LinkedIn का उपयोग करके नौकरी कैसे प्राप्त करे?

दोस्तों आजकल के दिनों में LinkedIn का use बढ़ता जा रहा है। ज्यादा तर professional लोग और Students LinkedIn पर active है। LinkedIn पर Company CEO , HR Manager से लेकर Employee तक सब लोग LinkedIn पर active होते है और एक दूसरे से जुड़े रहते है। कई सारे लोग या students LinkedIn पर नौकरी के खोज में रहते है। कई सारे लोगों के मन में सवाल रहता है की LinkedIn का उपयोग करके नौकरी कैसे प्राप्त करे?

तो LinkedIn पर नौकरी प्राप्त करना या जॉब के लिए apply करना बहुत आसान है। LinkedIn का उपयोग ही नौकरी प्राप्त करने के लिए और प्रोफेशनल कामों के लिए किया जाता है। Job Searching के लिए ये LinkedIn बहोत Popular Social मीडिया platform है। तो इस article में आपको linkedin me job kaise paye इसका पूरा information मिलेगा तो ये article ध्यान से पढ़ो।

LinkedIn का उपयोग करके नौकरी कैसे प्राप्त करे | how to use linkedIn to get job in hindi

दोस्तों, linkedin me job kaise paye? LinkedIn ये नौकरी प्राप्त करने के लिए एक simple और easy तरीका है। Freshers और Experience दोनों category के लिए LinkedIn नौकरी प्राप्त करने में मदद करता है। जिस जिस company में job के लिए vacancy रहती है तो उस company के LinkedIn पेज पर वो लोग hiring की पोस्ट डालते है। वहा से job searcher को आसानी से पता चलता है की कहा कहा hiring हो रही है। तो वहा से भी लोग apply करते है, आपका Resume या CV company के वेबसाइट पर post करता है।

इसी तरह बहुत way है LinkedIn पर नौकरी प्राप्त करने के लिए। तो LinkedIn का उपयोग करके नौकरी कैसे प्राप्त करे ये जानने के लिए इस article में कुछ tips बताएंगे। LinkedIn पर नौकरी प्राप्त करने के लिए आपको LinkedIn पर आपका personal account बनाना चाहिए। Account बनाते समय सब profile के options को fill करना होगा। आपके Skills, Education, Certificates, Experience ये सब चीजे ध्यान से enter करना होगा। आपको आपकी profile दूसरों से ज्यादा strong करनी होगी।

कई सारे लोग नौकरी प्राप्त करने की कोशिश करते है लेकिन उन में से सिर्फ जिसकी profile strong है, जिसके profile में ज्यादा skills है उनकी ही profile जॉब के लिए काम समय में shortlist होती है और उनको नौकरी मिलने के chances बढ़ते है।

Linkedin पर नौकरी प्राप्त करने के लिए आपको किस type के job में Intrest है उनके संबंदित keywords को अपने profile के heading में Add करे। Companies के HR और जो मैनेजर रहते है उनको connection के request भेजना चाहिए। उनसे जुड़े रहना चाहिए उन्होंने कुछ post डाल दिया तो उस post पर comment और like करना चाहिए। In Short आपको company के लोगो के नजर में रहना चाहिए। उनको approach करना चाहिए job के लिए इसी तरह आपको आसानी से LinkedIn पर नौकरी प्राप्त होने में मदद होगी।

LinkedIn का उपयोग कैसे करे | How to use LinkedIn in hindi

LinkedIn एक अच्छा सोशल मीडिया platform है। LinkedIn पर लोगो के accounts होते है। उन Accounts का उपयोग करके लोग job search करते है। अपने contacts के लोगों के साथ जुड़ जाते है और कुछ नए लोगो के साथ भी connection रखते है, जिसकी profile आपके profile के साथ match होती है। कई लोग या students सिर्फ LinkedIn पर account open करते है लेकिन उनको LinkedIn का उपयोग कैसे करे ये अच्छे से पता नहीं होता है।

LinkedIn का उपयोग करके नौकरी कैसे प्राप्त करे
LinkedIn

LinkedIn का उपयोग करके अपने profile के job section में जाकर job search कर सकते है। अपने professional लोगो के साथ connect हो सकते है और groups या pages को भी कनेक्ट कर सकते हो। इससे अपने profile की visibility बढ़ जाती है और आप दूसरों से अलग दिखते है। LinkedIn का उपयोग आप अपने Intrest के वीडियो ,लेख ,photo पोस्ट कर सकते है। इसी तरह LinkedIn का उपयोग करके नौकरी प्राप्त कर सकते है।

LinkedIn पर नौकरी कैसे खोजे | How to search job on LinkedIn in Hindi

LinkedIn पर नौकरी खोजना या अपने Intrest का job प्राप्त करना बहुत आसान है। ज्यादा तर लोग LinkedIn पर नौकरी खोजने के लिए ही आते है और उनके मन में प्रश्न रहता है की LinkedIn पर नौकरी कैसे खोजे? लेकिन ये बहुत आसान काम है। तो LinkedIn पर नौकरी खोजने के लिए अपने account के टॉप में job option को select करे। वहा से आप different different job search कर सकते हो।

अपने search को अनुकूलित करने के लिए jobs page पर filter options का उपयोग करके नौकरी alrts set कर सकते हो। इससे आपको आपकी Intrest के अनुसार नौकरी की सूचनाएं मिलती रहेगी। आप different different companies के page search कर सकते हो और वहा company में काम करने के लिए या job के लिए कोनसे skills चाहिए इसका पता कर सकते हो।

LinkedIn पर उन लोगो को search करना चाहिए या उनके साथ जुड़ना चाहिए जिसको आपके skills में Intrest हो। उनको आप अपनी काम की दिलचस्पी दिखा सकते हो। LinkedIn पर नौकरी खोजने के बाद आपको different different companies को apply करना चाहिए। ये सब जानकर आपको LinkedIn पर नौकरी कैसे खोजे ये समज में आया होगा।

  • LinkedIn पर professional profile कैसे बनाते है ये अधिक जानने के लिए आगे पढ़ो

LinkedIn में Resume कैसे जोड़े | How to add Resume on LinkedIn in hindi

LinkedIn में Resume कैसे जोड़े? ये जानने के लिए निचे दिए tips को follow करे-

  1. LinkedIn पर login करे।
  2. “Add profile section” पर क्लिक करें और वहां से “Featured” option को select करे।
  3. “Featured” में जाकर “Media” या “Links” को select करें और अपने Resume को अपलोड करें।
  4. आपको select करना होगा कि कैसे आपका Resume दिखाई देगा, आपका Resume सभी देख सकेंगे या केवल आपके संपर्क ही देख सकेंगे।
  5. अपने Resume को जोड़ने के साथ, आपको उसमें caption भी देना होगा कि इसमें किस प्रकार की आपकी जानकारी है और आपकी Skills क्या हैं।
  6. Resume को Upload करें ताकि यह आपकी प्रोफ़ाइल के साथ अनुरूप हो और accurate जानकारी दें।

LinkedIn पर Recruiters तक कैसे पहुंचे | How to reach Recruiters on LinkedIn in hindi

LinkedIn पर नौकरी प्राप्त करने के लिए Recruiters तक पहुंचना बहुत जरुरी है। आपको Recruiters की नजर में रहना चाहिए। अपनी प्रोफ़ाइल को पूरी तरह से fill करना होगा, जैसे कि अनुभव, skills, Education, सर्टिफिकेट आदि, ताकि Recruiters आपकी professional जानकारी को समझ सकें। LinkedIn के ‘Jobs’ section में जाएं और आपकी पसंद की नौकरियों की खोज करें, और उन posts पर apply करें जो आपकी योग्यता के अनुसार हों।

अपने क्षेत्र के Recruiters के साथ जुड़ें और उनके साथ नेटवर्किंग करें। आप उन्हें अपनी पसंद के विषयों पर message भेजकर और उनकी पोस्ट पर comment करके ध्यान आकर्षित कर सकते हैं। विशेष Groups और pages में शामिल होकर आप Recruiters को प्राप्त कर सकते हैं। यदि आपकी professional रुचि के किसी नौकरी के बारे में किसी Recruiters का पता है, तो आप सीधे उन्हें message भेजकर अपनी रुचि व्यक्त कर सकते हैं। Professional नेटवर्किंग में सक्रिय रहना और अच्छे conversation के माध्यम से आप अपने आदर्श नौकरी प्राप्त कर सकते हैं।

क्या job search के लिए LinkedIn अच्छा है | Is LinkedIn is better for job search in hindi

हां, LinkedIn नौकरी खोजने के लिए एक उत्कृष्ट साधन है। LinkedIn एक प्रमुख Professional सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म है जो रोजगार, Professional नेटवर्किंग, और कैरियर विकास के लिए बहुत उपयोगी है। LinkedIn पर आप नौकरी संबंधित सूचनाएं, रोजगार, और कंपनियों के प्रोफ़ाइल देख सकते हैं। LinkedIn आपको अन्य professional व्यक्तियों से जुड़ने और उनसे संपर्क स्थापित करने का chance देता है, जो आपकी नौकरी खोज में मदद कर सकता है।

आप अपने काम में ताजगी रख सकते हैं और उन नौकरियों की खोज कर सकते हैं जो आपकी रुचि के होती हैं। LinkedIn आपको different webinar और courses प्रदान करता है जो आपके कैरियर विकास में मदद कर सकते हैं। आप अपने Resume को अपनी प्रोफ़ाइल में जोड़ सकते हैं जिससे आपकी professional पहचान को और भी बेहतर बनाया जा सकता है।

FAQs:

LinkedIn किसके लिए अच्छा है?

सही नौकरी या Internship ढूंढने, Professional रिश्तों को जोड़ने और मजबूत करने और अपने करियर में सफल होने के लिए आवश्यक कौशल सीखने के लिए लिंक्डइन का उपयोग कर सकते हैं।

क्या लोग अभी भी LinkedIn का उपयोग कर रहे हैं?

प्रत्येक दिन लगभग 134.5 मिलियन users सक्रिय रूप से LinkedIn का उपयोग करते हैं ।

मैं LinkedIn पर नौकरी के लिए प्रभावी ढंग से कैसे खोजूं?

ऐसे keywords का उपयोग करें जो आपके इच्छित नौकरी caption से मेल खाते हों, आपके skills और एक professional प्रोफ़ाइल चित्र जोड़ें। 

क्या मुझे LinkedIn पर 500 कनेक्शन चाहिए?

यदि आप अपने brand या व्यवसाय को बढ़ावा देना चाहते हैं, तो लिंक्डइन पर 500+ प्रथम-डिग्री कनेक्शन एक शानदार शुरुआत है। 

क्या लिंक्डइन से नौकरी मिलना संभव है?

हाँ बिल्कुल लिंक्डइन से नौकरी मिलना संभव है यही नहीं तो आपको लिंक्डइन पर बहुत आसानी से नौकरी मिल सकती है।

Conclusion

दोस्तो उम्मीद करते है कि आप को हमारा यह Article अच्छा लगा होगा। आशा करते है की आपको LinkedIn का उपयोग करके नौकरी कैसे प्राप्त करे  इसकी जानकारी समझ आ गई होगी। LinkedIn में Resume कैसे जोड़े? आपको इसके बारे में पूरी जानकारी इस Article में मिली होगी। यदि आपके मन में इस article को लेकर कोई भी doubts हैं या आप चाहते हैं की इसमें कुछ सुधारना होनी चाहिए तब इसके लिए आप नीचे Comments में बता सकते हैं। आपको यह Article कैसा लगा हमें Comment मे जरूर बताना।

आपके विचारों से हमें कुछ नया सीखने और कुछ गलतिया सुधारने का मौका मिलेगा। यदि आपको हमारी यह post linkedin me job kaise paye और LinkedIn में Resume कैसे जोड़े। यह अच्छा लगा हो या इससे आपको कुछ सिखने को मिला हो तो कृपया इस पोस्ट को अपने सभी दोस्तो के साथ और Social Networks जैसे कि WhatsApp, Facebook, Twitter इत्यादि पर share कीजिये।

धन्यवाद…!!!

इसे भी पढे

कृपया अपनी राय दे और अपना सवाल पूछे.......