Full Guide Back End Developer किसे कहते है कैसे बने 2024

तो दोस्तो जाणते है कि Back End Developer किसे कहते है और २०२४ में Back End Developer कैसे बने? हम Developer कि मदद से Website create करते है और application भी create करते है। इसीलिए Developers की जरुरत होती है। Developers coding करके एक आकर्षक Website बनाता है। Coding के बिना भी website बन सकती है। उन लोगो को भी developers कहते है। Website या application बनाने के पीछे Developers की मेहनत रहती है। Developers logic लगाकर एक अच्छी site create करते है। Developers को programming languages का knowledge होना जरुरी होता है। तो इस Article में जानते है की Back End Developer किसे कहते है और Back End Developer कैसे बने।

Back End Developer 2024

NameBack End Developer
SkillsProgramming Languages
Back End Developer
Database
API
Programming LanguagesJava
Python
PHP
JobsJava Developer
Back End Developer
PHP Developer
WooCommerce Developer
SalaryINR 6, 50,000 (India)

Back End Developer किसे कहते है | Who is the Backend Developer in hindi

Developer Website और application को Develop करता है। लेकिन Developers में अलग अलग प्रकार होते है। उनमे से ही एक Back End Developer है। तो जानते है की Back End Developer किसे कहते है। Back End Developer के नाम में ही उसका meaning है। ये डेवलपर website के Back End का काम देखते है। जो काम users को और Client को दिखाई नहीं देता है। लेकिन इस डेवलपर का काम बहोत important होता है। एक E -Commerce, Bank application, School, College Website आदि इस प्रकार के वेबसाइट में इस Developers का काम बहोत महत्वपूर्ण होता है।

जो डेवलपर साइट के Back end का पूरा काम handle करते है उसे ही Back End Developer कहते है। इस प्रकार के डेवेलपर्स को coding languages का बहोत अच्छे से knowledge होना जरुरी होता है। इस Developer को coding के logic भी अच्छे से clear होने चाहिए। Back End Developer का काम Front End Developer दे कठिन होता है। पूरा Concentration के साथ इस डेवलपर को काम करना पड़ता है और Back End Developer को salary भी अच्छी मिलती है।

Back End Developer का काम क्या है | What is the work for Back End Developer in hindi

Back End Developers का काम इतना आसान नहीं होता है। इस प्रकार के developers को दिमाग लगाना पड़ता है। बहोत coding करनी पड़ती है। ते Developer साइट के backend का काम देखते है। backend मतलब जब साइट वर्किंग मे रहती है तो साइट का डाटा, pictures, files backend मे काम करती है और stored होती है। इसे manage करने का काम Back End Developer करते है। Website के working में इस Developer का role बहोत Important होता है।

Front End Developer website को सिर्फ create और design करते है। लेकिन Back End Developer site का पूरा डेटा handle करते है और साइट के होस्टिंग का काम भी Back End डेवलपर करते है। Back End डेवलपर को साइट और एप्लीकेशन की पूरी जिम्मेदारी रहती है।

Back End Developer कि skills | Skills of Back End Developer in hindi

Back End Developer को अलग अलग skills की जरुरत होती है। जिसके पास skills हे वो ही back end डेवलपर बन सकता है। तो Back End Developer कि Skills की list निचे दिए है।

  1. Back-End Programming Language
  2. Front-End Technology
  3. Backend Frameworks
  4. Version Control System
  5. Knowledge of Databases
  6. Knowledge of API
  7. Server Handling
  8. Data Structures and Algorithms
  9. Problem Solving
  10. Communication Skills

Back End Developer कैसे बने | How to become back End Developer in hindi

Back End Developer बनना बहोत आसान काम है लेकिन back end में काम करना थोड़ा कठिन होता है। तो कई सारे students और लोगो के मन में आता मुझे website के backend में काम करना है। मुझे सिर्फ Backend डेवलपर बनना है। लेकिन Back End Developer बने कैसे? Back End Developer बनने के लिए आपको programming languages का knowledge होना जरुरी होता है जैसे Java, Python, PHP ये basic languages है। आपको Backend के frameworks पता होने चाहिए। frameworks कैसे काम करते है और उनका उपयोग कहा करना है ये पता होना चाहिए।

Back End Developer बनने के लिए आपको थोड़ा Front End के technologies का भी knowledge होना जरुरी है जैसे HTML, CSS, JavaScript ये basic languages पता होने चाहिए। backend developer बनने के लिए आपका communication skills भी अच्छा होना चाहिए। Team Work आपको manage करना आना चाहिए। Backend का काम के लिए आपके coding के logic बहोत पक्के होने चाहिए।

Back End Developers कि जिम्मेदारी क्या है | What are the Responsibility of back end developer in hindi

  • सर्वर साइड लॉजिक
  • डेटाबेस management
  • एपीआई (API) development
  • सुरक्षा
  • फाइल सिस्टम management
  • डिबग कोड

front End और Back End क्या होता है | What is the front end and back end in hindi

Front End और Back End क्या होता है? ये दोनों भी काम अलग अलग होते है। Front End और Back End दोनों भी website और application creation का भाग होते है। Front end की मदद से हम सिर्फ साइट का Interface और UI create कर सकते है। Front End में वेबसाइट का Desiging part आता है। Front End के साथ आप एक अच्छी user friendly साइट create कर सकते है। Front End में HTML, CSS, JavaScript ये basic languages आती है। और भी बहोत languages और frameworks है जो Front End मे उपयोगी होते है। Front End Developer साइट के front का काम देखते है।

Back End का काम Front End के opposite होता है। Back End में साइट के backend का काम किया जाता है। डेटाबेस handle किया जाता है और stored किया जाता है। Back End के लिए Java, PHP और Python ये basic languages होती है। Back End डेवलपर को backend के frameworks का पता होना जरुरी होता है। backend में साइट hosting का भी काम आता है।

FAQ’s

Back End Developer बनने के लिए क्या-क्या चाहिए?

आपके पास सर्वर-साइड स्क्रिप्टिंग भाषाओं, एपीआई और डेटाबेस प्रबंधन टूल के साथ काम करने के लिए तकनीकी कौशल होना चाहिए। 

Back End Development सीखने में कितना समय लगता है?

बैक-एंड डेवलपर बनने में आमतौर पर तीन महीने से चार साल तक का समय लगता है। 

Back End Developer का अर्थ क्या है?

Backend developer एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर होता है जो किसी एप्लिकेशन के बैक-एंड में माहिर होता है।

Back End Language क्या है?

बैक-एंड भाषाएँ वे हैं जिनका उपयोग प्रोग्रामर आंतरिक सिस्टम बनाने के लिए करते हैं जो वेब एप्लिकेशन की पृष्ठ भूमि में काम करते हैं।

Back end इंजीनियर क्या करता है?

एक बैकएंड इंजीनियर वेब एप्लिकेशन के सर्वर साइड को डिजाइन करने, निर्माण करने और बनाए रखने के लिए जिम्मेदार होता है।

Conclusion

इस article को conclude करते समय, हम आप सभी readers का आभारी हैं जो ने हमारे Back End Developer किसे कहते है लेख को पढ़ा। हम उम्मीद करते हैं कि आपको इस लेख से नई जानकारी मिली होगी और आपको Front End और Back End क्या होता है और Back End Developer कैसे बने ये समझा गया होगा। आपसे हाथ मिलाते हैं और आपके सवालों, सुझावों, और रायों की प्रतिक्रिया का स्वागत करते हैं। यदि आपके पास कोई और विचार हैं, तो कृपया हमसे share करें, हम इसे सुनने के लिए तैयार हैं।

हमारी मेहनत और लेखन से यदि आपको कुछ सिखने को मिला तो इसे अपने दोस्तों और साथीयों के साथ share करना न भूलें। आपका साथ ही हमारे लेख को सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म्स पर शेयर करना हमें और भी उत्साहित करेगा।

धन्यवाद और आशा है कि हमारे आने वाले लेखों में भी आपका साथ बना रहेगा।

इसे भी पढे

कृपया अपनी राय दे और अपना सवाल पूछे.......