अगर आपका सपना है law की पढ़ाई पूरी कर जज बनने का तो आज के इस Article में आपको सभी जानकारी मिल जाएगी. इस Article में हम आपको जज कैसे बने इसके लिए क्या योग्यता रहती है, कौन से एग्जाम देने पड़ते हैं, ऐसी सारी जानकारी इस Article में मिल जाएगी तो हमारा Article जज कैसे बने | How to become judge Full information in Hindi अंत तक पढ़ीए. आपके सारे सवाल के जवाब मिल जाएंगे.
जज बनना कोई आसान बात नहीं है. हर न्याय व्यवस्था का सही से फैसला करके जवाब देना का काम होता है. भारत में जज का एक अहम किरदार होता है. इस पद पर रहने वाले व्यक्ति से अगर जरा भी चुक हो जाती है तो निर्दोष व्यक्ति को सजा मिल सकती है. न्यायपालिका बहुत ही शक्तिशाली होती है. इसलिए न्यायाधीश को बहुत ही बड़ा सम्मान दिया जाता है. भारतीय न्याय व्यवस्था को एकीकृत किया गया है. एकीकृत व्यवस्था के तीन स्तर होते हैं जैसे कि –
- सर्वोच्च न्यायालय ( सुप्रीम कोर्ट ) – पूरे भारत में एक ही होता है
- राज्य न्याय पालिका ( हाई कोर्ट ) –
- जिला और सत्र न्यायालय ( डिस्ट्रिक्ट कोर्ट ) – हर जिले में एक होता है.
Table of Contents
जज बनने के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए | What qualifications do you need to be a judge in hindi 2022
जज बनने के लिए law मे स्नातक की डिग्री होने आवश्यक है. इसे के साथ आपके पास 7 वर्ष का वकालत का अनुभव होना चाहिए.
जज कैसे बने | How to become judge in Hindi
दोस्तों जज बनने के लये आपको पढ़ाई तो करनी होती है लेकिन उसीके साथ कुछ Exam देना होता है. उससे पहले आपको वकालत करनी होती है. इस को लेकर अब आपके मन में बहुत सवाल आ रहे होंगे इस लिए हमने आपको निचे सब जानकारी यह Step By Step दी है ताकि आप बहुत ही आसानी से समझ पाए |
12 वी की एग्जाम दे
जज बनने के लिए सबसे पहले law की पढ़ाई पूरी करनी होती है इसके लिए आपको 12वीं किसी भी stream (Science , Physics, Chemistry) से पास करे और अच्छे अंक लाए.
Entrance Exam clear करे
12वीं के बाद Entrance Exam का फॉर्म भरे. CLAT – Common Law Admission Test यह Entrance Exam में भाग ले और एग्जाम Clear करें. यह 5 वर्ष का अभ्यासक्रम होता है. इसमें आपको BA. LLB (Bachelor Of Laws) की Degree प्राप्त होती है.
BA की स्नातक Degree के बाद आप 3 वर्ष का LLB Course भी कर Complete सकते हैं.
वकालत करे
LLB की Degree हासिल करने के बाद आपको वकालत की ट्रेनिंग लेनी होगी या नहीं कि आप को कोर्ट में वकालत करनी होगी. 7 वर्षों के अनुभव के बाद आप जज के परीक्षा के लिए बैठ सकते हैं.
परीक्षा
भारत के हर राज्य में राज्य लोक सेवा आयोग (State Public Service Commission) इसके द्वारा न्यायिक सेवा एग्जाम (Judial Service Exam), जिला न्यायालय (Subordinate Court यह Exam का आयोजन किया जाता है. यह Exam राज्यों के अनुसार अलग-अलग होती है. Exam के 3 चरण होते हैं.
judge Exam Pattern क्या है | What Is judge Exam Pattern in hindi
- प्रारंभिक परीक्षा (Preliminary Exam)
- मुख्य परीक्षा (Main Exam)
- मुलाखत (Interview)
प्रारंभिक परीक्षा | Preliminary Exam
Paper | Subject | Marks | Time |
Paper 1 | General Knowledge | 150 | 2 hours |
Paper 2 | Law | 300 | 2 hours |
मुख्य परीक्षा | Main Exam
Paper | Subject | Marks | Time |
Paper 1 | General Knowledge | 150 | 3 hours |
Paper 2 | Language | 200 | 3 hours |
Paper 3 | Law – l ( Substantive Law ) | 200 | 3 hours |
Paper 4 | Law – ll ( Procedure and Evidence ) | 200 | 3 hours |
Paper 5 | Law – lll ( Penal, Revenue, Local Laws ) | 200 | 3 hours |
मुलाखत | Interview
मुख्य परीक्षा क्लियर करने के बाद candidates को interview के लिए बुलाया जाता है यह 100 अंकों का होता है. इसे क्लियर करने के बाद आप जज के लिए पात्र हो जाते हैं.
जज की सैलरी कितनी होती है | what is the judge salary in india
जज की सैलरी अलग अलग रहती है
Civil Court जज की सैलरी कितनी होती है | What is The Civil Court Judge Salary in India
सिविल कोर्ट में जूनियर जज की सैलरी 45000 रुपए होती है. और अन्य जज की सैलरी 80,000 होती है
High Court जज की सैलरी कितनी होती है | What is The High Court Judge Salary in India
हाई कोर्ट में मुख्य जज की सैलरी 2.50 लाख रुपये होती है. और अन्य जज की सैलरी 2.25 लाख होती है.
Supreme Court जज की सैलरी कितनी होती है | What is The Supreme Court Judge Salary in India
सुप्रीम कोर्ट के मुख्य जज की सैलरी 2.80 लाख होती है. और अन्य जज की सैलरी 2.50 लाख होती है.
Types of District and Sessions Court
- दीवानी न्यायालय ( Civil Court ) -जमीन और property सम्बन्धी cases
- फौजदारी न्यायालय ( Criminal Court ) – हत्या और झगड़े से सम्बंधित cases
- राजस्व न्यायालय ( Revenue Court ) – टैक्स से सम्बंधित cases
दीवानी न्यायालय पद | Post under Civil Court
- जिला न्यायाधीश ( District Judge )
- अतिरिक्त जिला न्यायाधीश ( Additional District Judge )
- व्यवहार न्यायाधीश प्रथम श्रेणी ( Behavioral Judge First Class )
- व्यवहार न्यायाधीश द्वितीय श्रेणी ( Behavioral Judge Second Class )
फौजदारी न्यायालय पद | Post under Criminal Court
- जिला एवं सत्र न्यायाधीश ( District and Sessions Judge )
- अतिरिक्त जिला और सत्र न्यायाधीश ( Additional District and Sessions Judge)
- मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी ( chief judicial magistrate)
- अन्य न्यायिक दण्डाधिकारी ( other judicial magistrates )
राजस्व न्यायालय के पद | Post under Revenue Court
- राजस्व बोर्ड ( revenue board )
- आयुक्त ( commissioner )
- कलेक्टर ( Collector )
- तहसीलदार ( Tehsildar )
जज के पास क्या प्रमुख कौशल्य होने चाहिए
जिम्मेदारी | Responsibility
जज एक बहुत बड़ी जिम्मेदारी होती है अगर जनता के साथ कोई गलत काम हो रहा है तो वह कानून का दरवाजा ठकठकाती है. और उनका पूरा विश्वास रहता है कि वह उनको सही फैसला सुनाएंगे. इसलिए जज को पता होना चाहिए कि संविधान के कानून और उनका पालन करें.
न्याय की समझ
कोई भी जज को फैसला सुनाना है तो वह संविधान में लिखे गए कानूनों का विश्लेषण करके और सबूत के अनुसार फैसला सुनाता है. किसी भी अदालत में जज कोई भी फैसला भावनात्मक तरीके से नहीं सुनाता है पूरी जांच करके ही सुनाता है.
धैर्य | Patience
जज की कुर्सी पर बस ना कोई आसान बात नहीं है. क्योंकि सामने चल रहा मुकदमा की सारी बातें अच्छी तरह से सुनना और समझना यह कोई आसान बात नहीं है . इसके लिए बहुत धैर्य लगता है. सभी बातें अच्छे से समझ कर तभी जज सही फैसला सुना पाते है.
English
भारत देश में होने वाले न्यायालय प्रक्रिया इंग्लिश भाषा में होती है. इसलिए अगर आप जज बनना चाहते हो तो आपको इंग्लिश भाषा अच्छे से आने चाहिए, उस पर कमांड चाहिए.
Conclusion
दोस्तो उम्मीद करते है कि आप को हमारा यह Article अच्छा लगा होगा. आशा करते है की आपको जज कैसे बने | How to become judge Full information in Hindi इसकी जानकारी समझ आ गई होगी. आपको इसके बारे में पूरी जानकारी इस Article में मिली होगी. यदि आपके मन में इस article को लेकर कोई भी doubts हैं या आप चाहते हैं की इसमें कुछ सुधारना होनी चाहिए तब इसके लिए आप नीचे comments में बता सकते हैं. आपको यह Article कैसा लगा हमें comment मे जरूर बताना.
आपके विचारों से हमें कुछ नया सीखने और कुछ गलतिया सुधारने का मौका मिलेगा. यदि आपको हमारी यह Post अच्छा लगा हो या इससे आपको कुछ सिखने को मिला हो तो कृपया इस जज कैसे बने | How to become judge Full information in Hindi पोस्ट को अपने सभी दोस्तो के साथ और Social Networks जैसे कि WhatsApp, Facebook, Twitter इत्यादि पर Share कीजिये
धन्यवाद…!!!
इसे भी पढे
- LLB क्या है पूरी जानकारी हिंदी में
- पायलट कैसे बने, योग्यता, सैलरी पूरी जानकारी
- IPS Officer कैसे बने पुरी जानकारी
- जानिये UPSC क्या है
- जानिए IAS कैसे बने पुरी जानकारी हिंदी में.
- Engineer कैसे बनें