ESE Exam क्या है? | What is ESE Exam in Hindi | Engineering Service Exam 2022

आप अगर Engineering की पढ़ाई कर रहे हो और Engineering के बाद क्या currier option चुने इस विचार से अगर परेशान हो तो हम आपके लिये बहुत अच्छा option लेके आये है इसलिए आप हमारा article ESE Exam क्या है ? ( What is ESE Exam  in Hindi – Engineering Service Exam ) अंत तक जरूर पढना.

दोस्तो आप लोग अभी Engineering की पढ़ाई कर रहे हो तो आप ने ESE / IES Exam के बारे मे किसी सुना ही होगा. आज हम आपके लिये ESE क्या है? ESE मे मिलने वाली सुविधाए, उसके महत्व और बहुत कुछ हम इस article ESE Exam क्या है ? ( What is ESE Exam in Hindi – Engineering Service Exam ) मे देखेंगे.

ESE Exam क्या है? (What is ESE Exam?)

Engineering के छात्र ESE Exam दे सकते है. ESE Exam यह UPSC द्वारा Conduct की जाती है.  जो भारत सरकार के लिये काम करती है. ESE देश के Top परीक्षाओं मे से एक है. जो भी छात्र इस Exam को पास कर लेते हैं वे class-1 officer के रूप में नियुक्त होते हैं. यह officer भारत सरकार के सार्वजनिक क्षेत्र की अर्थव्यवस्था का व्यापक रूप चलाने में प्रशासित किये हैं उसमें बिजली, भारतीय रेलवे, Engineer की रक्षा सेवा, केंद्रीय जल इंजीनियरिंग, केंद्रीय इंजीनियरिंग सेवा, दूरसंचार आदि हैं. ESE की Exam पास करने वाले देश के सर्वोच्च Engineer होते है. देश के विकास में महत्त्वपूर्ण  योगदान देते है.

Full Form of ESE : Engineering Service Examination

ESE को ISE भी कहा जाता है

Full Form of ISE : Indian Service Exam

Full Form of ESE in Hindi : भारतीय इंजीनियरिंग सेवा

ESE के लिये Eligibility  ( Eligibility Criteria )

Engineering Service Exam
Engineering Service Exam

आयु पात्रता (Age Limit)

  • ESE Exam वर्ष के 1 जनवरी को आपको 21 वर्ष  से 30 वर्ष के बीच होने की आवश्यकता है.
  • विभिन्न वर्गो के लिये भारतीय संविधान के अनुसार छुट मिली है जैसे –
  • Non Crimi layer मे आने वाले OBC candidate को 3 वर्ष की छुट.
  • ST/SC category मे आने वाले candidate को 5 वर्ष की छुट
  • रक्षा सेवा मे काम करने वाले अपंग मनुष्य को 4 वर्ष की छुट
  • केंद्र सरकार मे काम करने वाले कर्मचारी को 5 वर्ष की छुट.

शैक्षणिक पात्रता (Educational limit)

मान्यता प्राप्त किसी भी विश्वविद्यालय  (University  ) के under Engineering की degree होनी चाहिये. ESE Exam नीचे दिये गये branch के छात्र ही दे सकते है.

  • सिविल इंजीनियर (Civil Engineer)
  • मेकॅनिकल इंजीनियर (Mechanical Engineer)
  • इलेक्ट्रिकल इंजीनियर (Electrical Engineer)
  • इलेक्ट्रॉनिक अँड टेलिकम्युनिकेशन इंजीनियर (Electronics and Telecommunications)

ESE Exam का Pattern

ESE Exam के 3 चरण होते है

  1. Preliminary Exam
  2. Mains Exam
  3. Interview ( personality test )

तो चलिए जानते है ESE Exam का Pattern Detail मे

Preliminary Exam

Preliminary Exam मे 2 paper होते है. यह paper objective होता है यह कूल 500 मार्क्स का paper होता है. इसमे negative marking होती है.

  • General Studies – General Aptitude (2 hours) – 200 marks
  • Engineering Discipline (3 hours) – 300 marks

Main Exam

Main Exam मे 2 paper होते है यह एक written exam होता है यह कूल 600 मार्क्स का paper होता है.

  • Engineering Discipline (3 hours) – 300 marks
  • Engineering Discipline (3 hours) – 300 marks

Interview

यह एक 200 marks का interview होता है. इसमे Personality test होती है. Candidates की बौद्धिक क्षमता, सामाजिक गुण, और चरित्र की अखंडता के लिए एक नेता, उन क्षमता का परीक्षण करता होता है. कूल मिलाके ESE Exam 1300 मार्क्स की होती है.

पेपरप्रकारविषयगुणसमय
पेपर- 1उदेश्यसामान्य योग्यता- सामान्य अंग्रेजी (General Studies and General Aptitude)2002
पेपर -2  उदेश्यसिविल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रोनिक और दूरसंचार इंजीनियरिंग (Engineering Discipline)3003
पेपर – 3पारंपरिकसिविल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रोनिक और दूरसंचार इंजीनियरिंग (Engineering Discipline)  3003
पेपर- 4पारंपरिकसिविल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रोनिक और दूरसंचार इंजीनियरिंग (Engineering Discipline)3003

इसे भी पढे :- जानिए UPSC क्या है पूरी जानकारी हिंदी मे

ESE Officer को मिलने वाली सुविधाए

एक Engineering Service के officer के रूप मे नियुक्ती के साथ भारत सरकार के class -1 officer की सभी सुविधाए मिलती है. 

जैसे की-

  • रहने के लिये बंगाला
  • एक गाडी
  • Driver
  • चपरासी
  • घरेलू नोकर
  • नीजी सहायक
  • यात्रा भत्ता

ESE Syllabus

Syllabus for Preliminary

ESE Exam के लिये Preliminary का paper-1 Syllabus सभी branch के लिये एक समान होता है. यह दोनो paper objective type होते है.

  • Current Events of national & international importance
  • Engineering Aptitude – Reasoning & Analytical ability
  • Engineering Mathematics & Numerical Analysis
  • General Principles of Design, Drawing
  • Standards & Quality practices
  • Energy and Environment: Conservation, Environmental Pollution, Climate Change
  • Basics of Project Management
  • Basics of Material Science and Engineering
  • Information and Communication Technologies (ICT) tools – networking, e‐governance and education.
  • Ethics and values in Engineering
  • Knowledge of relevant topics in engineering

ESE Exam के लिये Preliminary का paper-2 का Syllabus और Mains Exam का Syllabus समान होता है. सिर्फ Preliminary Exam objective type मे होती है और Mains Exam written type मे होती है.

Syllabus for Mains

Mains के दो paper होते है. यह written exam होती है.

Civil Engineering

Paper – 1Paper – 2
Building Materials Solid Mechanics, Structural Analysis, Design of Steel Structures, Design of Concrete and Masonry structures Construction Practice, Planning and ManagementFlow of Fluids, Hydraulic Machines & Hydro Power Hydrology & Water Resources Engineering   Environmental Engineering   Geo-technical Engineering & Foundation Engineering   Surveying & Geology   Transportation Engineering

Mechanical Engineering

Paper – 1Paper – 2
Fluid Mechanics Thermodynamics and Heat transfer   IC Engines, Refrigeration and Air conditioning   Turbo Machinery   Power Plant Engineering   Renewable Sources of EnergyEngineering Mechanics Engineering Materials   Mechanisms and Machines   Design of Machine Elements   Manufacturing ,Industrial and Maintenance Engineering   Mechatronics and Robotics

Electrical Engineering

Paper – 1Paper -2
Engineering Mathematics Electrical Materials   Electric Circuits and Fields   Electrical and Electronic Measurements   Computer Fundamentals   Basic Electronics EngineeringAnalog and Digital Electronics Systems and Signal Processing   Control Systems   Electrical Machines   Power Systems   Power Electronics and Drives

Electronics and Telecommunications Engineering

Paper-1Paper – 2
Basic Electronics Engineering Basic Electrical Engineering   Materials Science   Electronic Measurements and Instrumentation   Network Theory   Analog and Digital CircuitsAnalog and Digital Communication Systems Control Systems   Computer Organization and Architecture   Electro Magnetics   Advanced Electronics Topics   Advanced Communication Topics

ESE के अधिकारी की salary

ESE  exam के बारे में जानने के बाद हमे ESE officer की  salary कितनी होती है.  IES officer salary Basic Pay, dearness allowance, Transportation Allowance, HRA सब मिलाकर लगभग 50,000+ होता है.

Conclusion

दोस्तो उम्मीद करते है कि आप को हमारा यह Article अच्छा लगा होगा. आशा करते है की आपको ESE  Exam क्या है ? (What is ESE Exam  in Hindi – Engineering Service Exam) इसकी जानकारी समझ आ गई होगी. आपको इसके बारे में पूरी जानकारी इस Article में मिली होगी. यदि आपके मन में इस article को लेकर कोई भी doubts हैं या आप चाहते हैं की इसमें कुछ सुधारना होनी चाहिए तब इसके लिए आप नीचे comments में बता सकते हैं. आपको यह Article कैसा लगा हमें comment मे जरूर बताना.

आपके विचारों से हमें कुछ नया सीखने और कुछ गलतिया सुधारने का मौका मिलेगा. यदि आपको हमारी यह post  ESE  Exam क्या है ? (What is ESE Exam  in Hindi – Engineering Service Exam) अच्छा लगा हो या इससे आपको कुछ सिखने को मिला हो तो कृपया इस पोस्ट को अपने सभी दोस्तो के साथ और Social Networks जैसे कि WhatsApp, Facebook, Twitter इत्यादि पर share कीजिये.

 धन्यवाद…!!!

इसे भी पढे

कृपया अपनी राय दे और अपना सवाल पूछे.......