CSS क्या है | इसकी विशेषताएं क्या है | What is CSS in hindi 2024

दोस्तों CSS क्या है? हम लोग अपने मोबाइल में कंप्यूटर में वेबसाइट देखते है। वो websites बहोत आकर्षक दिखती है। अच्छे से कलर use किये होते है , डिज़ाइन अच्छी होती है , Image proper होते है, कई बार वीडियो भी होते है, यूजर फ्रेंडली इंटरफ़ेस होता है। तो इसके पीछे प्रोग्रामिंग होती है। प्रोग्रामिंग लैंग्वेजेज का use किया होता है। कई frameworks भी होते है। ऐसे ही Desiging के लिए CSS ये लैंग्वेज का use होता है। तो इस आर्टिकल में जानेगे की CSS क्या है? और HTML और CSS में क्या अंतर है।

Cascading Style Sheet

पूरा नामCascading Style Sheet
कामवेबसाइट की डिज़ाइन
प्रकारExternal, Internal, Inline
Developed ByW3C

CSS क्या है | What is CSS in hindi

CSS का पूरा नाम Cascading Style Sheet है। ये कंप्यूटर की desiging language है। ये CSS HTML के साथ काम करती है HTML सिर्फ वेबसाइट का इंटरफ़ेस बनाती है और ये CSS वेबसाइट को डिज़ाइन करने का काम करती है। इस CSS का ३ प्रकार से उपयोग किया जाता है। हम लोग कोड लिखके CSS का use कर सकते है। कोड बहोत आसान होता है। कोडर्स कोड करते है और आकर्षक वेबसाइट desin करते है। HTML के साथ वेबसाइट डिज़ाइन कर सकते है लेकिन उस में desiging के लिए CSS की जरुरत होती है। CSS के बिना HTML लिख सकते है लेकिन HTML के बिना CSS नहीं लिख सकते।

CSS की विशेषताएं क्या है | Features of CSS in hindi

CSS (Cascading Style Sheets) एक वेब डिजाइन भाषा है जो HTML और XML documents को स्वरूपित करने और स्टाइलिंग करने के लिए इस्तेमाल होती है। निचे CSS की कुछ महत्वपूर्ण विशेषताएं हैं:

  1. Styling
  2. Cascading
  3. Selectors
  4. Box Model
  5. Flexbox और grid
  6. Transitions और Animations
  7. Media Queries

HTML और CSS में क्या अंतर है | Difference between HTML and CSS in hindi

HTMLCSS
HTML का पूरा नाम Hyper Text Markup Language है।CSS का पूरा नाम Cascading Style Sheet है।
HTML ये एक मार्कअप लैंग्वेज है इसका उपयोग वेब पेजेज का structure बनाने में होता है।CSS एक स्टाइल शीट लैंग्वेज है इसका उपयोग वेब पेज को style करने में होता है।
इस लैंग्वेज में tags होते है।इस लैंग्वेज में selectors होते है।
कोई भी यूजर CSS शीट के अंदर HTML का use नहीं कर सकता।कोई भी यूजर HTML के document के अंदर CSS का use करता है।
ये लैंग्वेज Animation और Transition की permission नहीं देती।ये लैंग्वेज animation और transition की permission देती है।
HTML की फाइल .htm और .html एक्सटेंशन से save करते है।CSS की फाइल .css एक्सटेंशन से save करते है।

CSS के नुकसान क्या है | What are the Disadvantages of CSS in hindi

  • इस लैंग्वेज में developers को ब्राउज़र में प्रोग्राम run करने के लिए running test करना पड़ता है।
  • इस लैंग्वेज में security की कमी देखने को मिलती है।
  • इस लैंग्वेज के अलग अलग लेवल जैसे (CSS, CSS 2, CSS 3) होते है जिन्हे समझना मुश्किल होता है।
  • यह भाषा सभी तरह के styles sheet को सपोर्ट नहीं करती।

CSS के प्रकार क्या है | What are the types of CSS in hindi

सबके मन में सवाल आता है की CSS के प्रकार क्या है? CSS के मुख्य ३ प्रकार है और ३ ही प्रकार का use किया जाता है। निचे CSS के प्रकार दिए है।

Inline CSS

Inline CSS का use करना बहोत आसान है इस प्रकार की CSS हम HTML टैग के अंदर ही लिखते है। लेकिन सिर्फ स्टाइल एट्रिब्यूट का use करना पड़ता है। निचे example में पैराग्राफ के टेक्स्ट को red कलर दिया है। तो HTML के कोड में ही CSS का कोड लिखा है।

Sample code of Inline CSS
Inline CSS Output

Internal CSS

internal CSS के लिए हमें स्टाइल टैग लिखना पड़ता है। HTML के फाइल में ही आप स्टाइल टैग लिख सकते हो। स्टाइल टैग के बिना internal CSS को use नहीं कर सकते हो। निचे example में स्टाइल टैग का use करके CSS को apply किया है।

Example of Internal CSS
Output of Internal CSS

External CSS

External CSS लिखने के लिए हमें अलग से एक फ़ाइल create करना पड़ता है और जब भी external CSS की फ़ाइल create करते है तो CSS file का एक्सटेंशन .css देना पड़ता है। एक्सटर्नल स्टाइल शीट से आपको बार-बार CSS कोड लिखने की आवश्यकता नहीं होती है। आप एक ही CSS फ़ाइल को कई HTML फाइलों से लिंक कर सकते हैं। निचे example में external CSS की फाइल बनाकर HTML के फाइल में लिंक किए है।

Sample code of External CSS
Output of external CSS

FAQ’s

CSS क्या है इसका क्या महत्व है?

किसी भी वेब पेज के html कोड के स्टाइल को बदलने के लिए हमे सिर्फ एक बार सीएसएस सीएसएस लिखने की जरूरत होती है उसके बाद यह अपने आप html के सभी कॉड को CSS में बदल देता है।

CSS का पूरा नाम क्या है?

CSS का फुल फॉर्म “Cascading Style Sheet” होता है। इसे हिंदी में “काश कार्डिंग स्टाइल शीट ” कहते हैं।

CSS कितने प्रकार का होता है?

सीएसएस तीन प्रकार के होते हैं: बाहरी, आंतरिक और इनलाइन। 

Conclusion

इस article को conclude करते समय, हम आप सभी readers का आभारी हैं जो ने हमारे CSS क्या है लेख को पढ़ा। हम उम्मीद करते हैं कि आपको इस लेख से नई जानकारी मिली होगी और आपको CSS के प्रकार क्या है और HTML और CSS में क्या अंतर है ये समझा गया होगा। आपसे हाथ मिलाते हैं और आपके सवालों, सुझावों, और रायों की प्रतिक्रिया का स्वागत करते हैं। यदि आपके पास कोई और विचार हैं, तो कृपया हमसे share करें, हम इसे सुनने के लिए तैयार हैं।

हमारी मेहनत और लेखन से यदि आपको कुछ सिखने को मिला तो इसे अपने दोस्तों और साथीयों के साथ share करना न भूलें। आपका साथ ही हमारे लेख को सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म्स पर शेयर करना हमें और भी उत्साहित करेगा।

धन्यवाद और आशा है कि हमारे आने वाले लेखों में भी आपका साथ बना रहेगा।

इसे भी पढे

कृपया अपनी राय दे और अपना सवाल पूछे.......