दोस्तों हर आदमी का एक सपना होता है की वह कुछ ना कुछ बने उसकी कोई पहचान बने. कोई डॉक्टर बनता है कोई Engineer तो फिर कोई वकील बनता है. आज हम जानेंगे कि LLB क्या है पूरी जानकारी हिंदी में ( What is LLB in Hindi ).
दोस्तों भारत में रोजगार कम है Engineering और medical में इतनी भी नौकरियां नहीं है तो कई सारे लोगों का झुकाव सरकारी वकिली की तरफ होता है. स्कूल में पढ़ते वक्त मालूम नहीं होता है कि आखिर वकालत की पढ़ाई कब की जाती है. जब आपको सुनने को मिलता है तो पता चलता है कि यह Graduation के बाद होती है लेकिन Graduation के बाद LLB कैसे करें इसके बारे में जानकारी नहीं होती.
आप LLB के क्षेत्र में अपना करियर बना सकते है. बस आपको सही मार्गदर्शन और मेहनत करने की जरुरत है. Advocate बनने और इसकी पढ़ाई करने के लिए आपको पूरी तरह से जानना होगा अगर आप समाज की सेवा करना चाहते है तो LLB Course आपके लिए एक अच्छा विकल्प है. वकील बनने पर हमें सम्मान भी मिलता है और हम किसी निर्दोष के पक्ष में लड़कर उसे भी बचा सकते है. तो दोस्तों आज के इस article LLB क्या है पूरी जानकारी हिंदी में ( What is LLB in Hindi ) इसके बारे में जानकारी हासिल करेंगे.तो चलिये जानते है LLB Information in Hindi –
Table of Contents
LLB क्या है हिंदी में ( What is LLB in Hindi )
दोस्तों LLB यह एक undergraduate डिग्री है जो कानून नियमों (Rules) और विनियमों (Regulations) का एक समूह है जिसके अंदर कोई भी समाज या देश चलता है यानी की संचालित होता है. तो चलिये जानते हे LLB का Full Form क्या है ( LLB full form in english ) LLB ka full form Bachelor of Laws होता है LLB कानून की डिग्री एक छात्र को वकील बनने या कानूनी विभाग में काम करने के लिए योग्य बनाती है LLB एक 3 साल का कोर्स है जिसमें 6 पद शामिल हैं LLB कोर्स 6 सेमेस्टर में है.
LLB course details in Hindi
LLB Course 2 प्रकार का होता है. उसमे आपकी LLB Course Duration अलग अलग होती है.
- 5 साल का होता है
- 3 साल का होता है
अगर आप 12th पास होने के बाद सीधा Law की पढाई करना चाहते है तो इसके लिए आपको 5 साल पढ़ना होगा. Law College में अगर आपको 3 तीन साल वाला कोर्स करना है तो आपको Graduation करना होगा तभी आप 3 साल वाला LLB Course को चुन सकते है. अब आपको LLB Course in Hindi इसके बारे में जानकारी प्राप्त हुई होगी. उसी के साथ 12 वी के बाद एलएलबी के लिए पात्रता भी समझ आ गई है.
LLB कैसे करे
भारत में बहुत सारे ऐसे युवा छात्र हैं जो अपने करियर के रूप में वकालत करने की चाहत रखते हैं. वकालत एक ऐसा क्षेत्र है जो कानून से संबंध रखता है. इसमे पढ़ाई करने के लिए शुरू से ही कानून के बारे में थोडी बहुत समज होनी चाहिये. अगर आप का लक्ष्य वकील बनना है तो आप school के समय से ही कानून से जुड़े सभी दांव पेच को समझने और उसमें रुचि रखने की भी जरूरत है.
चलिए अब हम जानते हैं कि आखिर LLB की तैयारी कैसे करे ( वकील कैसे बने ) और वकालत पढ़ने के लिए किन बातों का होना जरूरी है.
अपना 12th complete करें
Law की पढ़ाई पूरी करने के लिए तो सबसे पहले आपको 12th की पढ़ाई पूरी करनी होगी. आप 12th complete करने के लिए कोई भी stream यानी Arts, Commerce, Science चुन सकते है. अगर आपको LLB की पढ़ाई करनी है तो आपके लिए बेहतर है कि आप 12th में Arts चुने और इसमें कानून से जुड़े सब्जेक्ट को चुन ले. तो फिर Law की पढ़ाई करने में आपको आसानी होगी.
एलएलबी का एडमिशन कब होता है | LLB Admission Process
आपको वकील बनने के लिए सबसे पहले आपको Entrance Exam clear करनी होगी. उसका नाम Common Law Admission Test ( CLAT ) यह Exam Clear करनी होगी तभी Candidate law College में Admission ले सकता है. जो भी candidate Exam में बैठना चाहते हैं उनको 12th में कम से कम 45 % marks जरूर होने चाहिए.
इस परीक्षा के रूप में Common Test लिया जाता है. जिसके अंतर्गत नीचे दिये गये विषय से प्रश्न आते है.
- Elementary Mathematics (Numerical Ability)
- Logical Reasoning
- English including Comprehension
- Legal Aptitude
- General Knowledge and Current Affairs
ऊपर बताए गए सभी विषयों के लिए अच्छे से तैयारी करनी है. अगर आप सभी विषय में अच्छे से पढेंगे तो आप Entrance Exam clear कर सकते हो. उसके बाद आप Admission ले सकते हो.
Law College में Admission
भारत में वकील की पढ़ाई करने के लिए National Law University (NLU) द्वारा LLB Entrance Exam CLAT (Common Law Admission Test) का आयोजन किया जाता है. जिस में पास करने वाले उम्मीदवारों को ही Law College में Admission मिल जाती है. अब आपको एलएलबी का एडमिशन कब होता है यह तो समझ आया होगा.
LLB Course Complete करे और Degree हासिल करे
12th पास करने के बाद में वकिली में जो पढ़ाई होती है वह पूरे 5 साल के कोर्स के रूप में की जाती है. इस दौरान आपको कानून के कई विषयों के बारे में पढ़ाया जाता है. जब आप अपना 5 साल का कोर्स पूरा कर लेते हैं तो उसके बाद आपको Internship करना जरूरी होता है. इसके अलावा आपको Degree कोर्स के दौरान कराये जाने वाले Seminar, Tutorial Work, Moot Courts (कोर्ट में होने वाली जीरह), और Practicle Training Program में हिस्सा लेना जरूरी होता है. जब आप अपना कोर्स सफलतापूर्वक पूरा कर लेते हैं और डिग्री हासिल कर लेते हैं तो फिर आप वकील के रूप में अपना करियर की शुरुआत कर सकते हैं. इस तरह आप समज गये होंगे की Law कैसे करे.
एलएलबी की फीस कितनी है | LLB Course Fees Structure
University के जो Phase का Criteria होता है वह सरकारी Law कॉलेज और Private Law कॉलेजों की तरह फीस के आधार पर हो सकते हैं. यह Entrance Exam द्वारा डायरेक्ट Admission और Selected छात्रों पर भी निर्भर है. फीस भी कॉलेज की अलग हो सकती है.
Particular | BBA-LL.B (Hons.) / BA-LL.B (Hons.) (10 semesters) 12th Level | LLB fee (6 semesters) Graduation Level |
Program Fees (Semester) Rs. | 23,000 | 23,000 |
Program Fees (Full course fees) Rs. | 2,30,000 | 1,38,000 |
LLB के लिए Eligibility क्या है ?
अगर आपको भी Law की पढ़ाई करनी तो सबसे पहले आप को जानना होगा की LLB के लिए Eligibility क्या है ? तो चलिये जानते है.
- आपके पास 12th पास का Certificate होना चाहिए अगर आप 12th के बाद LLB की पढ़ाई करना चाहते है तो 5 साल के लिए होता है.
- अगर आप 12th के बाद LLB कोर्स करना चाहते है तो 12th में आपको कम से कम 45% मार्क्स होना चाहिए.
- आप अगर LLB की तीन साल की पढ़ाई करना चाहते है तो आपके पास Graduate की डिग्री होना बहुत जरूरी है.
- अगर आप Graduation के बाद एलएलबी कोर्स करना चाहते है तो आपका मार्क्स कम से कम 45% होना चाहिए.
LLB के Subject kya होते है ( LLB Subjects )
किसी भी Courses की पढ़ाई करने के लिए उसके Common Subject क्या होते यह जानना बहुत जरूरी होता है तभी हम उसमे सफलता हासिल कर सकते है. तो चलिये जानते है LLB के Subject kya होते है ( LLB Subjects )
- लीगल मेथड्स (Legal Methods)
- कॉन्ट्रैक्ट्स (Contracts)
- जुरीसप्रूडेंस (Jurisprudence)
- कोड ऑफ़ सिविल प्रोसीजर (Code of Civil Procedure)
- लिटिगेशन एडवोकेसी (Litigation Advocacy)
- पोलिटिकल साइंस (Political Science
LLB के Course कौन से है? ( LLB Course in Hindi )
- कारपोरेशन लॉ (Corporation Law)
- सिविल लॉ (Civil Law)
- क्रिमिनल लॉ (Criminal Law)
- इंटरनेशनल लॉ (International Law)
- लेबर लॉ (Labour Law)
- पेटेंट लॉ (Patent Law)
- टैक्स लॉ (Tax Law)
LLB के करने के बाद कौन सा जॉब होता है ( Job After LLB Course in Hindi )
वकील विभिन्न न्यायालयों के न्यायाधीशों के रूप में, अटॉर्नी और सॉलिसिटर जनरल के रूप में, लोक अभियोजक के रूप में और रक्षा, कर और श्रम विभागों में भी नियुक्त किया जा सकता है. वकील Public और Private Sector दोनों क्षेत्रों में रोजगार के अवसर पा सकते हैं. केंद्र / राज्य सरकार की नौकरियां भी वकीलों के लिए खुली हैं. वैसे देखा जाए तो LLB करने के बाद आपके पास बहुत सारे Option होते है कुछ भी करने के लिए लेकिन हम आपको कुछ बेहतरीन job के बारे में बताना चाहते जो बहुत ही अच्छा है. तो चलिये देखते है LLB के करने के बाद कौन सा जॉब होता है (Job After LLB Course in Hindi )
Employment Areas
- बैंक्स (Banks )
- बिज़नेस हाउसेस (Business Houses)
- एजुकेशनल इंस्टीटूट्स (Educational Institutes)
- लीगल कॉन्स्टांइस (Legal Constancies )
- न्यूज़ चैनल्स (News Channels)
- न्यूजपेपर्स (Newspapers)
- जुडिशरी (Judiciary)
- प्राइवेट प्रैक्टिस (Private Practice)
- सेल्स टैक्स एंड एक्साइज डिपार्टमेंट्स (Sales Tax and Excise Departments)
Job Types
- अटॉर्नी जनरल (Attorney General)
- डिस्ट्रिक्ट एंड सेशंस जज (District and Sessions Judge)
- लॉ रिपोर्टर्स (Law Reporters)
- लीगल एडवाइजर (Legal Advisor’s)
- मजिस्ट्रेट (Magistrate)
- मुंसिफस (सब – मजिस्ट्रेट) (Munsifs (Sub-Magistrate))
- नोटरी (Notary)
- Oath कमिश्नर (Oath Commissioner)
- पब्लिक प्रॉसिक्युटर (Public Prosecutor)
- सॉलिसिटर्स (Solicitors)
- टीचर्स (Teachers)
- ट्रस्टीज (Trustees)
Law के कुछ प्रसिद्ध College – Top LLB Colleges in India
आप Law की पढ़ाई कर रहे हो आपको अच्छी वकीली आणि चाहिये तो आपको अच्छे मार्गदर्शन की जरूरत है और इसके लिए अच्छे College मे Admission लेना तो आज हम आपको भारत में से Law के कुछ प्रसिद्ध college – Top LLB Colleges In India के नाम बतायेंगे.
- नेशनल लॉ स्कूल ऑफ इंडिया यूनिवर्सिटी, बैंगलोर
- अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय
- पश्चिम बंगाल नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ जुरियाडिकल साइंसेस, कोलकाता
- एमिटी लॉ स्कूल, दिल्ली, नोएडा
- स्कूल ऑफ लॉ मसीह विश्वविद्यालय (एसएलसीयू, बैंगलोर)
- न्यू लॉ कॉलेज, भारती विद्यापीठ डीम्ड विश्वविद्यालय, पुणे
- सिंबायोसिस लॉ स्कूल, पुणे
- गुजरात नेशनल लॉ युनिवर्सिटी, गांधीनगर
- आर्मी इंस्टीट्यूट ऑफ लॉ, मोहाली
- K.L.E. सोसाइटी लॉ लॉ कॉलेज, बैंगलोर.
सरकारी वकील की salary
Payscale.com के अनुसार, भारत में एक सरकारी वकील को मिलने वाला सलाना औसत वेतन ₹445,861 है. इस salary के अलावा आपको सरकार द्वारा अन्य सेवा भी प्राप्त होगी. salary time के साथ change होती रहती है सरकारी वकील की salary तभी बढ़ती है जब Government कोई नया Pay Commission लाता है.
दोस्तो उम्मीद करते है कि आप को हमारा यह Article अच्छा लगा होगा. हम आशा करते है की आपको LLB क्या है पूरी जानकारी हिंदी में ( What is LLB in Hindi ) यह समझ आ गया होगा. आपको इसके बारे में पूरी जानकारी इस Article में मिली होगी.
यदि आपके मन में इस article को लेकर कोई भी doubts हैं या आप चाहते हैं की इसमें कुछ सुधारना होनी चाहिए तब इसके लिए आप नीच comments में बता सकते हैं. आपको यह Article कैसा लगा हमे comment मे जरूर बताना.
आपके विचारों से हमें कुछ नया सीखने और कुछ गलतिया सुधारने का मौका मिलेगा. यदि आपको हमारी यह post LLB क्या है पूरी जानकारी हिंदी में ( What is LLB in Hindi ) अच्छा लगा हो या इससे आपको कुछ सिखने को मिला हो तब कृपया इस पोस्ट को अपने सभी दोस्तो के साथ और Social Networks जैसे कि WhatsApp, Facebook, Twitter इत्यादि पर share कीजिये.
धन्यवाद…!!!
इसे भी पढे
- जानिए UPSC क्या है पूरी जानकारी हिंदी मे
- Artificial Intelligence क्या है हिंदी में
- जानिए IAS कैसे बने पुरी जानकारी हिंदी में
- कुतुब मीनार का इतिहास और जानकारी
- जानिए ताजमहल का इतिहास और जानकारी
- बुर्ज खलीफा का इतिहास और जानकारी
Your information is soo helpful
Thank you