Delta Plus Variant क्या है ?| What is Delta Plus Variant in 2021

दोस्तो आज के article मे हम Delta Plus Variant क्या है ? ( What is Delta Plus Variant  Full Information in Hindi ) इसकी जानकारी हासिल करेंगे .

दोस्तो आज के इस covid -19  महामारी के बारे मे तो आपको पता ही होगा. Corona ने सारे संसार मे हाहाकार मचाई हुई है. यह खतम होने का नाम नही ले रहा है. भारत देश जब covid -19 महामारी की दूसरी लहर ( second wave ) के प्रकोप से बाहर आ ही रहा है तभी  corona virus के दूसरे वैरिएंट का पता लगा. 

भारत में डेल्टा प्लस वैरिएंट ( Delta Plus Variant ) को  लेकर चिंता का विषय  (Variant of Concern) मान लिया गया है.  सरकार ने मंगलवार ( 22 june 2021 ) को इस वैरिएंट को नजर रखने योग्य (Variant of Interest) की श्रेणी में डाला था, लेकिन कुछ घंटे बाद ही इसे  गंभीर श्रेणी वैरिएंट ऑफ कन्सर्न ( Variant of concern ) में डालने की घोषणा करनी पडी. उससे यह पता चलता है की यह एक बहुत चिंता जनक बाब है. Delta Plus Variant को लेकर बहुत सवाल आप के मन मे भी आये होंगे. 

चलिए इस article Delta Plus Variant क्या है ? ( What is Delta Plus Variant  Full Information in Hindi ) मे हम जानते है की delta Plus Variant के बारे मे क्या – क्या जानकारी सामने आ रही है. 

Delta Plus Variant क्या है ? ( What is Delta Plus Variant ) 

भारत देश में जानलेवा corona virus के डेल्टा प्लस वेरिएंट ने सरकार  के उपर चिंता की लकीर खींच दी हैं. Corona Virus का डेल्टा वैरिएंट (B.617.2) भारत ही नहीं बल्कि दुनिया के बहुत सारे देशों में चिंता बढ़ा रहा है, तब तक यह म्यूटेंट होकर Delta Plus या AY.1 में भी बदल हो गया है. Corona Virus का डेल्टा वैरिएंट (B.617.2) भारत ही नहीं दुनिया के तमाम देशों में चिंता का विषय बढ़ा  रहा है, तब तक यह म्यूटेंट होकर डेल्टा प्लस या AY.1 में भी बदल हो गया है. Delta Variant की spike में K417N म्यूटेशन जुड़ जाने का कारण Delta Plus Variant बना है. दक्षिण अफ्रीका में पाए गए corona virus के बीटा Variant और ब्राजील में पाए गए गामा Variant में पाया गया है. 

Delta Plus Variant
Delta Plus Variant

Variant of Concern क्या है?  ( what is the Variant of Concern in hindi ? )

Corona की इस घडी मे अभी एक नया मोड आया है. जैसे ही हम corona की दुसरी लहर से बाहर निकालने की कोशिश कर रहे थे तभी Delta Variant सामने आ गया.  Delta Variant को पहले Variant of Interest मे रखा गया था  लेकिन कुछ समय बाद उसे Variant of Concern मे रखा गया. तो चलिए जानते है की Variant of Concern क्या है?  ( what is the Variant of Concern in hindi ? ) 

किसी भी म्यूटेशन को Variant Of Interest से Variant of Concern की श्रेणी में तब रखा जाता है जब उसमें इनमें से किसी भी बात का लक्षण होता है.

  1. जब म्यूटेंट virus  की  संक्रमण क्षमता बहुत अधिक हो और यह आसानी से एक से दूसरे के अंदर चला जाए यानी तेजीसे viral हो. 
  2. Virus को बेअसर करने वाली Antibody की क्षमता घटा देता हो. 
  3. जांच  करते समय आसानी से पकड़ में नहीं आए और routine test में जिसका पता नहीं चल सके.
  4. इलाज और vaccine का असर भी कम कर देता हो.

भारत मे कहा – कहा मिले है Delta Plus Variant के patients 

Delta Plus के संक्रमण के मामले सबसे पहले भारत में  patients मिले हैं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ( Union Health Ministry ) के द्वारा भारत में डेल्टा प्लस वैरिएंट के कुछ मामले सामने आए हैं. उनमें से कुछ महाराष्ट्र राज्य के जलगांव और रत्नागिरी जिले मे है. बाकी patients केरल और मध्य प्रदेश में मिले है. केरल के पलक्कड़ और पथनमथिट्टा में, मध्य प्रदेश के भोपाल और शिवपुरी जिलों में इससे संक्रमित patients मिले हैं. जिस – जिस जिले मे Delta Plus Variant के patients मिले है वहा पे positivity rate सबसे ज्यादा है. 

कोरोना वायरस का ‘ Delta Plus Variant ‘ भारत के अलावा और नीचे दिए गये देशो मे है- 

  • अमेरिका
  • ब्रिटेन
  • पुर्तगाल
  • स्विट्जरलैंड
  • जापान
  • पोलैंड
  • नेपाल
  • चीन
  •  रूस 

Delta Plus Variant खतरनाक है ? ( Is Delta Plus Variant dangerous In Hindi ) 

अब तक जीतने भी Variant आये है उन मे से सबसे ज्यादा तेजी से फैलाव करने वाला Variant है. Alpha Variant भी बहुत ज्यादा संक्रमक है, लेकिन Delta Plus इससे 60% अधिक संक्रमक है. Delta से मिलते-जुलते कप्पा Variant भी vaccine को चकमा देने में कामयाब दिखता है, लेकिन फिर भी यह ज्यादा नहीं फैला जब कि डेल्टा वेरिएंट super spreader निकला यानी यह बहुत जलद गती से फैलता है. देश में corona virus की खतरनाक दूसरी लहर इसी Variant के चलते आई थी. यह जरूरी नहीं है कि हर डरावना म्यूटेशन एक खतरनाक वायरस का रूप ले जबकि कुछ experts को आशंका है कि कहीं यह covid – 19  महामारी की तीसरी वजह न बन जाए.

Delta Plus Variant के लक्षण 

  • Corona virus के delta Plus Variant  के सामान्य लक्षणों में बुखार, थकान और सुखी खासी ऐसे कुछ लक्षण सामने  आये हैं. 
  • Corona के delta Plus Variant के गंभीर लक्षणों में सीने में दर्द, सांस फूलना और सांस लेने में problem  ( oxygen कम ) जैसे लक्षण नजर आ रहे हैं.
  • पैर की उंगलियों का रंग में बदलना, त्वचा पर चकत्ते यानी rashes ऐसे कुछ अलग – अलग लक्षण दिख रहे हैं.
  • सामान्य लक्षणों में स्वाद और गंध समज नही आना, गले में खराश, सर दर्द और दस्त की समस्या सामने आ रही है.

इस तरह से Delta Plus Variant के लक्षण सामने आए है. 

Delta Variant के संक्रमण से कैसे बचे ? 

Health Ministry ने कहा है की, corona का कोई भी Variant हो उससे फैलने से रोकने और बचाव का  एक ही तरीका है. जैसे कोई भी Variant मास्क में नहीं घुस सकता.  Health Ministry ने कहा कि vaccine लेकर भी delta Plus Variant को हराया जा सकता है. मंत्रालय ने कहा कि covishield और Covaccine दोनों वैक्सीन Delta Variant के खिलाफ प्रभावी हैं. इस तरह हम Delta Variant के संक्रमण से  बच सकते है. 

Delta Plus Variant के खिलाफ कौन सी vaccine प्रभावी है ? 

Health Ministry ने कहा है कि ज्यादा तौर पर 2 भारतीय टीके कोविशील्ड और कोवैक्सीन Delta Plus Variant के खिलाफ प्रभावी हैं, लेकिन वे किस हद तक और किस तरह से Antibody बना पाते हैं, इसकी जानकारी बहुत जल्द सामने आ जाएगी.

दोस्तो उम्मीद करते है कि आप को Delta Plus Variant क्या है ? ( What is Delta Plus Variant  Full Information in Hindi ) हमारा यह Article अच्छा लगा होगा. आशा करता हु की आपको  यह समझ आ गया होगा. आपको इसके बारे में पूरी जानकारी इस Article में मिली होगी.

यदि आपके मन में इस article को लेकर कोई भी doubts हैं या आप चाहते हैं की इसमें कुछ सुधारना  होनी चाहिए तब इसके लिए आप नीच comments में बता सकते हैं. आपको यह Article कैसा लगा हमें  comment मे जरूर बताना.

आपके विचारों से हमें कुछ नया सीखने और कुछ गलतिया सुधारने का मौका मिलेगा. यदि आपको हमारी यह post Delta Plus Variant क्या है ? ( What is Delta Plus Variant  Full Information in Hindi )  अच्छा लगा हो या इससे आपको कुछ सिखने को मिला हो तो कृपया इस पोस्ट को अपने सभी दोस्तो के साथ और Social Networks जैसे कि WhatsApp, Facebook, Twitter इत्यादि पर share कीजिये.

इसे भी पढे :-

कृपया अपनी राय दे और अपना सवाल पूछे.......