कुतुब मीनार का इतिहास और जानकारी | Qutub Minar History and Information 2023

Qutub minar History and information in Hindi
Qutub Minar History And Information
Qutub Minar History And Information

नमस्कार दोस्तो … आप लोगोने कुतुब मीनार के बारे मे जरूर सुना होगा या फिर बहुत लोगोने देखा ही होगा. यह भारत की राजधानी दिल्ली शहर महरौली मे ईट से बनी वह स्थित है. विश्व की सबसे बडी उंची मिनार है. यह इमारत हिंदू-मुगल इतिहास का एक बहुत खास हिस्सा है. कुतुबमिनार को यूनेस्को द्वारा भारत के सबसे पुराणे वैश्विक धरोहरो की सूची मे भी शामिल किया गया है. कुतुबमिनार भारत का सबसे खास और प्रसिद्ध पर्यटक स्थल है. जैसे की आपणे title पढा होगा कुतुब मीनार का इतिहास और जानकारी हिंदी | Qutub Minar History And Information इस article मे हम आपको कुतुबमिनार के बारे मे जुडी सभि रोचक बाते बतायेगे …

कुतुब मीनार की उंचाई – Lenght of Qutub Minar in Hindi

दोस्तों कुतुब मीनार दक्षिण दिल्ली के महरौली मे स्थित लाल पत्थर और मार्बल से बनाया प्रसिद्ध मिनार है . कुतुब मीनार की उंचाई 72.5 मीटर (239.5 फिट) उंची है. इसका आधार ( diameter) 14.32 मिटर उंचा है . और सबसे उपर का हिस्सा 2.75 मिटर है. कुतुब मीनार के अंदर कूल 379 सीढियॉ है , जो की गोलाई मे बनी हुई है.

कुतुब मीनार का इतिहास – History of Qutub Minar

दोस्तो आपणे कुतुब मीनार के बारे मे बहुत बार पढा होगा, इस article मे आपको कुतुबमिनार से जुडी इतिहास कि सभि जाणकारी मिलेगी.

अफगाणिस्तान मे स्थित, जाम की मीनार से प्रेरित या फिर उससे कुछ अच्छा और उससे आगे निकलने की इच्छा से दिल्ली के पहले मुस्लिम शासक कुतुबुद्दीन ऐबक ने इस्लाम फैलाने की धुनी के वजह से वेदशाला तोडकर कुतुबमिनार का निर्माण ई.स. 1192 मे शुरु करवा दिया था. परंतु वह सिर्फ उसका आधार ही बनवा पाया. इसके बाद उसके उत्तराधिकारी इल्तुतमिश ने उसमे 3 मंजिलो को बढाया और ई.स. 1369 मे फिरोज शाह तुगलक ने पांचवी और आखरी मंजिल बनवाई थी.

कुतुब मीनार को बनाने वाले इंसान का नाम बख्तियार काकी था , जो की सुफी संत था. मिनार को लाल बलुआ पत्थर से बनवा गया है. जीस पर कुराण की आयतो की एव फुल बेलो की महिन नक्षी की गई है जो की फुल बेल को तोडकर अरबी शब्द बनाये गये है , कुराण की आयते नही है. कुतुबमिनार पुरातन दिल्ली शहर, ढिल्लिका के प्राचीन किल्ला लालकोट के अवशेष पर बनी है. ढिल्लिका आखरी हिंदु राजा तोमर और चौहान की राजधानी थी.बताया जाता है कि मीनार का नक्शा तुर्की की भारत में आने से पहले ही बनवाया गया था.

दोस्तों कुतुब मीनार पारसी-अरेबिक और नागरी भाषाओ में इसके इतिहास के बारे में कुछ अंश दिखाई देते हैं.आपको बता दें कि कुतुब मीनार के उत्तर में कुव्वत-उल-इस्लाम मस्जिद भी स्थापित है. कुव्वत-उल-इस्लाम मस्जिद का निर्माण भी क़ुतुब-उद-दिन ऐबक ने 1192 में करवाया था. यह मस्जिद भारतीय उपमहाद्वीप की काफी पुरानी मस्जिद भी बताई जाती है . इस मस्जिद का निर्माण करवाने के बाद फिर इल्तुमिश (1210-35) और अला-उद-दिन ख़िलजी ने इस मस्जिद का विकास करवाया था.

कुतुब मीनार का निर्माण किसने करवाया – Who has built Qutub Minar in Hindi

  • दिल्ली सलतनत के संस्थापक कुतुबुद्दीन ऐबक ने ई.स. 1192   मे कुतुबमिनार का आधार ( पहिली मंजिल ) बनवाया था.
  • कुतुबुद्दीन ऐबक के उत्तराधिकारी इल्तुतमिश ने ई.स. 1220 मे कुतुबमिनार मे तीन मंजिलो को बढाया .
  • 1369 मे कुतुबमिनार पर बिजली गिरने से इसकी ऊपरी मंजिल नष्ट हो गई थी.
  • फिरोज शाह तुगलक ने नष्ट हुई मंजिल को फीरसे बनवाया और उसके साथ ही कुतुबमिनार मे एक नई मंजिल को भी बढाया था .
  • शेर शाह सुरी ने अपने शासनकाल मे कुतुबमिनार मे एक प्रवेश द्वार बनवाया था.

कुतुब मीनार कितनी मंजिला इमारत है – How many Floors are there in Qutub Minar in Hindi

यह एक 73 मिटर उंची इमारत है. ईस इमारत मे 5 अलग- अलग मंजिले है. प्रत्येक को एक projecting balcony है.

कुतुब मीनार जाने के लिये कौन सा समय अच्छा रहेगा – What is the best time to visit Qutub Minar in Hindi

दोस्तों कुतुब मीनार एक ऐसी जगह है जहाॅ पर आप साल मे कभी भी किसी भी मौसम जा सकते है.आपको वहा जाणे की अनुमति सुबह 6.30 से लेकर शाम 6.30 तक रहती है. दिल्ली मे गरमी बहुत गर्म होता है ,तो वहा सर्दी के मौसम मे जाना अच्छा रहेगा. कुतुबमिनार मे प्रवेश शुल्क भारतीयो के लिये 30 रुपये और विदेशीयो के लिये 500 रुपये प्रति व्यक्ति है.

कुतुब मीनार तक कैसे पहुॅचे – How to reach Qutub Minar

कुतुब मीनार मेट्रो यहा जाणे के लिये सबसे नजदिक मे मेट्रो स्टेशन है .महरौली जाणे वाली सभी बस कुतुबमिनार को पार करती है क्यों की महरौली बस स्टँड कुतुबमिनार मस्जिद के पास स्थित है.

दोस्तो उम्मीद करते है की आपको हमारी यह पोस्ट ( कुतुब मीनार का इतिहास और जानकारी | Qutubminar History and Information in Hindi ) पसंद आया होगा. दोस्तों आपका कोई सवाल हो तो हमे कमेंट में जरूर पूछिए और दोस्तों आपको हमरी यह पोस्ट कैसी लगी हमे कमेंट करके जरूर बताइगा. दोस्तो अगर आपको ऐसी और भी जाणकारी चाहिये तो आप हमे कमेंट मे जरूर बताये. धन्यवाद…!!!

इसे भी पढे :-

कृपया अपनी राय दे और अपना सवाल पूछे.......