SEO क्या है इसके प्रकार बताइए ?

SEO क्या है और यह किसी भी Business के लिए और किसी भी Website के लिए क्यू जरूरी है। अगर यह सवाल आपके भी दिमाग मे चल रहा है। तो यह आर्टिकल आपके लिए है। देखिए आज के समय मे SEO यह बहुत डिमांड मे है। क्युकी पूरी दुनिया डिजिटल हो रही है। इस वजह से हर कोई अपनी वेबसाईट बनाना चाहता है और बना रहा है।

SEO यह किसी भी Website की जान है क्युकी SEO के बिना हमारी वेबसाईट अधूरी है या फिर यह बिना SEO की किसी भी Search Engine मे Rank नहीं हो सकती। अगर हमे हमारी website सर्च इंजन मे लेकर आणि है तो इसके लिए हमे SEO करना बहुत जरूरी हो जाता है।

तो चलिए अब आपके सवाल का जवाब जानते है SEO क्या है इसके प्रकार बताइए तो इस आर्टिकल मे आपको SEO क्या है और इसके प्रकार कितने है। इसकी पूरी जानकारी मिल जाएगी इसी के साथ SEO का क्या महत्व है | SEO का फुल फॉर्म क्या है? इन जैसे और भी सवालों के जवाब आपको इसमे मिल जाएंगे। इसके लिए आपको इस आर्टिकल को पूरा पढ़ाना होगा।

SEO क्या है – What is SEO in hindi

SEO यानी Search Engine Optimization यह होता है SEO का मतलब। SEO यह एक Process है जिसे करने के बाद हम हमारी वेबसाईट को किसी भी सर्च इंजिन मे टॉप पर ले जा सकते है। अब आपके दिमाग मे यह आया होगा की SEO यह process है इसी के साथ SEO का मतलब क्या है यह आपने तो बात दिया लेकिन अभी तक हमे कुछ समझ नहीं आ रहा है की SEO क्या है तो देखिए इसमे कुछ ज्यादा सोचने वाली बात है नहीं यह एक बिल्कुल आसान तरीका है। तो चलिए इसके बारे मे सविस्तर से जानते है।

SEO यह एक इस तरह की Process है जिसे करने पर हम हमारी वेबसाईट को किसी भी सर्च इंजन मे रैंक करने के लिए Optimize करते है। जैसे की मान के चलिए आपकी एक वेबसाईट है जो की किसी 11-12 th के Class की वेबसाईट है और अगर किसी को Class लगाना है तो वह Student Google पर जाकर सर्च करेगा Best 12 th Class तो अब Google मे हमारी तरह 12 th के Class लेने वाले कही सारे लोग होंगे तो अब Google किसकी वेबसाईट उपर दिखाएगा तो इसी लिए हमे SEO करना होता है। ताकि हमारी website उपर आहे और जिसे किसी को Class लगाना है तो वह हमारे वेबसाईट पर आए।

SEO kya hai

अब आप समझ गए होंगे की SEO kya hai यानी SEO यह एक ऐसी प्रक्रिया है जिसे करने पर हम गूगल को हमारे वेबसाइट के बारे में बताते अगर कोई किसी भी सवाल को या फिर किसी भी Keyword को गूगल में जाकर सर्च करता है। तो हमारी वेबसाइट गूगल उसे ऊपर दिखता है क्योंकि हमने गूगल को बताएं रखा होता है कि हमारी वेबसाइट इस चीज के लिए बनाई गई है। इसी को हम बोलते हैं वेबसाइट को Optimize करना और यह जो Result हमे मिलता है। इसे करने के लिए हमें जो प्रक्रिया करनी होती है इसी प्रक्रिया को हम SEO बोलते हैं।

तो अब आप समझ गए होंगे कि SEO क्या है लेकिन अब सवाल आता है कि SEO कैसे करते हैं और SEO के प्रकार क्या है तो चलिए इसके बारे में भी हम Detail से जानते हैं।

SEO का Full Form क्या है

SEO का Full Form है Search Engine Optimization

SEO कितने प्रकार का होता है

अब आपके दिमाग में सवाल आ सकता है कि SEO कितने प्रकार का होता है या फिर SEO के कितने प्रकार होते हैं क्योंकि अभी तो हमे SEO तो करना है लेकिन वह कितने तरीके से करना होगा उसके लिए हमें क्या-क्या करना होगा यह भी जानना बहुत जरूरी है तो कोई बात नहीं इसके लिए जानकारी हम आपको दे देंगे।

वैसे तो SEO कुछ प्रकार नहीं होते SEO वह एक PROCESS है जिसे हम सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन बोलने जैसे मैंने आपको बताया हम हमारी वेबसाइट को इस तरह से ऑप्टिमाइज करते हैं जिसे वह किसी भी सर्च इंजन में बहुत ही आसानी से रैंक हो सके तो इसके लिए हमें SEO में कुछ अलग-अलग तरीकों से वर्क करना होता है इस अलग तरीकों को हम SEO के प्रकार कहते हैं।

SEO के 3 प्रकार है।

  1. On Page SEO
  2. Off Page SEO
  3. Technical SEO

यह तीन प्रकार है SEO के तो चलिए इनको हम Detail में जानते हैं इनका इस्तेमाल क्या है।

1. On page SEO क्या है

अब हमारा सबसे पहले प्रकार है On Page SEO यानी इसमें हमें जो भी काम करना है वह सब हम हमारी वेबसाइट के ऊपर करते हैं और मान के चलिए मैं कुछ Optimize करना है उसके लिए हमें कुछ Keywords Placement करनी है या फिर हमारे कंटेंट को ऑप्टिमाइज करना है तो सब हम हमारे वेबसाइट के पेज पर कर ते जो भी चीज हम हमारे वेबसाइट के ऊपर या फिर हमारे वेबसाइट के अंदर करते हैं उसी को हम On Page SEO बोलते हैं।

जैसे की SEO Friendly कंटेंट लिखना या फिर जो हमारा पेज है उसका Title उसकी Description उसी के साथ-साथ हमारे कंटेन में कुछ इमेज लगाना उसे इमेज को सी Friendly बनाना है यानी उनको कुछ Alt text डालन हमारे साइड के कुछ पेज को एक दूसरे के साथ लिंक करना यानी Internallink करना इन जैसे सभी चीजों को हम On Page SEO बोलते हैं।

On Page SEO Checklist

  • Keyword Research and Keyword Placement
  • Quality Content लिखें
  • Title Optimize करे
  • Heading and Subheadings add करे और उसमे Keyword add करे
  • Meta Description
  • Image with Alt Text
  • Internal Link
  • External Link
  • URL Optimize करे
  • Update Old Content
  • Indexing Issue

2. Off page SEO क्या है

अब आता है हमारा दूसरा प्रकार जो है Off Page SEO यानी इसमें जो भी हम हमारी वेबसाइट को रैंक करने के लिए करते हैं वह सब हम हमारी वेबसाइट के बाहर जाकर करते यानी Off Page SEO करने के लिए हम हमारे वेबसाइट में कुछ भी छेड़खानी नहीं करते हम जो भी करते हो वेबसाइट के बाहर करते हैं बस इसमें होता यह जो भी हम वेबसाइट के बाहर करते हैं उसका जो रिजल्ट है वह हमारे वेबसाइट को मिलता है।

जैसे कि इसमें आपका आता है कुछ Backlink बनाना उसके बाद कुछ सोशल मीडिया पर हमारे वेबसाइट के नाम से अकाउंट ओपन करना उनको हमारी वेबसाइट से Connect करना इसी के साथ-साथ गूगल में कुछ रिव्यू रहते हैं वह रिव्यू हमारे वेबसाइट के लिए डलवाना यह जो भी सब प्रक्रिया रहती है जो हम हमारे वेबसाइट से बाहर जाकर करते थे यह सब प्रक्रिया को हम Off Page SEO बोलते हैं इसमें में main पार्ट आता है हमारा Backlink का जिसमें हम हमारी वेबसाइट के लिए कुछ बाहरी वेबसाइट में जाकर कुछ लिंक तैयार करते हैं या फिर कुछ लिंक बनाते हैं जो हमारे वेबसाइट को पर Redirect करती है किसी प्रक्रिया को हम Off Page SEO बोलते हैं

Off Page SEO Checklist

  • Backlink बनाए
  • Guest Post on Other similar websites
  • Comment section मे समय बिताए
  • Social Media पर Active रहे
  • Forum वाली website par post करे

3. Technical SEO क्या है

अब On Page SEO और Off Page SEO के बाद हमारा आता है Technical SEO यानी इसमें हम जो भी काम करते हैं वह सब हमारे वेबसाइट का Technical Part होता हैं वेबसाइट में Technical SEO बहुत जरूरी है और इसमें हम वेबसाइट का URL सेटअप और या फिर वेबसाइट में कुछ टेक्निकल प्रॉब्लम आ रही है जैसे कि कुछ पेज है जो की Error दिखा रहा है और उसका सेटअप करना है वेबसाइट के पेज Index हो रहे हैं या नहीं हो रहे हैं उनको देखना इन जैसे सभी चीजों को हम Technical SEO बोलते हैं

Technical SEO Checklist

  • Domain Name
  • SSL Certificate Instalation
  • XML Sitemap Creation
  • Optimize Robots.text file
  • Website Speed Optimize
  • Website Layout
  • Schema Markup
  • Fix Broken Link
  • Reduce Spam Score
  • Canonical Tag
  • Setup Search Console
  • Setup Google Analytics
Full SEO Course and Tutorial in Hindi

SEO के क्या फायदे है

अभी तक तो हमने SEO क्या है और SEO के प्रकार कितने है इन सब के बारे में तो जान लिया लेकिन अब सवाल आता है जब हम SEO करेंगे तो इसे करने के बाद हमें SEO के क्या फायदे है तो हमें SEO के बहुत सारे फायदे इनके बारे में Detail से जानते हैं।

SEO का फायदा यह है कि आपकी जो वेबसाइट है इस पर हम गूगल की तरफ से या फिर किसी भी सर्च इंजन के माध्यम से हमारे वेबसाइट पर हम Organic Traffic लेकर आ सकते हैं और हमारा जो भी बिजनेस है या फिर हमारे Blog में हम इस ट्रैफिक का इस्तेमाल करके हमारी इनकम बढ़ा सकते है इस तरह से हम बिना कुछ पैसों को इन्वेस्ट करके हमारी वेबसाइट पर Organic Traffic ला सकते हैं।

SEO के क्या नुकसान है

अभी तक हमने इसी के बारे में बहुत सारी जानकारी हासिल कर लि यहां तक कि हमने SEO के फायदे क्या है यह भी जान लिया है लेकिन अब सवाल आता है की SEO के क्या नुकसान है या फिर SEO करने पर हमें कुछ नुकसान भी होंगे या नहीं तो देखिए इसका जवाब बताया जाए तो सरल भाषा में है कि SEO का हमें कुछ भी नुकसान नहीं है लेकिन तब भी हम आपको इसके बारे में Detail से जानकारी देते हैं।

SEO के वैसे तो कुछ नुकसान नही है लेकिन हमें SEO करने पर इन कुछ नुकसानों का सामना करना होगा जैसे की जब हम SEO करते हैं तब इसके लिए हमें बहुत सारा समय लगता है यानी SEO करने पर हमे रातों-रात इसके नतीजे नहीं मिलते इसके लिए हमें धैर्य से काम लेना होता है और बहुत सारा समय SEO पर काम करते रहना होता है तभी जाकर हमें इस के Result मिलते हैं इस का यही एक नुकसान है जिसमें हमें हमारा समय लगता है।

SEO में कितना समय लगता है

अभी तक तो हमने SEO के बारे मे सब कुछ जान लिए है लेकीन अब सवाल आता है की अगर हम SEO करते है तो हमे SEO में कितना समय लगता है तो इसके लिए हम आपको कुछ fix समय तो नहीं बता सकते लेकिन कम से कम 3-6 महीने तक लग सकते है

FAQs:

Q. SEO Full Form क्या है ?

Ans: SEO – Search Engine Optimization

Q. SEO स्पेशलिस्ट की सैलरी कितनी होती है ?

Ans: SEO स्पेशलिस्ट की सैलरी उनके काम पर निर्भर करती है लेकिन SEO स्पेशलिस्ट महीने के लाखों तक कमाते है

Q. SEO सीखने में कितना समय लगता है ?

Ans: SEO सीखने मे लग सकते है 2-4 महीने यह आपके सीखने पर निर्भर करता है।

Q. SEO कौन सीख सकता है ?

Ans. SEO हर कोई सिख सकता है इसके लिए आपको किसी Degree की जरूरत नहीं है। बस आपकी सीखने की इच्छा होनी चाहिए।

Q. SEO में कितना खर्च होता है

Ans: SEO करने के लिए हमे खर्चा हमारे काम करने के तरीके पर निर्भर करता है लेकिन तभी हम मान के चलते है कम से कम 15,000 – 50,000 तक लग सकते है आपके उपर निर्भर करता है।

Conclusion

दोस्तो उम्मीद करते है कि आप को हमारा यह Article अच्छा लगा होगा | आशा करते है की आपको  SEO क्या है इसकी जानकारी समझ आ गई होगी | आपको इसके बारे में पूरी जानकारी इस Article में मिली होगी | यदि आपके मन में इस article को लेकर कोई भी doubts हैं या आप चाहते हैं की इसमें कुछ सुधारना होनी चाहिए तब इसके लिए आप नीचे Comments में बता सकते हैं | आपको यह Article कैसा लगा हमें Comment मे जरूर बताना |

आपके विचारों से हमें कुछ नया सीखने और कुछ गलतिया सुधारने का मौका मिलेगा | यदि आपको हमारी यह post  SEO क्या है अच्छा लगा हो या इससे आपको कुछ सिखने को मिला हो तो कृपया इस पोस्ट को अपने सभी दोस्तो के साथ और Social Networks जैसे कि WhatsApp, Facebook, Twitter इत्यादि पर share कीजिये |

धन्यवाद…!!!

इसे भी पढे

कृपया अपनी राय दे और अपना सवाल पूछे.......