Linkedin पर post कैसे करे?

दोस्तों, Linkedin पर post कैसे करे। Linkedin ये एक ऐसा networking platform है जहां लोग एक दूसरे से जुड़ रह सकते है। अपनी professional journey को share कर सकते है, और नयी opportunities के लिए explor कर सकते है। अगर आप एक professional है और अपनी skills, और experience और knowledge को दुनिया साथ share करना चाहते है तो linkedin आपके लिए platform है। Linkedin पर Post कैसे करे ये बहुत आसान काम है इस article में इसकी पूरी जानकारी मिलेगी।

Linkedin ये एक Professional networking platform है इसीलिए अपनी post में अपनी industry या career से related information share करें और relevent hashtag का use करे। Linkedin पर post करने से आप आपका knowledge, skills को दूसरे को या आपके connections को दिखा सकते है। आपका अच्छा काम या आपकी acheivments post करने से आपको एक अच्छा job भी मिल सकता है।

Linkedin की अपनी post लोगो को पसंद आयी या अच्छी लगी तो लोग post को like और comment भी कर सकते है। इस article में हम आपको बताएंगे Linkedin पर Post कैसे करे और नौकरी के बारे में Linkedin पर कैसे post करें?

Linkedin पर post कैसे करे | How to post on Linkedin in Hindi

Linkedin पर post करना आजकल बहुत जरूरी है क्योंकि यहाँ पर आप अपने business के बारे में बता सकते है, अपनों विचारो को share कर सकते है, और अपने professional network को बढ़ा सकते है। इस article में हम आपको Linkedin पर post कैसे करे ये बताएँगे।

  1. Linkedin पर login करे
  2. Post button पर click करे
  3. Post Type करे
  4. Post लिखे
  5. publish करे
Linkedin पर post कैसे करे
Linkedin Page

स्टेप 1:
Linkedin पर login करे
सबसे पहले आप Linkedin पर login करे। अगर आपके पास linkedin account नहीं है तो आप sign up कर सकते है।

step 2:
Post button पर click करे
अब आपको अपने profile के homepage पर जाना है। वहां पर आपको एक “Start a post” button दिखेगा। उस button पर click करे।

Step 3:
Post Type करे
अब आपको अपनी post type करनी है। आप Text ,Photo ,video ,link या article post कर सकते है।

Step 4:
Post लिखे
अब आपको अपनी post लिखनी है। आप कुछ भी लिख सकते है जो आप share करना चाहते है। याद रहे की आपका post professional होना चाहिए और grammer और spelling ठीक होनी चाहिए।

Step 5:
publish करे
जब आपका post लिखना पूरा हो जाये तो आप उसे publish कर सकते है। यहाँ पर आपको post के साथ कुछ hashtag भी add करने चाहिए जिससे लोग आपके post को search करके ढूंढ सके।

नई नौकरी के बारे में Linkedin पर कैसे post करें | how to post on linkedin about new job in hindi

नौकरी के बारे में Linkedin पर कैसे post करें, तो दोस्तों जब आप नौकरी ढूंढ रहे होते हैं, तो Linkedin जैसी social media platform को उपयोग करके अपनी तलाश आसान बना सकते हैं। सबसे पहले, अपने Linkedin account में login करें। Login करने के बाद, नौकरी खोजने के लिए बाएं ओर दिए गए “Jobs” option पर click करें। अब, आप उस शहर का नाम लिख सकते हैं जहां आप नौकरी की तलाश करना चाहते हैं।

इसके बाद, आप चाहते हैं कि नौकरी किस क्षेत्र से संबंधित हो, उसे fill करें। अगले page पर आप अपनी जानकारी fill करें जैसे कि आपके पास कितने वर्ष का अनुभव है, आप जिस भाषा का ज्ञान रखते हैं, आपने किस शिक्षा की है, आप कौन सी company में काम करना चाहते हैं इत्यादि। जानते है की Linkedin पर Post कैसे Delete करें।

Linkedin पर Post कैसे Delete करें | how to delete post on linkedin in hindi

सबसे पहले, LinkedIn के वेबसाइट पर login करें और अपनी प्रोफ़ाइल पेज पर जाएँ। अपनी पोस्ट का पता लगाएँ जो आप delete करना चाहते हैं। अपनी पोस्ट के नीचे दिखाई देने वाले three dots पर click करें। Dropdown menu से “Delete” option को choose करे। एक popup window दिखाई देगी उसपर आपको confirm करना होगा की आपको अपनी पोस्ट delete करनी है की नहीं। “Delete” पर click करें और आपकी post हट जाएगी। ध्यान रखिये की पहले आपके post को किसीने like or comment किया हो तो वो भी post के साथ delete हो जायेगा।

hiring के लिए Linkedin पर Post कैसे करें | how to post on linkedin for hiring in hindi

अपने प्रोफ़ाइल पेज पर “Post a job” बटन पर click करें। आपके सामने एक form open होगा। जिसमें नौकरी से संबंधित information fill करनी होगी । यह descrption शीर्षक, कंपनी का नाम, नौकरी का विवरण, क्षेत्र, सैलरी रेंज, आवेदन की अंतिम तिथि आदि शामिल हो सकते हैं। अपनी नौकरी पोस्ट को देखने के लिए पूरा form भरें और “Review” बटन पर click करें।

अपनी पोस्ट को review करें और सुनिश्चित करें कि सभी description सही हैं। सही होने पर, “Post job” बटन पर click करें और आपकी नौकरी post हो जाएगी। आप इसके अलावा अपने नौकरी के लिए free या paid add को भी choose कर सकते हैं, जो आपके नौकरी का Vision को बढ़ाने में मदद करता है।

Linkedin में Resume कैसे post करें | how to post resume in linkedin in hindi

अपनी प्रोफ़ाइल पेज पर “Add Profile Section” पर click करें और वहां से “Featured” option को choose करें। अब “Media” option पर click करें और “Upload” या “Link” बटन का choose करें। आपके कंप्यूटर पर संग्रहीत Resume फ़ाइल का choose करें और upload करें। यदि आपका Resume online पर उपलब्ध है, तो आप एक link भी प्रदान कर सकते हैं।

Resume फ़ाइल upload हो जाएगी और आपकी प्रोफ़ाइल पेज पर दिखाई देगी। इस तरह, आप अपने LinkedIn प्रोफ़ाइल पर Resume को post कर सकते हैं ताकि आपके connection और विचारशील दृष्टिकोण वाले व्यक्ति उसे देख सकें और यदि आवश्यक हो तो उसे डाउनलोड भी कर सकें।

Linkedin पर post वायरल कैसे करें | how to viral post on linkedin in hindi

अपनी पोस्ट का विषय चुनें जो आपके connection को रुचि देगा। एक अंदाजा लगाएं कि आपका target auidance कौन है और उन्हें क्या पसंद हो सकता है। इससे आप अपनी पोस्ट को अनुकूलित बनाने में मदद मिलेगी। एक Delectable पोस्ट लिखें, जो आपके connection को गतिशील बनाएगा। याद रखें, आपका विषय Delectable होना चाहिए। विडियो या फोटो का उपयोग करें, जो आपकी पोस्ट को बेहतर बनाएं।

Target Auidance के लिए अपनी पोस्ट में hashtag जोड़ें। इससे आपकी पोस्ट को ज्यादा दिखाई देगी। अपने connection को tag करें, जिससे उन्हें आपकी पोस्ट के बारे में सूचित किया जा सकता है। अपनी पोस्ट को समय-समय पर share करें ताकि अधिक लोग आपकी पोस्ट देख सकें।

FAQs

Linkedin मार्केटिंग क्या है?

Linkedin मार्केटिंग का मतलब एक ऐसी प्रक्रिया से है जिसमें किसी व्यवसाय या फिर किसी व्यक्ति के प्रोफ़ाइल पर ध्यान आकर्षित करने के लिए Linkedin का उपयोग किया जाता है


कंपनियों को Linkedin का उपयोग क्यों करना चाहिए?

Linkedin आपकी कंपनी के लिए महत्वपूर्ण है क्योंकि यह आपके कर्मचारियों के लिए खुद को कंपनी के कर्मचारियों के सदस्यों के रूप में पहचानने का स्थान बनने में सक्षम है।


किस देश में सबसे ज्यादा Linkedin users हैं?

अक्टूबर 2022 तक, Linkedin के दुनिया भर में 875 million users हैं। 2022 से Linkedin users के आंकड़े बताते हैं कि यह प्लेटफॉर्म यूएसए में सबसे लोकप्रिय है। 

लिंक्डइन में जॉब कैसे सर्च करें?

अपने लिंक्डइन होमपेज के शीर्ष पर जॉब आइकन पर क्लिक करें। पृष्ठ के शीर्ष पर खोज बार पर क्लिक करें और कीवर्ड, शीर्षक, कौशल या कंपनी के नाम से खोजें।

क्या लिंक्डइन एक जॉब पोर्टल है?

लिंक्डइन निस्संदेह सबसे शक्तिशाली नेटवर्किंग और नौकरी खोज प्लेटफार्मों में से एक है।

Conclusion

दोस्तो उम्मीद करते है कि आप को हमारा यह Article अच्छा लगा होगा | आशा करते है की आपको Linkedin पर post कैसे करे इसकी जानकारी समझ आ गई होगी | Hiring के लिए Linkedin पर Post कैसे करें आपको इसके बारे में पूरी जानकारी इस Article में मिली होगी | यदि आपके मन में इस article को लेकर कोई भी doubts हैं या आप चाहते हैं की इसमें कुछ सुधारना होनी चाहिए तब इसके लिए आप नीचे Comments में बता सकते हैं | आपको यह Article कैसा लगा हमें Comment मे जरूर बताना |

आपके विचारों से हमें कुछ नया सीखने और कुछ गलतिया सुधारने का मौका मिलेगा | यदि आपको हमारी यह post Linkedin par post kaise kare अच्छा लगा हो या इससे आपको कुछ सिखने को मिला हो तो कृपया इस पोस्ट को अपने सभी दोस्तो के साथ और Social Networks जैसे कि WhatsApp, Facebook, Twitter इत्यादि पर share कीजिये |

धन्यवाद…!!!

इसे भी पढे

1 thought on “Linkedin पर post कैसे करे?”

कृपया अपनी राय दे और अपना सवाल पूछे.......