Web Developer कैसे बने | How to become web developer Full guide 2024

दोस्तों Web Developer कैसे बने? यदि आप २०२४ में वेब डेवलपर बनना चाहते हो तो ये article आपकी जरूर help करेगा। आपको वेब डेवलपर बनने के लिए कंप्यूटर languages का knowledge होना चाहिए और आप coding languages के बिना भी web development कर सकते हो। web developer बनने के लिए आपको Front End development, Back End development और database का knowledge होना जरुरी है।

आप पहली बार web development सीखते हो तो आपको कुछ errors मिलेंगे लेकिन वो errors resolve भी होते है। आप बहोत आसानी से Web developer बन सकते हो। तो जानते है Web Development क्या है। ये article Web Development क्या है और आपको Web Developer Kaise bane ये step by step बताएगा।

Web Development क्या है | What is Web Development in hindi

Web Development का मतलब है की Website Develop करना और कोई application design करना। अपने बनाई website internet के साथ browser पर host होती है। Website develop करने के लिए programming languages की जरुरत होती है। निचे Web Developer Roadmap में programming languages बताये है। इस languages को सीखकर आप अच्छे website बना सकते हो। आप सिर्फ HTML और CSS लैंग्वेज के साथ website interface design कर सकते हो। लेकिन आपको backend और डेटाबेस भी create करना आना चाहिए।

आप coding के बिना भी Website develop करके web developer बन सकते हो। कोडन के बिना website design करने के लिए बहोत platform उपलब्ध है। आपको सिर्फ उस platform का उपयोग करके website बनानी होती है। वहाँ सब code पहले से ही होते है हमें सिर्फ उसका उसे करके drag and drop करने पड़ता है। platform के नाम wordpress, wix, Drupal, Jumla आदि सारे उपलब्द्ध है। इस platform की मदद से भी आप एक अच्छी website बना सकते हो और web developer बन सकते हो।

Web Developer Roadmap in Hindi

Web Developer Kaise bane
Web Developer Roadmap

Web Developer का काम क्या होता है | What is the work of web developer in hindi

Website को develop तो developers करते है या जिनको Intrest है वो करते है। लेकिन मन में सवाल आता है Web developer का काम क्या होता है? तो एक web Developer website को Design करता है, cerate करता है, maintain रखता है, और modify भी करता है। Web developer को पूरी website या application की जिम्मेदारी होती है। जैसे की site का performance नियंत्रित रखना, site पर traffic रखना इन सब चीज़ो के लिए web developer जिम्मेदार होता है और ये सब काम करने पड़ते है। Website में कुछ changes करने है तो भी web developer की जरुरत होती है। Website को google के pages पर rank करने के लिए Developer को site का SEO भी करना पड़ता है।

web developers कितने प्रकार के होते है | How many types of web developers in hindi

Web Developer एक website creator को कहते है। वो creator coding, programming में माहिर होता है और वो website या application create करता है। मुख्य Web developer 3 प्रकार के होते है जैसे:

  • फ्रंट एंड डेवलपर (Front End Developer)
  • बैकएंड डेवलपर (Backend Developer)
  • फुल स्टैक डेवलपर (Full Stack Developer)

फ्रंट एंड डेवलपर (Front End Developer)

Front End Developer को HTML, CSS, JavaScript languages का knowledge होना जरुरी है। इसके माध्यम से ही फ्रंट एन्ड डिज़ाइन कर सकते है। बाकि भी बहोत टेक्नोलॉजीज है FrontEnd design के लिए लेकिन ये technologies सिकने में और implement करने में आसान है। Front End developer को भी web developer कहा जाता है। Front End Developer खास कर Client side सब काम करता है। Client side सब handle करता है। ये Front End Developer user interface को आसान बनाता है। एक Front End वेब डेवलपर की जिम्मेदारी होती है की user site को आसानी से manage करे और आसानी से user interact करे।

बैकएंड डेवलपर (Backend Developer)

BackEnd Developer को website के backend का होता है। मतलब वेबसाइट में दिखाई नहीं देता लेकिन backend में काम चालू रहता है। Backend में website का पूरा data handle करना पड़ता है। backend developer PHP, Java, Ruby, और .net languages में coding करते है। Backend developer को databases का भी knowledge होना जरुरी है और server पर साइट hosting भी मालूम होना चाहिए।

फुल स्टैक डेवलपर (Full Stack Developer)

Full Stack developer वो व्यक्ति होता है जिसे FrontEnd और backend दोनों पता होने चाहिए। मतलब Full Stack developer को पूरी साइट design करना पड़ता है। Full Stack developer को frontEnd languages और backend languages का knowledge पता होना चाहिए। Full Stack developer पूरी top to bottom site को develop करते है और server पर host भी करते है।

2024 में Web Developer कैसे बने | How to become web developer in 2024

Web Developer बनना बहोत आसान है सिर्फ आपको Front End, Back End और databases का knowledge होना जरुरी है। वेब डेवलपर बनने के लिए Web Developer Roadmap पता होना जरुरी है। निचे step by step बताते है की Web Developer कैसे बने?

Step 1: फ्रंट एंड वेब डेवलपर कैसे बने

  • आपको programming languages में HTML, CSS, JavaScript का knowledge होना चाहिए।
  • ग्राफ़िक डिज़ाइन का पता होना चाहिए। वीडियो,ऑडियो, images site में insert करने आना चाहिए।
  • थोड़ा बहोत technical SEO का भी स्किल्स होना चाहिए।
  • अपनी team और client के साथ interact भी करना चाहिए।

Step 2: बैक एंड डेवलपर कैसे बने

  • Back End Developer को coding का logic पता होना चाहिए।
  • डेटाबेस का पता करना चाहिए। MySQL और बाकि डेटाबेस का knowledge भी चाहिए।
  • Data Structure और Algorithms भी पता चाहिए।

Step 3: फुल स्टैक डेवलपर कैसे बने

  • फुल स्टैक डेवलपर को front end और Back End दोनों में काम करना पड़ता है।
  • फुल स्टैक डेवलपर को web pages बनाना, database भी create करना और वेबसाइट होस्टिंग सब करना पड़ता है।
  • फुल स्टैक डेवलपर को desiging और problem solving दोनों स्किल्स होने चाहिए।
  • फुल स्टैक डेवलपर की salary front end और backend developer की तुलना में ज्यादा होती है।

Web Developer बनने के क्या फायदे है | What are the benefits of web developer in hindi

  • रोजगार के अवसर
  • स्वतंत्रता
  • सीखने का अवसर
  • समृद्धि की संभावना
  • विश्वास और समर्पण

FAQ’s

Web Developer कौन बन सकता है?

साइंस, कॉमर्स, आर्ट्स स्ट्रीम का कोई भी स्टूडेंट वेब डेवलपमेंट सीख सकता है।

क्या बिना डिग्री के Web Development में नौकरी मिल सकती है?

यदि आप इस क्षेत्र के प्रति जुनूनी हैं और सीखने के लिए उत्सुक हैं तो आप बिना डिग्री के भी वेब डेवलपर बन सकते हैं। 

Web Desiging का क्या फायदा है?

वेब डिजाइनिंग का कोर्स करने के बाद करियर का काफी स्कोप है।  वेब डिजाइनर के तौर पर 15 से 20 हजार रुपए की नौकरी आसानी से मिल जाती है। 

Web Development सीखने में कितना समय लगता है?

 Web Development सीखने में 3-4 महीने लगते हैं।

Conclusion

इस article को conclude करते समय, हम आप सभी readers का आभारी हैं जो ने हमारे Web Developer कैसे बने लेख को पढ़ा। हम उम्मीद करते हैं कि आपको इस लेख से नई जानकारी मिली होगी और आपको Web Development क्या है ये समझा गया होगा। आपसे हाथ मिलाते हैं और आपके सवालों, सुझावों, और रायों की प्रतिक्रिया का स्वागत करते हैं। यदि आपके पास कोई और विचार हैं, तो कृपया हमसे share करें, हम इसे सुनने के लिए तैयार हैं।

हमारी मेहनत और लेखन से यदि आपको कुछ सिखने को मिला तो इसे अपने दोस्तों और साथीयों के साथ share करना न भूलें। आपका साथ ही हमारे लेख को सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म्स पर शेयर करना हमें और भी उत्साहित करेगा।

धन्यवाद और आशा है कि हमारे आने वाले लेखों में भी आपका साथ बना रहेगा।

इसे भी पढे

कृपया अपनी राय दे और अपना सवाल पूछे.......