सोशल मीडिया क्या है | इसके प्रकार, फायदे और नुकसान

नमस्कार आज के इस आर्टिकल मे जानते है सोशल मीडिया क्या है? आज सब लोग सोशल मीडिया का उपयोग करते है। आजकल सोशल मीडिया बहुत फेमस है। सब उम्र के लोग सोशल मीडिया का उपयोग करते है और इंटरनेट माध्यम से एक दूसरे से जुड़े हुए है। आजकल लोग सोशल मीडिया का उपयोग एक दूसरे को माहिती देने के लिए कुछ Information शेयर करने के लिए करते है।

लोग सोशल मीडिया से बातचीत भी कर सकते है। आज, सोशल मीडिया मैसेजिंग ऐप और प्लेटफॉर्म दुनिया भर में सबसे अधिक इस्तेमाल होने वाली वेबसाइट है। Facebook और Instagram से लेकर Twitter और YouTube तक, सोशल मीडिया में ऐप्स और प्लेटफ़ॉर्म available है। 4.7 बिलियन से अधिक लोग सोशल मीडिया का उपयोग करते है। आज १५ से २० करोड़ लोग सोशल मीडिया में सक्रिय है।

आज कई सारी प्लेटफॉर्म्स available है जैसे Facebook, YouTube, Whatsapp, Instagram, Linkdin, Twitter आदि । १९९७ में Andrew Weinreich ने सिक्स डिग्रीज ये पहली सोशल मीडिया साइट बनाई। आज हम जानते है social media kya hai in hindi और Social Media Positive Effects On Society.

Table of Contents

सोशल मीडिया क्या है | What is Social media in hindi

दोस्तों, सोशल मीडिया क्या है। इंटरनेट की मदद से सोशल मीडिया का उपयोग कर सकते है। आजकल तो दुनिया में ऐसा कोई भी नहीं है की वो सोशल मीडिया का उपयोग नहीं कर रहा है। सबके पास मोबाइल फ़ोन्स है तो सब सोशल मीडिया पर एक्टिव है। सोशल मीडिया का मतलब हम लोग एक दूसरे से दूर रह कर भी कनेक्ट रह सकते है।

सोशल मीडिया के अलग अलग प्लेटफार्म है। उस प्लेटफॉर्म्स का उपयोग करके हम लोग एक दूसरे के साथ संवाद करते है। एक देश से दूसरे देश में संचार कर सकते है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स में आपका व्हाट्सप्प, फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, स्नैपचैट आदि जैसे प्लेटफार्म शामिल है।

Social Media क्या है
Social Media users

सोशल मीडिया के जितने भी फायदे नजर आते है तो उतने ही नुकसान भी होते है। आजकल के छोटे बच्चो के पास भी मोबाइल फ़ोन होते है। कोई बच्चे सोशल मीडिया का उपयोग करके गेम खेलते है तो कोई बच्चे कार्टून्स देखते है।

गेम ज्यादा खेलने की वजह से छोटे बच्चों का पढाई पे ध्यान नहीं होता है और उनका पढाई करने का Intrest काम हो जाता है। तो सोशल मीडिया सिर्फ जरुरी कामो के लिए ही उपयोग करना चाहिए। सोशल मीडिया के फायदे और सोशल मीडिया के नुकसान ये भी बताया है।

सोशल मीडिया के फायदे | Advantages Of Social Media

निचे सोशल मीडिया के फायदे बताये है।

  • सोशल मीडिया से आप auidance तक पहुँच सकते है आपकी आईडिया लोगो के सामने ला सकते हो आपका नेटवर्क बढ़ा सकते हो अपनी पार्टनरशिप और कस्टमर बढ़ा सकते हो।
  • आप auidance से कनेक्ट रह सकते है उनके साथ अच्छी रिलेशनशिप बिल्ड कर सकते हो।
  • आप auidance के साथ फोटो, वीडियो, इनफार्मेशन, messages शेयर कर सकते हो।
  • सोशल मीडिया से आपको आपके बिसनेस में फायदा होता है आप आपका brand बिल्ड कर सकते है आप लोगो में popular हो सकते है।
  • सोशल मीडिया से आपको हर रोज की दुनिया की सब करंट इनफार्मेशन मिल सकती है।
  • अपने आपको शिक्षित बनाने के लिए नई नई चीजे पढ़ने के लिए सोशल मीडिया का उपयोग होता है।

सोशल मीडिया के नुकसान | Disadvantages Of Social Media

सोशल मीडिया के नुकसान:

  • सोशल मीडिया के अधिक वापर से लोगो में भावनात्मक जुड़ाव की कमी होती जा रही है।
  • आज की दुनिया में सोशल मीडिया फेस-टू-फेस कम्युनिकेशन स्किल्स को कम करता है।
  • आजकल लोगो को सोशल मीडिया की ज्यादा लत लग गयी है।
  • सोशल मीडिया से कई brand के प्रतिष्ठा पर सीधा प्रभाव होता है।
  • कई लोग सोशल मीडिया की ज्यादा वापर से family से भी दूर जाते है।
  • कई बार सोशल मीडिया छात्र जीवन मैं distraction का कारन भी बनता है।

social media positive effects on society in hindi

Social Media Positive Effects On Society:

  • बेहतर संचार
  • संबंध बनाना और जुड़े रहना
  • समाचार फैलाना
  • ग्राहक अनुभव को बढ़ाना
  • क्रिएटिविटी
  • व्यवसाय का निर्माण
  • युवाओं को प्रेरित करना

बेहतर संचार

सोशल मीडिया के माध्यम से हम लोग एक दूसरे के साथ संचार कर सकते है। इसका फायदा है की हमारा संचार बेहतर हो जाता है। बेहतर संचार से हमारी confidence लेवल बढाती है। सोशल मीडिया से हम संचार कौशल्य बढ़ा सकते है।

संबंध बनाना और जुड़े रहना

सोशल मीडिया से हम सब लोग एक दूसरे के साथ जुड़ जाते है। और हम लोग एक दूसरे के साथ सम्बन्ध बना लेते है। सोशल मीडिया से हम कई नए लोगो के साथ जुड़ जाते है। कई अच्छे लोगो से हमारी पहचान होती है। कई नए लोगो के साथ हम बातचीत कर सकते है।

समाचार फैलाना

आज की दुनिया सब सोशल मीडिया पर चल रही है। दुनिया में क्या चल रहा है दुनिया के सब करंट अफेयर्स की जानकारी सोशल मीडिया से मिलती है। इसी तरह से आपको मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म से हर रोज के समाचार की जानकारी मिलती है। सोशल मीडिया से आपको घर बैठे बैठे दुनिया का समाचार पता चलता है।

ग्राहक अनुभव को बढ़ाना

सोशल मीडिया ग्राहक अनुभव को बढ़ाने में मदद करता है। सोशल मीडिया के प्लेटफार्म के हेल्प से ग्राहक अपना प्रोडक्ट बेच सकते है। ग्राहक सोशल मीडिया मार्केटिंग करते है इससे ग्राहक का अनूभव बढ़ता है।

क्रिएटिविटी

सोशल मीडिया हमारी क्रिएटिविटी को बेहतर बनाने में मदद करता है। सोशल मीडिया से लोगो का mind क्रिएटिव होता है। लोगो को नए नए आईडिया मिलती है। लोग नए नए क्रिएटिविटी को सिख सकते है। लोग अपने ideas दुनिया के सामने पेश कर सकते है।

व्यवसाय का निर्माण

सोशल मीडिया की मदद से व्यवसाय का निर्माण होता है। हम हमारे व्यवसाय की जानकारी सोशल मीडिया से पता कर है। सोशल मीडिया पर घर बैठे बैठे व्यवसाय का निर्माण हो सकता है। व्यवसाय के निर्माण से हम सोशल मीडिया पर पैसे भी कमा सकते है।

युवाओं को प्रेरित करना

सोशल मीडिया की मदद से बहुत युवा प्रेरित होते है। युवा कुछ नए नए चीजे सोशल मीडिया से सीखते है। युवाओं को सोशल मीडिया बहुत जल्दी attract कर लेते है। सोशल मीडिया युवाओ के प्रश्नो की भी जानकारी देता है।

सोशल मीडिया मार्केटिंग क्या है | What is Social Media Marketing in hindi

सोशल मीडिया मार्केटिंग क्या है? सोशल मीडिया मार्केटिंग को डिजिटल मार्केटिंग और इ मार्केटिंग भी कहा जाता है। सोशल मीडिया मार्केटिंग से आप सोशल मीडिया के प्लेटफार्म के एड्स भी दिखा सकते है जैसे फेसबुक ऐड, ट्विटर ऐड, लिंक्डइन ऐड आदि। सामग्री की समझ (content Writing) सोशल मीडिया मार्केटिंग में सबसे महत्वपूर्ण है। विज्ञापन कौशल ये भी सोशल मीडिया मार्केटिंग में महत्वपूर्ण है।

सोशल मीडिया पर पोस्ट की जाने वाली विभिन्न प्रकार की सामग्री के बारे में जानने के लिए सोशल मीडिया मार्केटिंग का उपयोग होता है। सोशल मीडिया मार्केटिंग आपके ब्रांड के निर्माण, बिक्री बढ़ाने और वेबसाइट ट्रैफ़िक को चलाने के लिए और लोगो से जुड़ने के लिए सोशल मीडिया का प्लेटफार्म है |

10 social media sites

निचे top 10 Social Media Sites दिए है:

  1. फेसबुक
  2. यूट्यूब
  3. व्हाट्एप्प
  4. इंस्टाग्राम
  5. वीचैट
  6. टिकटॉक
  7. फेसबुक मेसेंजर
  8. डोयिन
  9. टेलीग्राम
  10. स्नैपचैट

फेसबुक

फेसबुक ये एक सोशल मीडिया की साइट है। फेसबुक की शुरुवात मार्क ज़ुकेरबर्ग की है। मार्क ज़ुकेरबर्ग को फेसबुक के सीईओ माना जाता है। ये एक ऐसी सोशल मीडिया साइट है जहा लोग अपने फ्रेंड्स के साथ जुड़ जाते है। फेसबुक का निर्माण फ़रवरी २००४ में हुआ है। ये एक सबसे अधिक लोकप्रिय सोशल मीडिया का प्लेटफार्म है।

Facebook App ये एक सोशल मीडिया प्लेटफार्म है।
Facebook App

यूट्यूब

यूट्यूब ये एक सोशल मीडिया साइट है। ये एक गोलबल वीडियो शेयरिंग प्लेटफार्म है। इसे 14 फरवरी 2005 को स्टीव चेन, चाड हर्ले और जावेद करीम द्वारा लॉन्च किया गया था। नियल मोहन को यूट्यूब के सीईओ कहा जाता है। यूट्यूब से लोग विभिन्न तरह की इनफार्मेशन वीडियो के रूप में समज पाते है। छोटे बच्चे यूट्यूब पर एंटरटेनमेंट के वीडियो देखते है।

यूट्यूब ये एक सोशल मीडिया साइट है।
YouTube

व्हाट्एप्प

व्हाट्सप्प ये एक लोकप्रिय सोशल मीडिया साइट है। बिसनेस, एजुकेशन ,साधारण बातचीत के लिए भी व्हाट्सप्प का उपयोग होता है। व्हाट्सप्प से आप पिक्चर्स, वीडियो, इनफार्मेशन शेयर कर सकते है। व्हाट्सप्प से लोग वीडियो कॉल्स, वॉइस कॉल्स भी कर सकते है और बातचीत कर सकते है। व्हाट्सप्प से दुनिया के कई लोग जुड़े रहते है।

व्हाट्सप्प ये एक लोकप्रिय सोशल मीडिया साइट है।
WhatsApp

इंस्टाग्राम

इंस्टाग्राम ये एक सोशल मीडिया साइट है। इंस्टाग्राम पर भी लोग वीडियो, पिक्चर्स, पोस्ट शेयर करते है। कई लोग इंस्टाग्राम पर जुड़े रहते है उसे followers कहते है। इंस्टाग्राम पर लोग फोटो, वीडियो डालते है उसे पोस्ट कहते है। आप उस पोस्ट को लाइक, कमेंट शेयर भी कर सकते है। आज की दुनिया में लोग इंस्टाग्राम का बहुत ज्यादा उपयोग करने लगे है।

ये एक सोशल मीडिया साइट है। इंस्टाग्राम पर लोग वीडियो, पिक्चर्स, पोस्ट शेयर करते है।
Instagram

वीचैट

वीचैट ये एक सोशल मीडिया साइट है। ये एक messaging साइट का प्लेटफार्म है। ये एक होल्ड-टू-टॉक वॉइस मैसेजिंग, ब्रॉडकास्ट मैसेजिंग, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग, वीडियो गेम का एक सोशल मीडिया प्लेटफार्म है।

टिकटॉक

टिकटॉक ये एक सोशल मीडिया प्लेटफार्म है। ये एक मोबाइल यूजर प्लेटफार्म है। यह users को शॉर्ट वीडियोस बनाने में काम आता है। इस प्लेटफार्म से users १५ सेकंड का वीडियो बना सकता है। और शेयर करता है। यह लोगों के साथ जुड़ने में मदद करता है।

TikTok users को शॉर्ट वीडियोस बनाने में काम आता है।
TikTok

फेसबुक मेसेंजर

फेसबुक मेसेंजर ये एक सोशल मीडिया प्लेटफार्म है। फेसबुक मैसेंजर का उपयोग संदेश भेजने और फ़ोटो, वीडियो, स्टिकर, ऑडियो और फ़ाइलों को शेयर करने और अन्य users के संदेशों पर प्रतिक्रिया करने के लिए भी किया जाता है।

डोयिन

डोयिन ये एक सोशल मीडिया प्लेटफार्म है। यह सबसे उपयोगी वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म है। इसका भी उपयोग टिकटॉक जैसा होता है।

टेलीग्राम

टेलीग्राम ये एक सोशल मीडिया प्लेटफार्म है। टेलीग्राम की शुरुआत 2013 में हुई थी। टेलीग्राम पर भी कई लोग जुड़े रहते है। आप अपना फ़ोन नंबर के बिना कई लोगो से जुड़ जाते है। भारत में टेलीग्राम के सबसे बड़े users है।

टेलीग्राम ये एक सोशल मीडिया प्लेटफार्म है।  भारत में टेलीग्राम के सबसे बड़े users है।
Telegram

स्नैपचैट

स्नैपचैट ये एक सोशल मीडिया प्लेटफार्म है। स्नैपचैट की शुरुआत 2011 में हुई थी। स्नैपचैट का इस्तेमाल ज्यादातर युवा ही करते हैं। यह एक मैसेजिंग प्लेटफॉर्म है। जो users को पिक्चर्स और वीडियो शेयर करने मैं मदद करता है उसे (snaps) कहते है।

स्नैपचैट ये एक सोशल मीडिया प्लेटफार्म है।
SnapChat App

fAQs:

लोकप्रिय सोशल मीडिया प्लेटफार्म कौन सा है ?

फेसबुक ये सबसे लोकप्रिय सोशल मीडिया प्लेटफार्म है।

सोशल मीडिया के छह प्रकार क्या हैं?

सोशल नेटवर्किंग, बुकमार्किंग, सोशल न्यूज, मीडिया शेयरिंग, माइक्रोब्लॉगिंग और ऑनलाइन फोरम साइट्स ये सोशल मीडिया के ६ प्रकार है ।

सोशल मीडिया के कितने प्लेटफॉर्म है?

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के उदाहरणों में फेसबुक, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, ट्विटर और टिकटॉक शामिल हैं।

सोशल मीडिया के क्या कार्य हैं?

सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म लोगों को वास्तविक समय में जानकारी तक पहुंचने, दूसरों से जुड़ने और विशिष्ट समुदायों को खोजने की अनुमति देते हैं । 

सोशल मीडिया की शुरुआत कब हुई?

1997, दुनिया की पहली सोशल नेटवर्किंग साइट-“सिक्स डिग्रीज़” का जन्म हुआ।

सोशल मीडिया के चार उद्देश्य क्या हैं?

Share करना, सीखना, बातचीत करना और मार्केटिंग करना ।

सोशल मीडिया हमारे जीवन में क्यों महत्वपूर्ण है?

सोशल मीडिया दुनिया भर के लोगों से जुड़ने का एक महत्त्वपूर्ण साधन है और इसने विश्व में संचार को नया आयाम दिया है। 

इंस्टाग्राम किस प्रकार का सोशल मीडिया है?

इंस्टाग्राम एक मल्टीमीडिया-संचालित सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म है। 

Conclusion

दोस्तो उम्मीद करते है कि आप को हमारा यह Article अच्छा लगा होगा. आशा करते है की आपको सोशल मीडिया क्या है इसकी जानकारी समझ आ गई होगी. सोशल मीडिया मार्केटिंग क्या है? आपको इसके बारे में पूरी जानकारी इस Article में मिली होगी. यदि आपके मन में इस article को लेकर कोई भी doubts हैं या आप चाहते हैं की इसमें कुछ सुधारना होनी चाहिए तब इसके लिए आप नीचे Comments में बता सकते हैं. आपको यह Article कैसा लगा हमें Comment मे जरूर बताना.

आपके विचारों से हमें कुछ नया सीखने और कुछ गलतिया सुधारने का मौका मिलेगा. यदि आपको हमारी यह post social media kya hai in hindi अच्छा लगा हो या इससे आपको कुछ सिखने को मिला हो तो कृपया इस पोस्ट को अपने सभी दोस्तो के साथ और Social Networks जैसे कि WhatsApp, Facebook, Twitter इत्यादि पर share कीजिये.

धन्यवाद…!!!

इसे भी पढे

2 thoughts on “सोशल मीडिया क्या है | इसके प्रकार, फायदे और नुकसान”

कृपया अपनी राय दे और अपना सवाल पूछे.......