दोस्तों अगर आप अछि और सही तरीके से English मे बात करना चाहते हो तो आपको इस Article को पूरा पढ़ना चाहिए क्युकी इसमे हमने आपको preposition के बारे मे बहुत ही आसान और सरल भाषा मे समझाया है। इसकी वजह से आपको Preposition क्या है यह समझ जाएगा और Preposition का इस्तमाल का और किस तरह से करना है यह भी पता चल जाएगा।
Preposition आपको प्रोफेशनल इंग्लिश बोलने के लिए बहुत काम आता है। और Preposition की सहायता से आपको इंग्लिश मे बात करना भी बहुत आसान हो जाता है। तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़े और आज से ही इंग्लिश मे बात करना शुरू करे।
Table of Contents
Preposition क्या है । What is preposition in hindi
दोस्तों सबसे पहले जानते है Preposition क्या है। Preposition का मतलब इसके नाम मे ही छिपा है। Preposition यह दो शब्दों से मिलकर बना हुआ है।
Pre + Position = Preposition
इसमे Pre का मतलब है पहले और Position का मतलब है स्थान यानि किसी भी चीज की Position को यानि उसके स्थान को बताने के के लिए हम Preposition का इस्तमाल करते है।
अभी आपको Preposition क्या है यह समझ आ गया होगा अगर नहीं समझ आए तो कोई बात नहीं आपको आगे हमने कुछ Example लेकर समझाया है तो जब आप इन Examples को पढ़ेंगे तो आपको बहुत अच्छे से समझ आएगा इसके लिए आप इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े।
Preposition का इस्तमाल कहा करे।
किसी भी वाक्य मे हम Preposition का इस्तमाल Noun/Pronoun से पहले करते है। और Noun/Pronoun की Position बताने के लिए इसका इस्तमाल किया जाता है।
जैसे की :-
- He is swimming in the river.
- He jumped into the river.
- He lives at Delhi.
- He belongs to India.
- The book is on the table.
- He is suffering from fever.
Note:- उपर बताए गए Examples मे Underline किए गए words Preposition है।
Preposition कितने प्रकार के होते है। Types of preposition in hindi
दोस्तों Preposition के 4 प्रकार होते है इनके बारे मे हम विस्तार से पढ़ेंगे और इन्हे बहुत ही आसानी से समझेंगे।
- Simple Preposition ( साधारण संबंधबोधक अव्यय )
- Compound Preposition ( संयुक्त संबंधबोधक अव्यय )
- Participle Preposition ( कृदन्त संबंधबोधक अव्यय )
- Phrase Preposition (पदबंध वाले या सामूहिक संबंधबोधक अव्यय)
1. Simple Preposition ( साधारण संबंधबोधक अव्यय )
Simple Preposition यानि यह वह Preposition होते है। जो केवल एक शब्द के होते इस तरह के prepositions को हम Simple Preposition कहते है।
जैसे की:- In, on, to, at, for, by, up, from, with, of, since, round, out, off etc.
Simple Preposition Example
1. He came at 6 P.M. | वह शाम 6 बजे आया था। |
2. He will come on Monday. | वह सोमवार को आएंगे। |
3. He jumped into the river. | उसने नदी में छलांग लगा दी। |
4. He went to market. | वह बाजार गया। |
5. There are three students in the class. | कक्षा में तीन विद्यार्थी हैं। |
6. He is from Mumbai. | वह मुंबई का रहने वाला है। |
7. He put the books under the pillow. | उसने किताबों को तकिए के नीचे रख दिया। |
8. He placed the lamp below the Almirah. | उसने दीपक अलमारी के नीचे रख दिया। |
9. I rented my car for the summer only. | मैंने अपनी कार केवल गर्मियों के लिए किराए पर ली थी। |
10. He is off duty now. | वह अब ड्यूटी से बाहर है। |
2. Compound Preposition ( संयुक्त संबंधबोधक अव्यय )
Compound preposition यानि यह वह Preposition होते है जो 2 शब्दों से मिलकर बने होते है। इस जैसे Preposition को हम Compound Preposition कहते है।
जैसे की :- Along, across, into, within, around, below, behind, beneath, beside, towards, upon, between, inside, outside, underneath, betwixt, etc.
Compound Preposition Example
1. He placed the lamp below the Almirah. | उसने दीपक को अलमीरा के नीचे रख दिया। |
2. He was sitting beside Sarla. | वह सरला के पास बैठा था। |
3. He distributed his property between his two sons. | उसने अपनी संपत्ति अपने दो बेटों के बीच बांट दी। |
4. I can repair the car within two hours. | मैं दो घंटे के भीतर कार की मरम्मत कर सकता हूं। |
5. it is below his dignity to beg for mercy. | दया की भीख मांगना उसकी गरिमा के नीचे है। |
3. Participle Preposition ( कृदन्त संबंधबोधक अव्यय )
Participle Preposition यह वह Preposition है जो Present Participle के कुछ Verb है जो की Preposition तरह काम करते है इस जैसे शब्दों को हम Participle Preposition कहते है।
जैसे की:- Regarding, Barring, Including, notwithstanding, considering, excluding.
Participle Preposition Example
1. Considering the quality the price is not high. | गुणवत्ता को देखते हुए कीमत अधिक नहीं है। |
2. They have many pets, including three cats. | उनके पास तीन बिल्लियों सहित कई पालतू जानवर हैं। |
3. The trip costs $1200, excluding airfare. | हवाई किराए को छोड़कर, यात्रा की लागत $ 1200 है। |
4. She has said nothing regarding your request. | उसने आपके अनुरोध के संबंध में कुछ नहीं कहा है। |
5. Breakfast is provided at no extra charge. | नाश्ता बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के प्रदान किया जाता है। |
4. Phrase Preposition (पदबंध वाले या सामूहिक संबंधबोधक अव्यय)
Phrase Preposition यह वह Prepositions है जो Double Prepositions से मिलकर बनाते है और ऐसे कुछ Phrase होते है जो की Preposition की तरह काम करते है।
जैसे की:- out of, outside of, from, amongst, owing to, according to, with a view to, by means of, in front of, with regard to, in lieu of, on point of, for the sake of, in accordance with, with a view to, by force of, etc.
Phrase Preposition Example
1. Ram is sitting in front of Shyam. | श्याम के सामने राम बैठा है। |
2. Kunal is out of the country. | कुणाल देश से बाहर हैं। |
3. Dog is outside the room. | कुत्ता कमरे के बाहर है। |
दोस्तों अभी हमने पढ़ा Preposition कितने प्रकार के होते है। और कोन कोन से होते है। उम्मीद करते है की आपको यह समझ आया होगा अगर अभी भी आपको इसमे कुछ सवाल है तो आप निचे कॉमेंट मे पुछ सकते है।
FAQs
Preposition का अर्थ क्या है ?
Preposition यह दो शब्दों से मिलकर बना हुआ है। Pre + Position = Preposition, इसमे Pre का मतलब है पहले और Position का मतलब है स्थान।
Preposition कितने प्रकार के होते है ?
Preposition 4 प्रकार के होते है।
1. Simple Preposition ( साधारण संबंधबोधक अव्यय )
2. Compound Preposition ( संयुक्त संबंधबोधक अव्यय )
3. Participle Preposition ( कृदन्त संबंधबोधक अव्यय )
4. Phrase Preposition (पदबंध वाले या सामूहिक संबंधबोधक अव्यय)
Conclusion
अगर आपको Preposition मे कुछ सवाल हो तो आप निचे Comment मे जरूर पुछे आप और क्या पढ़ाना चाहते हमे Comment मे जरूर बताए हम उस Topic के उपर आप को जल्द से जल्द जानकारी देने का प्रयास करेंगे।
दोस्तो उम्मीद करते है कि आप को हमारा यह Article अच्छा लगा होगा. आशा करते है की आपको Preposition क्या है। Preposition का इस्तमाल कहा करे। और Preposition कितने प्रकार के होते है। इसकी जानकारी समझ आ गई होगी. आपको इसके बारे में पूरी जानकारी इस Article में मिली होगी. यदि आपके मन में इस article को लेकर कोई भी doubts हैं या आप चाहते हैं की इसमें कुछ सुधारना होनी चाहिए तब इसके लिए आप नीचे Comments में बता सकते हैं. आपको यह Article कैसा लगा हमें Comment मे जरूर बताना.
आपके विचारों से हमें कुछ नया सीखने और कुछ गलतिया सुधारने का मौका मिलेगा. यदि आपको हमारी यह post Preposition क्या है और कितने प्रकार के होते है। अच्छा लगा हो या इससे आपको कुछ सिखने को मिला हो तो कृपया इस पोस्ट को अपने सभी दोस्तो के साथ और Social Networks जैसे कि WhatsApp, Facebook, Twitter इत्यादि पर share कीजिये.
धन्यवाद…!!!
इसे भी पढे
- Subject Verb Object
- IPS Officer कैसे बने
- UPSC क्या है
- IAS कैसे बने
- ताजमहल का इतिहास और जानकारी
- कुतुब मीनार का इतिहास और जानकारी
- बुर्ज खलीफा का इतिहास और जानकारी