अगर आप Google का इस्तमाल करते हो और Google पर अगर कुछ Search करते हो तो आपने कहीं बार Google मे Quora.com इस वेबसाईट को देखा होगा तो आज हम इसी वेबसाइट के बारे में जानने वाले है कि Quora क्या है और Quora से पैसे कैसे कमाए इससे आप पैसे भी कमा सकते हो वह कैसे इसके बारे मे आपको इस Article मे सब जानकारी मिल जाएगी।
Quora यह एक Question and Answer करने का प्लेटफॉर्म है जिसमे आप लोगो के Question के Answer देके पैसे कमा सकते हो। इससे पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके है जिनसे आप बहुत ही आसानी से पैसे कमा सकते हो इसके बारे मे आपको इस आर्टिकल मे पूरी जानकारी मिल जाएगी।
Table of Contents
Quora क्या है | What is Quora in Hindi
Quora यह एक Question and Answer करने की वेबसाईट है जिसमें अगर किसी को कुछ Question हो तो वह लोग Quora मे जाकर अपना Question लिखते है और जिन लोगों को इसका Answer पता है वह लोग उनके Question का Answer देते है।
इसी तरह हम भी Quora पर कीसी के सवाल का जवाब दे कर उसकी सहायता कर सकते है और अगर हमे कुछ सवाल हो तो हम उसे Quora पर पूछ सकते है और जिनको इसका जवाब पता है वह लोग हमे इसका जवाब बताएंगे इस तरह Quora काम करता है। अब आपको Quora क्या है यह समझ आया होगा।
Quora से पैसे कैसे कमाए | How To Earn Money Through Quora in Hindi
अगर आप भी Quora से पैसे कमाना चाहते हो तो आपके लिए यह एक बहुत बढ़िया मौका है पैसे कमाने का इससे पैसे कमाना बहुत ही आसान है इसके लिए आपको सबसे पहले Quora के ऊपर एक अकाउंट खोलना होगा। और अकाउंट खोलने के बाद आप सबसे पहले यहा पर लोगो के सवालों के जवाब देना शुरु करो और आपको इसके उपर हर रोज लोगो के सवालों के जवाब देने होंगे और जैसे जैसे आप सवालों के जवाब देते जाओगे और आपके जवाब लोगो तक पहुचेंगे और आपके प्रोफ़ाइल पर view बढ़ेंगे तब आप इसकी सहायता से बहुत अच्छे खासे पैसे कमाना शुरु कर देगें। तो अब जानते है की अब हम Quora से पैसे कैसे कमाए | How To Earn Money Through Quora in Hindi
Quora se paise kaise kamaye यह सवाल अभी भी आपके दिमाग मे आ रहा होगा तो देखिए Quora से पैसे कमाने के लिए आपको कहीं सारे Option मिल जायेंगे जिनकी सहायता से आप बहुत अच्छे खासे पैसे कमा सकते हो तो चालिए जानते है Quora से पैसे कमाने तरीके कितने है और कौनसे है।
1. Website पर ट्रैफिक ला कर
दोस्तों Quora से पैसे कमाने का यह एक बहुत बढ़िया मौका है अगर आपकी कोई वेबसाइट है तो आप Quora से आपके वेबसाइट के उपर ट्रैफिक ले जा सकते है तो अब आप बोलेंगे की इससे हमे कमाई कैसे होगी तो चलिए यह भी जानते है।
अगर आपकी कोई वेबसाइट है जिसमे आप कुछ Service या फिर कुछ Product बेचते हो तो इसकी लिए आपको आपका जिस Category का Product या फिर Service है आपकी उसी Category के सवालों के जवाब Quora पर दीजिए और इसी के साथ आप आपके Product या Service के बारे मे भी बता दीजिए और उस Service या Product की लिंक आप जवाब मे डाल दीजिए और जिनकी इसकी जरूरत है वह उसको खरीदेंगे या आपकी Website पर जायेंगे और इस तरह से आपको कमाई होगी।
इसी तरह अगर आपकी ब्लॉगिंग website है तो आप इस तरह से आपके ब्लॉग वेबसाइट के उपर ट्रैफिक ले जा सकते हो और अच्छी खासी कमाई कर सकते हो। तो अब आपको Website पर ट्रैफिक ला कर पैसे कैसे कमाए यह समझ आया होगा।
2. E-Books बेचकर
दोस्तों जिस तरह आपने उपर पढ़ा इसी तरह से हम यहा पर करेंगे बस इसमे आपको करना क्या है किस एक Category को चुनकर उसके सवालों के जवाब आपको देने है जैसे ही आप जवाब देते रहेंगे वैसे वैसे आपके प्रोफाइल पर View बढ़ते रहेंगे और फिर आप किसी एक topic के उपर E-Book लिख कर बना सकते है और इस E-Book को आप Quora मे की सहायता बेच सकते है और अच्छा खासा पैसा कमा सकते है।
अब आप सोच रहे होंगे यह कैसे हो सकता है तो चलिए यह भी जान लेते है अब आपको करना क्या है आप जिस Topic के उपर E-Book लिखेंगे आपको उसी Topic के जवालों के जवाब देने है और इस जवाब मे आप आपके E-Book की लिंक दे सकते है और फिर लोगो को इसे पढ़ने और खरीदने को बोल सकते है।
इसके लिए आपको Quora के उपर हर रोज सवालों के जवाब देते रहना होगा इस तरह से आप Quora की सहायता से E-Book बेचके अच्छे खासे पैसे कमा सकते है। अब आपको Quora पर E-Book कैसे बेचे और E-Books बेचकर Quora से पैसे कैसे कमाए यह समझ आया होगा।
3. Affiliate Marketing करके
दोस्तों Affiliate Marketing यह भी बहुत बढ़िया तरीका है Quora से पैसे कमाने का इसमें आपको कुछ प्रोडक्ट से जुड़े जवालो के जवाब देने होंगे जैसे कि किसी को किसी मोबाइल से जुड़ा कुछ सवाल हो तो आप उसके इस सवाल का जवाब दे सकते है इसी तरह से कुछ सर्विसेस होती है जिनका भी Affiliate Program होता है इस तरह के कुछ सर्विसेस से जुड़े सवालों के भी जवाब आप दें सकते है।
इस तरह से आपको Quora पर लोगो के सवालों के जवाब देने होंगे और फिर आप सवालों के साथ आपने जिस प्रोडक्ट या सर्विस से जुड़े सवाल का जवाब दिया है आप उसके खरीदने की आपकी Affiliate Link भी से सकते है और जैसे ही वह लोग आपके Affiliate Link से वह प्रोडक्ट या सर्विस खरीदेंगे तो आपको उस प्रोडक्ट या सर्विस के उपर जितना Commision होगा वह मिल जायेगा इस तरह से आप Affiliate Marketing करके पैसे कमा सकते हो।
अब एफिलिएट मार्केटिंग Quora पर कैसे करे यह समझ आया होगा और अब आपको Affiliate Marketing करके Quora से पैसे कैसे कमाए यह समझ आया होगा।
4. Advertisement करके
दोस्तों Quora पर आप Advertisement करके भी बहुत अच्छे खासे पैसे कमा सकते हो अब आप सोच रहे होंगे कि इसमे advertisment कैसे करें तो चलिए जानते है। अगर आप कोई वेबसाइट है या फिर यूट्यूब चैनल या फिर आपका कोई ब्रांड है जिसकी आपको मार्केटिंग की जरूरत है वैसे मैं आप आपका जिस कैटेगरी से रिलेटेड ब्रांड आप उससे जुड़े सवालों के जवाब Quora पर दे सकते हैं।
इन सवालों के साथ-साथ आप लोगों को आपके वेबसाइट यूट्यूब चैनल या फिर आपका जो भी ब्रांड है उसके बारे में बता सकते हैं यहां से आपकी फ्री में मार्केटिंग हो जाएगी इस तरह से आप Advertisment कर सकते हैं और यहां से ट्रैफिक आप आपके ब्लॉग, यूट्यूब और अपने ब्रांड में कन्वर्ट कर सकते हैं और इससे आप बहुत अच्छे कैसे पैसे कमा सकते हैं।
अब आपको Quora पर Advertisment कैसे करे यह समझ आया होगा और अब आपको Advertisment करके Quora से पैसे कैसे कमाए यह समझ आया होगा।
5. Blog Branding
दोस्तों Quora पर आप ब्लॉग ब्रांडिंग करके भी बहुत अच्छे खासे पैसा कमा सकते हो यह बहुत अच्छा तरीका है जिससे आप अपने ब्लॉक पर ट्रैफिक ले जाकर बहुत ही बढ़िया पैसे कमा सकते हैं इसके लिए आपको करना क्या है चले जानते हैं।
अगर आपका कोई ब्लॉग है और आप उसके ऊपर ट्राफिक ले जाना चाहते हो तो Quora यह एक बहुत ही बढ़िया प्लेटफार्म में जिसकी सहायता से आप अपनी वेबसाइट पर या फिर अपने ब्लॉग पर बहुत ही अच्छा खासा ट्राफिक ले जा सकते हैं मान के चलिए आप ने अपने ब्लॉग पर किसी टॉपिक पर ब्लॉक लिखा और आपको करना क्या है उसी टॉपिक पर आपको Quora में लोगों के सवालों के जवाब देने होंगे और उन जवाब के साथ साथ आप आपने उस ब्लॉग या फिर उस आर्टिकल का लिंक आप लोगों को दे सकते हो या फिर आप लोगों को बोल सकते हो अगर आपको इससे जुड़ी और जानकारी चाहिए तो आप हमारे इस वेबसाइट जाइए।
इस तरह से आप अपने ब्लॉग पर ट्रैफिक ले जा सकते हैं और अपने ब्लॉक की ब्रांडिंग कर सकते हैं अब जैसे ही आप अपने ब्लॉग पर ट्रैफिक ले जाएंगे तो इससे आपको earning होगी।
अगर आपको ब्लॉक से पैसे कैसे कमाते हैं यह नहीं पता तो आप नीचे दिए गए हमारे आर्टिकल को पढ़े
अब आपको Quora पर Blog Branding कैसे करे यह समझ आया होगा और अब आपको Blog Branding करके Quora से पैसे कैसे कमाए यह समझ आया होगा।
6. Freelancing करके
दोस्तों आप Quora पर Freelancing भी कर सकते हैं मतलब आप अपने सर्विसेस के लिए Quora से Client ढूंढ सकते हैं और उनके लिए Freelancing करके पैसे कमा सकते हैं तो चलिए जानते हैं आप Quora पर Freelancing करके पैसे कैसे कमाए।
दोस्तों अगर आप फ्री Freelancing करते हो तो आपके लिए Quora यह बहुत बढ़िया प्लेटफार्म है जिसकी सहायता से आप अपनी Freelancing Journey के लिए क्लाइंट ढूंढ सकते उसके लिए आपको करना क्या होगा आप जिस भी सर्विस को प्रोवाइड करते हैं आपको उस सर्विस से जुड़े सवालों के जवाब Quora पर देने होंगे और इस तरह से अगर किसी को समझ ना आए तो आप उनको बोल सकते हो कि अगर आपको यह हो सर्विस चाहिए तो आप उनको यह सर्विस दे सकते है और उनको बोल सकते हो हम आपके लिए यह सर्विस प्रोवाइड कर सकते हैं और फिर इस तरह से आप वहा से Client उठा सकते हो।
इस तरह से आप Quora की सहायता से Freelancing करके पैसे कमा सकते हैं। अब आपको Quora पर Freelancing कैसे करे यह समझ आया होगा और अब आपको Freelancing करके Quora से पैसे कैसे कमाए यह समझ आया होगा।
7. YouTube पर ट्रैफिक ला कर
दोस्तों अगर आपका कोई यूट्यूब चैनल तो आप Quora की सहायता से आप अपने यूट्यूब चैनल पर बहुत ही अच्छा खासा ट्राफिक ले जा सकते हैं और इससे पैसे कमा सकते हैं तो चलिए जानते हैं वह कैसे।
जिस तरह से हमने ऊपर ब्लॉग के बारे में देखा उसी तरह हमें हमारे यूट्यूब पर करना है मान के चलिए अगर आपका किसी टॉपिक के उपर यूट्यूब चैनल हैं तो आपको उसी टॉपिक के उपर Quora में लोगों के सवालों के जवाब देने है और उन जवाब के साथ साथ आप अपने यूट्यूब चैनल की लिंक दे सकते या फिर किसी टॉपिक पर अगर आपने जवाब दिया तो आप उसी टॉपिक की आपकी वीडियो की लिंग जवाब में डाल सकते हैं इस तरह से आप Quora से अपने यूट्यूब चैनल पर ट्रैफिक ले जा सकते।
इस तरह से आप अपने यूट्यूब चैनल पर ट्रैफिक ले जा सकते हैं और अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं। अब आपको Quora से अपने YouTube पर ट्रैफिक कैसे ले जाते है यह समझ आया होगा।
Quora के महीने में कितने users होते हैं ?
दोस्तों अब आप बोलोगे की आपने इतना कुछ बताया लेकिन Quora पर ऐसे कितने user आते है की हम इसका इस्तमाल करके इतने पैसे कमा सकते है तो दोस्तों आपको बात दू Quora यह एक बहुत बडा प्लेटफॉर्म है जिसका इस्तमाल पूरी दुनिया मे होता है. 300 Millions से ज्यादा users हर महीने quora का इस्तमाल करते है. और यहा पर अपने सवाल पूछते है. और फिर लोग इनके सवालों के जवाब दे कर पैसे कमाते है. अब आपको इसका सहीसे इस्तमाल करना है. अब आपको समझ आया होगा की Quora कितना बडा प्लेटफॉर्म है और Quora के महीने में कितने users होते हैं.
Quora Partner Program क्या है ?
दोस्तों Quora Partner Program यह एक Quora के जरिए लॉन्च किया गया बहुत बढ़िया प्रोग्राम है जिसकी सहायता से आप पैसे कमा सकते है. तो चलिए जानते है. Quora Partner Program क्या है. तो Quora partner program यह एक ऐसा प्रोग्राम है जिसमे आप Quora के पार्टनर बनके उनके साथ काम करते हो. इसमे आप जीतने Quora पर active रहोगे उतना आपका फायदा होगा यानि आपको quora पर रेगुलर सवालों के जवाब देने होंगे उसी के साथ साथ सवाल भी पूछते रहने होंगे तब आप इनके पार्टनर बन सकते हो.
Quora partner Program मे आप apply नहीं कर सकते इसके लिए आपको बस Quora के उपर active रहना पड़ेगा और रेगुलर सवाल जवाब करते रहना होगा तब quora आपको खुद invitation भेजेगी तब आप Quora Partner Program को जॉइन कर सकते है.
अगर आपको लगता है आप Quora Partner Program के लिए Eligible है तभी Quora Partner Program का आपको Invitation नहीं आया तब आप उनकी Team को Request भेज सकते है और फिर वह लोग आपकी Profile को Review करेंगे और अगर उनको लगा की आप इसके लिए Eligible है तो वह आपको Invitation भेजेंगे फिर आप इस Program को जॉइन कर सकते है.
दोस्तों लेकिन अब आपको यह ध्यान मे रखना है की Quora आपको Invitation तभी भेजता है जब आपके सवाल और जवाब पे 1 लाख से ज्यादा Views प्राप्त हो और आपके जरिए दिए गए जवाब पर User की Engagement अच्छी हो. जैसे ही आपके सवाल और जवाब पर ज्यादा से ज्यादा Views और Upvotes होंगे उतना आपके लिए अच्छा होगा क्युकी इसकी वजह से Quora Team को लगेगा की आप एक अच्छे Writer है तथा लोगों को आपका Content पसंद आता है. तब जाकर आपको Quora Partner Program का Invitation प्राप्त होता है.
इस तरह से आप Quora पर सवाल जवाब करके Quora Partner Program का पार्ट बन सकते है और पैसे कमा सकते हैं। अब आपको Quora Partner Program क्या है यह समझ आया होगा और अब आप Quora Partner Program से पैसे कैसे कमाए यह समझ गए होंगे.
Quora अपने partners को कैसे pay करता हैं ?
दोस्तों हमने यह तो जान लिया की Quora Partner Program क्या है और इसे जॉइन कैसे करे लेकिन अब हमारे दिमाग मे यह सवाल आता है की अब हमारी Earning कैसे होगी या Quora अपने partners को कैसे pay करता हैं ? तो दोस्तों यह बिलकुल आसान है. जैसे ही आप इस प्रोग्राम को जॉइन करते है तो Quora आपके सवाल जवाब पर यानी आपकी Profile पर Ads दिखाता है और इसी Ads के Quora आपको पैसे Pay करता है. इसमे आपके Profile पर जितने Views आएंगे उस हिसाब से आपको पैसे मिलेंगे. यानी Quora आपको Ads के पैसे देता है. जितना ज्यादा आपके प्रोफाइल पर view आएंगे उतनी आपकी earning बढ़ेगी.
इस तरह से आप Quora से पैसे कमा सकते हैं। अब आपको Quora Partner Program से पैसे कैसे कमाए और Quora अपने partners को कैसे pay करता हैं यह समझ आया होगा.
Quora Space क्या है और इससे पैसे कैसे कमाए ?
दोस्तों Quora Space यह एक बहुत बढ़िया तरीका है पैसे कमाने का. जिसके जरिए आप बहुत ही अच्छे खासे पैसे कमा सकते है. तो चलिए जानते है की Quora Space क्या है और इससे पैसे कैसे कमाए ?
Quora Space यह एक Group की तरह होता है. जैसे अपने Facebook मे Group होते है उसी तरह Quora Space होता है. इसमे आपको Quora Space को बनाना पड़ेगा और फिर आप इसमे Post सवाल जवाब जैसे Content को शेयर करेंगे और फिर लोगों को अगर आपका content पसंद आता है तो लोगआपको Follow करेंगे और आपके Quora Space पर Engagement बढ़ेगी. और जितनी ज्यादा आपकी Engagement होगी जितने ज्यादा Views होंगे उतनी ज्यादा आपकी Earning होंगी.
इस तरह से आप Quora Space का इस्तमाल करके पैसे कमा सकते हैं. अब आपको Quora Space क्या है और इससे पैसे कैसे कमाए यह समझ आया होगा.
Quora Space से पैसे कैसे कमाए ?
दोस्तों वैसे तो Quora Space से पैसे कमाने के कही सारे तरीके आपको मिल जाते है. जैसे हमने उपर पढ़ा Quora से पैसे कैसे कमाए | How To Earn Money Through Quora in Hind इसमे बताए गए सभी तरीके का इस्तमाल आप Quora Space से Earning करने के लिए भी कर सकते है.
इसी के अलावा Quora आपको Quora Space से पैसे कमाने का और एक Option देता है जो है Ads का जैसे हम Quora Partner Program मे Earning करते है उसी तरह यहा पर भी हम पैसे कमा सकते है. इसमे जैसे जैसे हमारे Quora Space की Engegament बढ़ेगी हमारे Content पर ज्यादा Views आएंगे तब Quora हमारे Space पर Ads दिखाएगा और फिर इन Ads के हमे पैसे मिलेंगे इस तरह से हम Quora Space से पैसे कमा सकते है.
अब आपको Quora Space क्या है और इससे पैसे कैसे कमाए यह समझ आया होगा और अब आपको Quora Space से पैसे कैसे कमाए और इसके तरीके भी समझ आया होगा।
FAQs
Q. Quora के महीने में कितने users होते हैं ?
Ans:- दोस्तों Quora एक बहुत बड़ा प्लेटफॉर्म है इसके महीने के तकरीबन 300 Millions से ज्यादा के Users है.
Q. क्या Quora सवाल पूछने के लिए अच्छा है ?
Ans:- जी हा Quora का काम ही सवाल जवाब करना है. Quora सवाल पूछने के लिए बहुत बढ़िया प्लेटफॉर्म है इस पर आप कोई भी सवाल पुछ सकते है.
Q. Quora पर सबसे अच्छे प्रश्न कौन से हैं ?
Ans:- दोस्तों यह बिल्कुल आपके उपर तय होगा की आपको कोनस प्रश्न अच्छा लगता है क्युकी यहा पर आपको कही तरह के प्रश्न देखने को मिलेंगे जो हर किसी के काम के होते है. जिसको उसको प्रश्न का जवाल मिल उसको वह प्रश्न अच्छा लगेगा इस लिए यह आपके उपर तय होगा की Quora पर सबसे अच्छे प्रश्न कौन से हैं?
Q. क्या Quora एक सुरक्षित साइट है ?
Ans:- हा बिल्कुल Quora यह एक सुरक्षित साइट है. जिसका इस्तमाल आप किसी दर के सकते है पूरी दुनिया मे इसका 300 Millions से ज्यादा Users हर महीने इसका इस्तमाल करते है.
Q. क्या हम Quora से पैसे कमा सकते हैं ?
Ans:- जी हा बिल्कुल आप Quora से पैसे कमा सकते Quora से पैसे कमाना बहुत आसान है. Quora से पैसे कमाने के लिए आपको कही सारे तरीके मिल जाते है जिसके बारे मे आपको इस आर्टिकल मे पूरी जानकारी दी गई है.
Conclusion
दोस्तो उम्मीद करते है कि आप को हमारा यह Article अच्छा लगा होगा. आशा करते है की आपको Quora क्या है और Quora से पैसे कैसे कमाए 2022 इसकी जानकारी समझ आ गई होगी. आपको इसके बारे में पूरी जानकारी इस Article में मिली होगी. यदि आपके मन में इस article को लेकर कोई भी doubts हैं या आप चाहते हैं की इसमें कुछ सुधारना होनी चाहिए तब इसके लिए आप नीचे Comments में बता सकते हैं. आपको यह Article कैसा लगा हमें Comment मे जरूर बताना.
आपके विचारों से हमें कुछ नया सीखने और कुछ गलतिया सुधारने का मौका मिलेगा. यदि आपको हमारी यह post Quora क्या है और Quora से पैसे कैसे कमाए 2022 अच्छा लगा हो या इससे आपको कुछ सिखने को मिला हो तो कृपया इस पोस्ट को अपने सभी दोस्तो के साथ और Social Networks जैसे कि WhatsApp, Facebook, Twitter इत्यादि पर share कीजिये.
धन्यवाद…!!!
इसे भी पढे
- घर बैठे ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए 2022
- Groww App क्या है और इससे पैसे कैसे कमाए 2022
- NFT क्या है और कैसे काम करता है | NFT से पैसे कैसे कमाए ?
- Upstox क्या है और इससे पैसे कैसे कमाए 2022
- Fiverr क्या है और Fiverr से पैसे कैसे कमाए 2022
- Affiliate Marketing क्या है और इससे पैसे कैसे कमाएं 2021