इंसान को अंतरिक्ष में भेजने का यह NASA का पहला Mission था. 1961 से 1963 के बीच 25 उड़ाने भरी, उनमे से 6 उड़ानों में अंतरिक्ष यात्री शामिल थे.

इस Mission के द्वारा machines प्रक्रियाओं का परीक्षण किया गया और भविष्य के Apollo Mission के लिए अंतरिक्ष यात्रियों और स्थलीय दल को Training दी गई.

Gemini Program

Apollo द्वारा ही इंसान ने पहली बार चांद पर अपना कदम रखा और सुरक्षित तरीके से वापस धरती पर लौट आया.

Apollo Program

यह अमेरिका का पहला space station था, जिसे NASA द्वारा Launch किया गया था.

Skylab

1972 और 1973 में  Pioneer 10 और Pioneer 11 को launch किया गया.

Pioneer

1970  में अमेरिका और सोवियत के बीच राजनीतिक तनाव पर था जिसके चलते दोनों देशों के बीच अंतरिक्ष की स्पर्धा शुरू हुई. इसी competition ने Apollo Soyuz Test Project के साथ दोनों देशों के बीच सहयोग का रास्ता दिखाया.

Apollo Soyuz Test Project

1976 में ग्रह मंगल की सतह (surface) पर उतरने वाला पहला अंतरिक्ष यान Viking 1 Probe था.

Viking

NASA द्वारा Launch किए जाने वाले Vyogar 1 और Vyogar 2 ने शनि (Saturn)  और बृहस्पति (Jupiter) ग्रहों के बारे में कई महत्वपूर्ण जनकारी दी.

Vyogar

यह यान 1990 मे launch हुआ यह हमे ग्रहों, उपग्रहों, सितारों और आकाशगंगाओं से जुड़ी जानकारी NASA  को भेजता है.

Hubble

इस spacecraft ने infrared का उपयोग करते हुए आकाश के बहुत से राज से पर्दा उठाया. यह यान ने सितारों, आकाशगंगाओं की तस्वीरें (photos) बेहतर quality के साथ भेजी है.

Spitzer

Nasa के बारे मे और जानकारी जानने के लिए क्लिक करे।