ChatGpt क्या है और यह कैसे काम करता है?

दोस्तों क्या आपको पता है ये नया ChatGpt क्या है? आजकल हमें कोई भी सवाल का जवाब पता नहीं होता तो हम google पर serach करते है। और हमें किसी भी चीज की information चाहिए तो भी हम google पर search करते है। google आपको exact जवाब नहीं देता है।

Google आपको आपके सवाल के जवाब की multiple links देता है। इस links में आपको जवाब ढूढना पड़ता है। ये थोड़ा difficult लगता है। इसीलिए OpenAI ने एक Tool को introduced किया है। इस Tool का नाम है ChatGpt तो हम इस Article में आसानी से जानेगे ये ChatGpt Kya Hai In Hindi और ChatGpt कैसे काम करता है।

ChatGpt kya hai in hindi 2024

नामChatGPT (Chat Generative Pre-trained Transformer)
किसने बनायाOpenAI
कब launched किया30 नवंबर, 2022
कामसवाल पूछे जाने पर आपको असिसटेंट की तरह उसका आसान जवाब ढूंढ़ कर देता है।
versionChatGPT 3.5
ChatGPT 4
ऑफिसियल साइटhttps://chatgpt.com/

ChatGpt क्या है | What is ChatGpt in Hindi

ChatGPT GPT-3.5 पर आधारित OpenAI का विकसित एक बड़ा भाषा मॉडल चैटबॉट है। ChatGpt ये एक OpenAI ने बनाया Tool है। ये Tool सवाल के जवाब ढूढने के लिए काम करता है। ChatGpt के साथ आप Conversation भी कर सकते है। ये आपके हर एक सवाल का जवाब आसान शब्द मैं देता है। कोई भी difficult सवाल का जवाब ये Tool देता है। ये एक revolutionary technology है।

ChatGpt kya hai in hindi
ChatGpt Overview

हम जब ChatGpt से सवाल पूछते है तो हमें क्या बोलना है ये समझने के लिए ये Tool को train किया गया है। लोग computer के साथ कैसे बातचीत कर सकते है और कैसे कई भी information ढूंढ सकते है। ये सब Power इस ChatGpt में है। ChatGPT ३.५ को 30 नवंबर, 2022 को एक प्रोटोटाइप के रूप में launched किया गया था। GPT ४ ये एक OpenAI का नया Model है।

१४ मार्च, २०२३ को जारी किया गया था और ये ChatGpt plus में available है। ChatGpt का Full फॉर्म Chat Generative Pre-trained Transformer ये है। भाषा अनुवाद, सारांश, पाठ पूर्णता, सवाल जवाब और मानव की कई भाषा निर्माण काम के लिए ये tool train किया है। ChatGpt multitasking में सक्षम है, इसलिए यह एक साथ अनुवाद, सारांश और सवालों के जवाब दे सकता है। जानते है की ChatGpt कैसे काम करता है।

ChatGpt कैसे काम करता है | How does ChatGPT work in Hindi

ChatGpt मानव जैसी भाषा उत्पन्न करने के लिए काम करता है। ChatGpt ने सवाल के जवाब ढूढना बहुत आसान किया है। आजकल बहुत सारे Students इसका वापर करते है।अब हम ChatGpt कैसे काम करता है ये Step by Step प्रक्रिया देखते है।

  1. इनपुट प्रोसेसिंग (Input Processing) : इनपुट processing का मतलब यहाँ आप चैटजीपीटी के टेक्स्ट बार में कमांड या सवाल टाइप कर सकते है।
  2. टोकनाइजेशन (Tokenization): इसमें इनपुट किए गए टेक्स्ट को टोकन किया जाता है। मतलब program के विश्लेषण के लिए अलग अलग भाषा में विभाजित करता है।
  3. इनपुट एम्बेडिंग (Input embedding): इसमें टोकन text को neural network के transformer हिस्से में डाला जाता है।
  4. एनकोडर-डिकोडर ध्यान (Encoder-decoder attention): इसमें Transformer टेक्स्ट इनपुट को एनकोड करता है और output के लिए प्रेरित करता है। ऐसी तरह output देता है।
  5. टेक्स्ट जनरेशन और आउटपुट (Text generation and output): इसमें ChatGpt अपना output देता है। और हमें text के रूप में सवाल का जवाब मिलता है।

ChatGpt की क्षमताये क्या है | What is the Capbilities of ChatGpt in Hindi

हम जानेंगे ChatGpt की क्षमताये क्या है और उसका काम क्या है।

  • पाठ पीढ़ी (Text Generation ): ChatGpt अपने Text Generation के बिना कुछ नहीं है। पूरा ChatGpt Text पर आधारित है। यह आपके साथ बातचीत करता है और संचार बढ़ता है।
  • पाठ पूरा करना(Text Completion): ChatGpt अपना Text Complete करता है। जैसे की कई बार आप चाहते है कि आपका कोई भी वाक्य आपका कोई भाई -बहन या आपका दोस्त complete करे तो आपका ये काम ChatGpt करता है। इसे text completion कहते है।
  • प्रश्नोत्तर(Question- Answering): ChatGpt हर एक कोई भी सवाल का जवाब देता है। इसमें general facts और World का knowledge भी शामिल होता है। इसी तरह ChatGpt के जवाबों को आप बुलेट points देकर और एक सूचि में भी लिख सकते है। जैसे –
  • अंग्रेज़ी(English)
  • स्पैनिश(Spanish )
  • फ्रेंच(French)
  • जर्मन(Jerman)
  • इटालियन (Italian )
  • पुर्तगाली(Portuguese)
  • डच(Dutch )
  • रशियन (Russian)
  • चीनी(Chinese)
  • जापानी(Japanese)
  • कोरियाई(Korean)
  • अरबी(Arabic)
  • संवादी AI (Conversational AI ): ChatGpt की सबसे बड़ी खासियत है की यह आपके जैसे संवाद करता है। यह उन ई-कॉमर्स साइटों वाली कंपनियों के लिए भी उपयोगी हो सकता है जैसे Chatboats , Virtual Assistants और Other Application में भी उपयोगी है।

ChatGpt का उपयोग Different Industries कैसे करते है । How can different industries use ChatGPT in Hindi

जैसे ही ChatGpt Launched हुआ है तब से कई सारे लोग चिंता में है की Industries में जॉब हात से जा सकती है क्या ? AI इस टूल को अधिक प्रगत कर सकता है क्या ये सब लोगो के मन में चल रहा है। अब हम देखते है की कौन से उद्योग को ChatGpt से Benefit हो सकता है।

  • ग्राहक सेवा(Customer Service ): ChatGpt users के लिए २४/७ E-commerce साइट को support प्रदान करने का काम करता है। ChatGpt Customer के सवालों को जवाब देने लिए और Customers का समर्थन करने के लिए प्रशिक्षित किया गया है।
  • शिक्षा(Education): जब education की बात आती है तो ChatGpt ये एक Strong विषय है। आप इसे educational chatbots, personalized assistance and feedback जैसे अच्छे कामो के लिए भी इसका उपयोग है। ये Students को निबंध , कविताएं और कामो में भी मदद करता है।
  • स्वास्थ्य देखभाल(Healthcare): Healthcare में भी ChatGpt का काम है। ChatGpt किसी भी आजार के समबंदित दवाये बताता है। किसी भी अन्य उद्योग से अधिक, आपकी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए ChatGpt की जानकारी की विश्वसनीयता जांच की जाती है।
  • विपणन, मीडिया, प्रकाशन(Marketing, media, publishing): ChatGpt marketing में महत्वपूर्ण काम करता है। marketing के अलग अलग operations है | जैसे –
  • कंटेंट क्रिएशन (Content creation)
  • लीड जनरेशन (Lead generation)
  • इ-मेल सेगमेंटेशन ,ऑप्टिमाइजेशन और A /B टेस्टिंग (Email segmentation, optimization and A/B testing)
  • सोशल मीडिया मैनेजमेंट (Social media management)
  • मार्केट रिसर्च (Market research)
  • सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन (Search engine optimization) (SEO)
  • डाटा आर्गेनाइजेशन (Data organization)

ChatGpt के समान क्या कोई programs है। Are there any programs similar to ChatGpt in Hindi

  • कई अलग-अलग कंपनियों द्वारा बनाए गए कई AI program हैं जो चैटजीपीटी के समान तरीके से काम करते है। जैसे –
  • चैटसोनिक(Chatsonic)
  • चिनचिला(Chinchilla)
  • खिलना(Bloom)
  • मेगाट्रॉन ट्यूरिंग एनएलजी(Megatron Turing NLG)
  • जैस्पर(Jasper)
  • प्रतिकृति(Replika)
  • फेसऐप(FaceApp)
  • एल्सा(Elsa)
  • सुकराती(Socratic)

ChatGpt के फायदे क्या है | What are the benefits of ChatGpt in Hindi

१) मानव वार्तालाप का अनुकरण करता है (Imitates Human Conversation):

ChatGpt का मुख्य काम मानव के जैसे बातचीत करना है। आपने इनपुट देई हुई सवाल को या अपने आदेश को मानव जैसे भाषा में संभाषण करता है। ये एक real World संभाषन करता है। मानव की भाषा समझने के लिए इसे train किया है।

२) प्रगत GPT मॉडल के आधार पर निर्मित (Built Based on Advanced GPT Model):

GPT-3 OpenAI द्वारा विकसित एक Autoagressive language और language producation model है। आज मार्केट में subscription के साथ ChatGpt plus ये भी उपलब्ध है। जो GPT ३ से बड़ा प्रगत है।

३) व्यापक अनुप्रयोग और लाभ (Expansive Applications and Benefits):

ChatGpt versatile है। यह AI के कॉपीराइटर के समान आउटपुट लिख सकता है। Experiments से पता चला है कि यह संगीत की रचना भी कर सकता है और कथाएँ जैसे काल्पनिक कार्यों का निर्माण भी कर सकता है। ChatGPT का एक और उपयोग यह है कि यह computer program भी लिख और debug भी कर सकता है।

४) एक्सटेंशन के लिए प्लगइन्स की उपलब्धता (Availability of Plugins for Extension):

ChatGPT अपनी सुविधाओं और कार्यों को बढ़ाने के लिए plugins का भी वापर करता है। कुछ plugins up-to-date जानकारी तक पहुँच लिए अनुमति देते हैं।

ChatGpt से नुकसान क्या है | What are the Drawback of ChatGpt in Hindi

१) अशुद्धियाँ और अस्पष्टताएँ (Inaccuracies and Ambiguities) :

ChatGpt का एक सबसे बड़ा नुकसान है की यह कभी कभी मानव के सवाल का जबाब ठीक से नहीं देता है। कभी कभी ChatGpt से गलतिया होती है। क्योंकी यह Tool अभी तक पूरा काम नहीं करता है इस Tool को train करने का काम अभी भी चल रहा है।

२) हाल की घटनाओं का सीमित ज्ञान (Limited Knowledge of Recent Events):

नवंबर २०२२ में launched किया गया ये Tool केवल २०२१ और उससे पहले होने वाली घटनाओं के बारे में जानकारी प्रदान कर सकता है। यह जल्द ही और अधिक हाल की घटनाओं को प्रदान करेगा। users को ध्यान रखना चाहिए की ये tool तथ्यों का सिमित ज्ञान देता है।

३) नैतिक मुद्दे और चिंताएं (Ethical Issues and Concerns):

ChatGPT का एक और नुकसान यह है कि इसकी जांच की जाती है। कई शैक्षणिक संस्थानों ने इसके इस्तेमाल बंद कर दिया है। क्योंकि इसके आउटपुट मानव के विचारों के साथ प्रेरित हैं। इसीलिए कई सारे Resarchers चिंतित है।

४) ChatGpt मानव नहीं है (ChatGPT Is Not Human):

ChatGpt का यह एक बड़ा नुकसान है की यह मानव नहीं है। लेकिन ये मानव की Feelings समझता है और मानव के साथ बातचीत करता है।

ChatGpt और ChatGpt plus में क्या फरक है | What is the Difference between ChatGpt and ChatGpt plus in Hindi

Chat GPTChat GPT Plus
Transformer Model12 Layer24 Layer
Answer SpeedSlowFast
SubscriptionFreePaid
Convconversation limitText OnlyText, Audio
Words Limit500 Words25000 words

ChatGpt और ChatGpt plus में क्या फरक है, ChatGpt ये १२ layer transformer model है जिसके ११७ millian parameters है। तो ChatGpt plus ये २४ layer transformer model है जिसके १. ५ billian parameters है। ChatGpt सवाल का जवाब देने के लिए थोड़ा बहुत समय लेता है। तो ChatGpt plus आपके सवाल का जवाब बहुत तेजी से देता है।

ChatGpt free में उपलब्ध है। तो ChatGpt plus का Subsciption लेना पड़ता है। ChatGpt में हम सिर्फ Text के रूप में बातचीत कर सकते है। तो ChatGpt plus में हम Text ,Audio के रूप में बातचीत कर सकते है।

ChatGpt के सवाल का जवाब बहुत लंबा और समझने में थोड़ा difficult होता है। तो ChatGpt plus के सवाल का जवाब बहुत आसान शब्द में होता है और तुरंत समझने में आता है। ChatGpt में लगभग ५०० शब्दों का और ४००० characters का hidden limit है। ChatGpt plus में लगभग २५००० word का limit होता है।

FAQs

ChatGpt किस प्रकार का है?

ChatGPT GPT-3.5 पर आधारित OpenAI द्वारा विकसित एक बड़ा भाषा मॉडल चैटबॉट है।

ChatGpt इतना लोकप्रिय क्यों है?

क्योंकि यह अपनी तरह की पहली AI Technique में से एक थी जिसे मानव के लिए इस तरह उपलब्ध कराया गया था कि मानव समझ सके।

ChatGpt कितनी तेजी से बढ़ रहा है?

ChatGPT के launched के पहले दो महीनों के १०० मिलियन से अधिक users हैं और २०२३ तक इसके १३ मिलियन से अधिक दैनिक users हैं।

भारत में ChatGpt की Cost कितनी है?

भारत में ChatGpt की cost $२० एक महीने की है।

ChatGpt का Full फॉर्म क्या है

Chat Generative Pre-trained Transformer

क्या ChatGPT गूगल से अच्छा है?

चैट जीपीटी आपको फटाफट जवाब दे देता है जबकि गूगल आपको कई सारे लिंक और जवाब के कई option देता है।

चैटजीपीटी का मुख्य विशेषता क्या है?

ChatGPT एक उन्नत चैटबॉट है जो प्राकृतिक भाषा इनपुट के लिए परिष्कृत प्रतिक्रियाएँ उत्पन्न करता है।

Conclusion

दोस्तो उम्मीद करते है कि आप को हमारा यह Article अच्छा लगा होगा | आशा करते है की आपको ChatGpt क्या है इसकी जानकारी समझ आ गई होगी | ChatGpt और ChatGpt plus में क्या फरक है? आपको इसके बारे में पूरी जानकारी इस Article में मिली होगी | यदि आपके मन में इस article को लेकर कोई भी doubts हैं या आप चाहते हैं की इसमें कुछ सुधारना होनी चाहिए तब इसके लिए आप नीचे Comments में बता सकते हैं | आपको यह Article कैसा लगा हमें Comment मे जरूर बताना |

आपके विचारों से हमें कुछ नया सीखने और कुछ गलतिया सुधारने का मौका मिलेगा | यदि आपको हमारी यह post ChatGpt Kya Hai In Hindi अच्छा लगा हो या इससे आपको कुछ सिखने को मिला हो तो कृपया इस पोस्ट को अपने सभी दोस्तो के साथ और Social Networks जैसे कि WhatsApp, Facebook, Twitter इत्यादि पर share कीजिये |

धन्यवाद…!!!

इसे भी पढे

1 thought on “ChatGpt क्या है और यह कैसे काम करता है?”

कृपया अपनी राय दे और अपना सवाल पूछे.......