अगर आप इंजीनियर बनने का सपना देख रहे हैं, लेकिन आपको नही पता है कि Engineer कैसे बनें | How To Become a Engineer in Hindi तो आज की इस पोस्ट हम आपको इसी के बारे में बताने वाले हैं कि आप इंजीनियर कैसे बन सकते हैं और इसके बारे मे पूरी जानकारी आपको इस पोस्ट मे मिल जायेगी.
अभी आपके दिमाग मे Engineering को लेकर काफी सवाल आ रहे होंगे कि Engineering क्या है? Enguneering कैसे करे। कंहा से इंजीनियरिंग कोर्स करना चाहिए और Engineering के लिए बेस्ट कॉलेज कौन से हैं। इसमे एडमिशन कैसे मिलेगा। इन सभी के बारे में आपको इस article में जानने को मिलेगा। हम इस article में आपको ये भी बताएंगे कि इसमे Career स्कोप क्या है। किस तरह से आप 10वीं या 12वीं के बाद में इंजीनियर बनने का सपना पूरा कर सकते हैं।
अब के समय मे Student पहले से ही अपने कैरियर की प्लानिंग करने लगते हैं कि उनको बड़े होकर क्या बनना है। उसी के अनुरूप पहले से ही तैयारी में डट जाते हैं। पिछले कुछ सालों से Engineering का स्कोप काफी तेजी से बढ़ा है। कि आपको छोटे से-छोटे गांव और कस्बे में भी Engineering किया हुआ लोग मिल जायेंगे। क्योकी इसमे Career स्कोप काफी अच्छा है। तो चलिये अब Engineering क्या है और Engineer कैसे बनें इसके बारे में जान लेते हैं।
Table of Contents
Engineering क्या है | What is Engineering in hindi
हम जब School मे होते है तब हमने कही बार सुना होता है Engineering के बारें मे कही बार हम भी बोलते है हमे इंजीनियर बनना है लेकीन क्या आपको पता है Engineering क्या है | What is Engineering in hindi अगर नही पता तो कोई बात नही आज के इस article आपको सब जानकारी मिल जायेगी.
Engineering यह एक Degree है जो की हम 12th के बाद कर सकते है इसमे भी आपको कही प्रकार की Engineering होती है. यह 4 साल का course होता है जिसे पुरा करणे पर हमको Engineering की Degree मिलती है और यह Degree को प्राप्त करणे के बाद हम Engineer बनते है. तो चलिये अब Engineer कैसे बनें | How To Become a Engineer in Hindi इसके बारे में जान लेते हैं।
Engineer कैसे बनें | How To Become a Engineer in hindi
Engineer बनना कोई बहुत बडी या फिर बहुत ही मुशकील काम नही है इसके लिये आपको बस किसी इंजिनीरिंग कॉलेज से पढाई करणी होगी इसके बाद आपको एक Engineering की Degree मिलेगी बस फिर आप इंजीनियर बन जाते हो इसमे कोई बडी बात नही है तो चलिये इस सब प्रक्रिया को समजते है नीचे दिये गये Process को सही से समझे फिर आप समझ जाओगे Engineer कैसे बनें | How To Become a Engineer in Hindi तो चलिये जानते है.
10वी के बाद इंजीनियरिंग कोर्स कैसे करे ?
10 वी के बाद अगर आप इंजीनियरिंग करना चाहते हो तो उसके लिये आपके पास 2 तरीके है इंजीनियरिंग करने के लिए.
- आप 10वी के बाद डिप्लोमा का कोर्स कर सकते है. डिप्लोमा यह इंजीनियरिंग का ही एक रूप है बस फर्क इतना है कि डिप्लोमा मे आपको इंजीनियरिंग का Basic Knowledge मिलेगा लेकिन आप डिप्लोमा का कोर्स करने के बाद इंजीनियरिंग कर सकते है. अगर आप डिप्लोमा करने के बाद इंजीनियरिंग को एडमिशन लोगे तो आपको डायरेक्ट Engineering के Second Year मे Admition मिलेगा.
- अब हमारे पास 2 तरीका यह है कि आप 10वी के बाद 11वी और 12वी मे Science करे और फिर आप 12वी Science करने के बाद डायरेक्ट इंजीनियरिंग को एडमिशन ले सकते हो. इसमें आपको 12वी के बाद इंजीनियरिंग के Frist Year को Admition मिलेगा. और आप 12वी के बाद भी डिप्लोमा कर सकते है.
12वी के बाद इंजीनियरिंग कोर्स कैसे करे ?
आपने अगर अब 12वी Science की पढ़ाई की है और अब आप इंजीनियरिंग करना चाहते हो तो आपके पास 12वी करने के बाद 2 तरीके जिससे आप इंजीनियरिंग कर सकते हो.
- आप 12वी के बाद डिप्लोमा को Admition ले सकते हो आप अगर 12वी करने के बाद डिप्लोमा को Admition लेते हो तो आपको डिप्लोमा मे Second Year मे Admition मिलेगा. और फिर आप डिप्लोमा का कोर्स करने के बाद फिर Engineering करोगे तो आपको Engineering के Second Year को Admition मिलेगा. इस तरह से आप Engineering कर सकते है.
- अब हमारे पास और 1 तरीका है जिससे आप इंजीनियरिंग कर सकते हो. अब आपकी 12वी Science से पढ़ाई हो चुकी है तो आप 12वी के बाद डायरेक्ट Engineering को Admition ले सकते हो. अगर आप 12वी के बाद Engineering को Admition लोगे तो आपको Engineering के Frist Year मे Admition मिलेगा.
तो इस तरह से हम इंजिनियर को Admition ले सकते हैं और Engineering की पढ़ाई करके Degree हासिल कर सकते हैं अब आपको समझ आ गया होगा की हम किस तरह से 10वी के बाद इंजीनियरिंग कोर्स कैसे करे ? और 12वी के बाद इंजीनियरिंग कोर्स कैसे करे ? इस तरह से आप Engineering की Degree हासिल करके एक काबिल इंजिनियर बन सकते हो तो अब आपको समझ आया होगा Engineer कैसे बनें | How To Become a Engineer in hindi अब आप नीचे दिए गए चार्ट मे देख सकते हो कि आप को इंजिनियर बनने के लिए क्या क्या पढ़ना पड़ता हैं.
Conclusion
दोस्तो उम्मीद करते है कि आप को हमारा यह Article अच्छा लगा होगा. आशा करते है की आपको Engineer कैसे बनें | How To Become a Engineer in Hindi इसकी जानकारी समझ आ गई होगी. आपको इसके बारे में पूरी जानकारी इस Article में मिली होगी. यदि आपके मन में इस article को लेकर कोई भी doubts हैं या आप चाहते हैं की इसमें कुछ सुधारना होनी चाहिए तब इसके लिए आप नीचे comments में बता सकते हैं. आपको यह Article कैसा लगा हमें comment मे जरूर बताना.
आपके विचारों से हमें कुछ नया सीखने और कुछ गलतिया सुधारने का मौका मिलेगा. यदि आपको हमारी यह post Engineer कैसे बनें | How To Become a Engineer in Hindi अच्छा लगा हो या इससे आपको कुछ सिखने को मिला हो तो कृपया इस पोस्ट को अपने सभी दोस्तो के साथ और Social Networks जैसे कि WhatsApp, Facebook, Twitter इत्यादि पर share कीजिये.
धन्यवाद…!!!
इसे भी पढे
- जानिए UPSC क्या है पूरी जानकारी हिंदी मे
- Artificial Intelligence क्या है हिंदी में
- जानिए IAS कैसे बने पुरी जानकारी हिंदी में
- कुतुब मीनार का इतिहास और जानकारी
- जानिए ताजमहल का इतिहास और जानकारी
- बुर्ज खलीफा का इतिहास और जानकारी