जानिए IAS कैसे बने पुरी जानकारी हिंदी में.

दोस्तो आज के article में आपको civil service कि IAS परीक्षा के बारे में पुरी जानकारी मिलने वाली है. अगर आप में IAS बनणे कि चाहत है तो आप इस article को  ध्यान से पुरा पढिये. इसमे आपको IAS कैसे बने पुरी जानकारी हिंदी में ( How To Become IAS In Hindi ) मिल जायेगी.

आज के समय में हर कोई एक government officer बनणे कि चाहत रखता है और हर कोई इसमे सफलता पाने के लिये जी-जान लगाके पुरी कोशिश करता है. इस दौर में हर चीज में competiton बढ गयी है. IAS कैसे बने पुरी जानकारी हिंदी मे ( How To Become IAS In Hindi ) आपको इस article मे मिल जायेगी. उससे आपको IAS बनणे मे पुरी सहायता मिलेगी. इस article में हम देखणे वाले है.

  • IAS क्या है ?
  • IAS कि उम्र क्या होनी चाहिये ?
  • IAS कैसे बने ?
  • IAS EXAM FEES क्या होती है ?
  • IAS कि SALLERY क्या होती है ?

अगर आपके मन मे भी यह सब सवाल है. तो दोस्तो आपको इस article मे इन सभी सवालो के जवाब मिलेंगे. तो उसके लिये आपको यह article पुरा पढना होगा.

IAS क्या है ? – ( what is iAS )

IAS बनणे के लिये सबसे पहले हमे मालूम होना चाहिये कि IAS क्या है ?

सबसे पहले हम जानेंगे कि IAS का Full Form  क्या है ( what is the full form of IAS ) IAS का full form होता हे Indian Administritive Service. जिसे हिंदी मे भारतीय प्रशासनिक सेवा कहा  जाता है.  IAS officer कि भर्ती UPSC यानी संघ लोक सेवा आयोग द्वारा सिविल सेवा परीक्षा के माध्यम से कि जाती है. सिविल सेवा  exam मे टाॅप रॅक पाने वाले छात्र IAS अधिकारी बना दिया जाता है. यह एक ऐसा पद है जो एक District को संभालते है और संसद मे बनणे वाला कानून को अपने जनपद मे लागु करता है.  यह exam  26 जनवरी 1950   को भारत का संविधान लागु हुआ उसी साल UPSC ( संघ  लोक सेवा आयोग) ने IAS और अन्य कही केंद्रीय सेवा के लिये पहिली बार  exam आयोजित की थी. यहा पे आपको IAS क्या है ? ( What Is IAS ) इसके बारे  मे पुरी जाणकारी मिल गयी है.

  • भारत के पहले पुरुष IAS officer कोण थे ? ( Who was India’s first male IAS officer )

भारत के पहले पुरुष IAS officer सतेंद्र टैगोर थे.

  • भारत की पहली महिला IAS officer कोण थी ? ( Who was India’s first female IAS officer )

भारत की पहली महिला IAS officer अन्ना राजम मल्होत्रा थी.

IAS कि उम्र क्या होनी चाहिये? (What should be the age of IAS ?)

इस Civil Service की exam मे हर साल करीब 8 लाख युवा बैठते है.  आज के समय मे इस exam के लिये न्यूनतम उम्र 21 साल और अधिकतम 32 साल की तय हुई है. वैसे तो उम्र सीमा category के हिसाब से तय की गयी है. लेकीन सभी category को न्यूनतम उम्र सीमा यह 21 साल हे. और अधिकतम सीमा यह अलग-अलग है. जिनका विवरण नीचे दिया गया है…

Categoryउम्र / AgeNumber of Attempts
सामान्य श्रेणी / General 32 साल6
अन्य पिछड़ा वर्ग / OBC35 साल9
अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति / SC/ST37 सालUnlimited 
विकलांग रक्षा सेवा कार्मिक / Disabled Defence Services Personnel35 साल9
पूर्व सैनिक / Ex-Servicemen37 साल9
दिव्यांग (सामान्य श्रेणी) / Persons with
Benchmark Disability – EWS (Economically weaker section)
42 साल9
IAS कि उम्र क्या होनी चाहिये ? ( What Should Be The Age Of IAS ? )

IAS कैसे बने ?

भारत के हर युवा का सपना होता है की वह  Indian Civil Service की exam देके उसमे सफलता प्राप्त करे. कई युवा  बहुत साल की तयारी करते है फिर भी सफलता हासिल नही कर पाते. पर  कुछ ऐसे ही होते है की वह पहिली बार मे ही IAS officer बन  जाते है. असल जिंदगी मे सबसे पहले हमे अपने मन को पुरी तरह इस कठीण परीक्षा के लिये तयार कर लेना चाहिये. सिर्फ मन मे सपने देखणे से कुछ नही होता . वास्तव मे हमे मेहनत , प्रभावशाली मन से इस exam की तयारी करणी चाहिये तभी इसमे पहिली बार मे सफलता प्राप्त होगी. हम आपको इस article मे IAS कैसे बने? इसके बारे मे बताने वाला है. तो फिर हम विस्तार से जानते है.

●  12 वी पास करणे के बाद

आपको IAS officer बनणे के लिये सबसे पहले 12 वी exam पास करनी होगी. अगर आप अभी school मे पढाई कर रहे हो तो फिर आप को कोई भी stream ( Arts, Commerce, Science  ) लेकर 12 वी पास करणी होगी. आपको पहले से ही अपना goal निश्चित कर लेना होगा ताकी आपको समज मे आ जाये की आगे हमे किस मंजिल पे जाना है.

●  Graduation पुरी करे

12 वी पास करने के बाद आपको जीस विषय मे रुची हो वह  चून कर आप अपनी graduation पुरी करके अपनी degree हसिल कर ले. IAS officer बनणे के लिये graduate होना बहुत जरुरी होता है तभी हम UPSC Civil Service के exam के लिये बैठ सकते  है. यदी  आपके पास degree ना हो तो फिर आप IAS की exam के लिये पात्र नही है यह बात ध्यान मे रखे.

●  UPSC exam के लिये apply करे

जैसे ही आपके graduation पुरी हो जाये तो आप UPSC exam ke लिये apply कर सकते है. या फिर आप अपने degree के अंतिम साल मे ही  UPSC exam के लिये apply कर सकते  है. इसके लिये आपको अपने degree के दुसरे या तिसरे साल मे ही UPSC  exam की पढाई शुरू कर लेनी चाहिये ताकी आपको exam की तयारी करने के लिये आसानी हो और आप सरलता से exam पास कर सकते हो.

जैसे ही आपणे UPSC exam के लिये apply कर देते हो इसके बाद आपको 3 मेन exams clear करनी होगी और वह है –

  1. The Preliminary Exam
  2. The Main Exam
  3. The Interview

●  The Preliminary Exam Clear करे

UPSC exam के लिये apply करने के बाद आपको सबसे पहले Preliminary Exam Clear करना होगा. इस exam मे 2 पेपर होते है

  1. General Studies-l
  2. General Studies-ll (Qualifying Paper)

दोनो पेपर मे 200 -200 marks होते है. पहले पेपर मे 100 questions होते है दुसरे पेपर मे 80 questions होते है.  दोनो पेपर मे negative marking होती है यानी की 3 जवाब गलत होणे पर 1 सही जवाब जितने marks काट लिये जाते है.

General Studies-ll यह qualifying पेपर है. Preliminary Exam पास करणे के लिये यह पेपर बहुत जरूरी होता है. इसके लिये CSAT पेपर मे 33% यानी की 66 marks  होणे चाहिये. अगर इसमे कम  मार्क्स आये तो फीर इस exam मे फेल माना जाता है. अब cut off का निर्धारण सिर्फ General Studies-l के नुसार किया जाता है.

●  The Main Exam Clear करे

अपने अब Preliminary Exam Clear कर लिही होगी तो इसके बाद आपको Main Exam देणी होगी. यह exam Clear करना बहुत मुश्किल होता है. इसमे आपको टोटल 9 पेपर होते है. यह written exam होती है. इस exam के लिये बहुत मेहनत करनी पडती है. यह exam Clear करने के लिये आपको बहुत ध्यान से पढाई करनी होगी.

PAPER 
Paper ACompulsory Indian Language
Paper BEnglish
Paper – lEssay
Paper – llGeneral Studies-l
Paper -lllGeneral Studies-l
Paper – lVGeneral Studies-lll
Paper – VGeneral Studies-lV
Paper – VlOptional subject – Paper-l
Paper – VllOptional subject – Paper-ll
UPSC Main Exam Paper Pattern

●   Interview Clear करे

जैसे ही आपने Preliminary Exam and Main Exam Clear हो जाये तो फिर आप Interview के राऊंड के लिये जा सकते है. यह Interview 45 मिनिट का होता है. यह इस exam की सबसे मुश्किल और challenge वाली घडी होती है. इसमे आपको बहुत कठीण और tricky सवाल पुछे जाते है.  तो आपको इस के लिये बहुत मेहनत और ध्यान दे कर सब कुछ समजना होगा अगर आप Interview मे सफल हो गये तो फिर आप IAS Officer बन पायेंगे.

इस तरह से आप IAS officer बन सकते है.  लेकिन याद रखे यह exam Clear करना कोई आसन बात नही है. इसके लिये बहुत जी-जाण लगाके पुरी मेहनत से पढाई करनी होगी. अब आपको IAS कैसे बने पुरी जानकारी हिंदी में ( How To Become IAS In Hindi ) मिल गयी होगी.

IAS EXAM की FEES क्या होती है ?

जो कोई Civil Service की exam देना चाहता है उसके लिये शुल्क 100 रुपये है. शुल्क जमा करने के लिये दो तरीके होते है

  1. भारतीय स्टेट बँक की किसी भी शाखा मे पैसे जमा कर के.
  2. नेट बॅंकिंग के माध्यम से भारतीय बँक मे जमा कर के.

IAS  की Sallery क्या होती है  ?

IAS की sallery 7 वे वेतन के अनुसार हर महिने 56100 रुपये होती है.  जैसे  इस पद मे आपका promotion होगा आपकी sallery बढेगी. सर्वोच्च पद यानी की कॅबिनेट सचिव के लिये sallery हर  महिने 2,50,000 होती है. 

दोस्तो मे उम्मीद करता हु की आपको हमारे IAS कैसे बने पुरी जानकारी हिंदी में ( How To Become IAS In Hindi ) इस article से आपको IAS बनणे के लिये बहुत बडी सहाय्यता मिलेगी. अगर आपको कोई भी doubt हो या और  कुछ जानकारी चाहिये हो तो comment section मे जरूर बताये. आपको  अगर Civil Service या फिर किसी भी चीज की कोई जाणकारी चाहिये तो जरूर बताये हम आपको उसकी information देणे की पुरी कोशिश करेंगे. आपको article पसंद आया होगा तो जरूर like, share or comment कीजिये.  आपको IAS exam Clear करने के लिए बहुत शुभकामाएं.

धन्यवाद…!!!

इसे भी पढे

1 thought on “जानिए IAS कैसे बने पुरी जानकारी हिंदी में.”

कृपया अपनी राय दे और अपना सवाल पूछे.......