जनिए WHO क्या है हिंदी में | What Is WHO In Hindi 2022

दोस्तों आज की इस Covid -19 के घड़ी में हमें अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखना बहुत जरूरी है.

आप सबने सुना ही होगा स्वास्थ्य ही आदमी का धन है यानी ( Health is wealth). किसी को दुनिया के सारे सुख, धन दौलत मिल जाए पर वह अगर शरीर और मानसिक से स्वास्थ्य नहीं है तो उसके पास सबकुछ होके भी कुछ नही रहता. इस लिए दुनिया में हर कोई भी व्यक्ति चाहे गरीब हो या आमिर वह चाहता है वह स्वास्थ्य रहे और बीमारिओं से वह दूर रहे. पूरी दुनिया का ध्यान रखने के लिए WHO है. आपने WHO की बारे में सुना होगा News में देखा होगा. आज हम इस article मे ( WHO क्या है हिंदी में ) What Is WHO in Hindi  इसके बारे में जानकारी हासिल करेंगे . चलिए जानते है –

WHO क्या है? ( What is WHO in Hindi )

WHO यह एक ऐसी संस्था है, जो विश्व के सभी देशों को स्वास्थ्य से संबंधित समस्याओं पर आपसी सहयोग तथा मानक विकसित करने का काम करती है. WHO का Full Form  World Health Organization है. जिसका हिंदी में अर्थ विश्व स्वास्थ्य संगठन है.

WHO का मुख्य उद्देश्य पूरे विश्व के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य भविष्य देना तथा स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत बनाना है. जिन लोगो की आर्थिक हालत कमजोर है वह अपनी रोज की जरूरत पूरी करने में वह अपनीं स्वास्थ्य का ध्यान रखना भूल जाते है. और अगर वह बिमार पड़ जाते है तो  उनको इलाज के लिए पैसे नहीं होते ऐसे लोगों के लिए भी WHO मदद करता है.

WHO के 194 देश सदस्य है तथा 2 सम्बध्य सदस्य है. भारत भी ‘विश्व स्वास्थ्य संगठन’ का एक प्रमुख सदस्य देश है.  विश्व स्वास्थ्य संगठन संपूर्ण विश्व में फैला है. इस संस्था के पास दुनिया का सबसे बड़ा Blood Bank है. दुनिया की कई बीमारी जैसे – हैजा, मलेरिया, चेचक, वायरस आदि बीमारियों को रोकने के लिए WHO अपना महत्वपूर्ण योगदान देती है.

दोस्तों तो फिर WHO क्या है? ( WHO ) आप समज चुके होंगे.

WHO की स्थापना कब हुई ?

WHO यह एक United Nation की बनायीं Agency है. जो दुनिया भर के लोगों के बेहतर स्वास्थ्य के लिए काम करती है. WHO की स्थापना अप्रैल 1948 को हुई थी.  WHO की स्थापना के समय इसके संविधान पर 61 देशों ने हस्ताक्षर किए थे. इसकी पहली बैठक 24 जुलाई 1948 को हुई थी.

दोस्तों WHO का मुख्यालय Switzerland देश की जिनेवा शहर मे है. भारत भी WHO का सदस्य है भारत में WHO का मुख्यालय दिल्ली शहर मे है.

WHO के अध्यक्ष कोण है ?

इस संस्था की स्थापना 7 अप्रैल 1948 को की गयी थी. इसका उद्देश्य संसार के लोगों के स्वास्थ्य का स्तर ऊँचा करना है. इथियोपिया के डॉक्टर टैड्रोस ऐडरेनॉम ग़ैबरेयेसस विश्व स्वास्थ्य संगठन के नए महानिदेशक निर्वाचित हुए हैं.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने 22 मई 2020 को 34 सदस्यीय WHO के बोर्ड के अध्यक्ष का कार्यभार संभाल लिया. भारत ने कार्यकारी बोर्ड के अध्यक्ष का पद ऐसे समय में संभाला है, जबकि चीन के वुहान शहर में कोरोना वायरस के उत्पन्न होने और बीजिंग द्वारा इसके संबंध में उठाए गए कदमों की जांच की मांग तेज हो रही है.

WHO के अनुसार स्वास्थ्य की परिभाषा

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) द्वारा दी परिभाषा इसके अनुसार स्वास्थ्य रोग का न होना या अशक्तता मात्रा नहीं, बलिक पूर्ण शारीरिक, मानसिक और सामाजिक तन्दुरुस्ती की स्थिति है. पिछले कई वर्षों से इस परिभाषा का विस्तार हुआ जिसमें सामाजिक व आर्थिक रूप से गुणकारी जीवन व्यतीत करने की क्षमता को समिमलित किया गया है.

WHO का Logo :

WHO क्या है
WHO का Logo
 पूर्ण रूपWorld Health Organization
 स्थापनाअप्रैल 7, 1948; 73 वर्ष पहले
 प्रकारसंयुक्त राष्ट्र संघ की विशिष्टीकृत एजेंसी
 वैधानिक स्थितीसक्रिय
 मुख्यालयजिनेवा , स्विट्जरलैंड
प्रमुखटेड्रोस एडहानॉम ( महानिदेशक) इथियोपिया सौम्या स्वामीनाथन (उप महानिदेशक) भारत जेन एलिसन ( उप महानिदेशक) यूनाइटेड किंगडम
पैतृक संगठनसंयुक्त राष्ट्र आर्थिक एवं सामाजिक परिषद

WHO के कार्य क्या है?

  • WHO एक वैश्विक स्वास्थ्य एजेंसी है यानी इसका मुख्य काम इसका मुख्य काम दुनियाभर में स्वास्थ्य समस्याओं पर नजर रखना और उन्हें सुलझाने में मदद करना है.
  • दुनिया में स्वास्थ्य संबंधी रुझानों की निगरानी और आकलन करना भी इसकी जिम्मेदारी है. यह संगठन मातृ, नवजात, बाल और किशोर स्‍वास्‍थ्‍य, संचारी रोग नियंत्रण, असंचारी रोग आदि की रोकथाम की दिशा में काम करता है.
  • WHO सम्पूर्ण विश्व के लोगों के लिए बेहतर स्वास्थ्य भविष्य बनाने का कार्य करता है.
  • ये 150 से अधिक देशों में कार्यालय के माध्यम से काम करता है.
  • यह संक्रमित बीमारी जैसे – एचआईवी AIDS, इंफ्लुएंजा, और कैंसर, हृदय रोग जैसी बीमारियों से हमें सुरक्षित रखने का प्रयास करता है.
  • यह प्रशासनिक और तकनीकी सेवाओं की स्थापना और रख-रखाव जैसे – महामारी, विज्ञान और सांख्यिकीय आदि सेवाए  भी प्रदान करता है.
  • WHO स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत बनाने में सरकार की सहायता करता है.
  • सार्वजनिक स्वास्थ्य में सामाजिक, आर्थिक, और पर्यावरणीय कारको की भूमिका को रेखांकित करने का कार्य भी WHO करता है.
  • पोषण, आवास, स्वच्छ्ता आदि कार्यो में सुधार का कार्य भी WHO करता है.

 इस तरह WHO अपने कार्य करता है.

WHO का अहम काम क्या रहा है?

अपनी स्थापना के बाद से डब्ल्यूएचओ ने स्मॉल पॉक्स बीमारी को खत्म करने में बड़ी भूमिका निभाई है. फिलहाल डब्ल्यूएचओ एड्स, इबोला और टीबी जैसी खतरनाक बीमारियों की रोकथाम पर काम कर रहा है. WHO World Health Report के लिए जिम्मेदार होता है जिसमें पूरी दुनिया से जुड़ी स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों का एक सर्वे होता है. यह WHO का अहम काम है.

WHO द्वारा किये गए अन्य प्रयास

  • तंबाकू पुरुषों एवं महिलाओं दोनों की होने वाली मौतों का सबसे बड़ा कारण है. इन मौतों को रोकने के लिए WHO द्वारा प्रत्येक देश में तंबाकू के सेवन को प्रतिबंधित करने के लिये प्रयास किये जा रहे हैं
  • AIDS की विश्वव्यापी महामारी ने इस घातक यौन संचारित वायरस के प्रसार को रोकने के लिये बढ़ते वैश्विक प्रयासों के बीच WHO के लिये एक और चुनौती पेश की है.
  • WHO HIV पीड़ितों के स्व-परीक्षण की सुविधा पर कार्य कर रहा है ताकि HIV पीड़ित अधिक लोगों को उनकी स्थिति का पता चल सके और वे सही उपचार प्राप्त कर सकें.

Conclusion

तो दोस्तो उमीद करता हु कि आप को हमारा यह Article अच्छा लगा होगा. आशा करता हु की आपको  WHO क्या है? ( What Is WHO In Hindi ) यह समझ आ गया होगा. आपको इसके बारे मे पुरी जानकारी इस Article मे मिली होगी.

यदि आपके मन में इस article को लेकर कोई भी doubts हैं या आप चाहते हैं की इसमें कुछ सुधार होनी चाहिए तब इसके लिए आप नीच comments मे बता सकते हैं. आपको यह Article कैसा लगा हमे comment मे जरूर बताना.

आपके विचारों से हमें कुछ नया सीखने और कुछ गलतिया सुधारने का मोका मिलेगा. यदि आपको मेरी यह post WHO क्या है? (What Is WHO In Hindi) अच्छा लगा हो या इससे आपको कुछ सिखने को मिला हो तब कृपया इस पोस्ट को अपने सभी दोस्तो के साथ और Social Networks जैसे कि WhatsApp, Facebook, Twitter इत्यादि पर share कीजिये.

Thank you…!!!

इसे भी पढे

कृपया अपनी राय दे और अपना सवाल पूछे.......