दोस्तों आपको पता है क्या Instagram Reels क्या है? आज के internet के युग में सोशल मीडिया का उपयोग आजकल सभी लोग करते हैं। Internet ने सोशल मीडिया को एक नई उचाई पर लाया है जो हर कोई इस्तेमाल करता है। सोशल मीडिया की यह सुविधा अब लोगों की ज़िन्दगी का एक अहम हिस्सा बन चुकी है। एक नए feature के साथ, Instagram Reels आ गया है। Instagram Reels को Instagram ने जुलाई 2020 में launched किया था जब तक भारत में TikTok app बहुत popular हो चुका था।
Tiktok के लोकप्रिय होने से प्रेरित होकर, Instagram ने इसे launched किया ताकि अपने users के लिए एक ऐसा feature हो जिससे वे अपने स्टोरीज़ और फ़ीड में छोटे वीडियो बना सकें। तो इसके लिए हमे Instagram Reels क्या है। यह जानना जरूरी है। Instagram Reels एक वीडियो संबंधित feature है जो वास्तविकता में TikTok जैसे कुछ ही दिनों में बहुत लोकप्रिय हो गया था।
इस feature के जरिए, users अपने वीडियो का आकार कम करके अपने favourite संगीत के साथ वीडियो बना सकते हैं और इसे अपने फ़ीड या स्टोरीज़ में post कर सकते हैं। इस feature की मदद से, Instagram ने TikTok के users को खोने से बचाया और अपने platform पर अधिक users को आकर्षित किया हैं। आज हम इस article में जानेंगे instagram par reels kaise banaye।
Table of Contents
Instagram Reels क्या है | What is Instagram Reels in Hindi
Instagram Reels एक Instagram पर वीडियो सामग्री post करने का एक नया तरीका है। इसके माध्यम से, users 15 सेकंड से 60 सेकंड तक के वीडियो बना सकते हैं और उन्हें अपने Account पर post कर सकते हैं। इन वीडियों में users नाटक, कॉमेडी, ट्यूटोरियल या अन्य विषयों पर कुछ भी बना सकते हैं। Reels एक Users-Focus feature है जो Instagram द्वारा launched किया गया है।
इस feature की सबसे अच्छी बात यह है कि यह Instagram के होम पेज पर उपलब्ध होता है और इसे अपने followers के साथ post कर सकते हैं। इसके अलावा, आप इन वीडियो को अपने instagram फ़ीड या स्टोरीज़ में share कर सकते हैं जिससे आपके followers और दूसरे users उन्हें देख सकते हैं और उन्हें अपनी पसंद का वीडियो दिखा सकते हैं। इंस्टाग्राम रील्स में आपको इंस्टाग्राम रील्स वायरल हैशटैग भी पता होना चाहिए और इसका उपयोग करना चाहिए।
यह feature उन लोगों के लिए बेहद उपयोगी होता है जो अपनी cerativity का अभिनय करना चाहते हैं और जो अपने सोशल मीडिया platform पर नए content को share करना पसंद करते हैं। Instagram पर छोटे, मनोरंजक वीडियो बनाने और खोजने का एक नया तरीका हैं। Reels आपको अपने दोस्तों या Instagram पर किसी के साथ post करने के लिए मजेदार वीडियो बनाने के लिए आमंत्रित करता है। इस article में Instagram Reels क्या है? और instagram par reels kaise banaye इसकी पूरी जानकारी आसान शब्द में है।
Instagram Reels कैसे बनाये । How to create Reels on Instagram in Hindi
Instagram reels बनाना बहुत आसान है। अब हम देखते है कि instagram par reels kaise banaye:
- Instagram application को open करें और अपनी account में लॉग इन करें।
- Instagram के bottom में reels options पर क्लिक करें।
- आपके सामने वीडियो बनाने के लिए विभिन्न फ़िल्टर, संगीत, एफएक्स और टाइम-लैप्स जैसी option उपलब्ध होंगे। अपने वीडियो के लिए suitable फ़िल्टर, संगीत और अन्य options का उपयोग करें।
- Recording के बाद, अपने वीडियो के लिए एक title और hashtag टाइप करें और सामाजिक नेटवर्किंग साइटों पर इसे post करें।
Instagram Reels कैसे Download करे | How to Download Instagram Reels in Hindi
instagram ki reels kaise download kare ये निचे दिया है।
- सबसे पहले अपने Instagram Account में login करे, और जो Reel वीडियो आप download करना चाहते हो वो Reel वीडियो को open करे।
- अब Reels वीडियो के right corner पर three dots पर click करे।
- Three dots पर click करने के बाद एक menu open होगा जिसमे आप को save का option दिखेगा उस पर click करे।
- Save option पर click करने के बाद Instagram अपने फ़ोन gallery में video download कर देगा।
Instagram Reels Download करने के App कोण कोण से है | Apps for Downloading Instagram Reels in Hindi
Instagram Reels Download करने के लिए कुछ apps available है, जिनमे से कुछ popular options है,
- InSaver : InSaver ये एक popular Instagram Reel downloader app है, जिसकी मदद से आप Instagram Reel download कर सकते है। इस app को आप Google Play store से download कर सकते है।
- Video Downloader for Instagram: ये भी एक popular Instagram Reel downloader app है, इस app से आप Instagram reels के साथ IGTV और Instagram photos भी download कर सकते है।
- FastSave: FastSave ये एक popular Instagram reel downloader app है, इस app में आपको reels के अलावा Instagram photos और videos download करने के लिए भी options मिलते है।
इंस्टाग्राम रील्स वायरल हैशटैग | Instagram reels trending hashtags
- #trendy
- #viral
- #funnyvideos
- #dancechallenge
- #comedycentral
- #tutorial
- #travel
- #lifestyle
- #fashionista
- #foodie
- #fitnessmotivation
- #beautyhacks
- #gaming
- #petlovers
- #DIY
instagram reels par views kaise badhaye in hindi
दोस्तों आजकल हम सब इंस्टाग्राम का इतना ज्यादा उपयोग करते है तो क्या आपके मन में आता है क्या Instagram Reels Par Views Kaise Badhaye. Instagram Reels ये एक popular वीडियो sharing feature है, और अगर आप चाहते हो की आपके reels ज़्यादा से ज़्यादा लोग देखे तो आपको कुछ tips follow करने होगी,
- Hashtags का इस्तेमाल करे : आपको आपके reels के साथ relevant hashtags का इस्तेमाल करना चाहिए। इससे आपके reels ज़्यादा लोगों तक पहुंचेगे और आपको ज़्यादा views मिलेंगे।
- High quality content create करे: आपको high quality content create करना चाहिए, जिसमे आपके followers intrested होंगे। इससे आपके followers भी अपने friends को tag करेंगे और आपके reels ज़्यादा लोगों तक पहुचायेंगे।
- Reels को promote करे : आप आपके Instagram reels को promote कर सकते है, जिससे की आपके reels ज़्यादा लोगों तक पहुंचेंगे। Instagram के “Promote” options का इस्तेमाल करके आप अपने reels को target auidence तक पहुंचा सकते है।
- Trending topics पर focus करे : आपको अपने reels के साथ trending topics पर focus करना चाहिए। Trending topics पर focus करने से आपके reels ज़्यादा लोगों तक पहुंचेंगे और ज़्यादा views मिलेंगे।
- Collaborate करे : आप किसी दूसरे Instagram influncer या brand के साथ collaborate करके अपने reels को promote कर सकते है। इससे आपके followers base और ज़्यादा लोगों तक पहुंचेंगे।
ऊपर दिए हुए टिप्स से आपको समज आया होगा की Instagram Reels Par Views Kaise Badhaye। लेकिन ध्यान रखिये आपको अपने followers के साथ interact करते रहना चाहिए। Regular posting करना चाहिए जिससे की आपके followers engage रहेंगे और आपके reels को ज़्यादा views मिलेंगे।
Instagram Reels और Facebook reels में क्या फरक है | Difference between instagram reels and facebook reels in hindi
Parameters | Instagram Reels | Facebook Reels |
Platform | ||
Video Length | 15 to 60 seconds | up to 30 seconds |
Video orientation | Vertical | Vertical and landscpe |
Editing feature | Filters, Music, Effects, Countdown, Timer, etc | Filters, Music, Effects, Stickers, etc |
Discoverability | Explore tab, Hashtags, Account Recommendation | News Feed, Facebook Watch, Hashtags |
Monetization option | Creator Fund, Brand Partnership, Affilate Marketing | Brand Collaboration, Ad Revenue Sharing, Creator Studio |
User Demographics | Youthful Auidence, Gen Z, Millennials | Diverse Auidance, All Age Groups |
Instagram Reels को mainly Younger Auidance जैसे की Gen Z और Millennials पसंद करते है , जबकि फेसबुक reels का user base diverse है और सभी age groups को cover करता है। Instagram reels में आप १५ से ६० seconds के videos create कर सकते है , जबकि फेसबुक reels में videos की length ३० seconds तक होती है। Instagram reels में video orientation vertical ही होता है, जबकि फेसबुक reels में vertical और landscape दोनों orientation का इस्तेमाल किया जाता है।
Instagram reels और facebook reels दोनों में editing feature available है, लेकिन Instagram reels में countdown timer का option होता है , जबकि फेसबुक reels में Stickers का option होता है। Instagram reels के videos को explore tab और इंस्टाग्राम रील्स वायरल हैशटैग के through discover किया जो सकता है , जबकि फेसबुक reels के videos को news feed , Facebook Watch और hashtags के साथ discover किया जा सकता है।
Instagram Reels के creators को Creator Fund और brand partnership के through monetization का option दिया जाता है , जबकि फेसबुक Reels के creators को brand collaborations, ad revenue sharing और Creator Studio के through monetization का option दिया जाता है।
इंस्टाग्राम reels से पैसे कैसे कमाए | How to earn money from instagram reels in hindi
इंस्टाग्राम reels से पैसे कैसे कमाए, अगर आपके पास एक large following base है Instagram पर तो आप influncer बन सकते है। Brands product और services को promote करने के लिए आपको pay किया जा सकता है। आप Affilate Marketing के through भी पैसे कमा सकते है। इसके लिए आपको product और service का promotion करना होगा और अगर को उस link के through उस product service को खरीदता है तो आपको commision मिलेगा।
अगर आपके पास एक large following base है और आप regularly instagram reels create करते है तो आपको sponsord content के लिए pay किया जा सकता है। Brands आपको अपने products या service को promote करने के लिए pay किया जा सकता है। Instagram Creator Fund, एक initiative है जिसमे Instagram reels के creator को पैसे दिए जाते है। इसके लिए आपको सिर्फ high-quality content create करना होगा और creator fund के लिए apply करना होगा।
लेकिन आपको Instagram reels से पैसे कमाने के लिए आपको high quality content create करना होगा और regular posting करना होगा। आपको भी Instagram के guidelines को follow करना होगा और spamming या fake engagement से बचे रेहना होगा।
FAQs:
Instagram कितने Followers पर पैसे देता है?
जब Instagram page पर 10k Followers पूरे हो जाते है instagram से Earning किया जा सकता है।
क्या लोगों को Instagram पर Reel बनाने के पैसे मिलते हैं?
आपकी Reel को चलाए जाने की संख्या के आधार पर आपको पैसे मिलेंग।
Instagram में Reel का मतलब क्या होता है?
Reels आपको अपने दोस्तों या Instagram पर किसी के साथ post करने के लिए मजेदार वीडियो बनाने के लिए काम करता है।
इंस्टाग्राम पर रील बनाने से क्या होता है?
इंस्टाग्राम की ओर से रील्स कंटेंट क्रिएटर्स को बोनस दिया जाता है, जिसके जरिए कंटेंट क्रिएटर्स पैसे कमा सकते हैं।
रील्स क्या होता है?
Reels छोटे वीडियो होते हैं, जिन्हें आप Instagram पर आसानी से बना सकते हैं और उन्हें देखने का मज़ा ले सकते है।
इंस्टाग्राम पर एक दिन में कितने रील बना सकते हैं?
इंस्टाग्राम पर इस बात की कोई सीमा नहीं है कि आप प्रति दिन कितनी रील पोस्ट कर सकते हैं।
Conclusion
दोस्तो उम्मीद करते है कि आप को हमारा यह Article अच्छा लगा होगा। आशा करते है की आपको Instagram Reels क्या है इसकी जानकारी समझ आ गई होगी। इंस्टाग्राम रील्स वायरल हैशटैग आपको इसके बारे में पूरी जानकारी इस Article में मिली होगी। यदि आपके मन में इस article को लेकर कोई भी doubts हैं या आप चाहते हैं की इसमें कुछ सुधारना होनी चाहिए तब इसके लिए आप नीचे Comments में बता सकते हैं. आपको यह Article कैसा लगा हमें Comment मे जरूर बताना.
आपके विचारों से हमें कुछ नया सीखने और कुछ गलतिया सुधारने का मौका मिलेगा। यदि आपको हमारी यह post instagram par reels kaise banaye अच्छा लगा हो या इससे आपको कुछ सिखने को मिला हो तो कृपया इस पोस्ट को अपने सभी दोस्तो के साथ और Social Networks जैसे कि WhatsApp, Facebook, Twitter इत्यादि पर share कीजिये.
धन्यवाद…!!!
इसे भी पढे