मिशन वात्सल्य योजना क्या है | Online आवेदन कैसे करे | Mission Vatsalya Yojana in Hindi

Covid – 19 के वज़ह से देश में बहुत बड़ी हलचल मचली हुई थी। उसमे बहुत सारे लोक बेघर हुए, उसमे से बहुत सारे परिवार बिखर गए। एक और दोनों पालक जाने की वज़ह से अनाथ हुए गए बच्चे और विधवा महिला इनको आधार देने के लिए मिशन वात्सल्य योजना सरकारने घोषित की है। जो बच्चे अनाथ है उनका पढ़ाई का खर्च सरकारने माफ कर दिया है।

अनाथ बच्चे या फिर विधवा महिला इनके परिवार से जाके मिलना और उनके पुनर्वास की समस्या को सुलझाते हुए अलग – अलग योजनाओं का लाभ उनको देके “सरकार ही हमारा” ( “शासन आपल्या दारी” ) यह आराधना मानके सरकारने मिशन वात्सल्य योजना लागू किया है। आज के इस आर्टिकल में हम मिशन वात्सल्य योजना क्या है 2023| Online आवेदन कैसे करे | Mission Vatsalya Yojana in Hindi इसकी पूरी जानकारी देंगे।

Table of Contents

मिशन वात्सल्य योजना क्या है 2023| Mission Vatsalya Yojana in Hindi

हमारी वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा फरवरी 2022 में प्रस्तुत वार्षिक बजट में मिशन वात्सल्य योजना की घोषणा की थी। सरकार ने इस योजना की सारी जिम्मेदारी स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ( Ministry of Health and Family Welfare ) को दी है।

भारत सरकार द्वारा शुरू की गई मिशन वात्सल्य योजना महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा और कल्याण सुनिश्चित करने के लिए उठाया गया एक महत्वपूर्ण कदम है। यह एक सामाजिक कल्याण योजना है जो विधवा माताओं और उनके बच्चों को रणनीतिक, वित्तीय और शैक्षिक सहायता प्रदान करती है।

मिशन वात्सल्य योजना के तहत विधवा माताओं और उनके बच्चों को बच्चों के विकास के लिए वित्तीय सहायता, शिक्षा सुविधाएं, स्वास्थ्य देखभाल और अन्य सुविधाएं मिल सकती हैं। यह योजना विशेष रूप से उन बच्चों के लिए है जिनके माता-पिता का दुर्भाग्य से निधन हो गया है या फिर उनके पति/पिता की मृत्यु हो गई है। इसका मुख्य उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि इन बच्चों की अच्छे से देखभाल हो, शिक्षा और प्यार मिले ताकि वे समृद्धि और समान अवसरों और अपने समग्र विकास के साथ अपना भविष्य बना सकें।

मिशन वात्सल्य योजनाकी पार्श्वभूमी |History Of Mission Vatsalya yojana in Hindi

  1. किशोर न्याय कार्यक्रम– किशोर न्याय कार्यक्रम बच्चों की सुरक्षा और कानून उल्लंघन करने वाले बच्चों के लिए आयोजित किया जाता है।
  2. एकीकृत कार्यक्रम सड़क पर रहने वाले बच्चों की देखभाल के लिए एक एकीकृत कार्यक्रम लागू किया गया है।
  3. बालगृह सहायता योजनाबच्चों के आवास की व्यवस्था एवं सहायता करना।
  • 2010 में ऊपर की 3 योजनाओं का एकत्रीकरण करके एकीकृत बाल संरक्षण ( Integrated Child Protection Scheme ) इस योजना के रूप मे माना गया।
  • 2017 में उसका नाम बदलकर बाल संरक्षण सेवा ( Child Protection Services Scheme ) किया गया।
  • इसके बाद योजना 2021 को आगे “मिशन वात्सल्य” के रूप में लागू किया गया।

Why in News

नाबालिग बलात्कारी पीड़ित लड़कियां जो कि गर्भवती होने के बाद उनके अपना परिवार द्वारा छोड़ दिया जाता है उनके लिए मिशन वात्सल्य के तहत एक नयी सहायता प्राप्त योजना केंद्र सरकारने शुरू की है. केंद्र सरकार ने बलात्कार पीड़ितों, गर्भवती महिलाओं की चिकित्सा और वित्तीय सहायता करने और उनके समग्र विकास के लिए एक विशेष योजना की घोषणा की है.

मिशन वात्सल्य द्वारा शुरू की गई नई योजना के नियम | Guidelines about new scheme launched in Mission Vatsalya Yojana in Hindi

  • अपने परिवारों द्वारा छोड़ी गई नाबालिग लड़कियों को भोजन देना, दैनिक आवश्यकताएं, आश्रय के साथ-साथ ही अदालत की सुनवाई के लिए परिवहन और कानूनी सहायता प्रदान करना यह मिशन वात्सल्य का मुख्य उद्देश्य है।
  • पीड़ित महिलाओं को अपने पक्ष में वकालत करने के लिए उनको अवसर देना।
  • गर्भधारण के लिए मजबूर महिलाओं को वित्तीय सहायता देना।
  • पीड़ितों को अपने आश्रय के निर्माण हेतु वित्तीय सहायता दी जाएगी।
  • मिशन वात्सल्य नई योजना के तहत पीड़ित लड़कियों को एकीकृत समर्थन और सहायता करने, जिसमें निम्नलिखित चीजें शामिल हैं-
    • शिक्षा तक पहुंच ( Access to Education )
    • पुलिस सहायता ( Police Support )
    • नवजात शिशु, मातृत्व और शिशु देखभाल के साथ स्वास्थ्य देखभाल के लिए सुविधाएं प्रदान करना।
    • मनोवैज्ञानिक और कानूनी सहायता देना

मिशन वात्सल्य योजना के उद्देश्य | Objectives of Mission Vatsalya Yojana in Hindi

मिशन वात्सल्य योजना के उद्देश्य नीचे निम्नलिखित की गए है-

  • Covid -19 के समय में जिनके माता पिता का मृत्यु हुआ है और विधवा महिला इनका विकास कराना और उनको सब तरह की सहायता देना यह मिशन वात्सल्य योजना का उद्देश्य है।
  • इस योजना के तहत विधवा माताओं को वित्तीय सहायता देना।
  • मिशन वात्सल्य योजना के अंदर विधवा माता और उनके बच्चों के लिए स्वास्थ्य सुरक्षा और उच्च शिक्षा की व्यवस्था की गई है।
  • इस योजना द्वारा विधवा माता यह वित्तीय आधार पर ऋण या बिजली सब्सिडी के लिए पात्र हो सकती हैं।
  • इस योजना के तहत विधवा माताओं के लिए रोजगार के अवसर प्रदान करना।

Mission vatsalya yojana Key Highlights in Hindi

योजनामिशन वात्सल्य योजना
व्दारा शुरूभारत सरकार
Official Websitehttps://wcd.nic.in/
लाभार्थीवह बच्चा और माता जिनके पिता/ पति की मौत कोरोना की वजह से हुई है
विभागमहिला एव बाल विकास मंत्रालय
उद्देश्यCovid -19 के समय में जिनके माता पिता का मृत्यु हुआ है और विधवा महिला इनका विकास कराना
योजना सुरु2022
बजेट900 करोड़
श्रेणीकेंद्र/राज्य सरकारी योजना

मिशन वात्सल्य योजना के लाभ | Benefits of Mission Vatsalya Yojana in Hindi

  • मिशन वात्सल्य योजना के तहत लाभार्थी को राज्य में से 18 योजनाओं का लाभ मिलेगा।
  • इस योजना के तहत ग्रामीण और निम्न आय ( Less income ) वर्ग की विधवाओं को शामिल किया गया है।
  • यह योजना राज्य के कठिन समय के दौरान अपने पति के मृत्यु हुई गई महिलाओं और अनाथों के कल्याण के लिए लागू की गई है।
  • इस योजना के तहत महिलाओं और बच्चों का समग्र विकास होगा।

मिशन वात्सल्य योजना के वैशिष्ठ्ये | Features of Mission Vatsalya Yojana in Hindi

वित्तीय सहायता : मिशन वात्सल्य योजना विधवाओं को वित्तीय सहायता प्रदान करती है। इसके तहत विधवाओं को आर्थिक सहायता, राशन, मकान की सुविधा मिलती है। महिलाओं को वित्तीय स्थिरता प्रदान करता है और उन्हें अपने बच्चों की उच्च शिक्षा और समग्र विकास की व्यवस्था करने में मदद करता है।

शिक्षा की सुविधा : मिशन वात्सल्य योजना का उद्देश्य बच्चों की शैक्षिक प्रणाली को मजबूत करना है। इस योजना के तहत विधवाओं के बच्चों को वित्तीय सहायता और छात्रवृत्ति ( Scholarship) दी जाती है। इससे उन्हें उच्च शिक्षा और व्यावसायिक प्रशिक्षण तक पहुंच मिलती है, जो उनके भविष्य को सशक्त बनाने में मदद करती है।

स्वास्थ्य और विकासात्मक सुविधाएँ: मिशन वात्सल्य योजना के तहत विधवाओं को दवाएँ, नियमित स्वास्थ्य जाँच और विकासात्मक सुविधाएँ भी प्रदान की जाती हैं। इन विधवाओं और उनके बच्चों का स्वास्थ्य और समग्र विकास होता है

मिशन वात्सल्य योजना: विधवाओं और उनके बच्चों की मदद के लिए एक प्रगतिशील कदम सरकारने उठाया है।

मिशन वात्सल्य योजनाके दस्तावेज | Documents for Mission Vatsalya Yojana in Hindi

  • आधार कार्ड (Aadhar Card )
  • पॅनकार्ड ( PAN Card )
  • मोबाइल नंबर (Mobile Number)
  • राशन कार्ड की प्रति ( Ration Card )
  • ईमेल आयडी (E-mail ID )
  • पहचान पत्र ( Identity Card )
  • पता प्रमाणपत्र ( Address Proof )
  • जात का दाखिला ( Cast Certificate )

मिशन वात्सल्य योजना के लिए आवेदन कैसे करे | How to apply for Mission Vatsalya Yojana in Hindi

मिशन वात्सल्य योजना का लाभ उठाने के लिए लाभार्थी को online आवेदन करना होगा। हालाँकि अभी तक सरकारने कोई भी official website कि update नहीं दी है। जैसे ही इस योजना कि रजिस्ट्रेशन के लिए कोई भी update आती है तो हम आपको यहां पर उसकी सारी जानकारी देंगे।

Mission Vatsalya Yojana Guidelines in Hindi

मिशन वात्सल्य योजना guidelines download करणे के लिए नीचे दिए हुए स्टेप्स follow करे –

Step 1

  • मिशन वात्सल्य योजना guidelines के लिए सबसे पहले official website पे जाए ।
  • वहा आपके सामने एक Home Page आएगा।
Mission Vatsalya Yojana
Mission Vatsalya Yojana

Step 2

  • Home Page पे आपको Menu पर जाकर Schemes and Guidelines इस पे क्लिक करना होगा।
  • वहा पे आपको मिशन वात्सल्य दिखेगा वहा पे क्लिक करो।
  • उसके बाद आपको Guidelines of Mission Vatsalya पर क्लिक कराना होगा।
  • वहां पे क्लिक करने के बाद मिशन वात्सल्य योजना guidelines pdf ओपन होगा जो आप download भी कर सकते है।

संक्षेप में, मिशन वात्सल्य योजना विधवा माताओं को वित्तीय सहायता प्रदान करती है ताकि वे अपने बच्चों का पालन-पोषण कर सकें। इसके अलावा उन्हें शिक्षा, स्वास्थ्य और पोषण की सुविधाएं भी मिलती हैं। इस योजना के तहत विधवा माताओं को भी वित्तीय संकट से बाहर आने के लिए ऋण, अनुदान और अन्य वित्तीय सुविधाएं मिल सकती हैं।

FAQs

मिशन वात्सल्य योजना कब शुरू की गई ?

महिला एवं बाल विकास मंत्रालय ने बच्चों के कल्याण के लिए 2009-10 से बाल संरक्षण सेवा योजना यानि की “मिशन वात्सल्य” योजना शुरू की गई।

मिशन वात्सल्य योजना के लिए आवेदन कैसे करे ?

मिशन वात्सल्य योजना के आवेदन के लिए अभी तक सरकारने कोई भी official website कि update नहीं दी है। जैसे ही इस योजना कि रजिस्ट्रेशन के लिए कोई भी update आती है तो हम आपको यहां पर उसकी सारी जानकारी देंगे।

उत्तराखंड में वात्सल्य योजना में कितनी धनराशी दी जाती है ?

उत्तराखंड में वात्सल्य योजना में प्रतिमाह 3 हजार रुपये की आर्थिक सहायता राशि दी जाती है।

मिशन वात्सल्य योजना के लिए कौन पात्र है ?

एक और दोनों पालक जाने की वज़ह से अनाथ हुए गए बच्चे और विधवा महिला मिशन वात्सल्य योजना के लिए पात्र है।

Conclusion

दोस्तो उम्मीद करते है कि आप को हमारा यह Article अच्छा लगा होगा. आशा करते है की आपको  मिशन वात्सल्य योजना  इसकी जानकारी समझ आ गई होगी। आपको इसके बारे में पूरी जानकारी इस Article में मिली होगी। योजना के तहत विधवा माताओं और उनके बच्चों को बच्चों के विकास के लिए वित्तीय सहायता, शिक्षा सुविधाएं, स्वास्थ्य देखभाल और अन्य सुविधाएं मिल सकती हैं।

यदि आपके मन में इस article को लेकर कोई भी doubts हैं या आप चाहते हैं की इसमें कुछ सुधारना होनी चाहिए तब इसके लिए आप नीचे comments में बता सकते हैं। आपको यह Article कैसा लगा हमें comment मे जरूर बताना।

आपके विचारों से हमें कुछ नया सीखने और कुछ गलतिया सुधारने का मौका मिलेगा। यदि आपको हमारी यह post मिशन वात्सल्य योजना क्या है 2023| Online आवेदन कैसे करे | Mission Vatsalya Yojana in Hindi  अच्छा लगा हो या इससे आपको कुछ सिखने को मिला हो तो कृपया इस पोस्ट को अपने सभी दोस्तो के साथ और Social Networks जैसे कि WhatsApp, Facebook , Twitter इत्यादि पर share कीजिये।

इसे भी पढे

कृपया अपनी राय दे और अपना सवाल पूछे.......