IPS Officer कैसे बने पुरी जानकारी हिंदी में 2022

दोस्तो आज कल हर एक युवा को लागता है की वह अपने  देश के लिये कुछ ना कुछ करे.  बहुत लोगो की ख्वाइश होती है की वह IPS Officer बने. अगर आप भी एक अच्छा IPS Officer बनना चाहते है तो हमारा article IPS Officer कैसे बने हिंदी मे (How to become IPS Officer  in Hindi) जरूर पढ़ीए. IPS Officer बनना  इतना भी आसन नही है जैसे हम समजते है. लेकिन कोई candidate बहुत ही लगन और मेहनत से कोशिश करता है वह Exam बहुत आसनी से पास कर पायेगा और अपना IPS Officer बनने का सपना जरूर पुरा कर पायेगा. अगर आप भी ऐसा कुछ अपने देश के लिये करना चाहते है तो इस article मे हम आपको बहुत अच्छे से guide करेंगे. तो हमारा यह Article IPS Officer कैसे बने हिंदी मे (How to become IPS Officer  in Hindi) अंत तक पढिए.

Table of Contents

IPS क्या है ? (What is IPS in Hindi)

IPS यानी “भारतीय पोलिस सेवा” होता है.  IPS भारत सरकार के तीन अखिल भारतीय सेवाओं में से एक है. भारत स्वतंत्र होने के 1 साल बाद 1948 में IPS  का गठन हुआ था.  IPS Officer को केंद्र सरकार और राज्य सरकार दोनों के द्वारा नियोजित किया जा सकता है.

IPS Full Form in English

IPS = “Indian Police Service”

IPS Full Form in Hindi

IPS = “भारतीय पुलिस सेवा”

IPS बनने के लिये Qualifications क्या होती है ? (IPS Qualifications in Hindi)

Educational Qualifications:

IPS की परीक्षा में सहभाग होने के लिए किसी भी candidate को मान्यता प्राप्त महाविद्यालय से अपनी Graduation पूरी करनी होगी. और जो Candidate Graduation के अंतिम साल में हो वह भी इस परीक्षा के लिए पात्र हो सकता है.

IPS Officer कैसे बने (How to become IPS in Hindi)

भारत के बहुत सारे युवा का सपना होता है कि वह अपने देश के लिए कुछ ना कुछ करें और सफलता पाएं. उसमें से कई सारे युवा Indian Civil Service Exam  देते है.  बहुत लोग यह  Exam  पहली बार में ही पास कर जाते हैं पर  बहुत के लिए यह बहुत बार प्रयास करने के बाद भी असफल रहते हैं. वास्तव मे हमे मेहनत , प्रभावशाली मन से इस exam की तयारी करणी चाहिये तभी इसमे पहिली बार मे सफलता प्राप्त होगी. हम आपको इस article मे IPS कैसे बने? इसके बारे मे बताने वाले है. तो फिर हम विस्तार से जानते है.

12 वी पास करने के बाद :

IPS Officer बनने के लिए आपको 12वीं पास करनी होगी. यदि आप स्कूल में हो तो आप 12 वी मे कोई भी Stream ( Arts , Science And Commerce ) से पास होकर अच्छे मार्क्स ला सकते हैं.

Graduation पूरी करें :

12 वी पास करने के बाद आपको अपनी ग्रेजुएशन पूरी करनी होगी आप अपने किसी भी Course से ग्रेजुएशन पूरी कर सकते हैं. यहां पर बहुत सारे छात्रों को परेशानी रहती है कि IPS Officer बनने के लिए कौन सा कोर्स लेना चाहिए. आप कोई भी कोर्स लेकर अपनी डिग्री हासिल कर सकते हैं और UPSC CIVIL SERVICE EXAM  के लिए Apply कर सकते हैं. यदि आपके पास Degree ना हो तो आप यह Exam नहीं दे सकते. 

UPSC Exam के लिए Apply करे :

जैसे ही आपके ग्रेजुएशन पूरी हो जाए तो आप यूपीएससी एग्जाम (UPSC Exam) के लिए अप्लाई कर सकते हैं. यदि आप  Final  year में हो तो आप फिर भी  UPSC के लिए अप्लाई कर सकते हैं. जैसे ही UPSC exam के लिए अप्लाई कर दिया तो आपको आगे चलकर 3 Exam Clear करनी होगी.

  1. Preliminary Exam
  2. Main Exam
  3. Interview

Preliminary Exam Clear करे

UPSC Exam मैं अप्लाई करने के बाद आपको सबसे पहले Preliminary Exam Clear करनी होगी यह  Exam में 2 पेपर होते हैं. यह Exam Objectives type की होती है. दोनों पेपर 200-200 अंक के होते हैं. दोनों पेपर में Negative Marking होती है .

UPSC Exam कि next round मैं जाने के लिए आपको Preliminary Exam Clear करनी होगी तभी आप आगे बढ़ सकते हो.

Main Exam Clear करे

जैसे कि आपने Preliminary Exam Clear कर ली होगी तो आपको Main Exam के लिए Apply  करना होगा. यह Exam बहुत मुश्किल होता है इसमें टोटल 9 पेपर होते हैं और सभी पेपर Written में होते हैं. यह Exam पास करना आसान नहीं होता तो आप को ध्यान से मन लगाकर पढ़ाई करनी होगी और अच्छे Marks लाने होंगे और इस Exam  को पास करना होगा.

Interview Clear करे :

जैसे ही आपने Preliminary Exam और Main Exam Clear हो जाए तो आप interview round  के लिए सिलेक्ट हो जाते हैं. यह Interview 45 minutes का होता है. यह बहुत मुश्किल घड़ी होती है यहां पर बहुत ही मुश्किल और tricky सवाल पूछे जाते हैं. अगर आप Interview Clear कर देंगे तो आप IPS Officer बन पाएंगे.

IPS Officer की training पूरी करें

जैसे आप यह सब Exam Clear कर देंगे तो आपको Training के लिए भेजा जाएगा. IPS Officer बनने के लिए सबसे जरूरी Training होती है. IPS Officer की Training के लिए आपको मसूरी और हैदराबाद शहर में भेजा जाएगा और आपकी ट्रेनिंग पूरी होने के बाद आपको पोस्टिंग दी जाएगी. 

इस तरह से आप IPS officer बन सकते है. लेकिन याद रखे यह Exam Clear करना कोई आसन बात नही है. इसके लिये बहुत जी-जाण लगाके पुरी मेहनत से पढाई करनी होगी. अब आपको IPS Officer कैसे बने हिंदी मे (How to become IPS Officer in Hindi) मिल गयी होगी.

IPS कि उम्र क्या होनी चाहिये? (What Should Be The Age Of IPS ?)

IPS बनने के लिये किसी भी Candidate को IPS Officer बनना है तो उसकी आयु कम से कम 21 साल और अधिकतम 32 साल होने चाहिए. वैसे तो उम्र सीमा category के हिसाब से तय की गयी है. जिनका विवरण नीचे दिया गया है…

Categoryउम्र / AgeNumber of Attempts
सामान्य श्रेणी / General32 साल6
अन्य पिछड़ा वर्ग / OBC35 साल9
अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति / SC/ST37 सालUnlimited 
विकलांग रक्षा सेवा कार्मिक / Disabled Defence Services Personnel35 साल9
पूर्व सैनिक / Ex-Servicemen37 साल9
दिव्यांग (सामान्य श्रेणी) / Persons with
Benchmark Disability – EWS (Economically weaker section)
42 साल9

IPS बनने के लिये Nationality क्या होनी चाहिये?

IPS Officer बनने के लिए Candidate का भारतीय नागरिक होना अनिवार्य है.

IPS बनने के लिये Physical Requirements क्या होनी चाहिये?

कद (Height)

  • पुरुषो के लिये कम से कम height 165 cm होनी चाहिए.
  • महिलाओं के लिए कम से कम height 150 cm होनी चाहिए.

छाती (Chest)

  • पुरुष Candidate की छाती कम से कम 84 cm होनी चाहिए.
  • महिला Candidate की छाती 79 cm होनी चाहिए.

नेत्र दृष्टि (Eye Sight)

  • स्वस्थ आंखों का vision 6/6 या 6/9 होना चाहिए. और कमजोर आंखों का vision 6/12 या 6/9 होना चाहिए.

IPS Officer की सैलरी कितनी होती है? (Salary of IPS Officer in Hindi)

IPS Officer की सैलरी उसके पद के अनुसार रहती है. तो चलिए विस्तार से जानते हैं IPS Officer की सैलरी कितनी होती है ? (Salary of IPS Officer in Hindi)

Post Salary
 Deputy Superintendent of Police ( DSP )Rs. 56,100
Additional Superintendent of Police ( ASP )Rs. 67,700
Senior Superintendent of Police ( SP )Rs. 78, 800
Deputy Inspector General of Police ( DIG )Rs. 1,31,100
Inspector General of Police ( IG )Rs. 1, 44, 200
Director General of Police ( DG )Rs. 2,05,400
Director General of Police/ Director of IB or CBI ( DGP )Rs. 2,25,500

 

भारत के पहले पुरुष IPS officer कोण थे ? (Who was India’s first male IPS officer)

भारत के पहले पुरुष IPS officer E.B. joshi थे.

भारत की पहली महिला IPS officer कोण थी ? (Who was India’s first female IPS officer)

भारत की पहली महिला IPS officer किरण बेदी थी.

दोस्तो उम्मीद करते है की आपको IPS Officer कैसे बने हिंदी मे (How to Become IPS Officer in Hindi) मिल गयी होगी. इस article से आपको IPS बनने के लिये बहुत बडी सहाय्यता मिलेगी. अगर आपको कोई भी Doubt हो या और कुछ जानकारी चाहिये हो तो comment section मे जरूर बताये. आपको  अगर Civil Service या फिर किसी भी चीज की कोई जाणकारी चाहिये तो जरूर बताये हम आपको उसकी Information देणे की पुरी कोशिश करेंगे. आपको article पसंद आया होगा तो जरूर like, share or comment कीजिये.  आपको IPS exam Clear करने के लिए बहुत शुभकामाएं.

धन्यवाद…!!!

इसे भी पढे

FAQ

Q: IPS Full Form in English

Ans: PS = “Indian Police Service”

Q: IPS Full Form in Hindi

Ans: IPS = “भारतीय पुलिस सेवा”

Q: भारत के पहले पुरुष IPS officer कोण थे? (Who was India’s first male IPS officer)

Ans: E.B. Joshi

Q: भारत की पहली महिला IPS officer कोण थी? (Who was India’s first female IPS officer)

Ans: किरण बेदी

Q: IPS Officer की सैलरी कितनी होती है? (Salary of IPS Officer in Hindi)

Ans: Rs. 56,100 – Rs. 2,25,500

Q: IPS बनने के लिये कोनसी Exam देनी होती है?

Ans: UPSC (Union Public Service Commission)

कृपया अपनी राय दे और अपना सवाल पूछे.......