ShareChat App क्या है? इसका उपयोग क्या है?

दोस्तों ShareChat एक सोशल मीडिया प्लेटफार्म है। आपको पता है क्या ShareChat App क्या है? ये भारत में develope किया गया खुद का सोशल मीडिया प्लेटफार्म है। बहोत ज्यादा लोग इस app का इस्तेमाल करते है। इस app में photos, Videos होते है तो लोग इसका इस्तेमाल whatapp, इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया App पर status लगाने के लिए करते है।

इस App में आप खुद का भी अकाउंट ओपन कर सकते है और वीडियो, फोटो, ऑडियो फाइल्स को पोस्ट कर सकते हो। तो इस आर्टिकल में जानते है की Sharechat Kya Hai और ShareChat App डाउनलोड कैसे करे।

sharechat kya hai 2024

नामShareChat App
किसने बनायाIndia
launched DateOctober 2015
App Size153.4 MB-iOS,  40 MB-Android
Languages15

ShareChat App क्या है | What is ShareChat App in hindi

Sharechat Kya Hai, दोस्तों ShareChat एक भारतीय सोशल मीडिया App है जो भारतीय भाषाओं में social communication, वीडियो, फोटो, Song, शायरी और मेम्स शेयर करने की सुविधा प्रदान करता है। यह एक Multi-language app है। ShareChat के माध्यम से यूजर अपनी Favorite सोशल नेटवर्किंग sites की तरह अपने दोस्तों, परिवार और अन्य users के साथ बातचीत कर सकते हैं, अपने विचार और भावनाओं को share कर सकते हैं और अलग अलग विषयों पर वीडियो, फोटो, Song आदि share कर सकते हैं।

इसमें वीडियो एडिटिंग, स्टिकर्स, इफेक्ट्स और फिल्टर्स जैसी विशेषताएं भी हैं जो users को अपने सोशल मीडिया पोस्ट्स को विशेष बनाने में मदद करती हैं। जानते है की ShareChat App का उपयोग क्या है?

ShareChat App का उपयोग क्या है | What is the use of ShareChat App in hindi

ShareChat एक सोशल मीडिया ऐप है। ये ऐप अलग अलग प्रकार के वीडियो, मेम्स, जोक्स, फोटो आदि share करने की सुविधा देता है, जिससे यूजर को मनोरंजन मिलता है। इसमें यूजर को उनके दोस्तों, परिवार और अन्य users के साथ जुड़ने की सुविधा देता है। वे Conversations, comments and favorite posts share कर सकते हैं। ShareChat में अलग अलग भाषाओं में वीडियो, फोटो, शायरी, कविता आदि उपलब्ध हैं, जो users को उनकी भाषा में अधिक Sensitivity and prevalence की Feeling देती हैं।

यह ऐप नविन खबरों, वीडियो, गीत और current घटनाओं को लेकर users को अपडेट रखता है। यह business objectives के लिए भी उपयोग किया जा सकता है, जैसे कि products और services की प्रमोशन, Marketing के लिए कंटेंट share करना।

शेयरचैट डाउनलोड कैसे करें | How to download ShareChat App in hindi

आपको ShareChat App का उपयोग करना है तो आपके मन में सवाल आता होगा की शेयरचैट डाउनलोड कैसे करें? तो एंड्राइड और IOS में app डाउनलोड करने के लिए निचे steps दिए है।

Android Users

  1. अपने Android डिवाइस में Google Play Store एप्लिकेशन ओपन करे।
  2. सर्च बार में ShareChat टाइप करें और एंटर दबाएं।
  3. अपने डिस्प्ले पर ShareChat – Made in India ऐप का आइकन देखेंगे।
  4. Install बटन पर tap करें और डाउनलोड प्रक्रिया पूरी होने तक wait करें।
  5. एप्लिकेशन को ओपन करे और अपनी information Fill करें या साइन इन करें।

IOS Users

  1. अपने iOS डिवाइस में App Store ओपन करे।
  2. सर्च टैब में ShareChat लिखें और सर्च करे।
  3. ShareChat – Made in India ऐप को सर्च करने के बाद, Get बटन पर टैप करें।
  4. इंस्टॉलेशन प्रक्रिया पूरी होने तक wait करें।
  5. एप्लिकेशन इंस्टॉल होने के बाद इसे ओपन करे और अपनी इनफार्मेशन फील करें या साइन इन करें।

आप ShareChat के ऑफिशियल वेबसाइट से भी इसे डाउनलोड कर सकते हैं, और एक्सटेंशन के माध्यम से भी ब्राउज़र में उपयोग कर सकते हैं।

ShareChat पर post कैसे करे | How to post on ShareChat in hindi

ShareChat पर पोस्ट करने के लिए निचे दिए स्टेप्स को फॉलो करे:

  1. ShareChat एप्लिकेशन को ओपन करे और अपने अकाउंट में लॉग इन करें या साइन इन करें।
  2. ऐप के मुख्य स्क्रीन पर जाएं और पोस्ट या शेयर बटन का सिलेक्शन करें।
  3. अपनी पोस्ट के लिए मीडिया सेलेक्ट करें, जैसे कि फोटो, वीडियो, या ऑडियो
  4. अपनी पोस्ट के साथ एक Description जोड़ें और यदि आप चाहें तो उसमें हैशटैग भी शामिल करें।
  5. सभी आवश्यक Description और मीडिया सेलेक्ट करने के बाद, पोस्ट बटन या other supported बटन का सिलेक्शन करें।
  6. आपकी पोस्ट अब आपके प्रोफाइल पर दिखाई देगी। आप इसे अपडेट और एडिट कर सकते हैं या अन्य users के साथ शेयर कर सकते हैं।

ShareChat App के Features क्या है | What are the features of ShareChat App in hindi

ShareChat के कुछ फीचर्स निचे दिए है।

  • मैसेजेस: ShareChat पर आप अपने दोस्तों और परिवार के साथ मैसेजेस, फोटो, वीडियो और ऑडियो शेयर कर सकते हैं।
  • जोक्स: ShareChat पर आप मजेदार जोक्स और मीम्स पोस्ट कर सकते हैं और उन्हें अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं।
  • नॉलेज: ShareChat पर आप अपने ज्ञान और जानकारी को शेयर कर सकते हैं, जिससे दूसरे लोग भी benefited हो सकते हैं।
  • वीडियो: ShareChat पर आप अपने favourite वीडियो कंटेंट को पोस्ट और शेयर कर सकते हैं।
  • ShareChat Plus: यह एक नया फीचर है जो users को पर्सनल शेयर और डाउनलोड, Ad-free experience, कस्टमाइजेशन, Badges and Verification जैसी सुविधाएं प्रदान करता है।

ShareChat video Status डाउनलोड कैसे करे | How to download ShareChat video status in hindi

ShareChat video Status डाउनलोड कैसे करे? तो दोस्तों, ShareChat में वीडियो डाउनलोड करना बहोत आसान काम है। ShareChat ऐप को अपने मोबाइल में इंस्टॉल करना होगा। ऐप में जाकर उस वीडियो स्टेटस को देखें जिसे आप डाउनलोड करना चाहते हैं। वीडियो स्टेटस को देखते समय, स्क्रीन के नीचे एक डाउनलोड बटन दिखाई देगा। इस बटन पर क्लिक करें।

डाउनलोड होने के बाद, वीडियो आपके मोबाइल की गैलरी में सेव हो जाएगा और आप इसे किसी भी जगह शेयर कर सकते हैं। इस तरह से आप ShareChat पर शेयर किए गए वीडियो स्टेटस और photos को आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं। जानते है की sharechat par follower kaise badhaye।

ShareChat पर Followers कैसे बढ़ाए | How to increase followers on ShareChat in hindi

sharechat par follower kaise badhaye, अच्छा कंटेंट शेयर करे। अपने प्रोफ़ाइल पर अच्छे और interesting content को शेयर करें ताकि लोग आपको फॉलो करने के लिए प्रेरित हों। ShareChat पर अक्टिव रहें, अन्य users के साथ कम्युनिकेशन में शामिल हों और उनके कंटेंट पर प्रतिक्रिया दें। अपने पोस्ट में उपयुक्त हैशटैग्स का उपयोग करें ताकि आपके कंटेंट को अधिक लोग देख सकें और आपको फॉलो करें।अन्य सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर शेयर करे।

अपने ShareChat पोस्ट को अन्य सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर भी शेयर करें ताकि अधिक लोग आपको फॉलो कर सकें। इस तरह आप अपने followers को बढ़ा सकते हो।

FAQ’s

ShareChat App का क्या उपयोग है?

ShareChat एक पॉपुलर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है। इसका एक फीचर चैटरूम है, जो ट्विटर को टक्कर देता है।

क्या ShareChat App Free है?

ShareChat Free है। 

मैं ShareChat से Video कैसे डाउनलोड करूं?

आपको save के icon पर click करना है जिससे वो स्टेटस आपके फोन की gallery में डाउनलोड हो जाएगा। 

क्या हम ShareChat पर बात कर सकते हैं?

उपयोगकर्ता ShareChat पर Personal message के माध्यम से एक दूसरे के साथ संवाद कर सकते हैं ।

ShareChat का उद्देश्य क्या है?

यह अपने उपयोगकर्ताओं को 15 इंडिक भाषाओं में ऑडियो चैट रूम, फोटो और वीडियो पोस्ट, स्टेटस अपडेट, माइक्रोब्लॉगिंग, ब्लॉगिंग और डायरेक्ट मैसेजिंग के माध्यम से खुद को व्यक्त करने के लिए कई विकल्प प्रदान करता है।

Conclusion

दोस्तो उम्मीद करते है कि आप को हमारा यह Article अच्छा लगा होगा. आशा करते है की आपको ShareChat App क्या है कोन कोन से है इसकी जानकारी समझ आ गई होगी. sharechat par follower kaise badhaye? आपको इसके बारे में पूरी जानकारी इस Article में मिली होगी. यदि आपके मन में इस article को लेकर कोई भी doubts हैं या आप चाहते हैं की इसमें कुछ सुधारना होनी चाहिए तब इसके लिए आप नीचे Comments में बता सकते हैं. आपको यह Article कैसा लगा हमें Comment मे जरूर बताना.

आपके विचारों से हमें कुछ नया सीखने और कुछ गलतिया सुधारने का मौका मिलेगा. यदि आपको हमारी यह post sharechat kya hai अच्छा लगा हो या इससे आपको कुछ सिखने को मिला हो तो कृपया इस पोस्ट को अपने सभी दोस्तो के साथ और Social Networks जैसे कि WhatsApp, Facebook, Twitter इत्यादि पर share कीजिये.

धन्यवाद…!!!

इसे भी पढे

कृपया अपनी राय दे और अपना सवाल पूछे.......