NDA की जानकारी हिंदी में | NDA information in Hindi 2022

आज के युग में हर युवा के अंदर कुछ ना कुछ करने की जिद्द होती है. हर युवा के दिल में अपने परिवार और देश के लिए कुछ अलग करने का जुनून  होता है. कोई डॉक्टर बनता है तो कोई Engineer तो फिर कोई आर्मी में जाता है. दोस्तों आपके अंदर देश की सेवा करने की ख्वाइश है तो आज की हमारी post NDA information in Hindi (NDA की जानकारी हिंदी में) जरूर पढना .

दोस्तों कई बार हमनें news में movie में कही ना कही तो NDA के बारे में जरूर सुना होगा और आपको भी लगता होगा की हम भी भारतीय सेना का हिस्सा बने अपने देश के  लिए कुछ तो कर दिखाए. अगर आप भारतीय सेना का हिस्सा बनना चाहते हो तो सबसे पहले आपको NDA के बारे में अच्छी  जानकारी हासिल करनी होगी. NDA के बारे में बहुत सारी बातें है  जो आपको जानना  जरूरी है. तो जानते हे आज हमारी पोस्ट NDA information in Hindi ( NDA की जानकारी हिंदी में ) इस पोस्ट मे हम आपको NDA से जुड़ी सारी जानकारी देने का प्रयास करेंगे. अगर आप NDA के बारे में जानकारी हासिल करना चाहते हो तो आप हमारी यह पोस्ट पूरी पढ़ें। तो चलिए जानते है.

NDA क्या है? (What is NDA in Hindi)

NDA यह एक भारतीय सशस्त्र बलों की संयुक्त सेवा अकादमी है. NDA का Full Form ( Full form of the NDA ) National Defence Academy है. हिंदी में इसे राष्ट्रीय रक्षा अकादमी कहते है.

NDA में तीनों प्रमुख सेवाओं-  थल सेना ( Indian Army) , वायुसेना ( Airforce) और नौसेना (Navy) के लिए candidates को प्रशिक्षित किया जाता है.  उसके बाद candidates को सेवा के लिए तीनों सेनाओं में उनकें पदों पर भेजा जाता है. यानी भारत के 3 प्रमुख सेनाओं थल सेना, वायुसेना और नौसेना के लिए Candidates की भर्ती NDA (National Defence Academy)  के द्वारा की जाती है.

NDA के लिये qualifications क्या होती है? (NDA qualifications in Hindi)

दोस्तों NDA Exam भारत की top posts के लिये है. अगर आपको थल सेना ( Indian Army ), वायु सेना ( Indian Airforce) या नौसेना (Navy) Join करना है तो पहले आपको NDA के लिये qualifications क्या होती है? ( NDA qualifications in Hindi )  इसकी जानकारी होनी चाहिये. तो चलिये जाणते है.

Candidates को अगर NDA exam देनी होगी तो सबसे पहले उसको राज्य शिक्षा बोर्ड या एक विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित की गई physics और  Math के साथ स्कूल शिक्षा के 10 + 2 pattern के तहत कक्षा 12 / HSC उत्तीर्ण होना चाहिए. केवल अविवाहित पुरुष  Candidate ही परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं. आपको इस exam के लिये Maths Subject बहुत strong बनाना होगा.

 NDA Exam join कैसे करे ? (How to join NDA exam in Hindi)

NDA यह भारत की सबसे बड़ी Exam में से एक है. इस में शामिल होने के लिए कुछ steps follow करना जरूरी है.  हम आपको बताते है की  NDA Exam join कैसे करे ? ( How to join NDA exam in Hindi) इसकी  Procedure क्या है.

12 वी  Complete करे 

NDA Join करने के लिए सबसे पहले 12वी पास करे वो भी Science Stream से ध्यान रहे जैसे ही आप 10th पास कर लेते है इसके बाद 11 वी में Maths  और Physics subject  को चुनना है अगर आपको फौज में भर्ती होना है तो आप 12 वी किसी भी Subject में से पास हो कर join कर सकते है. लेकिन अगर आपको नौसेना (Navy) या वायू सेना(Air Force) join  करना है तो इसके लिए आपको 12वी   Maths और Physics subject से पास करना होगा. आपको 12 वी में कम से कम 60% मार्क्स आने चाहीयें तभी आप NDA की exam के लिए पात्र रहेंगे .

NDA Exam दे

जैसे ही आप 12 वी पास कर लेते है या फिर अगर आप 12वी के Final Exam देने से पहले भी NDA Entrance Exam Form भर सकते है और Exam दे सकते है.  यह Exam हर साल UPSC ( Union Public Service Commission ) conduct  करता है. NDA Exam साल में दो बार होती है. जो की अप्रैल और सितम्बर में होती है और इसके Form हर साल जून और दिसम्बर में निकलते है तो आप Form को UPSC की वेबसाइट ( https://www.upsc.gov.in/ ) पर जाके ऑनलाइन भर सकते है. और NDA Exam दे सकते है

SSB  Interview

NDA का Entrance Exam clear करने के बाद अब आपको  SSB  ( Services Selection Board) Interview राउंड के लिए बुलाया जाता है इसमें कई तरह के टेस्ट होते है जैसे की Physical Test, Aptitude Test, Group Discussion, Personal Interview आदि जैसे कई Test होते है इन सभी को आपको clear करना होगा तभी आप NDA Exam मे select हो सकते है.

NDA Training

इस NDA की exam पूरी करने के बाद अब आपको अपने select किए हुए post के हिसाब से  NDA की Training के लिए भेजा जाता है. 3 Years at NDA और 1 Year at IMA ( For Army cadets ) और 3 Years at NDA and 1 Year at Naval Academy ( For Naval cadets ) और 3 Years  at NDA and 1 & 1/2 Years at AFA Hyderabad (For AF cadets) तो ये Training भी आपको पास करना होगा तभी आप NDA में किसी भी post को join कर सकते है तो इस तरह आप NDA में थल सेना (India Army) , नौसेना (indian Navy) और वायू सेना ( Indian Air Force Join ) कर सकते हो.

दोस्तों आपको NDA join कैसे करे ? ( How to join NDA in Hindi ) समज में आ गया होगा .

NDA Exam के लिए Criteria in Hindi (NDA Exam Criteria in Hindi)

  • सबसे जरूरी आप  अविवाहित (unmarried) होना चाहिए तभी आप इस  Exam  के लिए Eligible है.
  • थल सेना ( Indian Army)  के लिए 12 वी  पास होना चाहिए किसी भी Subject में.
  • वायू सेना ( Indian Airforce)  और नौसेना ( Navy ) के लिए 12वी में Physics और maths  होना चाहिए.
  • आपकी उम्र 16.5 से 19 साल होनी चाहिए.
  • आपकी Height  कम से कम 157cm होनी चाहिए.
  • Physical Fitness अच्छी होनी चाहिए.

NDA exam का Pattern (NDA Exam Pattern in Hindi)

दोस्तो NDA exam Clear करने की लिए सबसे पहले आप को NDA Exam का Pattern (NDA Exam Pattern in Hindi)  पता होना बहुत जरूरी है. इस exam के 2 चरण है.

  1. लिखित परीक्षा ( Written Test )
  2. SSB Interview

लिखित परीक्षा ( Written Test ) Objective type होता है. इस exam के लिए Negative Marking है. गलत उत्तर के लिए ⅓ Negative Marking है.

SubjectQuestionsMarksDuration
Mathematics1203002 तास 30 मिनीट
General Ability Test 150 6002 तास 30 मिनीट

NDA Exam का Syllabus (Syllabus of NDA Exam)

NDA लिखित परीक्षा ( NDA written exam )

  1. Mathematics
  • बीजगणित ( Algebra)
  • Metrics and Determinants
  • त्रिकोंमितीय (Trigonometry)
  • दो और तीन आयामों की विश्लेषणात्मक ज्यामिति ( Analytical Geometry of Two and Three Dimensions )
  • Differential Calculus
  • Integral Calculus and Differential Equations
  • Vector Algebra
  • सांख्यिकी और प्रायिकता ( Statistics and Probability)

2. General Ability Test

  1. English : Grammar and usage, vocabulary, comprehension, and cohesion.
  2. General Knowledge:-  Physics, Chemistry, General Science, Social Studies, Geography and Current Events.से  सवाल पूछे जायेंगे.

General Knowledge में कुल 6 Topics से 100 सवाल पुछे जायेंगे और हर topic के सवाल की संख्या निम्न है-

  • Physics   (25 Qus.)
  • Chemistry  (15 Qus.)
  • General Science (10 Qus.)
  • History, Freedom Movement (Social Studies)  (20 Qus.)
  • Geography (20 Qus.)
  • Current Events (10 Qus.)

दोस्तों अब आपकी समज में आ गया होगा की NDA Exam का Syllabus क्या होता है.

NDA की Sallery क्या है? ( NDA Sallery in Hindi)

दोस्तों NDA की Sallery 7 वे वेतन आयोग के आवेदन के बाद, NDA तथा नौसेना अकादमी के वेतन में कई बदलाव हुए हैं। NDA candidates के वेतनमान से संबंधित लाभ प्रशिक्षण शुरुआत के साथ ही शुरू हो जाता है। IMA ( Indian Military Academy ) में इस प्रशिक्षण सत्र के दौरान उम्मीदवारों को दिया जाने वाला वेतन कुल 56,100 रुपये है.

Conclusion

दोस्तों  हम उम्मीद करते है की आपको हमारे NDA information in Hindi (NDA की जानकारी हिंदी में) इस article से आपको NDA में शामिल होने लिए बहुत बड़ी सहाय्यता मिलेगी. अगर आपको कोई भी doubt हो या और  कुछ जानकारी चाहिये हो तो comment section मे जरूर बताये.  अगर आपको  किसी भी चीज की कोई जानकारी चाहिये तो जरूर बताये हम आपको उसकी information देणे की पुरी कोशिश करेंगे. आपको article पसंद आया होगा तो जरूर like, share or comment कीजिये.  आपको NDA exam Clear करने के लिए बहुत शुभकामाएं.

धन्यवाद…!!!

इसे भी पढे

1 thought on “NDA की जानकारी हिंदी में | NDA information in Hindi 2022”

कृपया अपनी राय दे और अपना सवाल पूछे.......