दोस्तों Software Development क्या है? ये जानना बहोत आसान है। Software Development का मतलब होता है Softwares को develop करना, बनाना। हम लोग आजकल मोबाइल, laptop, computer जैसे devices का use करते है। तो इस devices में Softwares होते है या आपको जो चाहिए वो software आप google play store से install कर सकते हो। अलग अलग softwares अलग अलग काम के होते है। ये Softwares developer बनाते है और host कर देते है। इसीलिए हमें ये जानना जरुरी है की Software Development क्या है?
Table of Contents
Software Development क्या है | What Is Software Development In Hindi
Software Development का मतलब Software program, application, websites, Apps Design और create किये जाते है। इसमें Software की idea से लेकर वो software लोगो को use करने तक की process होती है। Software Development के लिए बहोत organizations, Industries, Developers उपलब्ध है। Software Developer का बहोत महत्त्वपूर्ण काम होता है development की process में। Software की Development के लिए coding की जरुरत आती है या आप बिना coding के भी app बना सकते हो। डेवेलपमेंट मे developing frameworks का पता होना जरुरी होता है। Programming languages का knowledge बहोत important होता है।
अब हम एक उदाहरण के साथ Software Development क्या है ये समजेंगे। Software Development एक बिल्डिंग बनाने की तरह होता है। जैसे एक आर्किटेक्चर बिल्डिंग की डिज़ाइन बनांता है वैसे ही सॉफ्टवेयर डेवलपर सॉफ्टवेयर की design बनांता है। जैसे ही एक बिल्डर बिल्डिंग बनाने के लिए इट और सीमेंट का वापर करता है वैसे ही डेवलपर सॉफ्टवेयर बनाने के लिए coding का वापर करता है और जैसे ही एक बिल्डर को बिल्डिंग की देखभाल करना पड़ता है बिच में कई changes करने पड़ते है वैसे ही डेवलपर Softwares में modifications करते रहते है।
Software Developer का काम क्या है | What is the work of Software Developer in hindi
Software Developer का काम हमें लगता है उतना आसान नहीं होता है। हम लोग easy way से softwares का use करते है लेकिन ये बनाने में बहोत टाइम लगता है और कठिन होता है। Developer के coding logic बहोत अच्छे होने चाहिए। लॉजिक के हिसाब से अपना दिमाख लगाकर सॉफ्टवेयर को डिज़ाइन और create करना पड़ता है। सॉफ्टवेयर डेवलपर का काम होता है सॉफ्टवेयर की डिज़ाइन करना, सॉफ्टवेयर को create करना, सॉफ्टवेयर को test करना और सॉफ्टवेयर को maintain रखना।
सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट में अलग अलग प्रकार होते है तो उनके काम भी अलग अलग होते है। जैसे की web Developer, mobile app developer, Desktop application Developer आदि कई प्रकार के सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट के प्रकार होते है। तो काम भी अलग अलग होता है। अलग अलग languages का use करते है और अलग अलग design create करते है। एक अच्छा user Friendly सॉफ्टवेयर बनाते है।
Software Developer कैसे बने | How to become software developer in hindi
सॉफ्टवेयर डेवलपर बनने के लिए आपको कुछ steps follow करनी पड़ेगी। निचे बताया है की Software Developer कैसे बने?
- सॉफ्टवेयर डेवलपर बनने के लिए आपको कोई भी degree प्राप्त करनी पड़ेगी।
- सॉफ्टवेयर डेवलपर बनने के लिए आपको नए technology सिखने का Intrest चाहिए।
- आपको किस प्रकार के सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट में Intrest है ये select करना पड़ेगा।
- उसके बाद आपको Programming languages, टूल्स और frameworks सिखने चाहिए।
- आप को खुद के projects बनाने चाहिए practice करनी पड़ेगी।
- उसके बाद आप job के लिए भी apply कर सकते हो और खुद दुसरो के projects बनाकर दे सकते हो।
- ऐसी तरह आप एक professional सॉफ्टवेयर डेवलपर बन सकते हो।
Software Developer की salary | Salary of Software Developer in hindi
Software Developer की salary की बात हो तो वो महीने और वर्षो के साथ बदलती रहती है। जैसे जैसे आपका experience बढ़ता है वैसे ही डेवलपर की सैलरी भी बढ़ती है। IT Field में सबसे ज्यादा सैलरी Software Developer को होती है। वो डेवलपर को मेहनत भी करनी पड़ती है और सैलरी भी अच्छी मिलती है। एक सॉफ्टवेयर डेवलपर 6 lakh से 12 lakh सालाना कमा सकता है। विदेश में तो और ज्यादा सैलरी देते है। विदेश में सैलरी की starting ही 8 lakh से होती है।
Software Development के प्रकार क्या है | Types Of Software Development In hindi
- Web Development
- Mobile App Development
- Desktop Application Development
- Embedded Systems Development
- Game Development
- Data Science and Analytics
- Cloud Computing Development
- DevOps
- Augmented Reality (AR) and Virtual Reality (VR) Development
Web Developer और Software Developer में क्या अंतर है | Difference Between Web Developer And Software Developer in hindi
Web Developer | Software Developer |
वेब एप्लिकेशन और वेबसाइट्स का विकास करते है। | सॉफ़्टवेयर एप्लिकेशन और सिस्टम्स का विकास करते है। |
वेब डिज़ाइन, वेब डेवेलपमेंट, फ्रंट-एंड, बैक-एंड, डेटाबेस कनेक्टिविटी के कार्य करते है। | सॉफ़्टवेयर डिज़ाइन, प्रोग्रामिंग, टेस्टिंग, मेंटेनेंस के कार्य करते है। |
HTML, CSS, JavaScript, और वेब frameworks का उसे करते है। | Java, Python, C++, C#, और अन्य प्रोग्रामिंग भाषाएं का use करते है। |
वेब ब्राउज़र, इंटरनेट इस platform का use करते है। | डेस्कटॉप, सर्वर, मोबाइल और अन्य संबंधित प्लेटफ़ॉर्म का use करते है। |
HTML, CSS, और अन्य वेब टेक्नोलॉजी होते है। | EXE, DLL, और अन्य बाइनरी फॉर्मेट्स होते है। |
FAQ’s
Software Developer बनने के लिए क्या करना पड़ता है?
सॉफ़्टवेयर डेवलपर्स के पास generally सॉफ़्टवेयर विकास, कंप्यूटर विज्ञान या अन्य संबंधित क्षेत्रों में डिग्री होती है।
एक Software Engineer की सैलरी कितनी होती है?
सॉफ्टवेयर इंजीनियर का salary 591463 रुपये प्रति वर्ष हो सकता है, जो कि उनके अनुभव के अनुसार बढ़ता रहता है।
Conclusion
इस article को conclude करते समय, हम आप सभी readers का आभारी हैं जो ने हमारे Software Development क्या है लेख को पढ़ा। हम उम्मीद करते हैं कि आपको इस लेख से नई जानकारी मिली होगी और आपको Software Development के प्रकार क्या है ये समझा गया होगा। आपसे हाथ मिलाते हैं और आपके सवालों, सुझावों, और रायों की प्रतिक्रिया का स्वागत करते हैं। यदि आपके पास कोई और विचार हैं, तो कृपया हमसे share करें, हम इसे सुनने के लिए तैयार हैं।
हमारी मेहनत और लेखन से यदि आपको कुछ सिखने को मिला तो इसे अपने दोस्तों और साथीयों के साथ share करना न भूलें। आपका साथ ही हमारे लेख को सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म्स पर शेयर करना हमें और भी उत्साहित करेगा।
धन्यवाद और आशा है कि हमारे आने वाले लेखों में भी आपका साथ बना रहेगा।
इसे भी पढे
- HTML क्या है
- Computer Programming
- Web Developer कैसे बने
- Gamma App क्या है
- AI Chatbot Grok क्या है
- Gemini AI क्या है
- Pictory AI क्या है