पायलट कैसे बने – योग्यता, सैलरी पूरी जानकारी | How to become pilot full information in Hindi 2022

बचपन से ही बहुत लोगों का सपना होता है कि वह बहुत बड़े मुकाम पर पहुंचे. तो कोई Engineer बनना चाहता है, कोई Doctor बनना चाहता है, कोई  Government Officer बनना चाहता है, कोई Pilot  बनना चाहता है या फिर कोई Army में जाना चाहता है. लेकिन बहुत सारे लोगों को पता नहीं होता कि हम इस मुकाम पर कैसे जाए, कौन सा रास्ता चुने तो इसलिए उनके सपने अधूरे रह जाते हैं. ऐसे ही आज हम आपके लिए पायलट कैसे बने ? (How to become pilot full information in Hindi) इसकी पूरी जानकारी इस Article में देंगे.

आपका सपना है पायलट बनकर खुले आसमान में उड़ने का और अपनी मंजिल हासिल करनी है. पायलट यहां दुनिया में सबसे अच्छा प्रोफेशन माना जाता है. और इसकी काफी अच्छी सैलरी भी रहती है. पायलट बन के आप दुनिया के हर जगह पर जा सकते हैं. अगर आपका भी सपना पायलट बनकर खुले आसमान में घूमने का है तो हमारे इस Article पायलट कैसे बने ? (How to become pilot full information in Hindi)  को अंत तक जरूर पढ़े आपको यहां पर पायलट बनने की सभी जानकारी मिल जाएगी.

Table of Contents

पायलट कैसे बने | How To Become Pilot Full Information In Hindi

आपको पायलट बनना है तो आपके पास दो रास्ते होंगे.

  1. Military  के अंतर्गत एयर फोर्स पायलट (Air force Pilot)
  2. Indigo, Airline इन जैसी कंपनी में कमर्शियल पायलट (Commercial Pilot)

पायलट बनने के लिए सबसे महत्वपूर्ण दसवीं की परीक्षा पास कर के अच्छे गुण लाने होंगे. और उसके बाद 12वीं कक्षा में Science Stream लेकर  PCM group (Physics, Chemistry, Mathematics) से अच्छे गुण लाने होंगे. इसी के साथ इंग्लिश भाषा पर बहुत अच्छी Command होनी चाहिए. ज्यादा से ज्यादा Flying Institute, Science बैकग्राउंड के student को प्राधान्य देते हैं.

पायलट बनने के लिए क्या करें ?

बहुत सारे युवाओं का सपना होता है कि वह पायलट बने, पर उनको सही मार्गदर्शन न मिलने के कारण वह उनका पायलट बनने का सपना पूरा नहीं कर पाते. तो इसलिए हम आपके लिए पायलट बनने के लिए क्या-क्या किया जाना चाहिए इसके बारे में information देंगे. 

तो चलिए जानते हैं पायलट बनने के लिए क्या करें ?

  • दसवीं कक्षा में अच्छे गुण लाए.
  • 12वीं कक्षा Science Stream से PCM Group लेकर पास करें.
  • 12वीं कक्षा में कम से कम 50% लाए
  • इंग्लिश भाषा पर बहुत अच्छी Command होनी चाहिए तो अपनी इंग्लिश भाषा मजबूत कीजिए.
प्रवेश परीक्षाNDA Exam
योग्यता10+2 Science Stream (PCM group)
LicenseCommercial Pilot License (CPL)
Salary2-5 लाख रुपये
पायलट Training Course की फीलगभग 15-20 लाख रुपये 
पायलट के प्रकारएयरलाइन पायलट, कमर्शियल पायलट, फाइटर पायलट, चार्टर पायलट
How To Become Pilot Full Information In Hindi

पायलट के लिए Qualifications

पायलट बनने के लिए eligibility Criteria पूरा करना होता है. तभी आप पायलट बन सकते हैं.

एयर फोर्स पायलट (Air force Pilot) और कमर्शियल पायलट (Commercial  Pilot) दोनों के लिए Eligibility Criteria समान ही रहता है. पायलट बनने के लिए क्या Qualifications चाहिए चलिए जानते हैं.

Educational Requirements

  • Candidate भारत का नागरिक होना चाहिए.
  • 12वीं कक्षा में Science Stream लेकर PCM Group के साथ 50% से पास होना चाहिए.
  • अच्छे से इंग्लिश बोलना आना चाहिए.

Age Requirements

  • कमर्शियल पायलट  (Commercial Pilot)  बनने के लिए कैंडिडेट की उम्र 18 वर्ष से 32 वर्ष होनी चाहिए.
  • एयर फोर्स पायलट (Air Force Pilot)  बनने के लिए कैंडिडेट की उम्र 16.5-19 वर्ष तथा 20-24 वर्ष होनी चाहिए.

Physical Requirements

  • Height – कम से कम 5 फूट चाहिए.
  • Eyes – आंखों का विजन (Vision) अच्छा होना चाहिए.  Eye Vision 6/9 होना आवश्यक है.
  • कैंडिडेट को किसी भी तरह की बीमारी नहीं होनी चाहिए.

कमर्शियल पायलट (Commercial Pilot) कैसे बने ?

कमर्शियल पायलट (Commercial Pilot) वह होता है जो इंडियन एयरलाइंस  (Indian Air lines) की किसी भी प्लेन को उड़ा सकता है. लेकिन इसके लिए इंडियन अथॉरिटी से कमर्शियल पायलट का सर्टिफिकेट जिनके पास होता है उन्हीं को Plane उड़ाने की अनुमति होती. Indigo, Air India, Jet Airway इत्यादी भारतीय एयरलाइंस को उड़ाने के लिए कमर्शियल पायलट ही होते हैं.

तो चलिए जानते हैं कमर्शियल पायलट (Commercial Pilot) कैसे बने ?

12th की एग्जाम पास करें

दसवीं के बाद 12वीं के एग्जाम पास करे उसके लिए कैंडिडेट को Science Stream लेनी होगी और PCM (Physics, Chemistry, Mathematics) Group ग्रुप से कम से कम 50% अंक लाने होंगे.

एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी करें

12वीं पास करने के बाद Candidate को पायलट बनने के लिए एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी करनी होगी. पायलट बनने के लिए Admission प्रवेश परीक्षा से ही होता है. यह तीन चरणों में होता है.

  1. Entrance Exam
  2. Medical Test
  3. Interview

पायलट बनने के लिए एडमिशन ले

कमर्शियल पायलट बनने के 2 तरीके होते हैं

  1. Flying School मैं एडमिशन
  2. कैडेट पायलट प्रोग्राम join कर ले

स्टूडेंट पायलट लाइसेंस  (SPL – Student Pilot  License)  के लिए आवेदन करें

DGCA (Director General Of Civil Aviation )  यह एक मान्यता प्राप्त  Flying School  है.  इस में एडमिशन लेने के लिए आपको स्टूडेंट प्राइवेट लाइसेंस ( SPL ) की जरूरत होगी. स्टूडेंट प्राइवेट लाइसेंस है गवर्नमेंट ऑफ इंडिया के अंतर्गत आता है.  इस लाइसेंस के मिलने के बाद आपको एक विद्यार्थी की तरह ट्रेनिंग दी जाती है.

प्राइवेट पायलट लाइसेंस (PPL – Private Pilot License)  के लिए Apply करें

स्टूडेंट प्राइवेट लाइसेंस का 60 घंटे का क्राइटेरिया होता है. जैसे आपने इसकी ट्रेनिंग पूरी कर ली होगी तो आप Private Pilot License के लिए Eligible हो जाते हैं. तो फिर आप प्राइवेट पायलट लाइसेंस के लिए आवेदन कर सकते. यह पायलट बनने का बहुत ही महत्वपूर्ण दूसरा स्टेप होता है.

SPL और PPL इन दोनों की ट्रेनिंग पूरी होने के बाद आप कमर्शियल पायलट लाइसेंस के लिए Eligible हो जाते हैं. 

कमर्शियल पायलट लाइसेंस  (CPL – Commercial Pilot License) के लिए Apply करें

कमर्शियल पायलट बनने के लिए आपको कुछ टेस्ट देने होती है जैसे आप इस tests में Qualify हो जाते हैं तो आपको कमर्शियल पायलट लाइसेंस दिया जाता है और आप प्लेन उड़ाने के लिए Eligible  हो जाते हैं.

टाइप रेटिंग ट्रेनिंग पूरी करें

फ्लाइंग स्कूल और कार्यस्थल के plane अलग-अलग होते हैं इसमें बहुत अंतर होता है. Job लगने के बाद कार्यस्थल पर प्लेन उड़ाने की ट्रेनिंग दी जाती है उसे टाइप रेटिंग ट्रेनिंग (Type Rating Training)  कहते हैं. यह training  5-6  हफ्ते की होती है.

पायलट जॉब के लिए  apply करें

ऊपर की सभी ट्रेनिंग पूरी करने के बाद आप कमर्शियल पायलट बन जाते. आपको कमर्शियल पायलट लाइसेंस मिल जाता है. उसके बाद आप Airlines  में जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हैं.

एयर फोर्स पायलट (Air force Pilot) कैसे बने ?

Indian Air Force पायलट बनने का हर युवा का सपना होता है. लेकिन यह इतना आसान नहीं होता. इंडियन एयरफोर्स में पायलट को फाइटर जेट से ट्रेनिंग दी जाती है. .

Indian Air force मे जाने के लिए 4 तरीके होते हैं

  • NDA (National Defense Academy)
  • CDSE (Combined Defense Service Exam)
  • SSCE (Short Service Commission Entry)
  • NCC (National Cadet Corps)

यह Course ग्रेजुएशन के बाद पायलट बनने के लिए है. इस में प्रवेश पाने के लिए एंट्रेंस एग्जाम देना पड़ता है यह बहुत कठिन एग्जाम होती है. इसे UPSC (Union Public Service Commission) आयोजित करता है. इसकी 3 साल की ट्रेनिंग होती है.

Pilot की Salary कितनी होती है | What is The Salary of a Pilot in India 2022

कमर्शियल पायलट की सैलरी काफी अच्छी होती है. लगभग 80 हजार से 2 लाख  हर महीने मिलती है. आगे जाकर वह  5 से 6 लाख हर महीने हो जाती है.

इंडियन एयरफोर्स में जाने के बाद पायलट की सैलरी 5 से 8 लाख वार्षिक होती है

Commercial Pilot Salary

JobSalary
CaptainRs. 6,00,000 – 12,00,000
Senior First OfficerRs. 3,50,000
First OfficerRs. 2,00,000
Junior First OfficerRs. 50,000 – 1,00,000
What Is The Salary of a Pilot in India 2022

Pilot Training Center in India

  • एशियाटिक इंटरनेशनल एविएशन एकेडमी,  इंदौर (Asiatic International  Aviation Academy)
  • ब्लू डायमंड एविएशन, पुणे (Blue Diamond Aviation )
  • एक्यूमेन स्कूल ऑफ पायलट ट्रेनिंग, दिल्ली (Acumen School of Pilot Training)
  • इंटरनेशनल स्कूल ऑफ एविएशन, नई दिल्ली (International School of Aviation)
  • इंडियन एविएशन एकेडमी, मुंबई (Indian Aviation Academy)

best pilot colleges in india

  • इंदिरा गांधी राष्ट्रीय उड़ान अकादमी
  • बॉम्बे फ्लाइंग क्लब
  • राजीव गांधी एकेडमी ऑफ एविएशन टेक्नोलॉजी
  •  मध्य प्रदेश फ्लाइंग क्लब
  • राष्ट्रीय उड़ान प्रशिक्षण संस्थान
  • अहमदाबाद एविएशन एंड एरोनॉटिक्स लिमिटेड
  • सीएई ऑक्सफोर्ड एविएशन अकादमी
  • इंडिगो कैडेट प्रशिक्षण कार्यक्रम 
  • सरकारी विमानन प्रशिक्षण संस्थान
  • पुडुचेरी ठाकुर कॉलेज ऑफ एविएशन
  • गवर्नमेंट फ्लाइंग क्लब
  •  ओरिएंट फ्लाइंग स्कूल
  • उड्डयन और विमानन सुरक्षा संस्थान

Major Recruiter (भर्ती कर्ता)

  • इंडिगो (Indigo)
  • एयर इंडिया (Air India)
  • विस्तारा (Vistara)
  • जेट एयरवेज (Jet Airways)
  • एयर एशिया (Air Asia)
  • स्पाइस जेट (Spice Jet)
  • भारतीय वायु सेना (Indian Air Force)
  • व्यक्तिगत चार्टर योजना (Personal Charter Plan)

Conclusion

दोस्तो उम्मीद करते है कि आप को हमारा यह Article अच्छा लगा होगा. आशा करते है की आपको पायलट कैसे बने ? (How to Become Pilot Full Information in Hindi) इसकी जानकारी समझ आ गई होगी. आपको इसके बारे में पूरी जानकारी इस Article में मिली होगी.

यदि आपके मन में इस article को लेकर कोई भी doubts हैं या आप चाहते हैं की इसमें कुछ सुधारना  होनी चाहिए तब इसके लिए आप नीचे comments में बता सकते हैं. आपको यह Article कैसा लगा हमें  comment मे जरूर बताना.

आपके विचारों से हमें कुछ नया सीखने और कुछ गलतिया सुधारने का मौका मिलेगा. यदि आपको हमारी यह post पायलट कैसे बने ? (How to Become Pilot Full Information in Hindi) अच्छा लगा हो या इससे आपको कुछ सिखने को मिला हो तो कृपया इस पोस्ट को अपने सभी दोस्तो के साथ और Social Networks जैसे कि WhatsApp, Facebook , Twitter इत्यादि पर share कीजिये.

धन्यवाद…!!!

इसे भी पढे

कृपया अपनी राय दे और अपना सवाल पूछे.......