Artificial Intelligence क्या है हिंदी में – What Is Artificial Intelligence 2023

आज इस article में हम  आपको Artificial Intelligence क्या हिंदी में इसकी पूरी जानकारी बतायेंगे. 21 वी century में हर कोई Automatic Machines का उपयोग करता है. आज के दौर में इस पृथ्वी पर  मनुष्य को सबसे बुद्धिमान बनाने वाली चीज Intelligence है. आप सबको पता ही होगा कि मनुष्य ने Technology के क्षेत्र में बहुत बडी प्रगती  की है. उसमें हमारे Human Brain का बहुत बड़ा  हाथ है.

कभी भी किसी मनुष्य ने सोचा नही होगा की आज के दौर में हम इतनी  नये technology का उपयोग करेंगे. जब पहली बार नये technology का अविष्कार हुआ था तब किसी ने सोचा नही था कि हम smartphone या और नये technology का उपयोग  करेंगे. बल्कि वह हमारे जिंदगी का हिस्सा बन जायेगा. इस article मे आपको Artificial Intelligence क्या है हिंदी मे पूरी जानकारी  मिल जायेगी.

मनुष्य के अंदर एक ऐसी Intelligence power है जिसकी मदद से वह अपने आप में कुछ ना कुछ ज्ञात करता है वह कुछ नयें चीज सिकने की चाहत रखता है. ठीक उसी तरह Automatic Machines or Robots के अंदर भी एक Intelligence विकसित किया है उसे Artificial Intelligence कहते है. तो फिर जानते है की Artificial Intelligence क्या है हिंदी में.

Artificial Intelligence क्या है ? ( What is Artificial Intelligence? )

Artificial Intelligence को हम Short Form में AI कहते है. जिसे हिंदी मे “कृत्रिम बुद्धिमत्ता” कहा जाता है. यह एक sciences की branch है जिसमे Machine को ऐसे विकसित किया जाता है की वह मनुष्य के जैसे सोच सके और काम कर सके.

इसके  द्वारा एक ऐसे Computer Control Robot या Software बनाने की तयारी की जा रही है जैसे वह human mind की तरह सोच सके. इसे  बनाने  में Artificial Intelligence का परिपूर्ण उपयोग किया जाता है. Artificial Intelligence यह एक ऐसी क्षमता है जो Computer program की तरह सोचता है. यह एक ऐसी systems है जिससे machines को इतना समक्ष बनाया जाये की वह किसी भी मुश्किल का सामना मनुष्य की सोच की तरह करे.

यहा पर आपको  Artificial Intelligence क्या है हिंदी मे  पूरी जानकारी हिंदी मे मिल गयी होगी.

Artificial Intelligence के जनक ( Father of AI )

इस Artificial Intelligence की शूरूआत 1950 मे हुई थी. Artificial Intelligence के जनक John McCarthy है. उनके नुसार Artificial Intelligence यह Machines द्वारा प्रदर्शित की गई Intelligence है. इसके जरीये Computer Systems या Robotics Systems का निर्माण किया जाता है. यह वैसे ही कार्यरत रहते है जैसे मनुष्य का brain काम चलाता है.

AI के types क्या है ? ( What is the types of AI )

Technology के इस युग में हर जगह पे Artificial Intelligence का प्रयोग किया जाता है.  हर क्षेत्र में Automatic Machines का प्रयोग मनुष्य की तुलना से अधिक प्रभाव से कार्यरत है. भविष्य में वह दिन दूर नहीं जिसमे मनुष्य के साथ Robots ही उनकी तरह मनुष्य के साथ कार्य करेंगे. Artificial Intelligence को Machine Learning भी कहते है AI को 2 main भाग में divide किया जाता है.

Types of AI

  1. Weak AI
  2. Strong AI

AI के types में विस्तार से जानते है.

Weak AI

दोस्तो Weak AI को हिंदी में कमजोर बुद्धिमत्ता कहते है. Weak AI को Artificial Narrow Intelligence भी कहते है. इस Weak AI की system काम करने  में smart नही होती उसे ऐसा बनाया है की वह smart दिखे. Weak AI कुछ ऐसे Intelligence है जो एक specific device में काम करते है .

Example

आप अपने Computer में कोई game खेल  रहे हो. और आपका computer वह game खेलने में expert हो. और वह इसके अलावा कुछ नही कर सकता मतलब वह उसी एक कार्य के लिए समक्ष है. दोस्तो अब आपको समज मे आ गया होगा Weak AI क्या है और वह एक particular device के लिये ही कार्यरत  है.

Strong AI

दोस्तो Strong AI को हिंदी में मजबूत बुद्धिमत्ता कहते है. Strong AI को Artificial General Intelligence भी कहते है. Strong AI का उपयोग AI development के लिए किया जाता है. जैसे की हमे मालूम है की मनुष्य का brain बहुत complicated है और यह एक ऐसी Intelligence है जो Machines में नही आ सकती. Machines को मनुष्य की दिमाख की तरह बनाना उसके  लिए जो Intelligence का वापर करता है उसे Strong AI कहते है. 

Example

 Advance Robots जो मनुष्य की तरह सोचे और कार्य करे.

दोस्तो अब आपको समज मे आ गया होगा Strong AI क्या है और वह एक system है उसे machines को मनुष्य के brain की रूप में बराबर  करने में उपयोग किया जाता है .

Artificial Intelligence के फायदे ( Advantages of AI )

Artificial Intelligence के फायदे

  • मनुष्य को दिया गया काम machines के द्वारा जलद गती से पुरा किया जा सकता है.
  • हमारे काम में अडचणे ( Errors ) कम आयेगी.
  • Machines की उपयोग से बड़े काम जलदी से खतम हो जायेंगे.
  • Artificial Intelligence machines के द्वारा किया गया काम मनुष्य की तुलना मे कम हानिकारक होता है.
  • Artificial Intelligence का उपयोग  करके  industry के क्षेत्र मे बहुत बड़ा बदलाव आ सकता  है.
  • Communication, health defence के क्षेत्र मे बहुत उपयुक्त है.

 दोस्तो यहा पे आपको Artificial Intelligence के फायदे समज आ चुके है.

Artificial Intelligence के नुकसान ( Disadvantages of AI )

Artificial Intelligence के नुकसान

  • इन Machines के द्वारा हानिकारक हत्यारो का निर्माण करना आसान हो जायेगा उससे पृथ्वी को नुकसान हो सकता है.
  • मनुष्य का जिवन आलसी हो जायेगा वह पुरी तरह machines के उपर निर्भर रहेंगे.
  • Artificial Intelligence का उपयोग ज्यादा होगा तो मनुष्य की काबिलियत पर शक होगा.
  • Machines के उपयोग के लिए बहुत खर्चे होते है आम आदमी के लिए यह मुश्किल है.
  • सही और गलत का फैसला करने मे असफल रहेंगे.

दोस्तो यहा पे आपको Artificial Intelligence के नुकसान समज आ चुके है.

Artificial Intelligence के Applications हिंदी में

AI महत्त्वपूर्ण है क्योंकि यह अलग-अलग विभाग मे उपयुक्त है जैसे की शिक्षण, मनोरंजन,  स्वास्थ्य,  परिवहन, और कठीण सवाल के हल निकाल ने मे मदद कर सकता है. Artificial Intelligence के Applications देखीए

ज्ञान ( Knowledge )

दुनिया के बारे में ज्ञान  प्रस्तुत करने की क्षमता रखता है. मार्केटिंग मे बहुत उपयोग होता है.

स्वास्थ्य के क्षेत्र मे ( Healthcare )

आजकल मनुष्य को dignose करने के लिए machines का उपयोग किया जाता है. AI की मदद से patients का data और उसके संबंधित जुडी हुई हर चीज की परिकल्पना देता है . और उसके आधार पर report पेश करता है.

व्यापार मे ( Businesses )

आजकल business मे machines का उपयोग ज्यादा किया जाता है. इससे मनुष्य की जरूरत business में कम हो गयी है.

Industry में

आज के दौर मे Industry के क्षेत्र मे machines का प्रयोग ज्यादा है. robots सामान को एक जगह से दूसरी जगह पहुंचाने में मदद करते है. उससे मनुष्य का काम आसान हो जाता है.

Education में 

Artificial Intelligence की वजह से students को आकलन करने मे आसनी होती है. Teachers को भी पढाना आसान होता है.

Gaming में

Artificial Intelligence  वह game के क्षेत्र में बहुत महत्वपूर्ण योगदान देता है जैसे की chess में, poker में आदि में. इसमें machine यह सोचती है कि क्या क्या संभावनाएं हो सकती है. और आगे क्या चाल चलनी है

यहा आपको Artificial Intelligence के Applications हिंदी मे की जानकारी मिल जाती है.

दोस्तो हम आशा करते है की आपको हमारा article Artificial Intelligence क्या है हिंदी में पसंद आया होगा. आपको Artificial Intelligence क्या होता है समज आ चुका होगा. अगर आपको कोई भी doubts हो तो हमे Comment Section जरूर बताये. आपको हमारा article पसंद आया हो तो like share or comment जरूर किजिये गा .

धन्यवाद…!!!

इसे भी पढे

कृपया अपनी राय दे और अपना सवाल पूछे.......