस्तों हमने एफिलिएट मार्केटिंग के बारे में जान तो लिए पर हम अब जानेंगे कि एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कैसे कमाएं। उसके लिए तो सबसे पहले आपको किसी भी कंपनी के एफिलिएट प्रोग्राम को जॉइन करना होगा. उसके बाद हम उनके products को Sell करके पैसे कमा सकते है.

Affiliate Program कैस Join करे – How To join affiliate program

उसके लिए हमे जिस भी कंपनी का एफिलिएट प्रोग्राम जॉइन करना होगा उस कंपनी के वेबसाइट पर जाना होगा उसके बाद हमे वहा पर उनके एफिलिएट प्रोग्राम में Register करके उनके Approval के लिए apply करना होगा अगर उस कंपनी ने हमे approval दिया तो हमे एक mail आएगा उसके बाद हम उस कंपनी के प्रोडक्ट sell करके पैसे कमा सकते हे. अब आप समझ गए होंगे कि एफिलिएट प्रोग्राम कैसे जॉइन करे लेकीन अब आपके दिमाग में अब यह सवाल आया होगा कि approval मिलने के बाद उन products को कहा बेचे तो चलिए वह भी जानते है।

Affiliate Marketing कैसे करें – How To Do Affiliate Marketing in Hindi

दोस्तो एफिलिएट मार्केटिंग कैसे करें यानि आपने जिस भी कंपनी के एफिलिएट प्रोग्राम को जॉइन किया होगा तो आपको उसके प्रोडक्ट को sell करना होगा तो हम वही जानेंगे कि आप Affiliate Marketing कहा कहा कर सकते हो यानि उन प्रोंडक्ट्स को कहा कहा बेच सकते हो. ताकी आपको उन products को बेचकर अच्छी खासी कमाई हो सके।

तो दोस्तों नीचे हम आपको कुछ ऐसे प्लेटफार्म बताएंगे कि आप उनका इस्तमाल करके Affiliate Marketing के जरिए पैसे कमा सकते हो।

  • YouTube :- दोस्तों आप सबको पता होगा की YouTube एक ऐसा प्लेटफॉर्म हे जिसका इस्तमाल कर आज बहुत लोक YouTube Affiliate Marketing से पैसे कमाते है. हम YouTube पर अगर सही तरीके से एफिलिएट मार्केटिंग करे तो हम बहुत पैसे कमा सकते हैं। उसमे आपको YouTube पर एक चैनल बनाना होगा उसके बाद आप अपने YouTube Channel पर Video बनाके इसके जरिए एफिलिएट मार्केटिंग करके पैसे कमा सकते हैं
  • Blogging :- दोस्तों Blogging एक ऐसा तरीका है जिससे आप Affiliate Marketing से पैसे कमा सकते हो. उसके लिए आपको एक Website बनानी होगी और उस Website पर आप Blog Post लिखकर उसमे आप किसी प्रोडक्ट की एफिलिएट लिंक देकर पैसे कमा सकते हो।
  • Instagram :- दोस्तों हम लोग इंस्टाग्राम का इस्तमाल सिर्फ Entertainment के लिए करते हे पर आपको बता दू आप Instagram Affiliate Marketing करके अच्छा खासा पैसा कमा सकते हो. उसके लिए हमे Instagram पर एक Page बनाना होगा और जैसे उसपर अच्छे खासे फॉलोवर्स हो जाते है तो हम उन्हे कूछ प्रोडक्ट Suggest करके उन्हे अपनी एफिलिएट लिंक देकर पैसे कमा सकते हैं।
  • Email Marketing
  • Paid Marketing
  • WhatsApp
  • Facebook
  • All Social Media

तो दोस्तों अब आपको Affiliate Marketing कैसे करें ( How To Do Affiliate Marketing in Hindi ) और Affiliate Marketing से पैसे कैसे कमाएं ( How to make money with Affiliate Marketing in hindi ) ये तो समझ आ गया होगा. तो अब हम जानेंगे की कोन कोन से Affiliate Program को जॉइन करें तो चलिए शुरू करते है।

India के Best Affiliate Program कोनसे है – Best Affiliate Program in India

  • Amazon Affiliate
  • Flipkart Affiliate
  • Commission junction
  • Impact
  • Click Bank
  • Share a Sale
  • Snapdeal Affiliate
  • Myntra Affiliate Program

दोस्तों इस तरह के बहुत सारे Affiliate Program हे मैंने आपको कुछ नाम बताए आपको उन्हें जॉइन करना है और उससे पैसा कमाना है.

Free Affiliate Marketing courses – Affiliate Marketing Free Courses in hindi

दोस्तो हमे Affiliate Marketing के फ्री courses Google और YouTube पर बहुत मिल जायेंगे. | Affiliate Marketing in Hindi course

Satish K Videos

FAQs

एफिलिएट मार्केटिंग की शुरुआत कैसे करें?

Affiliate Marketing की शुरुआत करने के लिए आपको किसी भी affiliate Program को join करना होगा और उनके product या service को बेचना है आप इसे किसी भी प्रकार से बेच सकते है। अब आपको सिर्फ इतना ही करना है एफिलिएट मार्केटिंग की शुरुआत करने के लिए।

एफिलिएट मार्केटिंग से कितना पैसा कमाया जा सकता है?

एफिलिएट मार्केटिंग से पैसा कमाने की कोई Limit नहीं है। बस आपको इसमे सहीसे काम करना है। आप जितनी ज्यादा सेल करोगे उतनी आपकी कमाई होगी इस लिए इसके लिए कोई limit नहीं है। इससे आप महीने के लाखों रुपये भी बहुत ही आसानी से कमा सकते है।

एफिलिएट मार्केटिंग से पैसा कमाना शुरू करने में कितना समय लगता है?

एफिलिएट मार्केटिंग से पैसा कमाना शुरू करने के लिए जो समय लगेगा वह आप पर तय होगा आप जितना जल्दी इसमे सेल करोगे उतना जल्दी आपको कमाई होगी इस लिए इसमे कोई समय मायने नहीं रखता यह सब कुछ आपके काम करने के तरीके पे है।

क्या एफिलिएट मार्केटिंग आपको करोड़पति बना सकती है?

Affiliate Marketing यह एक बहुत बढ़ समुद्र है जिससे आप बिल्कुल करोड़पति बन सकते इससे करोड़ पट्टी बनना कोई मुश्किल काम नहीं है आप Affiliate Marketing से बिल्कुल करोड़पति बन सकते है।

Conclusion

तो दोस्तो उमीद करता हु कि आप को हमारा यह Article अच्छा लगा होगा. आशा करता हु की आपको Affiliate Marketing क्या है और इससे पैसे कैसे कमाएं ? यह समझ आ गया होगा. आपको इसके बारे मे पुरी जानकारी इस Article मे मिली होगी.

यदि आपके मन में इस article को लेकर कोई भी doubts हैं या आप चाहते हैं की इसमें कुछ सुधार होनी चाहिए तब इसके लिए आप नीच comments मे बता सकते हैं. आपको यह Article कैसा लगा हमे comment मे जरूर बताना.

आपके विचारों से हमें कुछ नया सीखने और कुछ गलतिया सुधारने का मोका मिलेगा. यदि आपको मेरी यह post Affiliate Marketing क्या है और इससे पैसे कैसे कमाएं ? अच्छा लगा हो या इससे आपको कुछ सिखने को मिला हो तब कृपया इस पोस्ट को अपने सभी दोस्तो के साथ और Social Networks जैसे कि WhatsApp, Facebook, Twitter इत्यादि पर share कीजिये.

Thank you…!!!

इसे भी पढे

3 thoughts on “Affiliate Marketing क्या है और इससे पैसे कैसे कमाएं 2023”

  1. आपका post बहुत अच्छा है .हमे कुछ नया सिकने को मिलता है. इसी तरह हमे और Information देते रहीये.

    Reply

कृपया अपनी राय दे और अपना सवाल पूछे.......