Pictory AI क्या है और ये कैसे काम करता है | What is Pictory AI in hindi 2024

जानते है Pictory AI क्या है Artificial Intelligence की बहोत AI Tools market में social media में आ रहे है और लोग उनका इस्तेमाल भी बहोत तेजी से कर रहे है। लोगो का काम कम समय में होता है और काम अच्छे से complete होता है। इस डिजिटल युग में इंटरनेट का वापर बढ़ता जा रहा है। AI tools भी इंटरनेट पर work करते है।

AI tools अपना काम हल्का कर देते है इसलिए उनका वापर बढ़ता जा रहा है। Companies, colleges, Students, employees etc. सब AI tools का use करते है। ऐसे ही Pictory AI ये एक tool launched हुआ है। इस article में Pictory AI से वीडियो कैसे बनाये और Pictory AI Kya hai इसकी पूरी जानकारी मिलेगी तो ये article ध्यान से पढ़ो।

Pictory AI 2024

NamePictory.AI
Launched DateJuly 2020
FounderVikram Chalana
Used ForVideo Creation from Text
Official Sitehttps://pictory.ai/
Cost/PricingStarter $19.00 per month
Professional $39.00 month
Teams $99.00 per month

Pictory AI क्या है | What is Pictory AI in hindi

Pictory AI ये एक AI का ही tool है। ये tool july 2020 में Vikram Chalana ने launched कर दिया है। ये Vikram Chalana दो companies के CEO है। Pictory AI से हम Video बना सकते है। लेकिन ये टूल script को समझकर video बनाता है। ये tool किसी ब्लॉग को भी समझकर video बनाता है। ये Pictory AI अच्छी तरह एक professional video बनाने में मदद करता है। इस टूल का इस्तेमाल करके वीडियो कम समय में बन जाता है। Professional video अच्छे quality में कम समय में बना देता है। Pictory AI क्या है ये इस्तेमाल करने बाद अच्छे से समजेगा।

Pictory AI

इस Pictory tool में बहोत कुछ templates भी उपलब्ध होते है। हम video बनाने के लिए उन templates को भी इस्तेमाल कर सकते हो। templates लेकर video बनाते है तो professional लगता है। इस टूल की मदद से बनाई वीडियो आप कही भी download और upload कर सकते हो। video को download करके save भी कर सकते हो। Pictory AI फ्री मे नहीं है। इस टूल की सिर्फ फ्री trial होती है और इसके 3 अलग अलग per month के plan है।

Pictory AI का उपयोग कहां कर सकते है | What is the use of Pictory AI in hindi

Pictory AI की मदद से वीडियो बना सकते है। ये tool video कम समय में quality बनाते है लेकिन Pictory AI का उपयोग कहां कर सकते है। तो pictory AI का उपयोग करना बहोत आसान है। ये एक video creator की तरह काम करता है तो सब video के लिए pictory AI का उपयोग कर सकते है। YouTube Video, Instagram Video, Facebook video, हमारा normal HD quality video आदि ये सब बनाने के लिए pictory AI का उपयोग कर सकते है।

Pictory AI की मदद से बनाई वीडियो हम lifetime save करके रख सकते है। इस वीडियो को कोई भी social मीडिया साइट पर अपलोड कर सकते हो। आप अपने वीडियो को टेक्स्ट के साथ भी बना सकते हो आपको अपना face दिखानी की जरुरत ही पड़ती। इस टूल का उपयोग करके वीडियो बनाकर हम पैसा भी कमा सकते है। यूट्यूब का वीडियो आप टेक्स्ट के साथ बनाकर SEO में हेल्प हो सकती है। आपका professional एक photographer या videographer है तो आप के लिए ये टूल बहोत ज्यादा उपयोगी है। तो चलिए जानते है की Pictory AI के फायदे क्या है।

Pictory AI के फायदे क्या है | Advantages of pictory AI in hindi

  • Pictory AI की मदद से वीडियो बना सकते है।
  • इस टूल की मदद से वीडियो बनाकर पैसे भी कमा सकते है।
  • YouTube पर अपना Pictory AI के साथ बनाया वीडियो अपलोड करके पैसा कमा सकते हो।
  • इस tool की मदद से आप वीडियो को editing के बिना भी professional बना सकते हो।
  • इस tool की मदद से video बनाने से time की बचत होती है।
  • Pictory AI से video बनाने के लिए कोई camera की जरुरत नहीं पड़ती है।

Pictory AI से वीडियो कैसे बनाये | How to make video using pictory AI in hindi

  1. Pictory AI से video बनाने के लिए आपको उनकी ऊपर दिए वेबसाइट पर जाना होगा।
  2. वहाँ google account से sign up करना है।
  3. Sign Up करने के बाद आपको free Trial पर क्लिक करना है।
  4. इसके बाद आपको select करना होगा की आप किस प्रकार की video बनाना कहते हो।
  5. आपको बहोत सारे templates मिलेंगे जिनका आप उपयोग कर सकते हो।
  6. वीडियो बनाने के लिए अपना content add करना होगा जैसे script या ब्लोग आदि।
  7. Content add करने के बाद आपको सिर्फ ३ seconds में ही वीडियो मिलेगी।
  8. आप इस वीडियो को डाउनलोड करके अपने सोशल मीडिया साइट पर अपलोड कर सकते हो।

FAQ’s

Pictory AI free है क्या?

Pictory AI की trial free है सिर्फ trail खतम होने के बाद plan purchase करना पड़ता है।

क्या Pictory Android पर काम करता है?

यह iOS और Android दोनों डिवाइस के लिए उपलब्ध है।

Pictory की AI powered technology क्या है?

पिक्टोरी एआई एक  revolutionary artificial intelligence  tool है जो आपको टेक्स्ट से वीडियो बनाने की अनुमति देता है

Conclusion

इस article को conclude करते समय, हम आप सभी readers का आभारी हैं जो ने हमारे Pictory AI क्या है लेख को पढ़ा। हम उम्मीद करते हैं कि आपको इस लेख से नई जानकारी मिली होगी और आपको Pictory AI से वीडियो कैसे बनाये ये समझा गया होगा। आपसे हाथ मिलाते हैं और आपके सवालों, सुझावों, और रायों की प्रतिक्रिया का स्वागत करते हैं। यदि आपके पास कोई और विचार हैं, तो कृपया हमसे share करें, हम इसे सुनने के लिए तैयार हैं।

हमारी मेहनत और लेखन से यदि आपको कुछ सिखने को मिला तो इसे अपने दोस्तों और साथीयों के साथ share करना न भूलें। आपका साथ ही हमारे लेख को सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म्स पर शेयर करना हमें और भी उत्साहित करेगा।

धन्यवाद और आशा है कि हमारे आने वाले लेखों में भी आपका साथ बना रहेगा।

इसे भी पढे

कृपया अपनी राय दे और अपना सवाल पूछे.......