तालिबान क्या है और कैसे वापस आया What is Taliban in Hindi

दोस्तो हमारा यह Article आज के दिन मे चलने वाला सबसे खास विषय पर है. आपने News मे जरूर पढा होगा या फिर सुना होगा तालिबान.

आज सब जगह तालिबान के बारे मे चर्चा हो रही है. आपको तालिबान क्या है?, क्यू आया है?, तालिबान का इतिहास क्या है? इन सभी सवाल के जवाब आज के इस article तालिबान क्या है और कैसे वापस आया? मे मिल जायेगे. तो चलिए जानते है.

तालिबान क्या है? (What is Taliban in Hindi ?)

तालिबान शब्द का पश्तून में अर्थ है ‘छात्र’ (student)  और इससे संगठन के सदस्यों की ओर इशारा किया जा रहा था जिन्हें मुल्ला मोहम्मद उमर का ‘छात्र’ माना जाता है.  1994 में उमर ने कंधार में तालिबान को बनाया था.

तालिबान का इतिहास क्या है? (History Of Taliban in Hindi)

अंग्रेजोने अफगाणिस्तान को आजाद कर दिया था क्यों की अफगाणिस्तान का पहाडी भाग था इसलिए अंग्रेजोको वहा से कुछ नही मिल रहा था.

उसके बाद वहा राजेशाही उभर गई वहा के आखीरी राजा मोहम्मद जहीर शाह राज पद पर आ गये थे. वह अपने बिमारी का इलाज करने के लिये इटली चले गये तो उनके सेनापती ने खुद को वहा का president मान लिया उसका नाम था दाऊद खान. उसने बहुत सारे नियम बनाए जो अफगाणिस्तानी जनता को मंजूर नही थे तो उसीके चलते वहा पर 1978 मे Sour Revolution हो गया. Revolution का leader नूर मोहम्मद तारीकी था. उसने वहा के president को हराके खुद  president बन गया. उसे USSR मदद करती थी.

अमेरिका अफगाणिस्तान के लोगो को भडकाते थे और उन्हे पैसा और हत्यारे भेजते थे. अमेरिका ने ओसामा बेन लादेन को अफगाणिस्तान मे भेजा USSR को खतम करने के लिये. अमेरिका अफगाणिस्तान के नये जवान को तयार करते थे उसे तालिबान कहते है.

तालिबान अफगाणिस्तान मे कैसे आया?

 1995 में तालिबान ने ईरान के साथ ही हेरात पर कब्जा किया था. फिर तालिबान ने 1996 के दौर मे कंधार को अपने नियंत्रण में लिया था और अफगाणिस्थान की राजधानी काबुल पर कब्जा कर लिया. साथ ही उस वक्त के राष्ट्रपति बुरहानुद्दीन रब्बानी को उसके पद से हटा दिया था. अफगानिस्तान मुजाहिदीन के संस्थापकों में से एक रब्बानी थे जिन्होंने सोवियत ताकत का विरोध किया था. तालिबान  ने 1998 तक करीब 90% अफगानिस्तान अपने काबिज लिया था.

शुरूआत मे अफगाणिस्तान के लोगो ने तालिबान का स्वागत किया पर कुछ समय बाद तालिबान वहा के लोगो पर हुकुमत जमाने लगे वह अफगाणिस्तान के लोगो के लिये जिंदगी जिने मे कठिणाई लाने लगे. अफगानी समाज के अंदर इसका विरोध होने लगा.

2001 मे क्या हुआ था?

आप सबने 9/11 के बारे मे सुना ही होगा. पर इस समय पर यानी 2001 मे क्या हुआ था ? तो चलिए विस्तार से जानते है.

2001 मे 9/11 इस तारीख पर आतंकी अल – कायदा के तहत दुनिया का super power देश अमेरिका के उपर सबसे बडे आतंकी हमले को अंजाम दिया था.

ओसामा लादेन ने अपने निजी वजह अमेरिका पर हमला किया था. ओसामा को लगा के अमेरिका की वजह से उसका परिवार उसे छोड़कर चला गया क्योंकि अमेरिका के दबाव में आके उसे सूडान छोड़ना पड़ा था.

हिस्ट्री चैनल डॉक्युमेंट्री ‘रोड टू 9/11’ के मुताबिक ओसामा लादेन ने अपने निजी कारनो के मुताबिक चलते हुए अमेरिका के खिलाफ जंग घोषित कर दी. और 9/11 के दिन ओसामा लादेन ने अमेरिका पर हमला कर दिया.

इस हमले का जवाब देने के लिए अमेरिकी ने आतंकवादी के खिलाफ युद्ध घोषित कर दिया. अमेरिका ने 7 अक्टूबर 2001 के दिन अफगानिस्तान पर हवाई हमले के जरिए हल्ला बोल दिया उसमें करीब 3000 लोग मारे गए. इस तरह से तालिबान हार गया और वह 6 दिसंबर को अफगान की राजधानी काबुल से भाग गए.

तालिबान की वापसी (Return of Taliban in Hindi)

अमेरिका के राष्ट्रपति अप्रैल 2021 को अमेरिकी सैनिकों को से वापसी का आदेश दिया. इसके नजर आते ही तालिबान ने अपने हल्लो को तेज कर दिया. इसी के चलते हुए अफगानिस्तान के सैनिक हार मानने लगे तालिबान का कब्जा बनने लगा और बहुत बड़ा हो गया. तालिबान ने अफगानिस्तान के 85 हिस्सों पर अपना अब आप आया है. तालिबान ने काबुल के तहत अफगानिस्तान के दूसरे बड़े शहर कंधार के चेक पोस्ट पर भी अपना कब्जा कर लिया है. धीरे-धीरे वह हर जगह कब्जा कर रहे हैं.

Conclusion

दोस्तो उम्मीद करते है कि आप को हमारा यह Article अच्छा लगा होगा. आशा करते है की आपको तालिबान क्या है और कैसे वापस आया? इसकी जानकारी समझ आ गई होगी. आपको इसके बारे में पूरी जानकारी इस Article में मिली होगी.

यदि आपके मन में इस article को लेकर कोई भी doubts हैं या आप चाहते हैं की इसमें कुछ सुधारना होनी चाहिए तब इसके लिए आप नीचे comments में बता सकते हैं. आपको यह Article कैसा लगा हमें comment मे जरूर बताना.

आपके विचारों से हमें कुछ नया सीखने और कुछ गलतिया सुधारने का मौका मिलेगा. यदि आपको हमारी यह post तालिबान क्या है और कैसे वापस आया? अच्छा लगा हो या इससे आपको कुछ सिखने को मिला हो तो कृपया इस पोस्ट को अपने सभी दोस्तो के साथ और Social Networks जैसे कि WhatsApp, Facebook, Twitter इत्यादि पर share कीजिये.

इसे भी पढे

कृपया अपनी राय दे और अपना सवाल पूछे.......