जानिये UPSC क्या है पूरी जानकारी हिंदी मे 2022

दोस्तो आज के दौर मे हर कोई युवा का सपना  होता है की वह अपने जिंदगी मे कुछ ना कुछ हासिल करे. हर किसी को लगता है की हमे सरकारी नोकरी लगनी चाहिये. सबकी इच्छा होती है की हम किसी अच्छी सरकारी post पर काम पे लग जाये. हमारे देश के सारे सरकारी विभाग के बडे officer की चुनाव के लिये UPSC परीक्षा आयोजित की गई है. यह देश की सबसे सन्मानित और  कठीण परीक्षा है. उसी की जानकारी हम आज आपको UPSC क्या है पूरी जानकारी हिंदी मे ( What is UPSC complete information in Hindi ) इस article मे देंगे.

आप सबने किसी ना किसी घडी मे UPSC CIVIL SERVICE Exam के बारे  मे तो सुना ही होगा. यह एक ऐसी Exam है जिसे Clear करते ही हर एक का सपना पुरा हो जाता है. तो फिर आज हम इस article मे UPSC क्या है पूरी जानकारी हिंदी मे ( What is UPSC complete information in Hindi ) इसके बारे मे जानकारी हासिल करेंगे.

UPSC क्या है पूरी जानकारी हिंदी मे (What is UPSC complete information in Hindi)

हमारे UPSC क्या है पूरी जानकारी हिंदी मे इस ( What is UPSC complete information in Hindi ) article मे हम जानने वाले है की

  • UPSC क्या है ?
  • UPSC कब स्थापित हुआ था ?
  • UPSC के लिये योग्यता क्या है ?
  • UPSC के लिये उम्र क्या होनी चाहिये ?
  • UPSC द्वारा Conduct की जाणे वाले परीक्षा.
  • UPSC क्रेक करने के बाद कोन कोनसे विभागों में मिलती है पोस्टिंग ?
  • UPSC Exam की तयारी कैसे करे  ?

UPSC क्या है? (What is UPSC)

UPSC यह एक राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा है जो भारत के केंद्र और राज्य  सरकार द्वारा आयोजित की जाने वाली Exam है. UPSC भारत की कठीण परीक्षाओ मे से एक है.

UPSC का Full Form क्या है? ( What is the full form of UPSC )

UPSC का Full Form Union Public Service Commission  जिसे हिंदी  मे  संघ लोक सेवा आयोग कहा जाता है. इनका मुख्य काम Group A or Group B जैसे श्रेणीयो  के अधिकारीयो को सिविल सेवाओं मे भर्ती करना होता है.

यह UPSC की official website https://www.upsc.gov.in/ है. यहा पे UPSC की हर एक Updates हमे मिल जाते है. UPSC का मुख्यालय दिल्ली मे है.  UPSC  देश मे हर साल परीक्षा आयोजित करता है.

UPSC कब स्थापित हुआ ? ( When was the UPSC established )

पहला UPSC  01 अक्टूबर  1926 को स्थापन हुआ था.  भारत के आझादी के बाद 26 अक्टूबर 1950 को संघ लोक सेवा स्थापित हुआ था.

UPSC के लिये योग्यता क्या है ? ( What is the qualification for UPSC )

UPSC Civil Service Exam मे शामिल होने के लिये candidate के पास कम से कम किसी भी University से कोई भी stream की graduation degree होनी चाहिये.

तभी वह Candidate Exam के लिये पात्र है. अगर किसी भी युवा को अपने degree के अंतिम साल मे UPSC देनी होगी तो वह  UPSC की पहली परीक्षा PRELIMINARY Exam दे सकता है पर वह उसकी UPSC की अगली Exam Degree पूरी हो जाणे के बाद ही दे सकता है .

UPSC के लिये उम्र क्या होनी चाहिये ? ( What should be the age for UPSC )

UPSC के लिये उम्र अलग-अलग category वालो के लिये अलग-अलग होती है. जैसे की –

  • General Class के candidate के लिये कम से कम  उम्र 21 साल होती है और ज्यादा से ज्यादा 32 साल होती है. General Class वाले लोक 6 बार UPSC Exam दे सकते है.
  • SC – ST Class वाले candidate के लिये  कम से कम उम्र 21 साल और अधिकतम 37 साल होती है.
  • अन्य Class यानी OBC वाले छात्र UPSC exam कम से कम उम्र 21 साल और अधिकतम 35 साल तक Exam दे सकते  है.  OBC Class के candidate 9 बार UPSC exam दे सकते  है.

UPSC द्वारा Conduct की जाणे वाले Exams – ( Conducts by UPSC Conducted Exams )

Civil Services Examination
Engineering Services Examination
Combined Medical Services Examination
Combined Defence Services Examination
National Defence Academy Examination
Naval Academy Examination
Special Class Railway Apprentice
Indian Forest ServiceExamination
Indian Economic Service/Indian Statistical Service Examination
Combined Geoscientist and Geologist Examination
Central Armed Police Forces(Assistant Commandant) Examination

UPSC क्रेक करने के बाद कोन कोनसे विभागों में मिलती है पोस्टिंग ? – ( After posting UPSC, which cones get posting in departments )

UPSC Exam की तयारी कैसे करे? ( How to prepare for UPSC Exam )

दोस्तो आपको तो पता ही होगा UPSC Exam यह कोई साधारण परीक्षा नही है यह भारत की कठीण परीक्षाओ मे से एक है.  इस Exam के लिये देश के लाखो युवा बैठते है.  इनमेसे बहुत कम candidate का selection होता है. भारत मे कई युवा का सपना होता है की वह UPSC exam crack करे.  तो फिर हम जानते है की UPSC Exam की तयारी कैसे करे?

उससे आपको थोडी सहाय्यता मिल जायेगी.

UPSC exam Clear करने के लिये 3 पडाव होते है.

  1. THE PRELIMINARY EXAM
  2. THE MAIN EXAM
  3. THE INTERVIEW

यहा कुछ महत्व पूर्ण टिप्स है जो आपको UPSC exam की तयारी करने मे आसानी होगी.

खुद को तयार कर ले

UPSC exam देणे के लिये सबसे पहले अपने मन को तयार कर लेना चाहिये. अपनी तयारी शूरू करने से पहले  आप मानसिक और शारीरिक रूप से तयार है या नही पहले  इसकी जाच कर ले और खुद को तयार कर ले

Time Table बना ले

UPSC exam देणे के लिये एक अच्छी दिनचर्या होनी चाहिये. आपने अपना हर कम  समय रहते ही खतम कर लिया तो आपको अपना समय का सही सही इस्तमाल करना आ जायेगा इस लिये time table बना ले.

UPSC Syllabus को समज ले

किसी भी परीक्षा को देने से पहले उसका syllabus क्या यह जानना  बहुत जरुरी है. UPSC ने इसिके लिये बहुत अच्छे तरीके से syllabus का पॅटर्न दिया है ताकी कोई भी candidate UPSC syllabus को अच्छे से समज सके .

NCERT का पठण करे

6 – 12 की कक्षा तक की NCERT किताबो की पढाई जरुरी है.  UPSC की परीक्षा मे NCERT की बहुत ही महत्व पूर्ण भूमिका होती है. NCERT यह UPSC की Exam का पाया है अगर यह अच्छे से कर लिया तो फिर UPSC की Exam मे आसानी होगी. इस लिये NCERT का पठण  करे. उसिके साथ आप standard books का भी पठण किजिये.

Notes बनाने की तयारी

UPSC का syllabus बहुत ही बडा होता है. इस लिये आप जब भी UPSC की तयारी कर रहे होंगे तो आप notes जरूर निकाले .सबसे पहले आप जिस किसी भी विषय का पठण कर रहे होंगे तो उसे 2-3 बार ध्यान से पढ लिजिये ताकी   आपको notes बनाने मे आसनी होगी.

पिछले साल की UPSC की प्रश्न पत्रिका की तयारी करना

पिछले साल की UPSC की प्रश्न पत्रिका यह UPSC exam के लिये एक बहुत ही महत्व पूर्ण स्रोत है. यह आपको UPSC का पेपर समजणे मे बहुत मदद करता है. इससे आपको यह समज आता है की कौन से विषय मे कितने सवाल पुछे जाते है. इस लिये पिछले साल की UPSC की प्रश्न पत्रिका की तयारी करना बहुत जरुरी है.

Mock Test Series

Mock test आपको बताता है की आप अपने पढाई मे कौन से स्थान मे है.  यानी की आपको पता चलता है की आपकी पढाई कितनी हुई है और आपको अब कितना पढना चाहिये. इस लिये Mock Test Series जरुरी है.

दोस्तो आपको हमारा article पसंद आया होगा ऐसे हम  आशा करते है. हम आपको UPSC क्या है पूरी जानकारी हिंदी मे ( What is UPSC complete information in Hindi ) दे चुके है. अगर आपको कोई भी सवाल पुछना हो तो हमे Comment  Section जरूर बताये . और आपको कोई भी चीज की जानकारी चाहिये तो हमे जरूर बताये . हम आपकी आशा पे खरे उतरेंगे. आपको हमारा article पसंद आया होगा तो जरूर like,  share or comment  किजिये. आपको हमारी तरफ से UPSC exam की लिये बहुत शुभकामना…

धन्यवाद…!!!

इसे भी पढे

8 thoughts on “जानिये UPSC क्या है पूरी जानकारी हिंदी मे 2022”

कृपया अपनी राय दे और अपना सवाल पूछे.......