C Programming क्या है और कैसे सीखे | What is C programming in hindi 2024

दोस्तों, C Programming क्या है? दोस्तों हम देखते है की हम एक दूसरे से हमारी भाषा में बात करते है तो समज आती है। लेकिन हमें जब कंप्यूटर के साथ कुछ काम करना हो या कंप्यूटर मशीन के साथ बात करनी हो तो हमें प्रोग्रामिंग languages की जरुरत होती है। क्योंकि कंप्यूटर को समज आने वाली languages अलग होती है।

तो जो लोग कंप्यूटर , लैपटॉप हैंडल करते है उन लोगो को ये अलग अलग प्रोग्रामिंग भाषाओ का knowledge होना जरुरी होता है। जो प्रोग्रामर होते है वो इस languages में माहिर होते है।तो C language कैसे सीखे? ये जानना भी जरुरी है। ये प्रोग्रामिंग languages के अलग अलग प्रकार होते है। उसमे ये C programming एक basic प्रकार है। तो इस आर्टिकल में जानते है की C Programming क्या है और C और C++ में क्या अंतर है।

C Language

NameC Language
PurposeComputer Programming
Developed By Dennis Ritchie
launched Year1972

C Programming क्या है | What is C programming in hindi

C Programming ये General purpose programming language है। इसे 1972 में dennis ritche ने develope किया है। ये भाषा सबसे पुराणी और लोकप्रिय भाषा है। इस भाषा को high level programming language कहते है। आपको एक अच्छा programmer या सॉफ्टवेयर डेवलपर बनना है तो आपको प्रोग्रामिंग भाषाओ की जरुरत होती है। तो आप प्रोग्रामिंग सिखने की शुरुवात C language से कर सकते है। क्योंकि ये बहोत simple procedure oriented language है।

एक बार आपको C language आ जाती है तो आप बाकि languages आसानी से सिख सकते है। ये C language बाकि सब programming languages की basic फीचर कवर करती है जैसे, Variable, Data type, Array, String, Function, structure, pointer, loop. इसलिए C language को बाकि language की mother language कहते है। C और C++ में क्या अंतर है ये भी निचे दिया है।

C language के features क्या क्या है | What are the features of C language in hindi

  • ये एक सिंपल और आसान प्रोग्रामिंग लैंग्वेज है।
  • इस लैंग्वेज को समझना और कोड करना बहोत आसान है।
  • ये procedure oriented programming लैंग्वेज है।
  • ये case sensitive programming language है।
  • ये एक compiler based dynamic programming language है।
  • ते language operating system और emebedded system design करने के लिए इस्तेमाल करते है।
  • portable और powerful programming language है।
  • ये Syntax based language है।
  • बाकि languages के basic feature को cover करती है।

C और C++ में क्या अंतर है | Difference between C and C++ In hindi

C LanguageC++ Language
C language को dennis Ritchtis ने 1972 में developed किया है।C ++ language को Bjarne Stroustrup ने 1979 में design किया है।
ये लैंग्वेज ऑब्जेक्ट ओरिएंटेड प्रोग्रामिंग नहीं है।ये लैंग्वेज ऑब्जेक्ट ओरिएंटेड प्रोग्रामिंग लैंग्वेज है।
Development के समय C procedure प्रोग्रामिंग को support करती है।Development के समय C ++ procedure और ऑब्जेक्ट ओरिएंटेड दोनों को सपोर्ट करती है।
C ये फंक्शन driven लैंग्वेज है।C ++ ये Object driven लैंग्वेज है।
C लैंग्वेज में फाइल एक्सटेंशन .c होता है।C ++ लैंग्वेज में फाइल एक्सटेंशन .cpp, .c++, .cc, .cxx होता है।
C लैंग्वेज में 32 कीवर्ड्स है।C ++ लैंग्वेज में 97 कीवर्ड्स है।

C language कैसे सीखे | How to learn C language in hindi

कई लोगो के मन में सवाल आता है की C लैंग्वेज तो basic है तो C language कैसे सीखे? C लैंग्वेज सिखने में बहोत आसान है। C language को सिखने के लिए आपको ज्यादा efforts नहीं होते है आसानी से आप सिख सकते हो। ये लैंग्वेज आप online websites, blogs, you tube video देखकर भी सिख सकते है। और इस लैंग्वेज के books भी उपलब्द्ध है आप book पढ़कर भी ये लैंग्वेज सिख सकते है।

आपको सिर्फ syntax याद रखना होता है। पढ़ते समय आपको खुद प्रोग्राम की प्रैक्टिस करनी चाहिए। कितना भी पढ़ लो लेकिन आप खुद प्रैक्टिस करना बहोत जरुरी होता है। program लिखकर error solve करते करते आपको language आ जाती है। निचे C लैंग्वेज सिखने के लिए कुछ ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स बताइये है:

C language के फायदे | Advantages of C language in hindi

C language use करने के बहोत फायदे है। निचे C language के फायदे दिए है।

  • High Visibility
  • Speed ​​of running programs
  • Commercial Use
  • Less pre-built libraries
  • High Performance
  • Direct Memory Access
  • widespread use
  • Portability
  • User Friendly

C language के नुकसान | Disadvantages of C language in hindi

  • Lack of stability
  • Security Issues
  • Shortcomings of Object-Oriented Concurrency
  • Upgrade Composition
  • Less Library Support
  • Code Reassignment

FAQ’s

कंप्यूटर में C Language क्या है?

एक सामान्य उपयोग में आने वाली कम्प्यूटर की प्रोग्रामिंग भाषा है। इसका विकास डेनिस रिची ने बेल्ल टेलीफोन प्रयोगशाला में सन् १९७२ में किया था।

C Programming सीखना कैसे शुरू करें?

यूट्यूब पर सी प्रोग्रामिंग ट्यूटोरियल वीडियो देखकर सी सीखने का एक शानदार तरीका है। 

C Language सीखने से क्या फायदा?

 सी प्रोग्रामिंग लैंग्वेज का इस्तेमाल करके आप सॉफ्टवेयर या ऑपरेटिंग सिस्टम बना सकते हैं। 

C Language सीखने में कितना दिन लगता है?

C सीखने के लिए 4 से 5 महीने का समय पर्याप्त है। 

C Programming सीखना क्यों जरूरी है?

सी प्रोग्रामिंग लैंग्वेज बनाने का मुख्य उद्देश्य था ऑपरेटिंग सिस्टम बनाने वाली लैंग्वेज Develop करना। 

Conclusion

इस article को conclude करते समय, हम आप सभी readers का आभारी हैं जो ने हमारे C Programming क्या है लेख को पढ़ा। हम उम्मीद करते हैं कि आपको इस लेख से नई जानकारी मिली होगी और आपको C language के फायदे ये समझा गया होगा। आपसे हाथ मिलाते हैं और आपके सवालों, सुझावों, और रायों की प्रतिक्रिया का स्वागत करते हैं। यदि आपके पास कोई और विचार हैं, तो कृपया हमसे share करें, हम इसे सुनने के लिए तैयार हैं।

हमारी मेहनत और लेखन से यदि आपको कुछ सिखने को मिला तो इसे अपने दोस्तों और साथीयों के साथ share करना न भूलें। आपका साथ ही हमारे लेख को सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म्स पर शेयर करना हमें और भी उत्साहित करेगा।

धन्यवाद और आशा है कि हमारे आने वाले लेखों में भी आपका साथ बना रहेगा।

इसे भी पढे

कृपया अपनी राय दे और अपना सवाल पूछे.......