दोस्तो आज इस article में हम आपको What is LBSNAA | LBSNAA क्या है ? – IAS Training Center की पूरी जानकारी देने वाले है इस लिए हमारा article अंत तक जरूर पढ़ीएगां.
दोस्तों आज के दौर में हर कोई कामयाब होना चाहता है कोई private company में job करता है तो किसी को Government नोकरी चाहिये होती है. और किसी को अपने देश की सेवा करने की चाहत होती है. कोई Army में जाता है तो कोई Government officer बनता है तो कोई doctor बनके गरीब का मुफ्त मे इलाज करके देश की सेवा मे अपना सहभाग देता है. दोस्तों आपने UPSC Civil Service Exam के बारे में तो सुना ही होगा. इस Exam को पास करने के बाद वह Candidate Government officer बनता है उसमे उसे कोई IAS ( Indian Administritive Service) कोई IPS (Indian Police Service) तो कोई IFS( Indian Forest Service) बनता है. Interview pass करने के बाद Government Officer को ट्रेनिंग से गुजरना पडता है.
आप में से बहुत लोगो का सपना होगा की वह Government officer बने पर आपको जानकारी होनी चाहिये की पूरी तरह IAS Officer बनने के लिए बहुत महत्व पूर्ण step training होती है क्या आपको पता है की IAS की training कहा पे होती उसमे क्या होता है आज इस article What is LBSNAA (LBSNAA क्या है ?)- IAS Training Center यह हम जानने की कोशिश करेंगे. तो चलिये जानते है.
Table of Contents
LBSNAA क्या है ? ( What is LBSNAA In Hindi )
LBSNAA यह एक UPSC Civil Service Exam यह परीक्षा पास करने वाले सभी Candidates को Training के लिए LBSNAA में बुलाया जाता है. LBSNAA Full Form क्या है ? ( What is the Full Form of LBSNAA ) Lal Bahadur Shastri National Administration Academy. हिंदी में इसका अर्थ लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी है.
Official Website of LBSNAA
LBSNAA कहा पे है ? ( Where is the LBSNAA Located ? )
LBSNAA यह एक Training Centre है यहा पे जो UPSC Civil Service Exam clear करके और Interview में पास होने वाले candidate को LBSNAA बुलाया जाता है. यह उत्तराखंड में मसूरी शहर पहाडी इलाके में है. यहा नीचे दिये गये link पर जाके आप सिधा LBSNAA Training Center के location पर पहूच जायेंगे.
https://maps.app.goo.gl/62sbovKK6yiHRoar8
LBSNAA Logo
प्रकार | Research and Training institute India government policy and government administration |
स्थापित | 1959 |
निदेशक | राजीव कपूर IAS |
स्थान | मसूरी उत्तराखंड |
परिसर | मसूरी |
Website | https://www.lbsnaa.gov.in/ |
History Of LBSNAA in Hindi
UPSC Civil Service Exam pass होने के बाद उन Candidate को LBSNAA बुलाया जाता है. इस Training Center में कड़े नियमों का पालन करना पड़ता है. जैसे की Centre के परिसर में फोन का उपयोग करने की मनाई है. इस Center में धूम्रपान और मदिरा का सेवन भी प्रतिबंधित है. LBSNAA Training Center स्थापित करने के पिछे क्या इतिहास है तो चलिये जानते है. History Of LBSNAA in Hindi
15 April 1958 को तत्कालीन केंद्रीय गृह मंत्री पंडित गोविंद बल्लभ पंत ने Civil Service के सभी Candidates को प्रशिक्षित करने के लिए मसूरी के चारलेविल Estate में राष्ट्रीय Academy स्थापित करने की घोषणा की और UPSC Clear करने वाले Candidates को उस Academy मे प्रशिक्षण देने का फैसला किया गया. उस समय मे इस Academy का नाम National Academy of Administration रखा गया था. 1927 मे हमारे देश के लाल बहादुर शास्त्री उनसे Inspire होके इस Academy का नाम Lal Bahadur Shastri National Administration Academy (लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी ) रखा गया.
LBSNAA Academy का song एक बंगाली song है जिसे श्री प्रख्यात बंगाली संगीतकार, गीतकार और गायक अतुल प्रसाद सेन (1871 – 1934) ने Compose किया है. यह song श्री राजेश्वर प्रसाद के कार्यकाल के दौर मे Academy ने अपनाया था जो 11 मई 1973 से 11 अप्रैल 1977 तक अकादमी के निदेशक थे. LBSNAA में बांग्लादेश, भूतान, म्यांमार और मालदीव के Civil Servants की भी training होती है. ये सभी अंतरराष्ट्रीय Civil सेवक अपने भारतीय समकक्षों के साथ पहले 3 महीने के Foundation Course के प्रशिक्षण में भाग लेते है
IAS की training मे क्या क्या होता है.
अगर किसी का सपना IAS बनने का है तो IAS Training मे सफलता पाने की सबसे पहला चरण होता है. IAS प्रशिक्षण को अक्सर जीवंत, रोमांचक और संतोषप्रद बताया जाता है. IAS प्रशिक्षण के दौरान, अधिकारियों में उपलब्धि और आत्मविश्वास भावना निर्माण होती है. दोस्तों IAS अधिकारी जिस प्रकार का प्रशिक्षण प्राप्त करते हैं, उसके बारे में पढ़ना निश्चित रूप से छात्रों की तैयारी में उत्साह का संचार करेगा. इसलिए हम IAS की training मे क्या क्या होता है. इसकी जानकारी हासिल करेंगे.
UPSC exam Clear होने के बाद LBSNAA मे training दी जाती है.
शीतकालीन अध्ययन Tour
Officer Trainee को अपनी सांस्कृतिक विविधता का अनुभव करने के लिए पुरे देश की यात्रा करते है यानी की world tour करते है. संसदीय अध्ययन के साथ एक सप्ताह का प्रशिक्षण जो उन्हें भारत में संसदीय प्रणाली के कामकाज के बारे में बताता है. Officer Trainee को भारत के राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और अन्य महत्वपूर्ण व्यक्तियों से भी परिचित किया जाता है.
Academic Module : Theme based module – विभिन्न प्रकार के विषयों को Cover करना
नीति निर्माण, राष्ट्रीय सुरक्षा/ कानून और व्यवस्था, कृषि/ भूमि प्रबंधन और प्रशासन, ग्रामीण विकास/ विकेंद्रीकरण और पंचायती राज, शहरी प्रबंधन/ बुनियादी ढांचा और Public – Private Partnership, E- governance , कार्यालय प्रबंधन ,प्रशासन में IAS का दृष्टिकोण. Soft Skills (नेतृत्व, संगठनात्मक व्यवहार और personality Development), परियोजना प्रबंधन, Engineering skills. ICIT वित्तीय प्रबंधन और परियोजना मूल्यांकन जैसे कौशल, सामाजिक क्षेत्र/ कमजोर वर्ग और अल्पसंख्यकों का विशेष ध्यान दिया जाता है.
जिल्हा प्रशिक्षण
Officer trainee को 1 साल का जिल्हा प्रशिक्षण दिया जाता है. उसमे अपनी अद्भुत कला, असंख्य चुनौतियों और अवसरों के साथ सर्वोत्कृष्ट भारत को देखने, पढ़ने और जीने में सक्षम बनाने के लिये तयार किया जाता है. जिल्हा प्रशिक्षण मे उनको प्रशासनिक set up समजणे का अवसर प्रदान करता है.रणनीतियों को समझने के लिए लोगोंको उनके प्रतिनिधियों और अधिकारियों से बातचीत करने का मौका देता है.
LBSNAA Motto क्या है
LBSNAA का Motto: ” शीलं परम भूषणम् “ English मे इस का अर्थ है “Character is the highest virtue” हिंदी मे इस का अर्थ है “शील ही सबसे बड़ा आभूषण है “ अर्थात मनुष्य का स्वभाव उसका चरित्र , आचरण , चाल-चलन ,उसका अच्छा एवं उत्तम व्यवहार ही उसके गहने हैं.
Q. LBSNAA Full Form क्या है ?
Ans :- Lal Bahadur Shastri National Administration Academy. हिंदी में इसका अर्थ लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी है.
Q. LBSNAA कहा पे है ?
Ans :- यह उत्तराखंड में मसूरी शहर पहाडी इलाके में है.
Q. LBSNAA Official Website क्या है ?
Ans :- https://www.lbsnaa.gov.in/
Conclusion
दोस्तो उम्मीद करते है कि आप को हमारा यह Article अच्छा लगा होगा. आशा करता हु की आपको What is LBSNAA | LBSNAA क्या है ? – IAS Training Center यह समझ आ गया होगा. आपको इसके बारे में पूरी जानकारी इस Article में मिली होगी.
यदि आपके मन में इस article को लेकर कोई भी doubts हैं या आप चाहते हैं की इसमें कुछ सुधारना होनी चाहिए तब इसके लिए आप नीच comments में बता सकते हैं. आपको यह Article कैसा लगा हमें comment मे जरूर बताना.
आपके विचारों से हमें कुछ नया सीखने और कुछ गलतिया सुधारने का मौका मिलेगा. यदि आपको हमारी यह post What is LBSNAA | LBSNAA क्या है ? – IAS Training Center अच्छा लगा हो या इससे आपको कुछ सिखने को मिला हो तो कृपया इस पोस्ट को अपने सभी दोस्तो के साथ और Social Networks जैसे कि WhatsApp, Facebook, Twitter इत्यादि पर share कीजिये.
इसे भी पढे
- जानिए UPSC क्या है पूरी जानकारी हिंदी मे
- Artificial Intelligence क्या है हिंदी में
- जानिए IAS कैसे बने पुरी जानकारी हिंदी में
- ESE Exam क्या है?
- कुतुब मीनार का इतिहास और जानकारी
- जानिए ताजमहल का इतिहास और जानकारी
- बुर्ज खलीफा का इतिहास और जानकारी