Digital Marketing क्या है ? – what is digital marketing in Hindi 2022

नमस्कार दोस्तों आपको बताने कि जरुरत नही क्युकी हम सब जानते है कि ये आज का दोर यह Digital का है. और अगर आपको अभी तक Digital Marketing क्या है [ Digital Marketing Kya Hai ] यह पता नहीं तो दोस्तों आप बाकी दुनिया से पीछे हो. क्युकी हमे बदलते युग से चलना चाहिए उसके हमे अपने आप में बदलाव लाने होंगे दोस्तों आज कल सब online हो चुका यह सब Internet का दौर हे. हमे आज के समय में सब कुछ बहुत आसान हो चुका है. यह सब तेजी से बढ़ती technology के कारण हो सका.

आज के समय में हम सब कुछ काम घर बैठे बिठाए एकदम आराम से कर सकते है. जब की हमे पहले कुछ भी करना होता ता तो हमे बाहर मार्केट मे जाना पड़ता था लिकन अब सब कुछ हम घर पे रहकर भी कर सकते है.

जैसे कि मोबाइल रिचार्ज, ऑनलाइन शॉपिंग, बिल पेमेंट, टिकट बुकिंग,ऑनलाइन ट्रांसक्शन्स ( Mobile Recharge, Online Shopping, Bill Payment, Ticket Booking, Online Transaction ) इस तरह के काम हम इंटरनेट के जरीये कर सकते है ।

इसी इंटरनेट Users की बढ़ती तादाद को देखते हुए । डिजिटल मार्केटिंग यह किसी भी कंपनी और बिजनेस के बहुत महत्वपूर्ण साबित हो रही हे.

Digital Marketing क्या है ? [ what is Digital Marketing in Hindi ]

Digital Marketing क्या है
Digital Marketing क्या है

दोस्तों अब हम इस article मे Digital Marketing से जुडी सारी बाते यह हिंदी मे जानेगे. तो सबसे पहले हम जानेगे की Digital Marketing का meaning वह भी हिंदी भाषा मे यांनी की Digital Marketing meaning in hindi. तो दोस्तो Digital Marketing यह 2 शब्दों का मिलन है.

एक हे Digital और दुसरा हे Marketing तो दोस्तों आसन भाषा मे देखा जाये तो Digital यानी इंटरनेट से चलने वाली दुनिया जैसे कि Mobile Phones और उसमे चलने वाले YouTube, Website, Instagram, Facebook पुरा Social Media जो कि हम लोग इस्तमाल करते है. इसे हम Digital दुनिया बोलते हे. और Marketing kya hai यांनी विज्ञापन मतलब हम लोग अगर काही बाहर जाते हे तब हम अक्सर देखते हे कि सडको पण किसी कंपनी या किसी बात के बडे बडे पोस्टर हमे दिखते उस के जरीये हमे उस कंपनी या वह पोस्टर जिस भी बात का हे वह हमे पट लगता हे उसी को हम विज्ञापन कहते हे यानी Marketing in Hindi.

तो अब कंपनी इसी Digital दुनिया का इस्तमाल करके अपने विज्ञापन यह Digitally कर रही है. इससे विज्ञापन पण देने वाले समय बहुत बच जाता हे और उसकी ad कम समय मे बहुत लोगो के पास पहुच जाती है. इसी को हम डिजिटल मार्केटिंग बोलते है. अब आपको Digital Marketing meaning in Hindi और Digital Marketing क्या है ( What is Digital Marketing in हिंदी ) यह बात समझ गयी होगी.

Digital Marketing क्या है ? [ What Is Digital Marketing In Hindi ]

डिजिटल मार्केटिंग के प्रकार [Types of Digital Marketing]

डिजिटल मार्केटिंग के प्रकार [Types Of Digital Marketing]
डिजिटल मार्केटिंग के प्रकार [Types Of Digital Marketing]

दोस्तो अगर हम कोई विज्ञापन Digitally करणा चाहे तो हमारे सामने बहुत सारे Digital Marketing के प्रकार आ जाते हे. उसके लिये हमे सबसे पहले उसे समझ ना होगा.

1) सोशल मीडिया ( Social Media )

दोस्तों आज के समय में किसी को बताने की जरूरत नहीं की Social Media क्या है. हर कोई इस का इस्तमाल करता है. Social Media यह बहुत सारी Website को मिलाकर बनता है। जैसे की WhatsApp, Facebook, Instagram, LinkedIn, Twitter इन जैसी वेबसाइट को हम सोशल मीडिया बोलते हे.

इसी सोशल मीडिया की सहायता से हम बहुत अच्छे तरीके से मार्केटिंग कर सकते है। इसके लिये हम हमारे खुद के Personal Account से भी Marketing कर सकते हे और हम किसी दुसरे के Account की सहायता से भी हम Marketing कर सकते है. इसके बदले हमे उन्हें कुछ पैसे Pay करणे होंगे. अब आपको Social Media Marketing क्या है और कैसे करे यह समझ आय होगा.

2) यूट्यूब चैनल ( YouTube Channel )

दोस्तो आपको बता दु की YouTube यह एक ऐसा प्लेटफॉर्म है यहा हमे सब Content यह Video के रूप में देखने को मिलता है। यहा पर हमे हर Category के Video देखने को मिलेंगे जैसे की Entertainment, Educational, Technology, Health, Inspiring इस तरह के बहुत Video हमे यहा पर दिखाई देंगे।

इसी YouTube का इस्तमाल कर हम मार्केटिंग भी कर सकते हैं। उसके लिए हमे YouTube पर अकाउंट बनाना होगा उसी को हम YouTube Channel बोलते है। और वहा पर हम अपने विडियो डालेंगे और लोग हमारे विडियो देखने के लिए हमारे Channel को Subscribe करेंगे यानि आपके साथ जुड़ेंगे और अब आप Video के जरिए अपने YouTube Channel पर मार्केटिंग कर सकते हो।

दोस्तों उसी साथ आप किसी दूसरे के YouTube Channel की सहायता से भी हम मार्केटिंग कर सकते है। उसके बदले हमे उस इंसान को कुछ पैसे देने पड़ेंगे अब उसके चैनल के हिसाब से हम उन्हें पैसे देंगे। अब दोस्तों आपको YouTube Marketing क्या है और कैसे करे यह समझ आया होगा.

3) ब्लॉगिंग ( Blogging )

दोस्तों आपको बता दू की ब्लॉगिंग एक येसा तरीका है जिससे आप बहुत अच्छे तरीके से मार्केटिंग कर सकते हो. उसके लिए। आपको आपके कंपनी या फिर आप जिस चीज की मार्केटिंग करना चाहते हो उसके Related एक ब्लॉग बनाना होगा और जैसे जैसे लोग आपके ब्लॉग पर आएंगे और आपके ब्लॉग को पढ़ेंगे तो आप आपको इसी ब्लॉग की सहायता से आपके कंपनी या आपके प्रोडक्ट की मार्केटिंग कर सकते हो.

उसी के साथ आप आपके Category से जुड़े किसी दूसरे के ब्लॉग के सहायता से भी अपने कंपनी या अपने प्रोडक्ट की मार्केटिंग कर सकते हो और आप जिसके ब्लॉग की सहायता से यह करोगे आपको उस इसके बदले मे कुछ Pay करना होगा. तो दोस्तो इस तरह आप ब्लॉगिंग की सहायता से मार्केटिंग कर सकते हो। अब आपको Blogging Marketing क्या है और कैसे करे यह समझ आया होगा.

4) एप्स ( Apps )

दोस्तों एप्स एक ऐसा तरीका का हे मार्केटिंग करने का जिसके जरिए आप अच्छे तरीके से मार्केटिंग कर सकते हो और अपने प्रोडक्ट और कंपनी को लोगो तक पहुंचा सकते हो। उसके लिए आपको एक एप्स बनाना होगा और उसे लोगो के सामने लाना होगा। और जैसे ही आपके एप्स लोग पसंद करेंगे या इस्तमाल करना शुरू करेंगे तो आपको मार्केटिंग करने में आसानी होगी।

उसी के साथ दोस्तो आप किसी और के एप्स के जरिए भी मार्केटिंग कर सकते हो। तो दोस्तो अब आपको Apps Marketing क्या है और कैसे करे यह समझ आया होगा.

5) एफिलिएट मार्केटिंग ( Affiliate Marketing )

दोस्तों एफिलिएट मार्केटिंग यह एक मार्केटिंग करने का बहुत अच्छा तरीका है इसकी सहायता से हमे बहुत ही फायदा होगा। इसमें हमे अपने प्रोडक्ट की लिंक को किसी और को देकर हम उसे हमारे प्रोडक्ट को बेचने के लिए लगा देते है। यानि वह इंसान हमारे प्रोडक्ट बेचने मे हमारी सहायता करता है और उसके बदले हम उसे कुछ कमिशन देते हैं। इसी को हम Affiliate Marketing केहते हैं.

6) ईमेल मार्केटिंग [Email Marketing]

दोस्तों ईमेल मार्केटिंग यह एक मार्केटिंग करने का बहुत ही अच्छा तरीका है। उसमे सबसे पहले आपको आपके Category मे रुची रखने वाले लोगो के Email I’d Collect करने होंगे और आप उनको ईमेल भेजकर अपने प्रोडक्ट के बारे में जानकारी दे सकते हो यह रक बहुत अच्छा तरीका है दोस्तों मार्केटिंग करने का इसकी सहायता से आप बहुत अच्छे तरीके से मार्केटिंग कर सकते हैं.

तो दोस्तों इस तरह हम डिजिटल मार्केटिंग ( Digital Marketing ) करते हैं। और यह सब डिजिटल मार्केटिंग के प्रकार [Types of Digital Marketing] है.

डिजिटल मार्केटिंग कोर्स [Digital Marketing Course]

दोस्तों अब आप यह समझ तो गए कि Digital Marketing क्या है ? [ what is Digital Marketing in Hindi ] लेकिन अब आपके दिमाग ये सवाल आ रहा होगा की आखिर हम डिजिटल मार्केटिंग सीखे कहा से यानी हम डिजिटल मार्केटिंग कोर्स [Digital Marketing Course] कहा से करे.

Digital Marketing सीखने के लिए दोस्तो आपको Google और YouTube पर बहुत सारे कोर्स मिल जाएंगे उसमे कही कोर्स यह Paid होंगे और कहीं कोर्स यह Free होंगे अब आपको तय करना है की आपको कोनसा कोर्स करना है.

दोस्तों Digital Marketing सीखने के लिए और Online पैसे कमाने के लिए आप हमारे YouTube Channel को Subscribe कर सकते हो जहा पर आपको कोई पैसे देने की जरूरत नहीं है।

तो दोस्तो अब आपको यह समझ आ गया होगा की डिजिटल मार्केटिंग कोर्स [Digital Marketing Course] कहा से करे और Digital Marketing कैसे सीखें.

क्या India मे डिजिटल मार्केटिंग का Future हैं ? [Future of Digital Marketing in India]

दोस्तों बढ़ती Technology के वजह से India मे डिजिटल मार्केटिंग की बहुत जरूरत है। आने वाले समय में India मे डिजीटल मार्केटिंग की बहुत मांग होने वाली हे। यानी दोस्तों India मे डिजिटल मार्केटिंग मे अपना Future बनाने का यह बहुत अच्छा समय है।

Conclusion

तो दोस्तो उमीद करता हु कि आप को हमारा यह Article अच्छा लगा होगा. आशा करता हु की आपको Digital Marketing क्या है ? [what is Digital Marketing in Hindi] यह समझ आ गया होगा. आपको इसके बारे मे पुरी जानकारी इस Article मे मिली होगी.

यदि आपके मन में इस article को लेकर कोई भी doubts हैं या आप चाहते हैं की इसमें कुछ सुधार होनी चाहिए तब इसके लिए आप नीच comments मे बता सकते हैं. आपको यह Article कैसा लगा हमे comment मे जरूर बताना.

आपके विचारों से हमें कुछ नया सीखने और कुछ गलतिया सुधारने का मोका मिलेगा. यदि आपको मेरी यह post Digital Marketing क्या है ? [what is Digital Marketing in Hindi] अच्छा लगा हो या इससे आपको कुछ सिखने को मिला हो तब कृपया इस पोस्ट को अपने सभी दोस्तो के साथ और Social Networks जैसे कि WhatsApp, Facebook, Twitter इत्यादि पर share कीजिये.

Thank you…!!!

इसे भी पढे

कृपया अपनी राय दे और अपना सवाल पूछे.......