दोस्तो आज हम इस article चीन की दीवार की पूरी जानकारी (Full Information of Great Wall of China in Hindi ) इसकी जानकारी हासिल करेंगे.
दोस्तो आप सबने The Great Wall of China इसके बारे मे सुना ही होगा. आप मे से बहुत ही कम लोगो ने देखा होगा. अगर आप The Great Wall of China इसके बारे मे जानना चाहते हो तो हमारा article पुरा पढिये.
चीन की यह विशाल दीवार पत्थर और मिट्टी से बनी है. यह दीवार सिर्फ चीन नही तो बल्की पुरी दुनिया की सबसे लंबी दीवार है. यह दीवार सबसे पुराने पत्थर और मिट्टी से बनी है. इस दीवार का निर्माण किसी एक राजा ने नहीं बल्कि चीन के राजाओं ने अलग-अलग समय में करवाया है. यह दीवार अंतरिक्ष से भी दिखती है.
दोस्तो तो चलिये देखते चीन की दीवार की पूरी जानकारी (Full Information of Great Wall of China in Hindi)
Table of Contents
चीन की दीवार कहा है? | Where is the Great Wall of China located in Hindi
चीन की दीवार बीजिंग शहर से शुरू हुई है, इसकी संरचना हुशान में है पूर्व में लिओनिंग,यह शहर के उत्तर-पश्चिम में जिययुगुआन शहर तक फैली है. चीन की दीवार देश की उत्तरी सीमा की रक्षा करती है .
चीन की दिवार की Location Google Map के जरिए देखने के लिये नीचे दिए गये link पर click करे.
चीन की दीवार का इतिहास | (History Of The Great Wall of China in Hindi)
चीन की विशाल दीवार चीन के उत्तरी सीमा पर है. इसके नाम से ही हमे पता चल जाता है की चीन की यह विशाल दीवार एक भव्य वास्तूकला का चमत्कार है. चीन की इस दीवार का इतिहास 2000 साल से भी ज्यादा पुराणा है.
इस दिवार के सांस्कृतिक और ऐतिहासिक महत्व के बावजूद भी 1987 तक यूनेस्को द्वारा विश्व धरोहर स्थल के रूप में सूचीबद्ध नहीं किया था. The Great Wall of China का इतिहास और इसके प्राचीन और आकर्षण निर्माण देखने के लिये जानते है चीन की दीवार का इतिहास (History Of The Great Wall of China in Hindi)
चीन की दीवार कब बनी थी? (When the Great Wall of China was built)
चीन की दीवार एक राजा ने नही तो उस शासन काल मे रहने वाले कई राजाओं ने मिलकर अलग-अलग समय मे बनाई थी. इस लिये तो यह कहना मुश्किल है की चीन की दीवार का निर्माण कब हुआ था. माना जाता है की चीन की दीवार की शुरुआत 770 BC ( Before Common Era) मे की गई थी.
राजा किन शी हुआंग के शासनकाल के समय मे 5,500 मील की दूरी की दीवार बनाई. उसके बाद मिंग राजवंश के समय मे 1368 और 1644 के बीच बनाई गयी थी. Travel China Guide के अनुसार, कम से कम 20 राज्यों ने चीन की विशाल दीवार के निर्माण में महत्त्वपूर्ण योगदान दिया हैं.
चीन की दीवार का निर्माण क्यू हुआ था? (Why The Great Wall of China was built in Hindi)
उस समय मे प्रांत-प्रांत मे लढाई का दौर चल रहा था. तो इस लिये चीन में राज्य की रक्षा करने के लिए दीवार बनाने की शुरुआत हुई 800 BC पूर्व में की गई थी. राज्यों के तलवारों के आक्रमण से बचने के लिए यह दीवार मिटटी के सांचे में दबा कर बनाई गयी ईटों से बनी है.
सिल्क रोड ट्रेड ( Silk road trade ) की रक्षा के लिए यह दीवार का विस्तार किया था.
चीन की दीवार कैसे बनाई थी? (How the Great Wall of China was built in Hindi)
चीन की दीवार किलेबंदी का एक संग्रह है, जिसमें से कुछ एक दूसरे के समांतर बनी हैं.
चीन की दिवार पर किसी भी आधिकारिक निर्माण के बहुत वर्ष पहले, चीनी राज्यों ने एक दूसरे के खिलाफ किलों का निर्माण किया था, जो पृथ्वी पर लकड़ी और पत्थरों का उपयोग करते हुए बनाया गया था. मिंग राजवंश के निर्माण के समय नींव प्रवेश द्वार को बनाने में कटे पत्थर के अलावा ईटों का उपयोग किया गया था.
इस दीवार बनाने के लिए बहुत परिश्रम और साधनों की आवश्यकता थी. दीवार बनाने की सामग्री को सीमाओं तक ले जाना बहुत कठिन काम था इस लिए मजदूरों ने स्थानीय साधनों का उपयोग करते हुए पर्वतों के निकट पत्थर के निकट मिटटी और कंकड़ की दीवार का निर्माण किया था .
चीन की दीवार की लंबाई (How Long is The Great Wall of China in Hindi)
चीन की दीवार 13,170.7 मील लंबी हो सकती है. अधिकांश भाग मिंग राजवंश के समय मे बनाया गया था, जो कि हुशान और जिययुगुआन के बीच मे 500.3 मील इतना फैला हुआ है. अगर आप केवल दीवार की प्रमुख लाइन की लंबाई पर विचार करते हैं तो वह लगभग 2,150 मील है. चीन के दीवार कि संरचना की ऊंचाई 15 फीट से 39 फीट इतनी है इसकी सबसे विस्तृत बिंदु पर 32 फीट मोटी है.
World Record of The Great Wall of China
The Great Wall of China को यूनेस्को ने वर्ष 1887 में विश्व धरहोर (World Record) में शामिल किया था. चीन की इस दीवार के पत्थरों को जोड़ने के लिए चावल के आटे का उपयोग किया था और चीन की दीवार का निर्माण एक साथ नहीं हुआ था इस दीवार को छोटे- छोटे हिस्सों में बनाया था.
चीन की दीवार से जूडे कुछ रोचक तथ्य (interesting facts about The Great Wall of China)
- चीन के सम्राट किन शी हुआंग की कल्पना के बाद दीवार बनाने में 2000 साल लगे थे.
- चीन की विशाल दीवार को 1970 में पयर्टकों के लिए खोला गया था.
- चीन की दीवार की लंबाई 6400 किमी. है, ये दुनिया में मनुष्य की बनाई सबसे बड़ी और आकर्षणिक संरचना है.
- चीन की दीवार की चौड़ाई इतनी हैं कि एक साथ 5 घोडस्वार या फिर 10 पैदल सैनिक एक साथ गस्त कर सकते हैं.
- चीन की दीवार से दूर तक आते हूए शत्रुओं पर नजर रखने के लिए कई जगह मीनारें भी बनायीं गयी है
- यह एक ऐसी मात्र मानव निर्मित संरचना है जो अंतरिक्ष से भी देखा जा सकता है.
- चीनी भाषा में दीवार को ‘वान ली छांग छंग’ कहा जाता है जिसका अर्थ होता है ‘चीन की विशाल दीवार’
- करीब 1 करोड़ पयर्टक हर साल चीन की दीवार को देखने के लिए आते हैं.
- चीन की दीवार को यूनेस्को ने 1987 में विश्व धरोहर सूची में शामिल था.
Conclusion
दोस्तो उम्मीद करते है कि आप को हमारा यह Article अच्छा लगा होगा. आशा करते है की आपको चीन की दीवार की पूरी जानकारी (Full Information of Great Wall of China in Hindi) इसकी जानकारी समझ आ गई होगी. आपको इसके बारे में पूरी जानकारी इस Article में मिली होगी.
यदि आपके मन में इस article को लेकर कोई भी doubts हैं या आप चाहते हैं की इसमें कुछ सुधारना होनी चाहिए तब इसके लिए आप नीचे comments में बता सकते हैं. आपको यह Article कैसा लगा हमें comment मे जरूर बताना. आपके विचारों से हमें कुछ नया सीखने और कुछ गलतिया सुधारने का मौका मिलेगा.
यदि आपको हमारी यह post चीन की दीवार की पूरी जानकारी (Full Information of Great Wall of China in Hindi) अच्छा लगा हो या इससे आपको कुछ सिखने को मिला हो तो कृपया इस पोस्ट को अपने सभी दोस्तो के साथ और Social Networks जैसे कि WhatsApp, Facebook, Twitter इत्यादि पर share कीजिये.
धन्यवाद…!!!
इसे भी पढे
- जानिए UPSC क्या है पूरी जानकारी हिंदी मे
- Artificial Intelligence क्या है हिंदी में
- जानिए IAS कैसे बने पुरी जानकारी हिंदी में
- कुतुब मीनार का इतिहास और जानकारी
- जानिए ताजमहल का इतिहास और जानकारी
- बुर्ज खलीफा का इतिहास और जानकारी
Nice information 👍
Thank you