HTML क्या है | HTML का उपयोग क्या है | What is hTML in hindi 2024

हम लोग जैसे अपनी language में बात करते है तो हम क्या बोल रहे है ये समज में आता है। वैसे ही कंप्यूटर के साथ बात करनी होती है तो हमें कंप्यूटर languages की जरुरत होती है। हमें कोई भी वेबसाइट बनानी है या कुछ भी एप्लीकेशन बनाना है तो हमें कंप्यूटर की different different languages की जरुरत पड़ती है। तो कई सारे कंप्यूटर की languages और technologies को coding languages कहते है। हमें website desiging के लिए भी coding languages की जरुरत होती है जैसे ही HTML, CSS, JavaScript, Bootstarp, jquery आदि ये सब standard languages है। तो इसमें ही हम detail में जानेंगे की HTML क्या है

HTML क्या है | What is HTML in hindi

HTML एक programming language है। HTML को Hyper Text Markup Language कहते है। ये HTML web pages बनाने में उपयोगी है। HTML के साथ आप FrontEnd का काम कर सकते हो। HTML के साथ हम सिर्फ pages, application बना सकते है उसके साथ desiging के लिए CSS language का use करते है। HTML ये language platform independent language है मतलब इसका इस्तेमाल किसी भी कंप्यूटर में कर सकते हो। किसी एक कंप्यूटर मशीन में कोड लिखकर हम उस फाइल को दूसरे किसी भी कंप्यूटर में चला सकते है।

HTML को सीखना ज्यादा hard नहीं है। कोई नहीं सामन्य व्यक्ति या कोई भी student इसे सिख सकता है। ये बहोत Easy Language है। आपको सिर्फ Syntax और HTML tag को याद रखना होता है। Developer होते है जिनको वेबसाइट desiging में intrest होता है वो HTML के साथ बहोत आकर्षक वेबसाइट बनाते है। आपको किसी भी प्रकार की वेबसाइट बनानी हो तो उनके पीछे HTML का कोड होता ही है। इस article में ये भी जानेंगे की HTML Tag क्या होते है।

HTML Tag क्या होते है | What is HTML Tags in hindi

HTML Tag कीवर्ड की तरह होते हैं जो define करते हैं कि वेब ब्राउज़र कैसे formatting करेगा और content प्रदर्शित करेगा। HTML Tag क्या होते है ये जानने के लिए निचे सब HTML टैग की information दियी है।

Unclosed HTML Tags

  • <br>Tag: br का मतलब break लाइन है, यह कोड की लाइन को break करता है।
  • <hr> Tag: hr का मतलब horizontal Rule. web pages मे line लगाने के लिए इस टैग का उपयोग करते है।

Closed HTML Tags

  1. HTML Heading: एक HTML heading या HTML h टैग को एक Title या subtitles के रूप में defined किया जा सकता है। छह अलग-अलग HTML heading हैं जिन्हें <h1> से <h6> के साथ defined किया गया है।
  2. HTML Paragraph: HTML पैराग्राफ या HTML p टैग का उपयोग किसी वेबपेज में पैराग्राफ को defined करने के लिए किया जाता है। एक HTML टैग नए पैराग्राफ की शुरुआत का संकेत देता है।
  3. Bold Text: HTML element एक physical टैग है जो टेक्स्ट को बोल्ड फ़ॉन्ट में display करता है।
  4. Italic Text: HTML element physical element है, जो enclosed सामग्री को इटैलिक फ़ॉन्ट प्रदर्शित करता है।
  5. Underline Text: यदि आप <u></u> element के भीतर कुछ भी लिखते हैं, तो उसे underlined text में दिखाया जाता है।
  6. HTML pre tag: HTML टैग का उपयोग pre formatted text को display करने के लिए किया जाता है। <pre>…….</pre> टैग के भीतर पाठ एक fixed-width वाले फ़ॉन्ट में प्रदर्शित होते हैं। Usually इसे कूरियर फ़ॉन्ट में प्रदर्शित किया जाता है। यह स्पेस और लाइन ब्रेक दोनों को बनाए रखता है।
  7. HTML <sub> Tag: HTML <sub> टैग को सबस्क्रिप्ट टैग कहा जाता है और जिसका उपयोग सबस्क्रिप्ट को defined करने के लिए किया जाता है।
  8. HTML <sup> Tag: HTML <sup> टैग को सुपरस्क्रिप्ट टैग कहा जाता है जिसका उपयोग सुपरस्क्रिप्ट को defined करने के लिए किया जाता है।
  9. HTML Anchor: HTML एंकर टैग एक हाइपरलिंक को defined करता है जो एक पेज को दूसरे पेज से जोड़ता है। यदि हम उस लिंक को किसी अन्य पेज पर खोलना चाहते हैं तो हम target attribute का उपयोग कर सकते हैं जैसे की <a> टैग।
  10. HTML Table: HTML टेबल टैग का उपयोग डेटा को Tabular form (Rows * colums) में प्रदर्शित करने के लिए किया जाता है।
  11. HTML Image: HTML img टैग का उपयोग वेब पेज पर image display करने के लिए किया जाता है। HTML image element में क्लोजिंग टैग का उपयोग नहीं किया जाता है। src यह एक आवश्यक attribute है जो image के source या path का वर्णन करती है। alt यदि इसे प्रदर्शित नहीं किया जा सकता है तो alt attribute image के लिए एक alternate text को defined करती है।

HTML का उपयोग क्या है | What is the use of HTML in hindi

HTML तो programming की कोडिंग language है। तो HTML का उपयोग क्या है? ये सवाल मन में आता है। HTML का उपयोग बहोत ही simple है। HTML का उपयोग website create करने के लिए होता है। website के different different pages बनाने के लिए HTML का उपयोग होता है। HTML के tags का use करके HTML में coding होती है। HTML के कोड को notepad या कोई और दूसरे coding प्लेटफार्म पर लिखा जाता है और HTML file को .html extention से save किया जाता है। HTML फाइल को chrome, firefox, microsoft edge में run किया जाता है। Browser पर हमें website का output दिखाई देता है।

HTML कोड का उपयोग करके हम अपने website पर video, audio, image लगा सकते है। अपनी website आकर्षक बना सकते है। सभी Developers website बनाने के लिए HTML का use करते है। ये तो HTML का उपयोग हो गया लेकिन इस आर्टिकल में ये भी समज आएगा की HTML language कैसे सीखे ।

HTML का उपयोग करके वेब pages कैसे बनाये | How to create Web pages using HTML in hindi

HTML का उपयोग करके वेब pages बनाने के लिए आपको code लिखना पड़ेगा। Code आपको HTML की language में लिखना पड़ेगा। web pages बनाने के लिए आपको HTML का knowledge होना जरुरी है। HTML में tags होते है उन tag का उपयोग करके आप web pages बना सकते हो। HTML tags के अंदर अपना पेज बनाने का कोड होता है। निचे आपको एक simple HTML कोड का example दिया है और आउटपुट में web पेज भी है।

Sample HTML Code
HTML kya hai
HTML web page

HTML language कैसे सीखे | How to learn HTML Language in hindi

सब के मन में सवाल आता है की web pages बनाने है तो इसके लिए HTML language कैसे सीखे? HTML language सीखना आसान है और बहोत तरीके है। निचे HTML सिखने के sources बताये है।

FAQ’s

HTML कौन सी भाषा है?

HTML का मतलब हाइपरटेक्स्ट मार्कअप लैंग्वेज है। HTML वेब पेज बनाने के लिए स्टैण्डर्ड मार्कअप लैंग्वेज है।

HTML का आविष्कार कब हुआ था?

HTML का पहला संस्करण 1993 में टिम बर्नर्स-ली द्वारा लिखा गया था। 

HTML सीखने के लिए कितने दिन चाहिए?

इस लैंग्वेज को एक हफ्ते में सीख सकते हैं।

HTML में कितने Tag होते हैं?

नवीनतम HTML version, HTML 5.2 में 142 HTML टैग हैं। 

Conclusion

इस article को conclude करते समय, हम आप सभी readers का आभारी हैं जो ने हमारे HTML क्या है लेख को पढ़ा। हम उम्मीद करते हैं कि आपको इस लेख से नई जानकारी मिली होगी और आपको HTML का उपयोग क्या है और HTML Tag क्या होते है ये समझा गया होगा। आपसे हाथ मिलाते हैं और आपके सवालों, सुझावों, और रायों की प्रतिक्रिया का स्वागत करते हैं। यदि आपके पास कोई और विचार हैं, तो कृपया हमसे share करें, हम इसे सुनने के लिए तैयार हैं।

हमारी मेहनत और लेखन से यदि आपको कुछ सिखने को मिला तो इसे अपने दोस्तों और साथीयों के साथ share करना न भूलें। आपका साथ ही हमारे लेख को सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म्स पर शेयर करना हमें और भी उत्साहित करेगा।

धन्यवाद और आशा है कि हमारे आने वाले लेखों में भी आपका साथ बना रहेगा।

इसे भी पढे

कृपया अपनी राय दे और अपना सवाल पूछे.......