Jasper. AI क्या है | What is Jasper.AI in hindi 2024

तो दोस्तों आजकल हम देख रहे है की सब जगह AI Tools का use बढ़ता जा रहा है। सब लोग, कई companies AI Tools का use कर रहे है। AI Tools ने सब जगह शोर मचा रखा है। ये Tools का use करके आपका कोई भी काम बहोत जल्दी होता है और proper तरीके से होता है। तो ये AI Tools क्या है और Jasper. AI क्या है?

तो Jasper. AI ये एक AI का Tool है। Future में बहुत उपयोगी होने वाले है tools, कई सब लोग AI पर depend होने वाले है। ये Jasper. AI Tool ChatGpt से भी बेहतर काम करता है। इसका इस्तेमाल करके बहोत आसानी से काम कर सकते है। तो इस आर्टिकल में जानेंगे की Exactly Jasper. AI क्या है?

Jasper. AI in hindi

NameJasper.AI
किसने किया लॉन्चSharad Mittal
कब हुआ लॉन्च2021
घोषणा कैसे हुईब्लॉग लिए ओरिजिनल और यूनिक आर्टिकल तैयार करता है
Official Websitehttps://www.jasper.ai/

Jasper. AI क्या है | What is Jasper.AI in hindi

Jasper. AI क्या है तो, Jasper. AI ये एक नया AI tool है। ये एक innovative AI assistant है जो users की हर रोज की life की आसान और सुविधाजनक बनाने के लिए बनाया गया है। ये आपको कई तरह की activities में अधिक प्रभावी बना सकता है जैसे time management , data management और productivity enhance करने में मदद करता है। ये tool आपको अपने website पर ब्लॉग या आर्टिकल लिखने के लिए मदद करता है। ये Jasper.AI टूल आपको बिलकुल यूनिक और original content create कर देता है।

Jasper. AI क्या है
Jasper AI

Jasper.AI के through लिखा गया content Plagiarism free होता है और Google search engine में rank होता है। इसकी मदद से आप आपकी कोई भी category और subject पर लिख सकते हो। ये टूल artificial intelligence में machine learning का उपयोग करता है इसकी वजह से ये यूनिक information provide करता है। अपने blog post का SEO करने में भी ये tool अच्छी तरह से मदद करता है। On Page SEO करने में ये बहोत काम आता है।

Jasper. AI कैसे काम करता है | How does Jasper.AI work in hindi

Jasper.AI ये एक Web Application tool है। ये tool आपने दिए गए instructions और command के साथ आपको blog , image , article और web stories create कर देता है। ये AI Software टूल ChatGpt ३ के technology का उपयोग करते है। जो की आपके instructions समझता है और उन्हें ब्लॉग में प्रस्तुत करता है।

इस tool का उपयोग करके आप कोई यूट्यूब वीडियो के लिए script लिख सकते हो , Web Stories , SEO Friendly blog और अन्य प्रकार के content लिख सकते हो। कोई student या teacher को कई भी प्रश्न का जवाब जानना है तो वो भी पूछ सकते हो। इससे आपका time बच जाता है। काम जल्दी से हो जाते है। आपको ज्यादा सोचने की भी जरुरत नहीं होती है। आपका काम बहुत आसान हो जाता है। ये पढ़कर आपको समज में आया होगा की Jasper. AI कैसे काम करता है।

क्या Jasper.AI कोड लिख सकता है | Can Jasper.AI write code in hindi

Java API का उपयोग करके Jasper.AI कोड लिखने में सक्षम है। Jasper.AI के Development kit में java सपोर्ट की जाती है जिससे आपको उचित Syntax और विभिन्न Java Functionality का उपयोग करने में मदद मिलती है। आप उचित Syntax का पालन करते हुए Java प्रोग्राम लिख सकते हैं जैसे कि variables, Methods, conditional statements, loops, Functions, और Array को शामिल करके।

आपको अपनी जरूरतों और परियोजना के अनुसार कोड लिखना होगा और Jasper.AI के Built-in फीचर्स का उपयोग करना होगा जैसे कि डेटा संरचना, स्ट्रिंग मैनिप्युलेशन, और अन्य एपीआई सर्विसेज का उपयोग करना होगा।

Jasper.AI की cost कितनी है | How much does Jasper.AI cost in hindi

Jasper.AI को use करने के लिए 3 प्लान उपलब्ध है। Jasper.AI की cost कितनी है? ऐसे आपके मन में आता होगा तो Jasper. AI का एक प्लान का नाम है “Creator” और दूसरे प्लान का नाम है “Pro” प्लान और तीसरे प्लान का नाम है “business” प्लान। इस 3 प्लान की अलग अलग कॉस्ट है और अलग अलग feathures है। क्रिएटर और प्रो प्लान की आप 7 day फ्री ट्रायल भी कर सकते है।

क्रिएटर प्लान की कॉस्ट 39$ per month per person है। इसमें आपको 1 user seat, 1 Brand Voice , Access to SEO mode, Use AI everywhere with browser extension इस सबका उपयोग करने मिलेगा। Pro प्लान की कॉस्ट 59$ per month है। इसमें आप को एक को एक्सेस करने को मिलेगा लेकिन आप इसमें upto 5 यूजर भी add कर सकते है। इसमें आपको 3 Brand Voices, 10 Knowledge assets, 3 Instant Campaigns, Collaboration & user management, Access to Jasper Art इन सब फीचर्स का उपयोग करने मिलेगा।

जो तीसरा प्लान है वो बिज़नेस प्लान है। इसकी कॉस्ट के लिए आपको jasper के contact sales से पूछना पड़ेगा। इस प्लान में आपको Unlimited feature usage, Team Spaces & document collaboration, Performance Analytics & Insights, Custom Style Guides with X-ray view, Enterprise-grade security & governance, Advanced admin panel with permissions, Custom workflows and templates, API access, Dedicated account management team with premium support इस सबका उपयोग कर सकते है।

Jasper.AI टूल फ्री है | Jasper.AI tool is free in hindi

Jasper AI बिलकुल भी Free नहीं हैं। आप केवल इसका फ्री ट्रायल इस्तेमाल कर सकते हैं। और इसके फ्री ट्रायल को इस्तेमाल करने के लिए भी आपको अपने क्रेडिट कार्ड डिटेल और बैंक की जानकारी को Sign Up फॉर्म में भरना होता हैं।

Jasper.AI के फायदे क्या है | What are the benefits of Jasper.AI

  • High Quality content create करने में सक्षम है।
  • Creators और bloggers के लिए अच्छा software है।
  • Unique content create करता है जो plagrisam free होता है।
  • आपका content google search ranking में आता है।
  • ये tool किसी blogger और content writer की जरुरत ख़तम कर देता है।

Jasper.AI और chatGpt में क्या फरक है | What is the difference between Jasper.AI and chatGpt in hindi

Jasper ChatGpt से अलग है कि इसे मार्केटिंग, बिक्री आदि जैसे व्यावसायिक उपयोग के मामलों के लिए बनाया गया है। लेकिन दोनों इंटरफ़ेस AI को उन दर्शकों के लिए अधिक सुलभ बनाने का एक तरीका प्रदान करते हैं जिनकी वे सेवा करते हैं। चैटजीपीटी की तरह, Jasper जैस्पर चैट नामक एक best-in-class AI चैटबॉट प्रदान करता है, जो जैस्पर में जेनरेटिव AI के साथ बातचीत करने का एक नया, अधिक संवादी तरीका है।

FAQs:

Jasper AI टूल क्या है?

Jasper AI एक AI लेखन उपकरण है जिसे ब्लॉगर्स, मार्केटर्स और व्यवसायों के लिए सामग्री निर्माण में सहायता के लिए डिज़ाइन किया गया है।

क्या Jasper AI द्वारा लिखा गया आर्टिकल SEO Friendly होता है?

हां, Jasper AI द्वारा लिखा गया आर्टिकल SEO Friendly होता है।

क्या Jasper AI के द्वारा लिखा गया आर्टिकल Plagiarism-Free होता है?

Jasper AI द्वारा बनाया गया कोई भी आर्टिकल, लेख, Web Stories, वेबसाइट, वीडियो और फोटो 99.98% Plagiarism Free, Unique और अच्छी क्वालिटी की होती है। 

जैस्पर एआई किसके लिए है?

जैस्पर एक एआई कंटेंट प्लेटफॉर्म है जो सभी प्रकार के रचनाकारों और कंपनियों को उनकी रचनात्मक क्षमता का विस्तार करने में मदद करता है।

जैस्पर एआई इतना महंगा क्यों है?

यह उन सुविधाओं से भरा हुआ है जो निवेश को उचित ठहराते हैं, खासकर उन लोगों के लिए जो अपनी सामग्री उत्पादन प्रक्रिया में गुणवत्ता और दक्षता को महत्व देते हैं।

Conclusion

दोस्तो उम्मीद करते है कि आप को हमारा यह Article अच्छा लगा होगा। आशा करते है की आपको Jasper. AI क्या है इसकी जानकारी समझ आ गई होगी। Jasper.AI की cost कितनी है? आपको इसके बारे में पूरी जानकारी इस Article में मिली होगी। यदि आपके मन में इस article को लेकर कोई भी doubts हैं या आप चाहते हैं की इसमें कुछ सुधारना होनी चाहिए तब इसके लिए आप नीचे Comments में बता सकते हैं। आपको यह Article कैसा लगा हमें Comment मे जरूर बताना।

आपके विचारों से हमें कुछ नया सीखने और कुछ गलतिया सुधारने का मौका मिलेगा। यदि आपको हमारी यह post Jasper. AI क्या है और Jasper. AI कैसे काम करता है। यह अच्छा लगा हो या इससे आपको कुछ सिखने को मिला हो तो कृपया इस पोस्ट को अपने सभी दोस्तो के साथ और Social Networks जैसे कि WhatsApp, Facebook, Twitter इत्यादि पर share कीजिये।

धन्यवाद…!!!

इसे भी पढे

कृपया अपनी राय दे और अपना सवाल पूछे.......