Google का Gemini AI क्या है | इसे कैसे करे इस्तेमाल | What is Gemini AI in Hindi 2023

दोस्तों आज इस आर्टिकल में हम जानेगे की Google का Gemini AI क्या है? आजकल आप देख रहे हो और बहुत सारे AI टूल का इस्तेमाल भी कर रहे है। सब जगह AI टूल्स ने शोर मचा रखा है। सब लोग, कई सारी companies, Students, Teachers AI टूल्स का इस्तेमाल करते है। ये AI टूल्स आपका कोई भी काम आसानी से काम समय में कर देते है।

AI का सबसे ज्यादा चलने वाला और इस्तेमाल होना वाला AI टूल ChatGpt और ChatGpt Plus चल रहे है। उसमे है Google ने Google का ChatGpt से बेहतर AI टूल launched कर दिया है। वो है गूगल का Gemini AI तो इस आर्टिकल में हम अच्छे तरह से जानकारी प्राप्त करेंगे की Google का Gemini AI क्या है?

Google का Gemini AI क्या है | What is Gemini AI in Hindi

Gemini AI Google का एक नया सबसे बेहतरीन powerful intelligence मॉडल है। इस model को google ने खुद ही launched किया है। ते टूल केवल टेक्स्ट को ही नहीं समझता है बल्कि ऑडियो, विडिओ,और images को भी समझता है। ये एक multimodel है। ये एक साथ complex काम करता है। ये टूल कई programming languages की high quality कोड भी generate करता है। तो दोस्तों जानते है की Google का Gemini AI क्या है.

नामGemini AI
किसने बनायाGoogle and Alphabet
जारी कियाDecember 7, 2023
VersionUltra, Pro, Nano
प्रतियोगियोंChatGpt

Google company Gemini AI के बारे में ये बताती है की ये टूल बाकि सारे AI टूल्स से आगे है। ये टूल understanding, planning, reasoning, summerising जैसे सारे कामों में अलग है और फ़ास्ट है और बाकि AI टूल्स से अलग है। अभी के समय के लिए इसे Google Bard और Google Pixel 8 के साथ integrate कर दिया है। आने वाले समय में ये टूल आपको और कई सारे google services में add दिखेगा।

Gemini AI किसने बनाया | Who created Gemini AI in hindi

Google के CEO सुंदर पिचाई इसने Gemini AI जैसे powerful AI टूल को बनाया है। इसको बनाने में Alphabet कंपनी का भी योगदान है। Alphabet ये Google की parent company है। Gemini AI के development process में Alphabet की team ने बहुत मदद कियी है।

Gemini AI को इस्तेमाल कैसे करे | How to use Gemini AI in hindi

Gemini AI को इस्तेमाल कैसे करे ये जानने के लिए कई steps को follow करना पड़ेगा। अभी तक तो Gemini AI को google services के साथ ही integrate किया है। जैसे की Google Bard और Pixel 8 phone इत्यादि में। Gemini AI इस्तेमाल करने के लिए Google Bard के साथ फ्री है। Gemini AI को इस्तेमाल कैसे करे इसके कुछ steps निचे दिए गए है।

  1. Google Bard की official site open करे: आपको सबसे पहले Google Bard की Official website को browser पर open करना होगा। Google Brad की website पर जाने के लिए यहाँ click करे
  2. Login करे : Google Bard पर login करने के लिए आपका पहले से ही एक Google account होना चाहिए। Website open करने के बाद आपको sign in करना पड़ेगा। उसके बाद आप Google Bard को access कर सकते हो।
  3. Google Bard को experience करे : एक बार आपने Google Brad को Login किया तो आप आसानी से Gemini AI के features को access कर सकते हो। Google Bard के साथ आप Gemini AI को experience कर सकते हो।

Gemini AI के version in hindi

जानते है की Gemini AI के versions। Gemini AI के कुल 3 versions है-Gemini Nano, Gemini Pro, और Gemini Ultra.

Gemini Nano

Gemini Nano ये Gemini AI का nano version है। ये version खास smartphone के लिए design किया गया है। इस version के साथ आप offline में भी work कर सकते है।

Gemini Pro

Gemini pro ये एक Gemini AI का pro version है। इस version को google ने google bard के साथ integrate किया है। ये कितने भी complex query को समझता है और आसानी से answer provide करता है।

Gemini Ultra

Gemini ultra के ऊपर अभी तक काम चल रहा है। ये version अभी तक launched नहीं हुआ है। लेकिन ये launched होने का बाद सबसे शक्तिशाली टूल रहेगा।

Google का Gemini AI क्या ChatGpt से बेहतर है | Is Google’s Gemini AI better than ChatGpt in hindi

Google का Gemini AI ये एक flexible टूल है। ChatGpt 4 की तरह है। ये एक multimodel होने के वजह से ज्यादा प्रभावी है। multimodel मतलब ये एक साथ multiple काम करता है जैसे की audio, video, text, images. Gemini AI को ChatGpt से बेहतर माना जाता है क्योंकि ये बिल्कुल फ्री में उपलब्ध है। ChatGpt का ChatGpt 4 paid है। ChatGpt और ChatGpt 4 का multimodel तरीके से use करने के लिए plugins integrate करने पड़ते है लेकिन Gemini AI में ऐसा नहीं करना पड़ता है। इसीलिए Gemini AI ChatGpt से बेहतर है और अच्छा काम करता है। आने वाले नए वर्ष में Gemini AI में और कुछ बदल होने वाले है।

FAQs:

क्या हम Gemini AI का उपयोग कर सकते हैं?

जेमिनी का उपयोग अधिक उन्नत कोडिंग applications को सशक्त बनाने के लिए भी किया जा सकता है।

क्या Gemini AI जारी किया गया है?

Google के अनुसार, इसका नया प्रमुख AI मॉडल, जेमिनी, अपने पहले iteration, version1.0 में आ गया है।

क्या Gemini AI Free है?

जेमिनी आईओएस और एंड्रॉइड दोनों के लिए एक free ऐप पेश करता है।

Conclusion

दोस्तो उम्मीद करते है कि आप को हमारा यह Article अच्छा लगा होगा। आशा करते है की आपको Google का Gemini AI क्या है इसकी जानकारी समझ आ गई होगी। Gemini AI किसने बनाया? आपको इसके बारे में पूरी जानकारी इस Article में मिली होगी। यदि आपके मन में इस article को लेकर कोई भी doubts हैं या आप चाहते हैं की इसमें कुछ सुधारना होनी चाहिए तब इसके लिए आप नीचे Comments में बता सकते हैं। आपको यह Article कैसा लगा हमें Comment मे जरूर बताना।

आपके विचारों से हमें कुछ नया सीखने और कुछ गलतिया सुधारने का मौका मिलेगा। यदि आपको हमारी यह post Google का Gemini AI क्या है और Gemini AI को इस्तेमाल कैसे करे। यह अच्छा लगा हो या इससे आपको कुछ सिखने को मिला हो तो कृपया इस पोस्ट को अपने सभी दोस्तो के साथ और Social Networks जैसे कि WhatsApp, Facebook, Twitter इत्यादि पर share कीजिये।

धन्यवाद…!!!

इसे भी पढे

कृपया अपनी राय दे और अपना सवाल पूछे.......