IPS Officer कैसे बने पुरी जानकारी हिंदी में 2022

IPS Officer कैसे बने

PS यानी “भारतीय पोलिस सेवा” होता है.  IPS भारत सरकार के तीन अखिल भारतीय सेवाओं में से एक है. भारत स्वतंत्र होने के 1 साल बाद 1948 में IPS  का गठन हुआ था.  IPS Officer को केंद्र सरकार और राज्य सरकार दोनों के द्वारा नियोजित किया जा सकता है.

जानिये UPSC क्या है पूरी जानकारी हिंदी मे 2022

UPSC क्या है पूरी जानकारी हिंदी मे

दोस्तो आज के दौर मे हर कोई युवा का सपना होता है की वह अपने जिंदगी मे कुछ ना कुछ हासिल करे. हर किसी को लगता है की हमे सरकारी नोकरी लगनी चाहिये. सबकी इच्छा होती है की हम किसी अच्छी सरकारी post पर काम पे लग जाये. हमारे देश के सारे सरकारी विभाग के बडे officer की चुनाव के लिये UPSC परीक्षा आयोजित की गई है. यह देश की सबसे सन्मानित और कठीण परीक्षा है. उसी की जानकारी हम आज आपको UPSC क्या है पूरी जानकारी हिंदी मे ( What is UPSC complete information in Hindi ) इस article मे देंगे.