जेष्ठ नागरिक कार्ड – Online Application Process क्या है | Senior Citizen Card in Hindi 2023

दोस्तों आपके घर में अगर 60 साल से ज्यादा उम्र के लोग रहते है तो सरकारने उनके लिए बहुत अच्छे छूट लाई है। वह जेष्ठ नागरिक कार्ड है। अगर आपके घर में से आपके दादा, पिता या कोई बुजुर्ग को इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है तो आप इस लेख के जरिए उन्हें यह जानकारी दे सकते हैं।

अगर आपके घर के किसी बुजुर्ग ने अभी तक यह कार्ड नहीं निकाला है तो तुरंत निकाल लें। सरकार ने इस संबंध में बहुत सारी सुविधाएं प्रदान की हैं। इस कार्ड को आप घर बैठे अपने मोबाइल फोन से निकाल सकते हैं। इसे कैसे करें इसकी ऑनलाइन प्रक्रिया क्या है आपको इस लेख के माध्यम से मिलेगी। आपको इस लेख में से इसके फायदे और उद्देश्य के बारे में भी जानकारी मिलेगी।

जेष्ठ नागरिक कार्ड क्या है | Senior Citizen Card in Hindi

यह कार्ड विशेष रूप से वरिष्ठ नागरिकों के लिए बनाया गया है। इसका मुख्य उद्देश्य यह है कि वरिष्ठ नागरिक इस कार्ड का उपयोग करके अपनी पहचान के बारे में सभी जानकारी प्राप्त कर सकें। Senior Citizen Card को जेष्ठ नागरिक पहचानपत्र के नाम से ही जाना जाता है। कार्ड में वरिष्ठ नागरिकों की सारी जानकारी होती है। जैसे आपातकालीन नंबर, Blood Group, Allergy, उनकी medical details भी होती है। कार्ड की मदद से नागरिकों को कई सुविधाएं मिलती हैं।

Senior Citizen Card में राज्य सरकार और केंद्र सरकार के साथ-साथ खासगी योजनाओं की भी जानकारी दी जाती है। यह नागरिकों को कर की छूट , सस्ते ट्रेन टिकट, बस टिकट, हवाई टिकट और बैंकिंग सुविधाएं जैसे कई लाभ प्रदान करता है।

जेष्ठ नागरिक कार्डके लाभ | Benefits of Senior Citizen Card in Hindi

अभी हमने जेष्ठ नागरिक कार्ड क्या है यह समजा। अब आपके मन में सवाल आया होगा की इस कार्ड का उपयोग कहा और कैसे किया जाता है तो चलिए देखते है की जेष्ठ नागरिक कार्डके लाभ क्या है

प्रवास में छूट

इस कार्ड की मदद से आप बहुत सारी बचत कर सकते है। तो फिर आपको क्या छूट मिलती है देखते है

मेडिकल छूट

सरकारी रुग्णालय में मुफ़्त या रियायती छूट और कुछ खासगी अस्पतालों में चिकित्सा सेवाओं पर छूट ।

विभिन्न सेवाओं पर छूट

  • Restaurant में खाना
  • उपयोगिता
  • सांस्कृतिक कार्यक्रमों तक पहुंच
  • संपत्ति कर

प्राधान्य सेवा

  • बैंक, सरकारी कार्यालय एवं अन्य सेवाओं में प्राथमिकता
  • अन्यत्र लाभ
  • पेंशन
  • आवास सहायता
  • रोजगार के अवसर

जेष्ठ नागरिक कार्डके कितने प्रकार है

इस कार्ड के कुल 3 प्रकार है वह कुछ इस प्रकार है

जेष्ठ नागरिक कार्ड- जिन नागरिको की उम्र 60 से 80 तक है उन लोगों को यह कार्ड दिया जाता है

सुपर जेष्ठ नागरिक कार्ड- जिन नागरिको की उम्र 80 तक है उन लोगों को यह कार्ड दिया जाता है

निर्दिष्ट नागरिक कार्ड – जिन नागरिको की उम्र 75 साल से ज्यादा है उन लोगों को यह कार्ड दिया जाता है

जेष्ठ नागरिक कार्डके लिए दस्तावेज | Documents Needed for Senior Citizen Card in Hindi

निवास का प्रमाण

  • Driving license
  • मतदान कार्ड
  • या ऐसे कुछ प्रमाण जो दर्शाते हों कि आप महाराष्ट्र के मूल निवासी हैं

उम्र का प्रमाण

  • जन्म प्रमाणपत्र
  • पासपोर्ट
  • या आपकी जन्मतिथि दर्शाने वाला प्रमाण

जेष्ठ नागरिक कार्ड बनाने के लिए पात्रता

  • कार्ड बनवाने के लिए candidate की उम्र 60 वर्ष या उससे अधिक होनी चाहिए
  • कार्ड बनवाने के लिए महाराष्ट्र का निवासी होना चाहिए

जेष्ठ नागरिक कार्ड बनाने के लिए Online Application Process

जेष्ठ नागरिक कार्ड बनाने के लिए कुछ steps follow किया जाता है वह कुछ इस तरह है

Step 1

  • सबसे पहले आपको अपनी सरकार की official website पे जाना होगा
  • Website पर जाने के बाद आपको registration कराना होगा इसके लिए आपको New User पे click करके रजिस्ट्रेशन करना होगा.
जेष्ठ नागरिक कार्ड

Step 2

  • Registration के बाद आपको login करना होगा. इसके लिए आप user ID और पासवर्ड डालकर login कर सकते हैं।
  • फिर web page के left corner पे आपको विभागों की एक सूची मिल जाएगी। इसमें महसूल विभाग को select करें उसके बाद उपविभाग में जाके महसूल सेवा को select करे और NEXT पे click करे
  • वहां विभाग के अंतर्गत सभी सेवाएं उपलब्ध हैं. वहां से senior citizen certificate इस विकल्प पर क्लिक करें और NEXT पर क्लिक करें।

Step 3

  • उसके बाद एक page open होगा वहा पे जेष्ठ नागरिक प्रमाणपत्र पर क्लिक करें।
  • इसके बाद यह सुनिश्चित कर लें कि आपको वहां कौन से दस्तावेज submit करने हैं इसकी जानकारी मिल जाएगी और आगे बढ़ जाएंगे

जेष्ठ नागरिक कार्ड बनवाने के लिए आपको 3 stages से गुजरना होगा जो कि-

  1. व्यक्तिगत जानकारी भरना
  2. आवश्यक दस्तावेज़ upload करना
  3. Payment करना

इस प्रकार आप कार्ड बनवाने के लिए online Application कर सकते हैं।
Online Application करने के बाद आपको official website पर सात दिनों के अंदर जेष्ठ नागरिक कार्ड मिल जाएगा।

FAQs

जेष्ठ नागरिक कार्ड बनवाने के लिए क्या उम्र होनी चाहिए?

कार्ड बनवाने के लिए candidate की उम्र 60 वर्ष या उससे अधिक होनी चाहिए ।

जेष्ठ नागरिक कार्ड क्या है?

यह कार्ड विशेष रूप से वरिष्ठ नागरिकों के लिए बनाया गया है। इसका मुख्य उद्देश्य यह है कि वरिष्ठ नागरिक इस कार्ड का उपयोग करके अपनी पहचान के बारे में सभी जानकारी प्राप्त कर सकें।
Senior Citizen Card को जेष्ठ नागरिक पहचानपत्र के नाम से ही जाना जाता है। कार्ड में वरिष्ठ नागरिकों की सारी जानकारी होती है। जैसे आपातकालीन नंबर, Blood Group, Allergy, उनकी medical details भी होती है। कार्ड की मदद से नागरिकों को कई सुविधाएं मिलती हैं।

Conclusion

दोस्तो उम्मीद करते है कि आप को हमारा यह Article अच्छा लगा होगा. आशा करते है की आपको जेष्ठ नागरिक कार्ड क्या है समज आगया होगा यदि आपके मन में इस article को लेकर कोई भी doubts हैं या आप चाहते हैं की इसमें कुछ सुधारना होनी चाहिए तब इसके लिए आप नीचे comments में बता सकते हैं। आपको यह Article कैसा लगा हमें comment मे जरूर बताना।

आपके विचारों से हमें कुछ नया सीखने और कुछ गलतिया सुधारने का मौका मिलेगा। यदि आपको हमारी जेष्ठ नागरिक कार्ड यह post   अच्छा लगा हो या इससे आपको कुछ सिखने को मिला हो तो कृपया इस पोस्ट को अपने सभी दोस्तो के साथ और Social Networks जैसे कि WhatsApp, Facebook , Twitter इत्यादि पर share कीजिये।

इसे भी पढे

कृपया अपनी राय दे और अपना सवाल पूछे.......