प्रधानमंत्री कैसे बनते है – योग्यता, सैलरी पूरी जानकारी | How to become Prime Minister in Hindi

दोस्तों आज के इस article  में हम जानेंगे कि प्रधानमंत्री कैसे बनते हैं | How to become Prime Minister in Hindi भारत यह एक लोकतांत्रिक (Democratic) देश है. यानी भारत के मंत्री को चुनना यह जनता के हात में होता है. दुनिया में  लोकतांत्रिक देश  जितने भी है उनमें प्रत्येक 5 साल बाद प्रधानमंत्री का चुनाव होता है. संविधान के अनुसार भारत के राष्ट्रपति से ज्यादा भारत के प्रधानमंत्री को शक्तियां होती है. भारत का प्रधानमंत्री बनना कोई आसान बात नहीं है इसके लिए सामान्य मनुष्य के लिए बहुत कठिन संघर्ष करना पड़ता है तब कहीं पर जाकर वह प्रधानमंत्री बन जाता है.

अगर आपको भी लगता है कि आप प्रधानमंत्री बन सकते हैं या आप प्रधानमंत्री बनना चाहते हैं. तो हमारी यह पोस्ट आपको बहुत मददगार रहेगी. इसलिए हमारी पोस्ट अंत तक जरूर पढ़ें.  इसमें आपके लिए प्रधानमंत्री कैसे बनते है उनका चुनाव कैसा होता है, प्रधानमंत्री बनने के क्या क्या फायदे होते हैं, उनकी जिम्मेदारी क्या होती है, ऐसे बहुत सारी जानकारी आज के इस पोस्ट में आपको हासिल होगी. तो चलिए विस्तार से जानते हैं प्रधानमंत्री कैसे बनते है | How to become Prime Minister in Hindi

Table of Contents

प्रधानमंत्री कौन होता है | Who is Prime Minister in Hindi

अगर आप भी प्रधानमंत्री बनना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको यह मालूम होना चाहिए प्रधानमंत्री कौन होता है जब भारत में लोकसभा का चुनाव होता है, तो फिर उस चुनाव में जिस पार्टी को बहुत ज्यादा मत प्राप्त हुए तो उस पार्टी के किसी एक नेता को राष्ट्रपति या प्रधानमंत्री का पद प्राप्त होता है.

भारतीय संविधान के अनुसार राष्ट्रपति को राष्ट्रीय काम में मदद देने के लिए और उसमें नियंत्रण रखने के लिए एक परिषद रहती है उसका प्रमुख प्रधानमंत्री रहता है. भारतीय संविधान के अनुसार राष्ट्रपति के पास सभी पावर रहती है पर उन पावर का वास्तव में इस्तमाल प्रधानमंत्री करता है.

प्रधानमंत्री बनने के लिए योग्यता | Eligibility Criteria for Prime Minister in Hindi

प्रधानमंत्री बनने के लिए सबसे आवश्यक होता है कि एक भारतीय नागरिक की योग्यता क्या होती है .अगर आप प्रधानमंत्री बनना चाहते हैं तो आपको यह जरूर पता होना चाहिए कि प्रधानमंत्री बनने के लिए क्या योग्यता चाहिए तो चलिए देखते हैं प्रधानमंत्री बनने के लिए योग्यता | Eligibility Criteria for Prime Minister in Hindi

  • भारत का प्रधानमंत्री बनने के लिए सबसे पहले भारतीय नागरिक होना बहुत आवश्यक है.
  • भारत के नागरिक का नाम इंडियन वोटर लिस्ट (Indian Voter List)  में होना चाहिए.
  • लोकसभा और राज्यसभा किसी एक का Member होना आवश्यक है. अगर वह मेंबर नहीं है तो उसे लोकसभा या राज्यसभा किसी एक की Membership 6 महीने के अंदर लेने आवश्यक होती है. अगर ऐसा नहीं होता तो उससे प्रधानमंत्री के पद से रिजाइन करना होगा.
  • भारत का प्रधानमंत्री बनने के लिए उस व्यक्ति की उम्र 25 साल या उससे ज्यादा होने चाहिए.
  • भारत के प्रधानमंत्री बनने के लिए उस नागरिक का कम से कम 10 वीं कक्षा का पास होना अनिवार्य होता है.

प्रधानमंत्री का कार्यकाल कितना होता है

प्रधानमंत्री को भारतवर्ष के लिए चुना जाता है परंतु PM का कार्यकाल निश्चित नहीं होता है. लोकसभा में जब तक प्रधानमंत्री के लिए बहुमत प्राप्त होता है तब तक प्रधानमंत्री अपने पद पर बना रहता है. अगर प्रधानमंत्री को बहुमत प्राप्त नहीं होते तो वह अपना पद खो देता है.

प्रधानमंत्री कैसे बनते है | How to become Prime Minister in Hindi

भारत के प्रधान मंत्री बनने के लिये बहुत ही संघर्ष करना पडता है. तब जाकर वह व्यक्ति प्रधान मंत्री बन सकता है. तो चलिए जानते है प्रधानमंत्री कैसे बनते है | How to become PM in Hindi

लोकप्रिय नेता बने

भारत का नेता बनने के लिये सबसे पहिला कदम होता है की आप एक लोकप्रिय नेता बने. इसके लिये आपको एक पार्टी join करनी होगी. और उसमे बहुत अच्छा काम करके लोगो के नजरों मे आना होगा. इससे आपकी लोगो मे पहचान होगी और आगे चलकर यह आपके लिये फायदेमंद होगा.

Election जिते

भारत का प्रधानमंत्री बनने के लिए आपको सांसद में मंत्री होना अनिवार्य है. ऐसा नहीं है कि आप सीधे जाकर संसद में मंत्री बन जाएंगे आपको विधायक के पोस्ट के चुनाव लड़ सकते हैं और लोगों को अपने कामों से अपनी लोकप्रियता बना सकते हैं. इसे आपको election  जीतने में आसानी होगी. प्रधानमंत्री बनने के लिए आपको राज्यसभा का सांसद या फिर लोकसभा का सांसद में होना अनिवार्य है. अगर कोई व्यक्ति प्रधानमंत्री बनना चाहता है पर लेकिन वह सांसद का मेंबर नहीं है. पर सांसद के लोगों ने उसको अपना नेता माना है तो वह प्रधानमंत्री बन सकता है. लेकिन ऐसा सिर्फ 6 महीने के लिए हो सकता है. उसके बाद उससे राज्यसभा और लोकसभा इसमें से किसी एक का राजीनामा देना पड़ेगा या फिर उसकी Membership छोड़नी पड़ेगी.

सांसदों का समर्थन जीते

भारत में लोकसभा के  चुनाव में जो पार्टी बहुमत से विजय होती है, उसे आगे चलकर भारत का प्रधानमंत्री चुनने का अधिकार होता है. यानी कि वह अपने में से किसी एक नेता को चुनकर प्रधानमंत्री बना सकते हैं. प्रधानमंत्री का चुनाव यह सांसदों के द्वारा किया जाता है तो इसमें आपको सांसदों का समर्थन जितना होगा. इसलिए आप अपनी  Image अच्छी करो  ताकि ज्यादा से ज्यादा सांसद के Member आपको प्रधानमंत्री बनने के लिए समर्थन करें और आप प्रधानमंत्री बन सकते हैं.

प्रधानमंत्री बने

जब आपके पार्टी में ज्यादा से ज्यादा सांसद के मेंबर आप को प्रधानमंत्री बनने के लिए समर्थन कर रहे तो आपको एक दिन राष्ट्रपति के समक्ष अपने मंत्रिमंडल के साथ प्रधानमंत्री की शपथ लेने होती है. और इसी तरह से आप भारत के प्रधानमंत्री बन जाते हैं.

प्रधानमंत्री की नियुक्ति कैसे होती है | How the Prime Minister is appointed

प्रधानमंत्री का election जिस पार्टी को ज्यादा से ज्यादा Vote मिलते हैं उस पार्टी में से किसी एक नेता को चुना जाता है. भारत के राष्ट्रपति द्वारा भारत के प्रधानमंत्री को Invitation दिया जाता है. बाद में राष्ट्रपति के साथ में प्रधानमंत्री का शपथ ग्रहण होता है. इसके बाद संसद में  मतदान द्वारा लोकसभा में विश्वास मत हासिल करना होता है. इसी तरह प्रधानमंत्री की नियुक्ति की जाती है.

प्रधानमंत्री बनने के फायदे | Benefits of becoming prime minister

  • Delhi police की security and secretary.
  • मुफ्त वाहन की सुविधाएं.
  • मुफ्त घर, बिजली और पानी.
  • 1.5 लाख रुपये Monthly pension (7 वें वेतन आयोग के बाद)
  • 26 जनवरी के दिन लाल किले से भाषण देने का भंवर लाल किले से झंडा लहराने का अनोखा मौका मिलता है.
  • देश के विकास के लिए किसी भी प्रकार का निर्णय लेने का महत्वपूर्ण अधिकार प्रधानमंत्री के पास होता है.
  • प्रधानमंत्री से बिना पूछे मंत्रिमंडल के सदस्य कोई भी काम नहीं कर सकते.
  • प्रधानमंत्री के पास किसी भी राज्य की सरकार को बर्खास्त करने का अधिकार होता है.

प्रधानमंत्री की जिम्मेदारियां | Responsibilities of Prime Minister in Hindi

  • भारत के प्रधानमंत्री अपने मंत्रिमंडल में से हर एक सदस्य को उनकी योग्यता के अनुसार मंत्री  पद प्रदान करते हैं.
  • प्रधानमंत्री जब चाहे तब दिए गए मंत्री को पद के अनुसार हटा सकता है या फिर उसका मंत्रीपद बदल सकता है.
  • भारत के राष्ट्रपति प्रधानमंत्री के दिए गए सदस्य को ही मंत्रिमंडल में समाविष्ट करने की अनुमति देते हैं.
  •  भारत के राष्ट्रपति को भारत के पंतप्रधान किसी भी मंत्री को अपने पद से रिजाइन करने की सलाह देते हैं.
  • भारत के पंतप्रधान अपने सभी मंत्रियों को सलाह देने के अधिकार होते हैं.

प्रधानमंत्री बनने के लिए क्या पढ़ाई करनी चाहिए | Educational qualification to become Prime Minister of India

प्रधानमंत्री बनने के लिए सबसे महत्वपूर्ण ज्यादा से ज्यादा अनुभव हासिल करने की जरूरत होती है. आप कोई राजनीतिक संबंध की किताब पढ़ सकते हैं टीवी पर राजनीतिक वाद विवाद (Debut) देख सकते हैं और Current Affiars  की जानकारी भी हासिल कर सकते हैं.

प्रधानमंत्री की सैलरी कितनी होती है | what is salary of prime minister of india

भारत के प्रधानमंत्री यह बहुत बड़ा औदा होता है. प्रधानमंत्री के ऊपर बहुत ही बड़ी जिम्मेदारी होती है इसके लिए सरकार उन्हें अच्छी खासी सैलरी भी देती है प्रधानमंत्री की सैलरी 1.5  लाख के आसपास होती है .

इसके अलावा प्रधानमंत्री को बहुत सारी सरकार सुविधाएं देती है जैसे कि मुक्त रहने के लिए घर मुफ्त वाहन, सुरक्षा, रसोई बावर्ची, राशन घर जा इसी के साथ रिटायर होने के बाद मासिक पेंशन भी सरकार प्रधानमंत्री को देता है.

Q: भारत के पहले प्रधानमंत्री कौन थे ?

Ans: पंडित जवाहरलाल नेहरू

Q: भारत की पहली महिला प्रधानमंत्री कौन थी ?

Ans: इंदिरा गांधी

Q: भारत के प्रधानमंत्री कौन है 2023 में ?

Conclusion

दोस्तो उम्मीद करते है कि आप को हमारा यह Article अच्छा लगा होगा. आशा करते है की आपको प्रधानमंत्री कैसे बनते है | How to become Prime Minister in Hindi इसकी जानकारी समझ आ गई होगी. आपको इसके बारे में पूरी जानकारी इस Article में मिली होगी.

यदि आपके मन में इस Article को लेकर कोई भी doubts हैं या आप चाहते हैं की इसमें कुछ सुधारना  होनी चाहिए तब इसके लिए आप नीचे comments में बता सकते हैं. आपको यह Article कैसा लगा हमें  Comment मे जरूर बताना.

आपके विचारों से हमें कुछ नया सीखने और कुछ गलतिया सुधारने का मौका मिलेगा. यदि आपको हमारी यह post अच्छा लगा हो या इससे आपको कुछ सिखने को मिला हो तो कृपया इस प्रधानमंत्री कैसे बनते है | How to become Prime Minister in Hindi पोस्ट को अपने सभी दोस्तो के साथ और Social Networks जैसे कि WhatsApp, Facebook , Twitter इत्यादि पर Share कीजिये.

इसे भी पढे

1 thought on “प्रधानमंत्री कैसे बनते है – योग्यता, सैलरी पूरी जानकारी | How to become Prime Minister in Hindi”

  1. Yadi PM ke karyon se janta khus nhi hai to kya desh ki janta PM ko nakar sakti hai ..to kya PM ko apne pad se Istifa dena pad sakta hai ya denge or yadi janta khamosh hai or uske dwara kiye gye karyo se khus nhi hai or vo tanasahi se karya kare to kya usko hatya ja sakta hai .or kese ..reply INDIAN CITIZEN

    Reply

कृपया अपनी राय दे और अपना सवाल पूछे.......