Linkedin क्या है और इसको कैसे इस्तेमाल कर सकते है?

हम जानेंगे आसान शब्द में linkedin क्या है? linkedin ये एक सोशल मीडिया का प्रोफेशनल प्लेटफार्म है। linkedin में कई सारे प्रोफेशनल लोग जुड़े रहते है। ये एक ऑनलाइन प्लेटफार्म है इसका उपयोग इंटरनेट से करते है। इसका एक फुल प्रोफेशनल तरीके से लोग उपयोग करते है। लिंकेडीन पर आप लोगो से कनेक्ट हो सकते है। ज्यादा तर लोग या स्टूडेंट्स linkedin पर तो जॉब ही सर्च करते है। कोई भी प्रोफेशनल अपनी acheivment को linkedin पर शेयर करता है। इस आर्टिकल में जानते है की Linkedin kya hai in hindi और linkedin profile kaise banaye?

Table of Contents

linkedin kya hai in hindi 2024

नामLinkedIn
कब launched हुआ२८ दिसंबर २००२
किसने launched कियारीड हॉफमन और एरिक लय
उपयोगजॉब सर्चिंग, Building प्रोफेशनल नेटवर्क आदि।
Official Sitehttps://www.linkedin.com/

Linkedin क्या है | What is linkedin in hindi

linkedin की स्थापना २८ दिसंबर २००२ में हुई और ५ मई २००३ से इसका लोग वापर करने लगे। linkedin के फाउंडर रीड हॉफमन और एरिक लय है। और इसके CEO रयन रॉसलांस्की है। आज की दुनिया में linkedin का वापर बढ़ता जा रहा है। स्टूडेंट्स से लेकर प्रिंसिपल और कंपनी के एम्प्लोयी से लेकर CEO तक इस प्रोफेशनल प्लेटफार्म का वापर बढ़ता जा रहा है। स्टूडेंट्स, एम्प्लोयी linkedin का उपयोग जॉब ढूंढने के लिए भी करते है।

linkedin पर हम प्रोफेशनल रिलेशनशिप भी build कर सकते है। इससे आप आपकी Skills और नॉलेज भी बढ़ा सकते है। linkedin का वापर हम हमारे लैपटॉप में भी कर सकते है। इसका एक एंड्राइड मोबाइल app भी है। और linkedin की अपनी अपनी वेबसाइट भी होती है। इसीलिए आपको linkedin profile kaise banaye ये जानना बहोत जरुरी है। इसी तरह linkedin का लोगो को acess होता है। linkedin से हम ग्रुप्स में भी जुड़ जाते है। वहा हम प्रोफेशनल approach क्रिएट कर सकते है। linkedin पर आप फोटो ,वीडियो , कुछ आर्टिकल आदि पोस्ट कर सकते है। linkedin पर पोस्ट को हम like और कमेंट भी कर सकते है।

linkedin ये एक ऐसा प्लेटफार्म है जहा लोग करियर के हिसाब से देखते है। इसमें कई सरे प्रोफेशनल बैकग्राउंड के लोग जैसे की छोटे बिसनेस से बड़े बिसनेस तक , स्टूडेंट्स और नौकरी के तलाश वाले लोग जुड़े होते है। linkedin पर सबसे पहले आपके नाम की प्रोफाइल क्रिएट होती है। इसके बाद हम अपना नेटवर्क बढ़ने लगते है। कई नए ग्रुप्स कंपनी के HR, CEO और बाकि ग्रुप्स को ऐड करते है।

linkedin पर एक दूसरे के साथ का जुड़े रहते है उसको connection कहते है। फिर कई स्टूडेंट्स, एम्प्लोयी linkedin पर जॉब ढूढते है। कंपनी के HR के साथ जुड़ जाते है। और उनको resume भेजकर जॉब के लिए approach करते है। linkedin profile kaise banaye ये जानना और अपने प्रोफाइल को optimize रखना बहोत जरुरी है।

linkedin पर प्रोफाइल कैसे बनाते है | how to make linkedin profile in hindi

हम जानेगे step by step linkedin profile kaise banaye? linkedin प्रोफाइल बनाने के steps :

  1. ब्राउज़र पर linkedin की ऑफिसियल वेबसाइट यानि की in.linkedin.com पर जाये।
  2. ऊपर right टॉप कार्नर पर join now और sign up पर क्लिक करे।
  3. एक नया पेज खुलेगा उसपर अपना पहला नाम, अंतिम नाम, ईमेल और पासवर्ड फील करे।
  4. join now , agree and join पर क्लिक करे।
  5. एक नया पेज दिखाई देगा उसपर अपना देश, प्रांत और शहर का नाम फील करे।
  6. Next बटन पर क्लिक करें।
  7. आपके सामने एक नया पेज खुलेगा उसपर आवश्यक जानकारी फील करे।
  8. I am Student और continue पर क्लिक करे।
  9. एक नया पेज दिखाई देगा उसपर confirmation कोड पूछेगा जो आपको अपने ईमेल पर आता है।
  10. कोड confirm करने के बाद Agree and confirm पर क्लिक करे।
  11. आपके प्रोफाइल का अपना होम पेज खुलेगा।

Linkedin प्रोफाइल के कितने प्रकार होते है | Types of linkedin profile in hindi

Linkedin प्रोफाइल के 6 प्रकार होते है।

  1. Entrepreneurial Executive
  2. कार्यकारी (Executive ) प्रोफाइल
  3. जॉब सीकर प्रोफाइल:
  4. नेटवर्कर प्रोफाइल
  5. बाज़ारिया (marketer )प्रोफ़ाइल
  6. विचारशील नेता (Thought Leader) प्रोफाइल

१) Entrepreneurial प्रोफाइल :

इस प्रोफाइल मैं ज्यादा तर स्टूडेंट्स का समावेश होता है। स्टूडेंट्स और अन्य कई लोग Entrepreneurial प्रोफाइल बनाते है। ये एक बहुत उपयोगी प्रोफाइल है। इस प्रोफाइल में ५००+ connection होने चाहिए। ये प्रोफाइल एक buisness बनाने में मदद करती है। और स्टूडेंट को self-employed बनाती है।

२) कार्यकारी (Executive ) प्रोफाइल:

ये एक personal और प्रोफेशनल प्रोफाइल है। ये प्रोफाइल एक buisness brand प्रोफाइल है। linkedin की ये एक Strong प्रोफाइल होती है। ये प्रोफाइल अपने resume से लिंक रहती है। इसमें कई बिसनेस करने वाले लोग जुड़े रहते है। अपने कंपनी और खुद की मार्केटिंग के लिए ये एक बहुत उपयोगी प्रोफाइल है।

३) जॉब सीकर प्रोफाइल:

ये प्रोफाइल linkedin पर बहुत ही मत्त्वपूर्ण प्रोफाइल है। ये एक linkedin के सबसे अच्छे practical उपयोगों में से एक है। जहा लोग एक अच्छे career को ढूंढ़ते है। इस प्रोफाइल से students और अन्य व्यक्ति companies को कनेक्ट करते है। अपने स्किल्स से कंपनी के HR को जॉब के लिए approach करते है। इस प्रोफाइल में skills add होने चाहिए।

४) नेटवर्कर प्रोफाइल:

नेटवर्कर प्रोफ़ाइल एक strong प्रोफ़ाइल है आप इस प्रोफाइल के summery से जॉब के लिए कुछ hints समज जाते है। इस प्रोफाइल से buisness भी किया जाता है। इस प्रोफाइल मैं हम marketing कर सकते है और relation भी build कर सकते है। ये प्रोफाइल clients, colleagues, existing customers, service providers, recuiters से जुड़ने की एक सिंगल window है।

५) बाज़ारिया (marketer) प्रोफ़ाइल:

Marketer प्रोफाइल ये एक skill है। इस प्रोफाइल में experience ,marketing टाइप जॉब और मार्केटिंग स्किल include होता है। इस प्रोफाइल से लोग सिर्फ अपने फायदे के लिए जुड़े रहते है। हर रोज ये प्रोफाइल strong होती रहती है।

६) विचारशील नेता (Thought Leader) प्रोफाइल:

थॉट लीडर प्रोफाइल ये linkedin पर एक inspiration है। linkedin ने इस प्रोफाइल से थॉट लीडर्स और उनके पदों का पालन करने की अनुमति दी है। ये प्रोफाइल linkedin में अपनी visibility बढ़ाने में भी उपयोगी होती है। आपके career को आगे बढ़ाने के लिए इस प्रोफाइल का उपयोग होता है।

linkedin के फायदे | Advantages Of Linkedin in hindi

  • एक दूसरे प्रोफेशनल के साथ internet से जुड़कर अपना प्रोफेशनल buisness बढ़ाना।
  • अपने auidance के लिए कंटेंट शेयर करके lead को generate करना।
  • अपनी कंपनी की कहानी share करके कंपनी के brand की जागरूकता बनाये।
  • linkedin के ग्रुप्स में भाग लेकर पोटेंशियल कस्टमर से जुड़े रहे।
  • linkedin के add से lead उत्तपन्न करे।
  • अपने result को ट्रैक करने के लिए LinkedIn Insights का उपयोग करें।
  • नए industry के समाचारों के साथ जुड़े रहे।
  • अपने क्षेत्र के अन्य professionals के साथ जुड़ें।
  • credibility बढ़ाना ये भी linkedin से फायदा है।

linkedin के नुकसान | Disadvantages Of Linkedin in hindi

  • linkedin सोशल मीडिया से अधिक प्रोफेशनल प्लेटफार्म है।
  • linkedin पर Effective होने के लिए आपको एक बड़े नेटवर्क की ज़रूरत है।
  • लिंकेडीन में time investment महत्वपूर्ण है।
  • आपको एक active user बनने की आवश्यकता है।
  • लिंकेडीन पर प्रीमियम सदस्यता महंगी हो सकती है।
  • लिंकेडीन पर अपनी reactions तत्काल नहीं होती।
  • linkedin पर अलग दिखना मुश्किल हो सकता है।

Linkedin पर नौकरी कैसे प्राप्त करें | How to get job on linkedin in hindi

दोस्तों आपको linkedin profile kaise banaye ये तो अब आर्टिकल पढ़ कर पता चला ही होगा लेकिन अब जानते है की Linkedin पर नौकरी कैसे प्राप्त करें? आज की दुनिया में बहुत लोग, Student, Employee linkedin पर Active होते है। linkedin ये जॉब ढूंढने के लिए एक popular प्लेटफार्म है। यहा सब प्रोफेशनल्स एक दूसरे से जुड़े रहते है। ये एक ऐसा प्लेटफार्म है जहा हर रोज बड़ी संख्या से लोग जॉब ढूँढ़ते है।

linkedin पर एक perfect प्रोफाइल होनी चाहिए। अपने प्रोफाइल पर अपना प्रोफेशनल फोटो होना चाहिए। अपनी strong प्रोफाइल ही linkedin पर जॉब ढ़ूढ़ने में मदद करती है। अपने प्रोफाइल में एक linkedin हेडलाइन लिखें जो आपको सबसे अलग बनाती है। अपनी प्रोफ़ाइल में एक professional summary शामिल करनी चाहिए इस summary में आप अपने achievments और एक्स्ट्रा activity शामिल कर सकते है। आप कैसे सबसे ग्रेट employee होंगे ये इस summary से पता चलता है।

linkedin पर अपने work experience का प्रचार करना चाहिए इसमें आप अपनी extra certificates, अपने results add होने चाहिए। आप linkedin पर work skills के लिए recommendations प्राप्त कर सकते हो। linkedin पर जॉब-सर्च फ़ंक्शन है इसका उपयोग करें वहा उनकी कई jobs list हैं और इंटर्नशिप उपलब्ध होती है। अपने प्रोफाइल पर अपने sucess को पोस्ट करे वहा से companies का approach बढ़ता है। अपने प्रोफाइल पर ज्यादा तर network बढ़ाने का प्रयास करे।

linkedin पर job related groups को add करे छोटी से बड़ी industry के साथ जुड़े रहे और कनेक्शन बढ़ाये linkedin पर अपना खुद का article शेयर करें और अपना लेख लिखें इससे कंपनी को अपने extra knowledge की जानकारी मिलती है। इंटरव्यू की तैयारी के लिए linkedin का इस्तेमाल करें। companies के HR को अपना resume भेजकर जॉब के लिए approach करना और इंटरव्यू की तैयारी करना ऐसी तरह आप linkedin पर नौकरी प्राप्त कर सकते है। जानते है की linkedin se paise kaise kamaye.

linkedin से पैसा कैसे कमाए | How to get money on linkedin in hindi

दोस्तों, आपके मन में आता है क्या linkedin se paise kaise kamaye? Auidance बनाकर linkedin के साथ पैसा कमा सकते हो। linkedin के अलग अलग फीचर्स है। आप linkedin पर auidance बना सकते हो और कस्टमर्स को attract कर सकते हो। linkedin से आप अपने प्रोडक्ट की मार्केटिंग भी कर सकते हो। Buisness में आपका ट्रेड मार्क बढ़ाने के लिए linkedin उपयोगी है। इससे भी आप पैसा कमा सकते हो। linkedin को अपने auidance के लिए mitting पॉइंट बनाये और लगातार quility content शेयर करे इससे सोशल नेटवर्क पर आपका work सीधे turnover में बदलकर आप पैसे कमा सकते हो।

Affiliate द्वारा linkedin के साथ पैसे कमा सकते है। इसमें Affiliate ये एक commercial साइट के प्रोडक्ट को बढ़ावा देती है। वीडियो पर bet लगाकर linkedin से पैसा कमाया जाता है। इसमें आप अपना प्रोडक्ट या दुसरो का प्रोडक्ट कमीशन के लिए बेच सकते हो। इस प्रोडक्ट को वीडियो के रूप में दिखाई जाता है वीडियो फॉर्मेट से कई संख्या में लोगों तक पहुंचने की संभावना बढ़ जाती है।

नौकरी ढूंढकर linkedin से पैसे कमाए जाते है। linkedin से अपने सपनों की नौकरी पाकर पैसे कमाने के लिए आपको कुछ प्रयास करने होंगे। यह एक संपूर्ण linkedin प्रोफाइल विकसित करने से शुरू होता है। Buisness provider बनकर linkedin के साथ पैसे कमाया जाता है। अब आपको समज आया होगा की linkedin se paise kaise kamaye।

FAQs:

Linkedin का वापर क्या है ?

Linkedin का goal लोगों को अधिक professional बनाना और आसानी से नौकरी प्राप्त करना है। और professional लोगो के साथ जुड़े रहने के लिए
linkedin का वापर है।

क्या लिंक्डइन दिखाता है कि आपकी प्रोफ़ाइल किसने देखी?

आपकी प्रोफ़ाइल किसने देखी ये linkedin feature पिछले ९० दिनों के visitors प्रदर्शित करती है।

linkedin की प्रोफाइल हाईड कर सकते है क्या ?

Yes , आप आपकी linkedin के प्रोफाइल सेटिंग में जाकर public visibility को off कर सकते हो।

लिंक्डइन ऐप का उपयोग किस लिए किया जाता है?

सही नौकरी या इंटर्नशिप ढूंढने, Professional रिश्तों को जोड़ने और मजबूत करने और अपने करियर में सफल होने के लिए आवश्यक कौशल सीखने के लिए लिंक्डइन का उपयोग कर सकते हैं।

लिंक्डइन का उपयोग क्या है?

कंपनियों पर शोध करने और रिक्रूटर समुदाय तक पहुंचने के लिए LinkedIn का इस्तेमाल कर सकते हैं।

लिंक्डइन पर जॉब कैसे सर्च करें?

अपने LinkedIn होमपेज में सबसे ऊपर जॉब आइकॉन पर क्लिक करें. पेज के सबसे ऊपर दिए गए सर्च बार पर क्लिक करें और कीवर्ड, शीर्षक, कौशल या कंपनी के नाम से सर्च करें।

Conclusion

दोस्तो उम्मीद करते है कि आप को हमारा यह Article अच्छा लगा होगा. आशा करते है की आपको linkedin क्या है?  इसकी जानकारी समझ आ गई होगी. आपको इसके बारे में पूरी जानकारी इस Article में मिली होगी. यदि आपके मन में इस article को लेकर कोई भी doubts हैं या आप चाहते हैं की इसमें कुछ सुधारना होनी चाहिए तब इसके लिए आप नीचे Comments में बता सकते हैं. आपको यह Article कैसा लगा हमें Comment मे जरूर बताना.

आपके विचारों से हमें कुछ नया सीखने और कुछ गलतिया सुधारने का मौका मिलेगा. यदि आपको हमारी यह post Linkedin kya hai in hindi अच्छा लगा हो या इससे आपको कुछ सिखने को मिला हो तो कृपया इस पोस्ट को अपने सभी दोस्तो के साथ और Social Networks जैसे कि WhatsApp, Facebook, Twitter इत्यादि पर share कीजिये.

धन्यवाद…!!!

इसे भी पढे

4 thoughts on “Linkedin क्या है और इसको कैसे इस्तेमाल कर सकते है?”

कृपया अपनी राय दे और अपना सवाल पूछे.......