प्रधानमंत्री विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना क्या है। What is PM Vishwakarma Kaushal Samman Yojana in Hindi 2023


दोस्तों आप सबको तो पता ही है की केंद्र सरकार जनता के भलाई के लिए बहुत साड़ी योजना क आयोजन करती है। उसमे किसान, महिला, बुजुर्ग, इनके लिए बहुत सारी योजना निकालती है । हाल ही मै सरकार ने वार्षिक केंद्रीय बजट २०२३ (Budget २०२३ ) की घोषणा की है। इसमें अर्थमंत्री निर्मला सितारमन इन्होने विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना इसकी पहचान कर दी । इस योजने का ४.० component जल्द ही launch किया जाने वाला है। उसके पहले हम जान लेते है की प्रधानमंत्री विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना क्या है। ( What is PM Vishwakarma Kaushal Samman Yojana in Hindi 2023 )

भारत के छोटे बड़े काम करने वाले कलाकार और शिल्पकार ब्रिटिश लोगो के वक्त से कम हो रहे है। भारत सरकार अपनी वित्तीय स्थिति बढ़ाने और पारंपारिक कलाकारों को और शिल्पकारों के शिल्प को विभिन्न तरीकों से विकसित करने और जीवित रखने की बहुत कोशिश कर रहा है। भारत के अर्थमंत्री निर्मला सितारमन इन्होने प्रधानमंत्री विश्वकर्मा कौशल सम्मान इस योजना अंदर देश के कलाकार अपने माल की क्षमता, दायरा और आयात-निर्यात को बढ़ाया चाहि। इस लिए यह योजना की घोषणा की है। यह व्यवसाय MSME sector (Micro, Small, and Medium-scale Enterprises ) का हिस्सा बनाया जायेगा । इस सेक्टर के श्रृंखला के साथ एकीकरण करने से यह अपने उत्पादों की गुणवत्ता, पैमाने और पहुंच में सुधार करने में सक्षम होगा । बुधवार, 1 फरवरी को भारत के संसद में वार्षिक केंद्रीय बजट २०२३ (Budget २०२३ ) पेश किया गया उसके दौरान प्रधानमंत्री विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना घोषित की गई ।

Table of Contents

प्रधानमंत्री विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना क्या है। ( What is PM Vishwakarma Kaushal Samman Yojana in Hindi 2023)

भारत सरकार ने २०१५ में स्किल इंडिया मिशन ( Skill India Mission) की शुरुआत की थी। इसके अंदर प्रमुख योजना यह प्रधानमंत्री विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना ( PM Vishwakarma Kaushal Samman Yojana – PMKVY) की शुरुआत की थी। इस योजना के अंदर भारत के २०२२ तक के ४० करोड़ से ज्यादा लोगोको विभिन्न कौशल में प्रशिक्षित किया गया है। समाज में अच्छे आजीविका और सम्मान के लिए भारतीय युवकोंको व्यावसायिक प्रशिक्षण और प्रमाणन प्रदान करना है यह इस योजना का महत्वपूर्ण उद्देश्य है
प्रधानमंत्री विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना ( PM Vishwakarma Kaushal Samman Yojana – PMKVY) इसकी कार्यान्वयन (execution ) यह कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय ( Ministry of Skill Development and Entrepreneurship -MSDE) के guidance में राष्ट्रीय कौशल्य विकास महामंडळ ( National Skills Development Corporation – NSDC) के सहारे किया जाता है।

प्रधानमंत्री विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना 2023 Key Highlights in Hindi

  • योजना – प्रधानमंत्री विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना
  • घोषणा किसने की – अर्थमंत्री निर्मला सितारमन
  • कब घोषित किया – बुधवार, 1 फरवरी
  • साल – २०२३
  • लाभार्थी – देश के पारंपारिक कलाकार
  • उद्देश्य -आजीविका और सम्मान के लिए भारतीय युवकोंको व्यावसायिक प्रशिक्षण और प्रमाणन प्रदान करना

प्रधानमंत्री विश्वकर्मा कौशल विकास योजना के प्रमुख घटक । key Components of PM Vishwakarma Kaushal Samman Yojana in Hindi

  • अल्पावधि प्रशिक्षण (Short Term Training )
  • पूर्व शिक्षा की पहचान (Recognition of Prior Learning )
  • विशेष परियोजनाएं ( Special Projects )
  • कौशल और रोजगार मेला (Kaushal and Rozgar Mela)
  • प्लेसमेंट सहायता (Placement Assistance)
  • निरंतर निगरानी (Continuous Monitoring )
  • मानकीकृत ब्रांडिंग और संचार (Standardized Branding and Communication)

प्रधानमंत्री विश्वकर्मा कौशल विकास योजना के प्राथमिक तत्व | Primary factors  of PM Vishwakarma Kaushal Samman Yojana in Hindi

  • वित्तीय सहायता ( Financial help )
  • उन्नति कौशल प्रशिक्षण ( Advancement Skills Training )
  • नई तकनीकों तक पहुंच ( Access to new technologies )
  • सूक्ष्म, लघु और मध्यम स्तर के उद्यको (Micro, Small, and Medium-scale Enterprises -MSME) में एकीकरण।
  • कागज रहित भुगतान ( Paperless Payment )
  • व्यापक पहुंच और वैश्विक बाजारों के लिए परिचय ( Wider reach and exposure to global markets )

प्रधानमंत्री विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना की विशेषताएं | Significance of PM Vishwakarma Kaushal Samman Yojana in Hindi

प्रधानमंत्री विश्वकर्मा कौशल सम्मान यह योजना देश के कुशल कलाकारो को उनकी क्षमताओं का प्रदर्शन करने का और उनकी कड़ी मेहनत और समर्पण को पहचाना इसके लिए उनको यह रास्ता प्रदान किया गया है। सरकार देश का विकास करने के लिए और वित्तीय स्थिति बढ़ाने के लिए भारतीय पारंपारिक कलाकारों को और शिल्पकारों अपना योगदान देने की संधि दे रही है।

किसे विश्वकर्मा कहा जाता है | Who is referred to as Vishwakarma in Hindi

हिंदू धर्म के अनुसार विश्वकर्मा यह शिल्प के देवता हैं। विश्वकर्मा यह देवताओं के लिए रथ, हथियार और महल बनाता है। उन्होंने भगवान कृष्ण के लिए द्वारका रावण के लिए लंका महल और पांडवों के लिए इंद्रप्रस्थ का निर्माण किया था। विश्वकर्मा निम्नलिखित नुसार –

आचार, अचारी, अचारी थैचर, अचारी, आचार्य, अक्कासले, अर्कसल्ली, असरी, असरी ओड्डी, असुला, औसुल या कमसाली, बधेल, बडीगर, बग्गा, बैलपाथारा, बैलुकम्मारा, भादिवादल्ला, भारद्वाज, बिधानी, विश्वकर्मा, बोगहलू चारी, चतुवेदी, चेट्टियन , चिक्कमने, चिपेगारा, चोल, चौधरी, दास, देवगण, देवकमलकर, धीमान, ढोले, द्विवेदी, गज्जर, गीद, गज्जीगर, गिज्जेगरा, गिल, गूजर, जंगेर, जांगिड़, कालसी, कमर, काम्बरा, कमलान कमलार, कम्मारा, कम्मारी, कम्मियार, कम्साला

प्रधानमंत्री विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना के लिए पात्रता | PM Vishwakarma Kaushal Samman Yojana Eligibility in Hindi 2023

  • प्रधानमंत्री विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना को अप्लाई करने के लिए भारत का नागरिक होना अवश्य है।
  • इस योजना के लिए सिर्फ विश्वकर्मा समुदाय के नागरिक पात्र होंगे।
  • इस योजना के लिए आयु की मर्यादा नहीं होती है।
  • यह योजना का आवेदन करने के लिए पारंपारिक कारीगर एवं शिल्पकार होना चाहिए।

प्रधानमंत्री विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना के लगने के लिए दस्तावेज | Documents related to PM Vishwakarma Kaushal Samman Yojana in Hindi

  • आधार कार्ड ( Aadhar Card )
  • पहचान पत्र (Identity Card )
  • राशन कार्ड ( Ration Card )
  • निवास प्रमाण पत्र ( Address proof )
  • आय प्रमाण पत्र ( Income Certificate )
  • जाति प्रमाण पत्र (Cast Certificate )
  • मोबाइल नंबर ( Mobile Number )
  • पासपोर्ट साइज फोटो ( Passport size photo )
  • बैंक खाता विवरण (Bank account statement )

प्रधानमंत्री विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना के लगने के लिए आवेदन कैसे करे | How to apply PM Vishwakarma Kaushal Samman Yojana in Hindi

दोस्तों भारत सरकर ने अभी सिर्फ प्रधानमंत्री विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना २०२३ की घोषणा की है। हलाकि इसका आरम्भ जल्द ही शुरू करने वाले है। सरकार द्वारा अभी इस योजना का कोई भी हिस्सा सार्वजनिक नहीं किया गया है। जैसे ही केंद्र सरकार द्वारा इस योजना के बारे में कोई भी जानकारी उपलब्ध होगी तो इस आर्टिकल में आपको जरूर मिल जाएगी। ताकि आप और बाकि अन्य जरुरत के लोगो को आर्थिक सहायता मिल जाएगी।

Conclusion

दोस्तो उम्मीद करते है कि आप को हमारा यह Article अच्छा लगा होगा. आशा करते है की आपको। प्रधानमंत्री विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना क्या है। ( What is PM Vishwakarma Kaushal Samman Yojana in Hindi 2023) इसकी जानकारी समझ आ गई होगी। आपको इसके बारे में पूरी जानकारी इस Article में मिली होगी.

यदि आपके मन में इस article को लेकर कोई भी doubts हैं या आप चाहते हैं की इसमें कुछ सुधारना होनी चाहिए तब इसके लिए आप नीचे comments में बता सकते हैं. आपको यह Article कैसा लगा हमें comment मे जरूर बताना.

आपके विचारों से हमें कुछ नया सीखने और कुछ गलतिया सुधारने का मौका मिलेगा. यदि आपको हमारी यह post प्रधानमंत्री विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना क्या है। ( What is PM Vishwakarma Kaushal Samman Yojana in Hindi 2023) अच्छा लगा हो या इससे आपको कुछ सिखने को मिला हो तो कृपया इस पोस्ट को अपने सभी दोस्तो के साथ और Social Networks जैसे कि WhatsApp, Facebook , Twitter इत्यादि पर share कीजिये.

धन्यवाद…!!!

इसे भी पढे

कृपया अपनी राय दे और अपना सवाल पूछे.......