दोस्तो आज के इस आर्टिकल में हम अपने स्वास्थ्य से जुड़ी एक महत्त्वपूर्ण योजना देखने वाले है. इस योजना का नाम महात्मा ज्योतिराव फुले जन आरोग्य योजना ऐसा है. हमको तो पता है महाराष्ट्र शासन नागरिकों के लिए बहुत सारी योजना का आयोजन करती है. उसमें से महात्मा ज्योतिराव फुले जन आरोग्य योजना यह बहुत महत्वपूर्ण योजना है. यह योजना आर्थिक रूप से कमजोर रहने वाले लोगों को उनके जरूरत के समय में मदद करने के लिए बहुत ही सक्षम है.
महात्मा ज्योतिराव फुले जन आरोग्य योजना असल में क्या है उसके लाभ, पात्रता क्या है . उसके लिए ऑनलाइन registration कहा पे किया जाता है. यह सब जानकारी आज हम इस article महात्मा ज्योतिराव फुले जन आरोग्य योजना क्या है | नाम रजिस्ट्रेशन, लाभ, पात्रता क्या है | Mahatma Jyotirao Phule Jan Aarogya Yojana in Hindi में देखेंगे
Table of Contents
महात्मा ज्योतिराव फुले जन आरोग्य योजना क्या है ?
उद्देश –
महात्मा ज्योतिराव फुले जन आरोग्य योजना इस योजना की खास वज़ह यह है कि आर्थिक परिस्थिती से झुंज रहे गरीब नागरिकोंको अच्छी और सस्ती वैद्यकीय सेवा मिलनी चाहिए . उस वज़ह से वह अपना स्वास्थ्य अच्छा कर सकते है.
सबसे पहले महाराष्ट्र सरकारने जीवनदायी यह योजना निकाली थी. जिसमें सिर्फ गंभीर बीमारियों का इलाज करने पर सरकार खर्च देती थी. इस योजना को बदल के राजीव गांधी जीवनदायी योजना कर दिया. 2 जुलाई 2012 से यह योजना यानी की राजीव गांधी जीवनदायी योजना 8 जिलों में लागू कर दिया. और वह जिले मुंबई, ठाणे, धुले, नांदेड़, सोलापुर, अमरावती, गढ़चिरौली, रायगढ़ जिले शामिल थे. इस योजना में बदलाव लाके 971 विभिन्न सर्जरी और उपचारों को योजना में शामिल किया गया था.
इस योजना की सफलता के बाद, महाराष्ट्र सरकार ने इस योजना को पूरे राज्य में यानी कि 35 जिलों में लागू करने की घोषणा की. उसके बाद, 1 अप्रैल, 2017 से सरकार ने राजीव गांधी जीवनदायी योजना को महात्मा ज्योतिराव फुले जन आरोग्य योजना के रूप में जारी रखने की घोषणा की. इस योजना को सुधारित रूप से चलाने के लिए सरकार ने कॉल सेंटर की सुविधा प्रदान की. नागरिकों के लिए 24 घंटे कॉल सेंटर सेवा कायम रखी गई. बीमार व्यक्ति अस्पताल में इलाज कराते समय और अस्पताल से घर जाते समय और बाद में बीमारी के बारे में डॉक्टर से सलाह लेने के लिए भी इस सुविधा का उपयोग कर सकता है. यह योजना परिवार के हर एक सदस्यों को बीमारी के इलाज के लिए वार्षिक बीमा प्रदान करती है.
आयुष्मान भारत – प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना यह भारत की बीमा योजना है. यह योजना महात्मा ज्योतिराव फुले जन आरोग्य योजना के साथ संयुक्त रूप से रखने की घोषणा सरकारने की. पहले इस योजना के तहत परिवार को वर्षी 1.50 लाख का बीमा मिलाता था पर वह बढ़ाके सरकारने 2 लाख रुपये तक कर दिया. किडनी ट्रांसप्लांट के लिए 2.5 लाख रुपये बढ़ाके 3 लाख का बीमा कर दिया.
हाल ही में सरकारने ने इस योजना में बदलाव लाके एक सरकार ने घोषणा की कि राज्य के सभी राशन कार्ड धारकों और मूल निवासियों ( domicile ) पर लागू होने जा रही है. राज्य के सभी नागरिकों को एक आरोग्य कवच ( Health Cover ) मिलने वाला है. पहले इस योजना कर तहत वर्षी परिवार को 1.50 लाख का बीमा दिया जाता था लेकिन 28 जून 2023 को मंत्री बोर्ड की बैठक में निर्णय लिया गया इसे बढ़ाकर 5 लाख रुपये कर दिया गया है.
महात्मा ज्योतिराव फुले जन आरोग्य योजना Key Highlights in Hindi
योजना | महात्मा ज्योतिबा फुले जन आरोग्य योजना |
---|---|
योजना शुरुआत | 1 एप्रिल 2017 |
द्वारा शुरू | महाराष्ट्र सरकार |
Official Website | jeevandayee.gov.in |
उद्देश्य | गरीब नागरिकोंको अच्छी और सस्ती वैद्यकीय सेवा देना |
राज्य | महाराष्ट्र |
विभाग | महाराष्ट्र आरोग्य हमी सोसायटी |
हेल्पलाईन नंबर | 155388 1800 233 2200 |
महात्मा ज्योतिराव फुले जन आरोग्य योजना लाभ | Benefits of Mahatma Jyotirao Phule Jan Aarogya Yojana in Hindi
महाराष्ट्र राज्य में सबसे पहले इस योजना का लाभ वही नागरिक उठा सकते थे जिनके पास नारंगी कार्ड और अंत्योदय राशन कार्ड था. अब से राज्य के सभी नागरिकों को एक स्वास्थ्य सुरक्षा कवच मिलेगा. इसमें महात्मा ज्योतिराव फुले जन आरोग्य योजना और आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना को एकीकृत करके योजना में संशोधन किया गया है.
आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत हर एक परिवार को दर वर्ष 5 लाख रुपये की स्वास्थ्य सुरक्षा दी जाएगी. साथ ही अब महात्मा फुले जन आरोग्य योजना के तहत स्वास्थ्य सुरक्षा को बढ़ाकर 5 लाख रुपये प्रति परिवार दर साल कर दिया गया है.
महात्मा फुले जन आरोग्य योजना में किडनी की सर्जरी के इलाज के दौरान हर बीमार को 2.5 लाख रुपये का खर्च दिया जाता है. अब इसे 4.5 लाख रुपये करने का फैसला लिया गया है.
महात्मा ज्योतिराव फुले जन आरोग्य योजना पात्रता | Eligibility of Mahatma Jyotirao Phule Jan Aarogya Yojana in Hindi
- आर्थिक रूप से कमजोर परिवार की वार्षिक उत्पन्न 1 लाख से कम चाहिए.
- लाभार्थी यह महाराष्ट्र का रहनेवाला चाहिए.
- महाराष्ट्र राज्य के संकटग्रस्त परिवार उनके लिए यह योजना बहुत ही अच्छी है.
महात्मा ज्योतिराव फुले जन आरोग्य योजना के लिए लगने वाले दस्तावेज | Documents needed for Mahatma Jyotirao Phule Jan Aarogya Yojana in Hindi
- पॅन कार्ड ( Pan Card )
- मतदान कार्ड ( Voter ID )
- आधार कार्ड ( Aadhar Card )
- बैंक पासबुक ( Bank Passbook )
- रेशन कार्ड ( Ration Card )
- मेडिकल सर्टिफिकेट (Medical Certificate )
- आय प्रमाण ( Income Certificate )
- ड्राइवर का लाइसेंस ( Driving Licenses )
- पासपोर्ट के आकार की तस्वीर ( Passport Size Photo )
- आत्महत्या करने वाले किसान परिवार को सफेद राशन कार्ड और 7/12 उतरा
- आश्रम स्कूल के छात्रों को सरकार द्वारा निर्धारित पहचान पत्र
महात्मा ज्योतिराव फुले जन आरोग्य योजना के लिए registration कैसे करे in Hindi
महात्मा ज्योतिराव फुले जन आरोग्य योजना के तहत लाभ प्राप्त करने के लिए अस्पतालों में आरोग्य मित्र हैं। वह अस्पताल में इलाज के दौरान भी मदद करते हैं. इस योजना का लाभ उठाने के लिए वेबसाइट http://www.jeevandayee.gov.i पर जाकर नाम रजिस्टर कराना होगा
महात्मा ज्योतिराव फुले जन आरोग्य योजना हेल्पलाइन नंबर
इस article में आपको महात्मा ज्योतिराव फुले जन आरोग्य योजना के बारे में पूरी जानकारी दी गई है। अगर आपको किसी भी तरह की कोई समस्या हो तो आप नीचे दिए गए नंबर पर कॉल कर सकते हैं।
- 155388
- 1800 233 2200
FAQs
महात्मा ज्योतिराव फुले जन आरोग्य योजना लाभ क्या है ?
योजना के तहत हर एक परिवार को दर वर्ष 5 लाख रुपये की स्वास्थ्य सुरक्षा दी जाएगी | किडनी की सर्जरी के इलाज के दौरान 4.5 लाख रुपये देना
महात्मा ज्योतिराव फुले जन आरोग्य योजना हेल्पलाइन नंबर क्या है ?
155388
1800 233 2200
महात्मा ज्योतिराव फुले जन आरोग्य योजना उद्देश क्या है ?
महात्मा ज्योतिराव फुले जन आरोग्य योजना उद्देश गरीब नागरिकोंको अच्छी और सस्ती वैद्यकीय सेवा देना
Conclusion
दोस्तो उम्मीद करते है कि आप को हमारा यह Article अच्छा लगा होगा. आशा करते है की आपको महात्मा ज्योतिराव फुले जन आरोग्य योजना इसकी जानकारी समझ आ गई होगी। आपको इसके बारे में पूरी जानकारी इस Article में मिली होगी. योजना के तहत हर एक परिवार को दर वर्ष 5 लाख रुपये की स्वास्थ्य सुरक्षा दी जाएगी | किडनी की सर्जरी के इलाज के दौरान 4.5 लाख रुपये देना यह योजना की खास वज़ह है
यदि आपके मन में इस article को लेकर कोई भी doubts हैं या आप चाहते हैं की इसमें कुछ सुधारना होनी चाहिए तब इसके लिए आप नीचे comments में बता सकते हैं. आपको यह Article कैसा लगा हमें comment मे जरूर बताना.
आपके विचारों से हमें कुछ नया सीखने और कुछ गलतिया सुधारने का मौका मिलेगा. यदि आपको हमारी यह post महात्मा ज्योतिराव फुले जन आरोग्य योजना क्या है | नाम रजिस्ट्रेशन, लाभ, पात्रता क्या है | Mahatma Jyotirao Phule Jan Aarogya Yojana in Hindi अच्छा लगा हो या इससे आपको कुछ सिखने को मिला हो तो कृपया इस पोस्ट को अपने सभी दोस्तो के साथ और Social Networks जैसे कि WhatsApp, Facebook , Twitter इत्यादि पर share कीजिये.
धन्यवाद…!!!
इसे भी पढे