जानिए मोबाईल से Free Website कैसे बनाएं। 2023

आज के  दौर मे हमे कोई भी जानकारी चाहिये तो हम सिधा Google पे जाके search करते है. और Google हमे बहुत सारी websites list देता है. अगर आप को भी लगता है की मेरी खुद की website हो तो आप को यह article पुरा read करणा होगा. अगर आप new website बनाना चाहते है पर आपको लगता है website कैसे बनेगी website coding कैसी होगी या website बनाने मे कितने पैसे खर्च होगे तो हम आपको ऐसे online tool के बारे मे बता रहे है उससे आपका कोई खर्चा भी नही होगा और आप free का website बनाना सिख जायेंगे वह भी आपके मोबाईल से तो चलिए जानते है की मोबाईल से Free Website कैसे बनाएं। ( How to create website on Mobile)

तो दोस्तो जैसे हम बहुत कुछ Google पर Search करते है तो हमे बहुत सारी website दिखाई जाती है। तो वैसे ही Google ने हमे भी free की website बनाने के लिए एक Platform बनाया है। जिसपे हम अपनी खुदकी Website बना सकते हे वह भी बिलकुल free. चलिए जानते है की मोबाईल से Free Website कैसे बनाएं। ( How to create website on Mobile)

मोबाईल से Free Website कैसे बनाएं
मोबाईल से Free Website कैसे बनाएं। – How To Create Free Website On Mobile

मोबाईल से Free Website कैसे बनाएं। – How To Create Free Website On Mobile –  Step-By-SteP Full Guide.

तो दोस्तो हमे Free की website बनाने के लिए Google ने जो platform बनाया है उसका नाम www.Blogger.com है. हमे उसी की सहायता से website बनानी है। तो चलिए Step-by-step देखेंगे की Blogger पर website कैसे बनाएं।

Mobile मे Blogger कैसे Open करे ? – how to open Blogger in Mobile ?

Free website बनाने के लिये सबसे पाहिले आपको आपके मोबाईल मे किसी भी Browser मे जाकर Google पे जाके www.Blogger.com search किजीये और उसे Open करे. उसे Open करने के बाद आपके सामने इस तरह का Interface आपको दिखाई देगा.

अब आपके सामने Blogger Open हुआ होगा. अब हमे Blogger पर अपना Account बनाना होगा. तो चलिये अब देखते है Blogger मे Account कैसे बनाये ?

Blogger मे Account कैसे बनाये ? – how to Create Account On Blogger in hindi.

आपको आपके Mobile के Screen पर उपर Right Corner मे Sign In दिखाई दे रहा होगा आपको उस पर click करणा है. और आपके Google के Email I’D से Sign In करे. अगर आपके पास Google का Account नही हे. यानी email id नही हे तो आप वहा पर तुरंत अपना account बनाये.

Mobile पर Blog कैसे बनाये ? – How to Create Blog on mobile In Hindi

जैसे हि आप Sign In करोगे तो आपके सामने आपको आपके mobile के screen पर आपको Create a new blog इस तरह दिखाई देगा वहा पे आपको आपके blog का title पूछा गया हे. यानी आपको वहा पर आपके website का नाम डालना होगा. यांनी आप अपने website को जो भी नाम देणा चाहते हो वह नाम आपको वाह डालना हे.

  फिर next पर click किजीये. 

mobile पर Free Domain कैसे register करे ? – how to register free Domain on mobile in hindi

उसके बाद आपको Webaddress create करना होगा. Webaddress यानी जब भी कोई आपके website पर जाना चाहेगा तब उन्हें Google मे आपका वही Webaddress डालना होगा. अब आप अपने हिसाबसे Webaddress डाले आप अपने Webaddress मे आपके website का आपने जो नाम रखा हे वही डाले. अब यहा पे आपको .blogspot.com ये free का domain मिलेगा क्यूकी हम free की website बना रहे है. 

   फिर save button पर click किजीये. 

अब जैसे हि आप save पर click करते है वैसे ही आपकी website बनकर आपके सामने होगी. मोबाईल से Free Website कैसे बनाएं। ( How to create website on Mobile) यह आपको समझ आ गया होगा. यानी अब आपकी website create हो चुकी है. अब हम जब उसे Google पर ओपेन करेंगे तो हमे उसमे अभी कुछ नाही दिखेगा. क्युकी हमने उसमे अभी तक कूच भी नही Post किया है. जैसे हम वहा पर कुच भी post करेंगे तो वह हमे तुरंत अपने website पर देखने को मिलेगा.

blogger पर article कैसे write करे ? – how to write article on blogger in hindi

अब आप अपने website के लिये article write कर सकते हे. उसके लिये आपको आपके Blogger account मे right side मे निचे की तरफ Plus (+) का बटन दिखाई दे रहा होगा आपको उस पर click करना होगा. वहा click करके आप वहा पर article लिख सकते हो.  

Article write करने के बाद आप उसे Publish करे. उस Article को आप जैसे ही Publish करेंगे उसके बाद वह Article आपको Google पर आपके Website मे देखने को मिलेगा.

Blogger के Functions

यहा पे हमे बहुत सारे Functions मिलेंगे आप हर एक को use करके देख सकते है. वह सब आपको आपके Left Side मे ऊपर दिए गए 3 lines पर click करने पर मिलेंगे.

उसमे आपको Posts, Stats, Comments, Earnings, Pages, Layout, Theme यह सब Functions आपको Blogger बिलकुल Free मे Provide करता है. जिनका इस्तमाल करके आप अपने website को बहुत अच्छे तरीके से manage कर सकते हो.

यहा पे आपकी website बनकर तयार हो जायेगी editing के साथ… Guys अगर आप website बनाना सिख गये हो तो अब यह Article अपने उन सभी दोस्तो के साथ Share करे जो website बनाना चाहते हे. ताकी उनको भी इस Article से कूच फायदा हो सके. और वह लोक भी अपनी खुद की website बना सखे वह भी बिल्कुल Free.

Conclusion

तो दोस्तो उमीद करता हु कि आप को हमारा यह Article अच्छा लगा होगा. आशा करता हु की आपको मोबाईल से Free Website कैसे बनाएं। ( How to create website on Mobile) यह समझ आ गया होगा. आपको इसके बारे मे पुरी जानकारी इस Article मे मिली होगी.

यदि आपके मन में इस article को लेकर कोई भी doubts हैं या आप चाहते हैं की इसमें कुछ सुधार होनी चाहिए तब इसके लिए आप नीच comments मे बता सकते हैं. आपको यह Article कैसा लगा हमे comment मे जरूर बताना.

आपके विचारों से हमें कुछ नया सीखने और कुछ गलतिया सुधारने का मोका मिलेगा. यदि आपको मेरी यह post मोबाईल से Free Website कैसे बनाएं। ( How to create website on Mobile) अच्छा लगा हो या इससे आपको कुछ सिखने को मिला हो तब कृपया इस पोस्ट को अपने सभी दोस्तो के साथ और Social Networks जैसे कि WhatsApp, Facebook, Twitter & Instagram इत्यादि पर share कीजिये.

Thank you…!!!

इसे भी पढे

1 thought on “जानिए मोबाईल से Free Website कैसे बनाएं। 2023”

  1. Such a nice article. It will help us to create a website using your post . Your content is very interesting that easy to understand

    Reply

कृपया अपनी राय दे और अपना सवाल पूछे.......