7 Quora से पैसे कमाने के तरीके कौनसे है ?

दोस्तों सबसे पहले आपको बता दूं Quora एक पैसे कमाने के लिए बहुत ही बढ़िया तरीका है या फिर बहुत ही बड़ा प्लेटफार्म है इससे आप बहुत ही अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं बस इसके लिए आपको थोड़ी बहुत यूनीकनेस मेहनत और पेशेंट की जरूरत है तो आज इस आर्टिकल में मैं आपको यही बताने वाला हूं कि आप Quora से पैसे कमाने के तरीके कौन-कौन से हैं।

Quora से पैसे कमाने के तरीके जानने के लिए आप इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े इसमे आपको सब जानकारी मिल जाएगी और इसमे आपको जो तरीके बताए जाएंगे यह सब तरीके हम खुद इस्तमाल करते इस लिए आपको हम जो भी जानकारी यहा पर देने वाले है यह सब original जानकारी है।

Quora से पैसे कमाने के तरीके 2023

आपको Quora से पैसे कमाने के तरीके कोन कोन से है इसकी जानकारी आपको निचे मिल जाएगी और वह कोन कोन से तरीके है जिनसे आप पैसे कमा सकते हो यह भी हमने आपको निचे बताया है।

1. Website पर ट्रैफिक ला कर

दोस्तों Quora से पैसे कमाने का यह एक बहुत बढ़िया मौका है अगर आपकी कोई वेबसाइट है तो आप Quora से आपके वेबसाइट के उपर ट्रैफिक ले जा सकते है तो अब आप बोलेंगे की इससे हमे कमाई कैसे होगी तो चलिए यह भी जानते है।

अगर आपकी कोई वेबसाइट है जिसमे आप कुछ Service या फिर कुछ Product बेचते हो तो इसकी लिए आपको आपका जिस Category का Product या फिर Service है आपकी उसी Category के सवालों के जवाब Quora पर दीजिए और इसी के साथ आप आपके Product या Service के बारे मे भी बता दीजिए और उस Service या Product की लिंक आप जवाब मे डाल दीजिए और जिनको इसकी जरूरत है वह उसको खरीदेंगे या आपकी Website पर जायेंगे और इस तरह से आपको कमाई होगी।

इसी तरह अगर आपकी ब्लॉगिंग website है तो आप इस तरह से आपके ब्लॉग वेबसाइट के उपर ट्रैफिक ले जा सकते हो और अच्छी खासी कमाई कर सकते हो। तो अब आपको Website पर ट्रैफिक ला कर पैसे कैसे कमाए यह समझ आया होगा। और Quora से Website पर traffic कैसे लाये और पैसे कैसे कमाए यह समझ आया होगा।

2. E-Books बेचकर

दोस्तों जिस तरह आपने उपर पढ़ा इसी तरह से हम यहा पर करेंगे बस इसमे आपको करना क्या है किस एक Category को चुनकर उसके सवालों के जवाब आपको देने है जैसे ही आप जवाब देते रहेंगे वैसे वैसे आपके प्रोफाइल पर View बढ़ते रहेंगे और फिर आप किसी एक topic के उपर E-Book लिख कर बना सकते है और इस E-Book को आप Quora मे की सहायता बेच सकते है और अच्छा खासा पैसा कमा सकते है।

अब आप सोच रहे होंगे यह कैसे हो सकता है तो चलिए यह भी जान लेते है अब आपको करना क्या है आप जिस Topic के उपर E-Book लिखेंगे आपको उसी Topic के जवालों के जवाब देने है और इस जवाब मे आप आपके E-Book की लिंक दे सकते है और फिर लोगो को इसे पढ़ने और खरीदने को बोल सकते है।

इसके लिए आपको Quora के उपर हर रोज सवालों के जवाब देते रहना होगा इस तरह से आप Quora की सहायता से E-Book बेचके अच्छे खासे पैसे कमा सकते है। अब आपको Quora पर E-Book कैसे बेचे और E-Books बेचकर Quora से पैसे कैसे कमाए यह समझ आया होगा।

3. Affiliate Marketing करके

दोस्तों Affiliate Marketing यह भी बहुत बढ़िया तरीका है Quora से पैसे कमाने का इसमें आपको कुछ प्रोडक्ट से जुड़े जवालो के जवाब देने होंगे जैसे कि किसी को किसी मोबाइल से जुड़ा कुछ सवाल हो तो आप उसके इस सवाल का जवाब दे सकते है इसी तरह से कुछ सर्विसेस होती है जिनका भी Affiliate Program होता है इस तरह के कुछ सर्विसेस से जुड़े सवालों के भी जवाब आप दें सकते है।

इस तरह से आपको Quora पर लोगो के सवालों के जवाब देने होंगे और फिर आप सवालों के साथ आपने जिस प्रोडक्ट या सर्विस से जुड़े सवाल का जवाब दिया है आप उसके खरीदने की आपकी Affiliate Link भी से सकते है और जैसे ही वह लोग आपके Affiliate Link से वह प्रोडक्ट या सर्विस खरीदेंगे तो आपको उस प्रोडक्ट या सर्विस के उपर जितना Commision होगा वह मिल जायेगा इस तरह से आप Affiliate Marketing करके पैसे कमा सकते हो।

अब एफिलिएट मार्केटिंग Quora पर कैसे करे यह समझ आया होगा और अब आपको Affiliate Marketing करके Quora से पैसे कैसे कमाए यह समझ आया होगा।

4. Advertisement करके

दोस्तों Quora पर आप Advertisement करके भी बहुत अच्छे खासे पैसे कमा सकते हो अब आप सोच रहे होंगे कि इसमे advertisment कैसे करें तो चलिए जानते है। अगर आप कोई वेबसाइट है या फिर यूट्यूब चैनल या फिर आपका कोई ब्रांड है जिसकी आपको मार्केटिंग की जरूरत है वैसे मैं आप आपका जिस कैटेगरी से रिलेटेड ब्रांड आप उससे जुड़े सवालों के जवाब Quora पर दे सकते हैं।

इन सवालों के साथ-साथ आप लोगों को आपके वेबसाइट यूट्यूब चैनल या फिर आपका जो भी ब्रांड है उसके बारे में बता सकते हैं यहां से आपकी फ्री में मार्केटिंग हो जाएगी इस तरह से आप Advertisment कर सकते हैं और यहां से ट्रैफिक आप आपके ब्लॉग, यूट्यूब और अपने ब्रांड में कन्वर्ट कर सकते हैं और इससे आप बहुत अच्छे कैसे पैसे कमा सकते हैं।

अब आपको Quora पर Advertisment कैसे करे यह समझ आया होगा और अब आपको Advertisment करके Quora से पैसे कैसे कमाए यह समझ आया होगा।

5. Blog Branding

दोस्तों Quora पर आप ब्लॉग ब्रांडिंग करके भी बहुत अच्छे खासे पैसा कमा सकते हो यह बहुत अच्छा तरीका है जिससे आप अपने ब्लॉक पर ट्रैफिक ले जाकर बहुत ही बढ़िया पैसे कमा सकते हैं इसके लिए आपको करना क्या है चले जानते हैं।

अगर आपका कोई ब्लॉग है और आप उसके ऊपर ट्राफिक ले जाना चाहते हो तो Quora यह एक बहुत ही बढ़िया प्लेटफार्म में जिसकी सहायता से आप अपनी वेबसाइट पर या फिर अपने ब्लॉग पर बहुत ही अच्छा खासा ट्राफिक ले जा सकते हैं मान के चलिए आप ने अपने ब्लॉग पर किसी टॉपिक पर ब्लॉक लिखा और आपको करना क्या है उसी टॉपिक पर आपको Quora में लोगों के सवालों के जवाब देने होंगे और उन जवाब के साथ साथ आप आपने उस ब्लॉग या फिर उस आर्टिकल का लिंक आप लोगों को दे सकते हो या फिर आप लोगों को बोल सकते हो अगर आपको इससे जुड़ी और जानकारी चाहिए तो आप हमारे इस वेबसाइट जाइए।

इस तरह से आप अपने ब्लॉग पर ट्रैफिक ले जा सकते हैं और अपने ब्लॉक की ब्रांडिंग कर सकते हैं अब जैसे ही आप अपने ब्लॉग पर ट्रैफिक ले जाएंगे तो इससे आपको earning होगी।

अगर आपको ब्लॉक से पैसे कैसे कमाते हैं यह नहीं पता तो आप नीचे दिए गए हमारे आर्टिकल को पढ़े

अब आपको Quora पर Blog Branding कैसे करे यह समझ आया होगा और अब आपको Blog Branding करके Quora से पैसे कैसे कमाए यह समझ आया होगा।

6. Freelancing करके

दोस्तों आप Quora पर Freelancing भी कर सकते हैं मतलब आप अपने सर्विसेस के लिए Quora से Client ढूंढ सकते हैं और उनके लिए Freelancing करके पैसे कमा सकते हैं तो चलिए जानते हैं आप Quora पर Freelancing करके पैसे कैसे कमाए।

दोस्तों अगर आप फ्री Freelancing करते हो तो आपके लिए Quora यह बहुत बढ़िया प्लेटफार्म है जिसकी सहायता से आप अपनी Freelancing Journey के लिए क्लाइंट ढूंढ सकते उसके लिए आपको करना क्या होगा आप जिस भी सर्विस को प्रोवाइड करते हैं आपको उस सर्विस से जुड़े सवालों के जवाब Quora पर देने होंगे और इस तरह से अगर किसी को समझ ना आए तो आप उनको बोल सकते हो कि अगर आपको यह हो सर्विस चाहिए तो आप उनको यह सर्विस दे सकते है और उनको बोल सकते हो हम आपके लिए यह सर्विस प्रोवाइड कर सकते हैं और फिर इस तरह से आप वहा से Client उठा सकते हो।

इस तरह से आप Quora की सहायता से Freelancing करके पैसे कमा सकते हैं। अब आपको Quora पर Freelancing कैसे करे यह समझ आया होगा और अब आपको Freelancing करके Quora से पैसे कैसे कमाए यह समझ आया होगा।

7. YouTube पर ट्रैफिक ला कर

दोस्तों अगर आपका कोई यूट्यूब चैनल तो आप Quora की सहायता से आप अपने यूट्यूब चैनल पर बहुत ही अच्छा खासा ट्राफिक ले जा सकते हैं और इससे पैसे कमा सकते हैं तो चलिए जानते हैं वह कैसे।

जिस तरह से हमने ऊपर ब्लॉग के बारे में देखा उसी तरह हमें हमारे यूट्यूब पर करना है मान के चलिए अगर आपका किसी टॉपिक के उपर यूट्यूब चैनल हैं तो आपको उसी टॉपिक के उपर Quora में लोगों के सवालों के जवाब देने है और उन जवाब के साथ साथ आप अपने यूट्यूब चैनल की लिंक दे सकते या फिर किसी टॉपिक पर अगर आपने जवाब दिया तो आप उसी टॉपिक की आपकी वीडियो की लिंग जवाब में डाल सकते हैं इस तरह से आप Quora से अपने यूट्यूब चैनल पर ट्रैफिक ले जा सकते।

इस तरह से आप अपने यूट्यूब चैनल पर ट्रैफिक ले जा सकते हैं और अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं। अब आपको Quora से अपने YouTube पर ट्रैफिक कैसे ले जाते है यह समझ आया होगा।

Conclusion

दोस्तो उम्मीद करते है कि आप को हमारा यह Article अच्छा लगा होगा. आशा करते है की आपको Quora से पैसे कमाने के तरीके कोन कोन से है इसकी जानकारी समझ आ गई होगी. आपको इसके बारे में पूरी जानकारी इस Article में मिली होगी. यदि आपके मन में इस article को लेकर कोई भी doubts हैं या आप चाहते हैं की इसमें कुछ सुधारना होनी चाहिए तब इसके लिए आप नीचे Comments में बता सकते हैं. आपको यह Article कैसा लगा हमें Comment मे जरूर बताना.

आपके विचारों से हमें कुछ नया सीखने और कुछ गलतिया सुधारने का मौका मिलेगा. यदि आपको हमारी यह post Quora से पैसे कमाने के तरीके अच्छा लगा हो या इससे आपको कुछ सिखने को मिला हो तो कृपया इस पोस्ट को अपने सभी दोस्तो के साथ और Social Networks जैसे कि WhatsApp, Facebook, Twitter इत्यादि पर share कीजिये.

धन्यवाद…!!!

इसे भी पढे

कृपया अपनी राय दे और अपना सवाल पूछे.......