कर्नाटक गृह लक्ष्मी योजना | महिलाओंको मिलेंगे प्रतिमहा 2000 रुपये | Karnataka Gruha Lakshmi Yojana in Hindi

दोस्तो हमको पता है कि, सरकार महिलाओं के विकास के लिए नई-नई योजनाएं लागू करती है। इसके अलावा, कर्नाटक राज्य की सरकार महिलाओं के लिए एक नई योजना लेकर आया है जो उनकी वित्तीय जरूरतों के लिए बहुत ही उपयोगी है और इस योजना का नाम कर्नाटक गृह लक्ष्मी योजना है।

कर्नाटक गृह लक्ष्मी योजना के तहत हर गृहिणी को प्रति माह 2000 रुपये सरकार देगा । इस article में हम गृह लक्ष्मी योजना के बारे में सारी जानकारी देखेंगे और महिलाओंको कितना लाभ मिलेगा और इसके लिए ऑनलाइन registration कैसे करें। तो चलिए देखते हैं।

कर्नाटक गृह लक्ष्मी योजना क्या है | Karnataka Gruha Lakshmi Scheme in Hindi

कर्नाटक राज्य में हाल ही में कांग्रेस की सरकार बनी है। माननीय महोदया सिद्धारमैया ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली है और कर्नाटक राज्य के सभी नागरिकों के लाभ के लिए निर्णय लेना शुरू कर दिया है। इसमें उन्होंने कर्नाटक गृह लक्ष्मी योजना लागू करने का आदेश दिया. इस योजना का लाभ राज्य की सभी गृहिणियों को होगा। अब महिलाओंको मिलेंगे प्रतिमहा 2000 रुपये ऐसी घोषणा सरकार ने की है।

कर्नाटक गृह लक्ष्मी योजना उद्दिष्टे | Objectives of Karnataka Gruha Lakshmi Scheme in Hindi

राज्य की सभी महिलाओं को वित्तीय मदद प्रदान करना यह कर्नाटक गृह लक्ष्मी योजना का मुख्य उद्देश्य है। ताकि वह अपनी देखभाल ठीक से कर सकें और अपना विकास कर सकें। इस योजना में घर की मुखिया महिला को 2000 रुपये दरमाह दिए जाएंगे। कर्नाटक गृह लक्ष्मी योजना की यह सुविधा 2 साल तक लागू रहेगी।

कर्नाटक गृह लक्ष्मी योजना की वजह से महिलाओं की आर्थिक स्थिति में सुधार होगा। साथ ही महिलाओं के प्रति लोगों का नजरिया भी बदलेगा. कर्नाटक गृह लक्ष्मी योजना यह महिलाओं को आर्थिक रूप से मजबूत बनने में सहायता करने के लिए है।

Gruha Lakshmi Yojana Key Highlights in Hindi

योजनाकर्नाटक गृह लक्ष्मी योजना
राज्यकर्नाटक
लाभार्थीकर्नाटक राज्यकी महिला
लाभमहिलाओंको मिलेंगे प्रतिमहा 2000 रुपये
Official Websitehttps://sevasindhuservices.karnataka.gov.in/

कर्नाटक गृह लक्ष्मी योजना के लिए पात्रता | Eligibility for Karnataka Gruha Lakshmi Scheme in Hindi

  • कर्नाटक गृह लक्ष्मी योजना के लिए महिला यह सिर्फ कर्नाटक राज्य की निवासी होनी चाहिए।
  • परिवार की वार्षिक income 2 लाख से कम होनी चाहिए।
  • लाभ लेने वाला लाभार्थी किसी अन्य राज्य का नहीं होना चाहिए।

कर्नाटक गृह लक्ष्मी योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज | Documents for Karnataka Gruha Lakshmi Scheme in Hindi

  • आधार कार्ड (Aadhar Card )
  • मतदान कार्ड (Voter ID )
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • शिधापत्रिका (Ration Card)
  • आय प्रमाण पत्र ( Income Certificate )

Karnataka Gruha Lakshmi Scheme online Registration Process in Hindi

कर्नाटक गृह लक्ष्मी योजना के लिए registration कराने के लिए 2 तरह की process है-

Online Application Process

Step 1

  • सबसे पहले कर्नाटक गृह लक्ष्मी योजना की Official Website पर जाएं।
  • अगर आपको नया registration करना है तो स्क्रीन पर दिखने वाले पेज पर New Users इस नाम पर क्लिक करें।
  • इसमें जैसे दिखाया गया है वैसे अपना mobile number को दर्ज करें और confirm करें कि दिए गए नंबर पर OTP प्राप्त होगा।
  • इस तरह आप Registration कर सकते हैं.
कर्नाटक गृह लक्ष्मी योजना

Step 2

  • Registration होने के बाद Official Website पर जाएं और कर्नाटक गृह लक्ष्मी योजना पर click करें।
  • योजना पर click करने के बाद online form open हो जाएगा। इसमें पूछी गई सभी जानकारी सही-सही भरें।
  • सारी जानकारी भरने के बाद submit बटन पर क्लिक करें और उसका प्रिंट निकाले ।

इस प्रकार आप Online Registration कर सकते हैं।

Offline Application Process

  • Official Website पे जाए या फिर कर्नाटक वन केंद्र पर जाएँ
  • केंद्र की तरफ से कर्नाटक गृह लक्ष्मी योजना का अर्ज (Application Form ) ले.
  • Form में दी गई सभी आवश्यक जानकारी भरें।
  • फॉर्म में बताए अनुसार आवश्यक दस्तावेज ( Documents) संलग्न करें।
  • भरे हुए Form को दस्तावेजों के साथ कर्नाटक वन केंद्र में जमा करें।
  • अधिकारी विवरण check करेंगे और सफल checking पर रुपये की प्रोत्साहन राशि हस्तांतरित करेंगे। 2000/- direct बैंक खाते में जमा हो जाएंगे

इस प्रकार आप कर्नाटक गृह लक्ष्मी योजना के लिए Offline registration कर सकते हैं।

कर्नाटक गृह लक्ष्मी योजना Helpline Number

गृह लक्ष्मी योजना में कुछ जानकारी या new update के लिए और कुछ समस्याएं पूछने के लिए हम Helpline Number पर संपर्क कर सकते हैं या हम SMS और WhatsApp के माध्यम से भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

  • Helpline Number – 1902
  • WhatsApp Number -8147500

FAQs

कर्नाटक गृह लक्ष्मी योजना क्या है?

कर्नाटक गृह लक्ष्मी योजना में घर की महिला को 2000 रुपये दरमाह दिए जाएंगे। कर्नाटक गृह लक्ष्मी योजना की यह सुविधा 2 साल तक लागू रहेगी।

कर्नाटक गृह लक्ष्मी योजना की Official Website क्या है?

कर्नाटक गृह लक्ष्मी योजना की Official Website https://sevasindhuservices.karnataka.gov.in/ यह है।

Conclusion

दोस्तो उम्मीद करते है कि आप को हमारा यह Article अच्छा लगा होगा. आशा करते है की आपको  कर्नाटक गृह लक्ष्मी योजना इसकी जानकारी समझ आ गई होगी। आपको इसके बारे में पूरी जानकारी इस Article में मिली होगी। योजना के तहत महिला को 2000 रुपये दरमाह दिए जाएंगे। कर्नाटक गृह लक्ष्मी योजना की यह सुविधा 2 साल तक लागू रहेगी।

यदि आपके मन में इस article को लेकर कोई भी doubts हैं या आप चाहते हैं की इसमें कुछ सुधारना होनी चाहिए तब इसके लिए आप नीचे comments में बता सकते हैं। आपको यह Article कैसा लगा हमें comment मे जरूर बताना।

आपके विचारों से हमें कुछ नया सीखने और कुछ गलतिया सुधारने का मौका मिलेगा। यदि आपको हमारी यह post  कर्नाटक गृह लक्ष्मी योजना | Karnataka Gruha Lakshmi Scheme in Hindi अच्छा लगा हो या इससे आपको कुछ सिखने को मिला हो तो कृपया इस पोस्ट को अपने सभी दोस्तो के साथ और Social Networks जैसे कि WhatsApp, Facebook , Twitter इत्यादि पर share कीजिये।

इसे भी पढे

कृपया अपनी राय दे और अपना सवाल पूछे.......