प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना | लाभ, पात्रता, online application कैसे करे | PM MUDRA Loan Scheme in Hindi 2023

भारत सरकार जनता के अच्छे के लिए उनके बिकास के लिए बहुत सारी नई योजनाए निकालती है। देश नागरिकोंका सम्पूर्ण विकास करना यह सरकार का महत्वपूर्ण ध्यास है। सरकार ने छोटे और बड़े व्यवसायों के लिए अपना व्यवसाय बढ़ाने और नया व्यवसाय शुरू करने के लिए प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना शुरू की है। इस योजना में बैंक के तहत कुछ शर्तों पर लोन दे रही है। इस योजना के तहत सरकार 10 लाख रुपये तक का लोन बैंक की तरफ से देने वाली है। इस योजनमे से लोन लेने के लिए कोईभी सिक्योरिटी की जरूरत नहीं है।

आज के इस आर्टिकल में हम प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना क्या है, उसके लाभ,पात्रता, इस योजना के तहत online application कैसे करे, और इस योजना की सारी information आपको इस आर्टिकल में मिल जाएगी।

Table of Contents

प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना क्या है | PM MUDRA Loan Scheme in Hindi

प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना यह 8 अप्रैल 2015 को केंद्र सरकार ने शुरू की है। PMMY के तहत सरकार ने एक नया कदम उठाया है। वह Micro Units Development And Refinance Agency (MUDRA) यह योजना निकली है। गैर-कॉर्पोरेट, गैर-कृषि लघु और सूक्ष्म व्यापर को सरकार द्वारा 10 लाख रुपये तक का लोन दिया जाएगा। यह लोन 3 प्रकार के श्रेणीमे मोड़ा जाता है , जैसे की शिशु , किशोर और तरुण श्रेणीप्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना के तहत लोन लेने के लिए किसीभी प्रकार की सिक्योरिटी देने की जरूरत नहीं है। लोन लेने के बाद इस लोन का भुगतान आप 5 साल के अंदर कर सकते है

केंद्र सरकारने व्यपारिओंको नया व्यवसाय स्थापित करने के लिए 3 लाख करोड़ का बजट दिया है। उसमेसे 1 करोड़ 75 लाख से ज्यादा लोन यह लाभार्थिओमे बट चूका है। इस योजना के तहत एक मुद्रा कार्ड दिया जाता है। इस मुद्रा कार्ड के सहायता से आप लोन आसानीसे ले सकते है। PM MUDRA Loan Scheme के तहत लोन का अर्ज करने के लिए किसीभी प्रकार की शुल्क नहीं भरनी पड़ेगी

प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना लाभ | Benefits of PM MUDRA Loan Scheme in Hindi

  • प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना के तहत किसीभी प्रकार की सिक्योरिटी जमा करने की जरूरत नहीं है।
  • इस योजना के तहत काम ब्याजदरने लाभार्थीओको लोन दिया जायेगा।
  • लोन अर्ज करने के लिए किसीभी प्रकारकी फी नहीं लगेगी।
  • महिला उद्योजक के लिए ब्याजदर में सवलत दी जाएगी।
  • सभी गैर-कॉर्पोरेट, गैर-कृषि लघु और सूक्ष्म व्यापर को सरकार द्वारा 10 लाख रुपये तक का लोन दिया जाएगा।
  • अनुसूचित जाती / अल्पसंख्यांक वर्ग के लोग विशेष ब्याज दरकी सवलती के ऊपर मुद्रा कर्ज ले सकते है

प्रधानमंत्री मुद्रा लोन के प्रकार

केंद्र सरकारने छोटे व्यवसाय की बढ़ाव के लिए लोन की आवश्यकता के अनुसार इस लोन को प्रकार में विभागा है। तो चलिए देखते है प्रधानमंत्री मुद्रा लोन के प्रकार कितने और कौनसे है

प्रधानमंत्री मुद्रा लोन के प्रकार 3 है , वह निचे दिए हुए

  1. शिशु लोन
  2. किशोर लोन
  3. तरुण लोन

शिशु लोन

जिस किसी को व्यवसाय शुरू करने के लिए आर्थिक सहयता चाहिए तो वह लोग शिशु लोन के तहत आवेदन करा सकते है। इस में आवेदन करने वाले व्यक्ति को 50 हजार तक का लोन मिलता है। इस लोन का भुगतान 5 साल तक कर सकते है, लोन का साल का ब्याजदर 10 – 12 % है।

किशोर लोन

जो उद्योजकने व्यवसाय शुरू किया है परन्तु अभी तक वह स्थापित नहीं कर सके वह इस श्रेणी के लोन तहत आवदेन करा सकते है। इस में आवेदन करने वाले व्यक्ति को 50 हजार से 5 लाख तक का लोन मिलता है। इस लोन का भुगतान करनेकी अंतिम समय बैंक ही बताती है और जिस बैंक से लोन लिया है वह उसके अनुसार ब्याजदर सुनिश्चित कराती है , वह बैंक के नियमोकेनुसार अलग – अलग रहता है।

तरुण लोन

जिन उद्योजकोके व्यवसाय स्थापित हुआ है और वह बढ़ाना चाहते है वह इस लोन के तहत आवदेन कर सकते है। इस श्रेणी में आवेदन करने वाले व्यक्ति को 5 लाख से 10 लाख तक का लोन मिलता है।

प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना पात्रता | Eligibility of PM MUDRA Loan Scheme in Hindi

  • जो लोग अपना खुदका व्यवसाय शुरू करते है वह PM MUDRA Loan Scheme के लिए पात्र है।
  • प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना के तहत आवदेन करने वाले व्यक्ति की उम्र 18 से ज्यादा होनी चाहिए।
  • PM MUDRA Loan Scheme के तहत लाभार्थी बैंक के तरफ से defaulter नहीं होना चाहिए तभी उसे सकता है।

प्रधानमंत्री मुद्रा लोन के लिए आवश्यक दस्तावेज | Documents for PM MUDRA Loan Scheme in Hindi

  • आवेदन फार्म ( Application Form )
  • पासपोर्ट आकार का फोटो
  • पहचान पत्र ( Identity Card )
  • आवर्ती प्रमाण ( Recedential Proof )
  • आय के प्रमाण से संबंधित दस्तावेज़ जैसे बिक्री कर रिटर्न, आईटीआर, लाइसेंस, पंजीकरण आदि। ( Income Certificate )
  • जात प्रमाणपत्र ( Caste Certificate )
  • आधार कार्ड ( Aadhar Card )
  • पैन कार्ड ( PAN Card )

प्रधानमंत्री मुद्रा ऋण देने वाला बैंक

एक्सिस बैंकइंडियन बैंक
बजाज फिनसर्वकर्नाटक बैंक
बैंक ऑफ बड़ौदाकोटक महिंद्रा बैंक
बैंक ऑफ इंडिया लेंडिंगकार्ट फाइनेंस
बैंक ऑफ महाराष्ट्रपंजाब नेशनल बैंक
केनरा बैंकसारस्वत बैंक
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडियास्टेट बैंक ऑफ इंडिया
HDFC बैंकसिंडीकेट बैंक
ICICI बैंकटाटा कैपिटल
आईडीएफसी फर्स्ट बैंकयूनियन बैंक ऑफ इंडिया
आईडीबीआई बैंकयस बैंक
प्रधानमंत्री मुद्रा ऋण देने वाला बैंक

प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना का फॉर्म कैसे भरे | Application Process for PM MUDRA Loan Scheme in Hindi

  • प्रधानमंत्री मुद्रा लोन का फॉर्म भरने के लिए सबसे पहले Official Website पे जाओ
प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना
  • उसके बाद होम पेज पे शिशु , किशोर , तरुण लोन के option दिए हुए है।
प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना
  • अब आपके जरुरत के नुसार किसीभी एक option के ऊपर क्लिक करे।
  • अर्ज डाउनलोड करने के बाद उसका प्रिंट निकालो।
  • अर्ज में दी गई सभी information योग्य भरे।
  • अर्ज भरने के बाद उसके साथ ऊपर दिए गए दस्तावेज की xerox copy submit करे
  • इसके बाद आप की नजदीकी बैंक में जाके अपना फॉर्म सबमिट करे।
  • अर्ज की तपासणी की बाद 1 माह बाद प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना अंतर्गत लाभार्थीओको लोन दिया जायेगा

प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना Helpline Number

सरकार ने कर्जदारों की सुविधा के लिए National Toll Free Number जारी किया है

  • 18001801111
  • 1800110001

मुद्रा कार्ड क्या है

प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना के तहत आवेदकों को लोन मंजूर होने के बाद एक डेबिट कार्ड दिया जाता है। इसे मुद्रा कार्ड कहा जाता है। इस कार्ड की मदद से लोन की रकम बैंक खाते में जमा होने के बाद आप मुद्रा कार्ड की मदद से पैसे निकाल सकते हैं। सरकार ने नागरिकों के लिए पैसे निकालना आसान बनाने के लिए मुद्रा कार्ड पेश कीया है।

FAQs

प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना क्या है ?

गैर-कॉर्पोरेट, गैर-कृषि लघु और सूक्ष्म व्यापर को सरकार द्वारा 10 लाख रुपये तक का लोन दिया जाएगा। यह लोन 3 प्रकार के श्रेणीमे मोड़ा जाता है , जैसे की शिशु , किशोर और तरुण श्रेणी। प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना के तहत लोन लेने के लिए किसीभी प्रकार की सिक्योरिटी देने की जरूरत नहीं है।

प्रधानमंत्री मुद्रा लोन कौन ले सकता है ?

जो लोग अपना खुदका व्यवसाय शुरू करते है वह PM MUDRA Loan Scheme के लिए पात्र है।

मुद्रा लोन कितने दिन में पास हो जाता है?

मुद्रा लोन की प्रोसेस 14 दिन में पूरी हो जाती और बैंक खाता में आने के लिए 1 माह लग जाता है

PM मुद्रा लोन में कितना ब्याज लगता है?

PM मुद्रा लोन का साल का ब्याजदर 10 – 12 % है

मुद्रा लोन पर सब्सिडी मिलती है क्या?

मुद्रा लोन योजना के अंतर्गत छोटे व्यवसाय करने वाले नागरिकों को सरकार लोन देती हैं। अब इस योजना से आप 70 – 80 % सब्सिडी प्राप्त कर सकते हैं।

Conclusion

दोस्तो उम्मीद करते है कि आप को हमारा यह Article अच्छा लगा होगा. आशा करते है की आपको प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना समज आगया होगा इस योजना में गैर-कॉर्पोरेट, गैर-कृषि लघु और सूक्ष्म व्यापर को सरकार द्वारा 10 लाख रुपये तक का लोन दिया जाएगा। यह लोन 3 प्रकार के श्रेणीमे मोड़ा जाता है , जैसे की शिशु , किशोर और तरुण श्रेणीप्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना के तहत लोन लेने के लिए किसीभी प्रकार की सिक्योरिटी देने की जरूरत नहीं है। लोन लेने के बाद इस लोन का भुगतान आप 5 साल के अंदर कर सकते है।। यदि आपके मन में इस article को लेकर कोई भी doubts हैं या आप चाहते हैं की इसमें कुछ सुधारना होनी चाहिए तब इसके लिए आप नीचे comments में बता सकते हैं। आपको यह Article कैसा लगा हमें comment मे जरूर बताना।

आपके विचारों से हमें कुछ नया सीखने और कुछ गलतिया सुधारने का मौका मिलेगा। यदि आपको हमारी प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना  यह post अच्छा लगा हो या इससे आपको कुछ सिखने को मिला हो तो कृपया इस पोस्ट को अपने सभी दोस्तो के साथ और Social Networks जैसे कि WhatsApp, Facebook , Twitter इत्यादि पर share कीजिये।

इसे भी पढे

कृपया अपनी राय दे और अपना सवाल पूछे.......