दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम अग्निपथ योजना क्या है देखने वाले है। पहले के समय में आर्मी में एक तरह की भर्तियां होती थी पर अब उस तरह की भर्तियां को रद्द करके और एक नए तरीके से भर्तियां करके देश का रक्षण कर सकते है इस के लिए भारत सरकार ने अग्निपथ योजना का आवदेन किया है। यह योजना ३ दल यानी की लष्कर ( Army ) , नौदल ( Navy ) , वायुदल ( Air Force ) इनके लिए लागू किया गया है।
इस योजना के तहत भारतीय सेना में शामिल होने वाले सैनिकोंको अग्नीवर कहते है। अग्निपथ योजना के तहत select किये हुए सैनिक यानी की अग्नीवर इनको ४ साल सैन्य दल में शामिल होके देश की सेवा का मौका मिलता है। इस योजना के तहत देश के युवको कितना वेतन मिलाने वाला है , देश के युवको इस योजना का क्या लाभ होगा और इसके उद्देश्य क्या है , यह सब आज के इस आर्टिकल में हम देखने वाले है। तो फिर चलिए जानते है अग्निपथ योजना क्या है | लाभ, उद्देश्य, वेतन, ऑनलाइन आवेदन कैसे करे | Agneepath Scheme in Hindi २०२३
Table of Contents
अग्निपथ योजना क्या है ?
१४ मई २०२२ को केंद्रीय संरक्षण मंत्री राजनाथ सिंह इनके हातो से अग्निपथ योजना लागु की गई है। भारत देश के सशस्र दल में शामिल करके देश का रक्षण करने के लिए इस योजना की घोषणा की है। दरसाल इस योजना के तहत ४६ हजार तरुण यह लष्करी दल में भर्ति होते है। देश के सैन्य में शामिल होने वाले सैनिक यानी की अग्नीवर इनको ४ साल सैनिक बनके अपनी सेवा भारत देश के सुरक्षा लिए प्रदान होती है।
४ साल में शामिल हुए २५% युवाओं को नियमित सेना में शामिल किया जाता है और बचे हुए ७५% युवाओं को सेवानिवृत्त किया जाता है। इसमें सेवानिवृत्त होने वाले सभी लोगों को ११ लाख ७१ हजार रुपये दिए जाते है। इतना ही नहीं बल्कि उन लोगोको संरक्षण क्षेत्र में प्राथमिकता दी जाती है। ४ साल पुरे होने के बाद इन युवाओं को समाज में अच्छा दर्जा प्राप्त होता है और उनको बहुत सारी नोकरिया करने का अवसर प्राप्त होता है। देश की सेवा करने वाले धाडसी युवाओं के लिए अग्निपथ योजना यह एक उत्तम अवसर है।
अग्निपथ योजना के तहत काम करने वाले युवाओं की वयोमर्यादा १७.५ से लेकर २१ साल इतनी है। कोरोना काल में लष्कर में भर्ति नहीं हुई थी इसलिए सरकारने सिर्फ उस वक्त वय की मर्यादा २३ साल करदी थी। इसके अगले साल से वयोमर्यादा २१ साल तक की ही रहेगी।
अग्निपथ योजना का उद्देश्य क्या है | Objectives of Agneepath Scheme in Hindi
- सशस्र दल में अग्निपथ योजना यह लष्करी प्रोफाइल बढ़ने के लिए मदद करती है।
- युवाओं को समाज में अच्छा दर्जा प्राप्त होता है और उनको बहुत सारी नोकरिया करने का अवसर प्राप्त होता है ।
- अग्निपथ योजना में युवाओ को टीमवर्क की समाज में आता है ।
अग्निपथ योजना के क्या लाभ हैं | Benefits of Agneepath Scheme in Hindi
- अग्निपथ योजना में शामिल होने वाले युवाओ को ३०००० रुपये की रक्कम दी जाती है। उसमेंसे ९००० यानी ३०% रक्कम यह कॉर्पस फंड के लिए जमा होती है। यानी की २१००० रुपये का वेतन दिया जाता है।
- दूसरे साल अग्नीवर को ३३००० रुपये की रक्कम दी जाती है। उसमेंसे ९९०० रुपये यह कॉर्पस फंड के लिए जमा होती है। यानी की २३१०० रुपये का वेतन दिया जाता है।
- तीसरे साल में अग्नीवर को ३६५०० रुपये की रक्कम दी जाती है। उसमेंसे १०९५० रुपये यह कॉर्पस फंड के लिए जमा होती है। यानी की २५५८० रुपये का वेतन दिया जाता है।
- चौथे साल अग्निवीर को ४०००० रुपये की रक्कम दी जाती है। उसमेंसे १२००० रुपये यह कॉर्पस फंड के लिए जमा होती है। यानी की २८००० रुपये का वेतन दिया जाता है।
अग्निपथ योजना का वेतन क्या हैं | Salary of Agneepath Scheme in Hindi
अग्निपथ ही योजना देश के जो युवा अपने देश के लिए कुछ करना चाहते है उनके लिए बहुत ही उत्तम मार्ग है। इस योजना के तहत भारत सरकार उनको क्या वेतन देगी यह देखते है। चलो तो फिर देखते है अग्निपथ योजना का वेतन क्या हैं | Salary of Agneepath Scheme in Hindi
साल | Package ( Monthly ) | In-hand (७०%) जमा | अग्निवीर कॉर्पस फंड के लिए योगदान (३०%) | GOI (Government of India ) द्वारा कॉर्पस फंड के लिए योगदान |
पहला साल | 30000 | 21000 | 9000 | 9000 |
दूसरा साल | 33000 | 23100 | 9900 | 9900 |
तीसरा साल | 36500 | 25580 | 10950 | 10950 |
चौथा साल | 40000 | 28000 | 12000 | 12000 |
चार साल बाद अग्निवीर कॉर्पस फंड में कुल योगदान | 5.02 लाख रुपये | 5.02 लाख रुपये | ||
चार साल बाद | सेवा निधि पैकेज के रूप में 11.70 लाख रुपये (यह राशि कर मुक्त होगी) |
इतना ही नहीं तो अग्निपथ योजना में अग्नीवर को ४८ लाख रुपयोंका विमा दिया जाएग। देश के सर्व करते समय अगर अग्नीवर का अपघात हो गया तो इस योजना के तहत उसके परिवार को १ करोड़ की रक्कम दी जाएगी।
अग्निपथ भर्ती के लिए आवेदन कहां करें | Where to Apply for Agneepath Recruitment in Hindi
अग्निपथ योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए प्रक्रिया अलग-अलग हिस्सों में अलग-अलग पूरी की जाएगी। अग्निपथ भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए भारत के लष्कर के Official वेबसाइट पे जाके प्रक्रिया पूरी की जा सकती है। युवाओ को तीनो दल यानीकि ( Army ) , नौदल ( Navy ) , वायुदल ( Air Force ) इनकी ऑफिसियल वेबसाइट पे जाके ऑनलाइन आवेदन करना होगा।
- लष्कर ( Army ) – https://joinindianarmy.nic.in/
- नौदल ( Navy ) – https://www.indiannavy.nic.in/
- वायुदल ( Air Force ) – https://indianairforce.nic.in/
अग्निपथ योजना महत्वपूर्ण दस्तावेज | Agneepath Yojana Important Documents in Hindi
- आधार कार्ड ( Aadhar Card )
- पॅन कार्ड ( PAN Card )
- पासपोर्ट के आकार की तस्वीर ( Passport size photograph )
- मोबाइल नंबर ( mobile number )
- बैंक के खाते का विवरण ( Bank account details )
- शैक्षिक योग्यता प्रमाण पत्र ( Educational Qualification Certificate )
- आवास प्रमाण पत्र ( Residence Certificate )
अग्निपथ योजना शैक्षिक योग्यता | Educational Qualification of Agneepath Yojana in Hindi
अग्नीवर पद | पात्रता – आयु | पात्रता – शिक्षण |
Agniveer ( Technical All Arms – सभी तकनीकी शस्त्रे ) | 17.5से 21 वर्षे | PCM – ( Physics, Chemistry, Maths ) विषय में न्यूनतम 50% अंकों के साथ 12वीं पास |
Agniveer ( Techincial Aviation & Ammunition Examiner – ( तकनीकी विमानन और गोला बारूद परीक्षक) | 17.5 से 21 वर्षे | PCM विषय में न्यूनतम 50% अंकों के साथ 12वीं पास |
Agniveer ( General Duty All Arms – जनरल ड्युटी सभी शस्त्रे ) | 17.5 से 21 वर्षे | 10 वी न्यूनतम 33% अंकों के साथ उत्तीर्ण |
Agniveer Tradesmen (All Arms) | 17.5 से 21 वर्षे | 10 वी उत्तीर्ण, प्रत्येक विषय में न्यूनतम 33% अंकों के साथ उत्तीर्ण |
Agniveer Tradesmen (All Arms) | 17.5 से 21 वर्षे | 8 वी उत्तीर्ण प्रत्येक विषय में न्यूनतम 33% अंकों के साथ उत्तीर्ण |
Agniveer Clerk/Store keeper | 17.5 से 21 वर्षे | 12 वी न्यूनतम 60% अंकों के साथ उत्तीर्ण |
अग्निपथ योजना शारीरिक योग्यता Physical Eligibility of Agneepath Yojana in Hindi
शारीरिक योग्यता | ऊंचाई ( Height ) | वजन ( Weight ) |
महिला ( Female ) | 152 cm | ऊंचाई से ( According to height ) |
पुरुष ( Male ) | 157 cm | ऊंचाई से ( According to height ) |
FAQs
अग्निपथ योजना क्या है ?
१४ मई २०२२ को अग्निपथ योजना लागु की गई है। भारत देश के सशस्र दल में शामिल करके देश का रक्षण करने के लिए इस योजना की घोषणा की है
अग्निपथ योजना के क्या लाभ हैं
अग्निपथ योजना में अग्नीवर को ४८ लाख रुपयोंका विमा दिया जाएग। देश के सर्व करते समय अगर अग्नीवर का अपघात हो गया तो इस योजना के तहत उसके परिवार को १ करोड़ की रक्कम दी जाएगी
अग्निपथ योजना क्या महिलाओं के लिए खोली जा सकती है अग्निपथ योजना?
अग्निवीर योजना के तहत महिलाओं को भविष्य में सशस्त्र बलों में शामिल होने के लिए पुराने तरीके से शामिल किया जाएगा
अग्निपथ भर्ती के लिए आवेदन कहां करें ?
लष्कर ( Army ) – https://joinindianarmy.nic.in/
नौदल ( Navy ) – https://www.indiannavy.nic.in/
वायुदल ( Air Force ) – https://indianairforce.nic.in/
Conclusion
दोस्तो उम्मीद करते है कि आप को हमारा यह Article अच्छा लगा होगा. आशा करते है की आपको। अग्निपथ योजना क्या है इसकी जानकारी समझ आ गई होगी। आपको इसके बारे में पूरी जानकारी इस Article में मिली होगी.
यदि आपके मन में इस article को लेकर कोई भी doubts हैं या आप चाहते हैं की इसमें कुछ सुधारना होनी चाहिए तब इसके लिए आप नीचे comments में बता सकते हैं. आपको यह Article कैसा लगा हमें comment मे जरूर बताना.
आपके विचारों से हमें कुछ नया सीखने और कुछ गलतिया सुधारने का मौका मिलेगा. यदि आपको हमारी अग्निपथ योजना क्या है | लाभ, उद्देश्य, वेतन, ऑनलाइन आवेदन कैसे करे | Agneepath Scheme in Hindi २०२३ यह post अच्छा लगा हो या इससे आपको कुछ सिखने को मिला हो तो कृपया इस पोस्ट को अपने सभी दोस्तो के साथ और Social Networks जैसे कि WhatsApp, Facebook , Twitter इत्यादि पर share कीजिये.
धन्यवाद…!!!